जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार की जांच को लेकर शुरू हुआ सत्याग्रह आन्दोलन।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जल जीवन मिशन हर घर नल से जल योजना में करोड़ो रुपये का घोटाला उजागर करने सहित कुल सात मुख्य मांगों को लेकर मंगलवार से गौहनिया न्यू बाई पास पर भारतीय किसान यूनियन(किसान)का संगठन अनिश्चित कालीन सत्याग्रह शुरू हुआ।सत्याग्रह शुरू करने पूर्व भाकियू(किसान)संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम बारा को ज्ञापन के माध्यम से सभी समस्याओ से अवगत कराया था।बावजूद इसके एसडीएम ने जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की जांच कराने में रुचि नहीं दिखाई।सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाकियू (किसान)के पूर्वांचल प्रभारी राजीव चन्देल व मंडल महासचिव धर्मेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि पिछले कुछ महीने से जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार की शिकायत एसडीएम बारा से की जा रही थी लेकिन इस विषय पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जल जीवन मिशन के लिये सरकार हजारों करोड़ रुपये खर्च कर रही है।हर घर नल से जल पहुंचाने के लिये एक बड़ा लक्ष्य रखा गया है।लेकिन जिन कार्यदायी संस्थाओं ने जल जीवन मिशन के कार्य का टेंडर लिया है उनकी लापरवाही की वजह से ग्रामीण क्षेत्र की तमाम सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। फिर भी कार्यदायी संस्था सड़क का मरम्मतीकरण नहीं कर रही है।वही बारा तहसील में विभिन्न जगहों पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को खाली कराने के लिये भी सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार से किसान नेताओं की वार्ता हुई। जिसमें चिल्ला टिकरी तालुका कंजासा व गडरा में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को हटाने की मांग रखी गयी। नायब तहसीलदार विजय कुमार ने कहा कि दो दिन के भीतर उक्त सभी सरकारी जमीनों की पैमाईश कराकर खाली कराया जायेगा।सत्याग्रह आन्दोलन में उपस्थित मंडल प्रभारी गुलाब सिंह ग्रामीण व मंडल अध्यक्ष मंजूराज आदिवासी ने कहा कि यह सत्याग्रह तब तक चलेगा जब तक हमारी सभी मांगे पूरी नही होगी।सत्याग्रह आन्दोलन में मण्डल उपाध्यक्ष मनोरमा आदिवासी जिला उपाध्यक्ष कल्पना पटेल निकिता आदिवासी मीरा पटेल ब्लॉक अध्यक्ष राम बहादुर कुशवाहा अखिलेश सिंह पटेल बलराम बंसल मिथिलेश पटेल सुरेन्द्र सिंह पटेल कमलेश आदिवासी बजहा मायावती जोधी सहित सैकड़ो यूनियन के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।









5 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k