माघ मेला-2026 की तैयारियो का पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण.अधिकारियो को दिए दिशा-निर्देश।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला-2026 के सफल सुरक्षित और निर्विघ्न आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग तैयारी में जुट गया है।इसी क्रम में मंगलवार दिनांक 18 नवम्बर 2025 को पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार ने माघ मेला क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।उन्होने स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य सुरक्षा वाहकों की तैनाती बैरिकेडिंग मार्ग व्यवस्था तथा अन्य प्रबन्धो को बारीकी से परखा।निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि माघ मेला दुनिया की आस्था और विश्वास का केन्द्र है इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।उन्होने अधिकारियो से कहा कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबन्द रखा जाए और भीड़ नियंत्रण के लिए संवेदनशील स्थानो पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहे।पुलिस आयुक्त ने विशेष तौर पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर जोर देते हुए निर्देश दिए कि श्रद्धालुओ को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए।उन्होने निर्माणा धीन पुलिस चौकियो नियंत्रण कक्ष प्रवेश व निकास मार्गो और पार्किग स्थलो की तैयारी का भी जायजा लिया।इस निरीक्षण में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था डॉ. अजय पाल शर्मा भी साथ रहे। उन्होंने अधिकारियो से कहा कि माघ मेला में लाखो श्रद्धालु जुटते है ऐसे में सुरक्षा ट्रैफिक तथा बचाव व्यवस्था को समन्वित ढंग से लागू किया जाए।मेला क्षेत्र के संवेदनशील इलाको में विशेष गश्त सीसीटीवी मॉनिटरिंग और चौबीसों घंटे निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए।निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त नगर यातायात सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस लाइन्स सहायक पुलिस आयुक्त झूंसी प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन्स सहित अनेक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियो को मेला प्रशासन के साथ निरन्तर समन्वय बनाते हुए कार्य करने और निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि माघ मेला-2026 में सुरक्षा सुविधा एवं सुचारू यातायात उनकी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओ की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के आधुनिक साधनो का उपयोग किया जाएगा तथा हर आने- जाने वाले मार्ग पर पुलिस बल अलर्ट मोड में रहेगा।कुल मिलाकर पुलिस विभाग ने माघ मेला-2026 की तैयारी को लेकर कमर कस ली है और अधिकारी यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि इस बार का मेला पूरी तरह सुरक्षित सुव्यवस्थित और भक्तों के लिए सहज बने।







5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k