साक्षी की मौत का पुलिस ने किया खुलासा.पुलिस ने हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।साक्षी के हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।पूर्व में एक लड़की की लाश प्रयागराज के गंगानगर में दफन हुई मिली थी।घटना की जानकारी लगने के बाद परिवार में हड़कम्प मच गया।पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पूरा घटना क्रम निकल के सामने आया।पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक लड़की व अभियुक्त हर्षवर्धन सिंह के बीच इंस्टाग्राम से बातचित शुरु हुई थी तथा दोनो में प्रेम प्रसंग हो गया था।अभियुक्त भारतीय सेना में कर्मचारी है।मृतका अभियुक्त से विवाह करना चाह रही थी लेकिन अभियुक्त का विवाह छः माह पूर्व में तह हो चुका था।और 30 नवम्बर को भारतीय सेना हर्षवर्धन सिंह का शुभ विवाह होना था।जब मृतका को इसके बारे में पता चला तो वह लड़के पर दबाव बनाने लगी और शादी तोड़ने की धमकी देने लगी जिससे अभियुक्त घबरा गया और उसके बाद उसने लड़की को मौत के घाट उतारने की परियोजना बनाई और उसने लड़की को एक दिन उसने मिलने के बहाने बुलाया और उसको अपने साथ ले गया उसके बाद उसने मृतका पर चाकुओ से कई वार किए जिससे छात्रा की मौत हो गई।अभियुक्त ने घटनास्थल के पास ही मृतका का शव दबा दिया था।

_जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न।_

_पीएम सूर्यघर योजना व क्लीन एनर्जी का कैम्प लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के दिए निर्देश।_

_ग्रामो को सोलर विलेज के रूप में किया जाये विकसित-जिलाधिकारी।_

_निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत कराये पूर्ण-जिलाधिकारी।_

_जनकल्याणकारी योजनाओ से सभी पात्र लाभार्थियो को कराये लाभान्वित।_

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।उन्होने कार्य में लापरवाही बरतने एवं बैठक में उपस्थित न होने पर अधिशासी अभियन्ता यूपीसिडको का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने समाज कल्याण विभाग की सीएम डैशबोर्ड पर पांच योजनाओ में खराब प्रगति पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।उन्होंने बिजली विभाग के नोडल अधिकारी विद्युत अमर सिंह के द्वारा शहरी क्षेत्र में खराब विद्युत आपूर्ति होने के कारणो के बारे में स्पष्ट जानकारी न दिए जाने पर जिलाधिकारी ने आगामी बैठक में मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता को उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।उन्होंने सीएनडीएस-10 कार्यदायी संस्था के द्वारा समेकित विद्यालय के कुछ हिस्से में कार्य की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर उस हिस्से को तोड़कर पुनःउसका निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराये जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने सिटी स्कैन की कुल 2797 संख्या के सापेक्ष टीएटी के भीतर 2790 रिपोर्ट ही उपलब्ध कराये जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी चिकित्सा अधीक्षक-कॉल्विन व बेली को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने जिन विभागो के मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर सी व डी रैकिंग है,ऐसे विभागों के सम्बंधित अधिकारियो को खराब रैकिंग होने का स्पष्टीकरण दिए जाने के लिए कहा है।बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र लाभार्थियो को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है।उन्होने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माणकार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार नही होगी। कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जो कार्य समय सीमा के अन्तर्गत है,उन्हे गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण किया जाये तथा जिन परियोजनाओ में समय के विस्तार की आवश्यकता है उनका उचित कारण देेते हुए समयसीमा का विस्तार कराये जाने एवं ऐसी परियोजनाओ जिसमें अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता है, उसके लिए डिमांड भेजे जाने और ऐसी परियोजनाओं जिन्हे पूर्ण नहीं कराया जा सकता है उन्हें डैशबोर्ड से हटाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने निर्माण परियोजनाओ की सत्यापन हेतु बनायी गयी टीम में से जिन अधिकारियो ने सत्यापन रिपोर्ट अभी तक प्रस्तुत नहीं की है ऐसे अधिकारियोें से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर सी व डी रैकिंग वाले विभागो की प्रतिदिन मानीटरिंग कराने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुए पीएम सूर्यघर योजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए है।उन्होने पीओ नेडा को पीएम सूर्यघर योजना व क्लीन एनर्जी का वेण्डरो के माध्यम से कैम्प लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार व जागरूक कराये जाने एवं खण्ड विकास अधिकारियो के माध्यम से ग्राम प्रधानों ग्राम प्रधानों को प्रोत्साहित किए जाने एवं उनसे समन्वय करते हुए ज्यादा से ज्यादा सोलर कनेक्शन कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने कुछ ग्रामों को चिन्हित करते हुए गांव को शत-प्रतिशत सोलर से आच्छादित करते हुए सोलर विलेज के रूप में घोषित कराये जाने के लिए कहा है।उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारियो को अपूर्ण आवासों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रत्येक के प्रगति की रिपोर्ट प्रेषित करने एवं उन्हें कार्य प्रगति में तेजी लाते हुए पूर्ण कराये जाने तथा नए आवासों के स्वीकृति दिए जाने के साथ प्रथम किश्त भी जारी करने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य में खराब प्रगति पर जिला विकास अधिकारी को खण्ड विकास अधिकारियो के द्वारा अभियान चलाकर एवं ग्राम सचिवो का लक्ष्य निर्धारित करते हुए इसी माह तक फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए उन्होंने सम्बंधित विभागो एवं जनसेवा केन्द्रो उचित दर की दुकानो से समन्वय कर किसानों का फार्मर रजिस्ट्री कराने तथा कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने सभी तहसीलों में किसानों के पंजीकरण में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया कि कोई भी निराश्रित गौवंश सड़कों पर टहलते हुए न मिले। उन्होंने सभी निराश्रित गौवंशो को गौसंरक्षण केन्द्रो में संरक्षित किए जाने के लिए कहा है।बैठक में जिलाधिकारी ने योजनाओं में निम्न श्रेणी का प्रदर्शन होने के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और सभी को चेतावनी देते हुए श्रेणी में सुधार लाते हुए अगले माह उन्हें ए श्रेणी में लाये अन्यथा सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने फीडिंग के कार्य में ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा पीडी भूपेन्द्र कुमार सिंह जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

40वे अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन प्रयागराज जिलाधिकारी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।आगामी 19 नवम्बर को आयोजित होने जा रही 40वी अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन को लेकर सोमवार को संगम सभागार में जिलाधिकारी मनीष वर्मा द्वारा विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।इस दौरान उन्होंने मैराथन के इतिहास तैयारियो मार्ग सुरक्षा व्यवस्था और खिलाड़ियों को दी जाने वाली प्राइजमनी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रयागराज की पावन भूमि पर आयोजित होने वाली यह मैराथन देश की एकमात्र ऐसी प्रतियोगिता है जिसका आयोजन लगातार 1985 से प्रतिवर्ष 19 नवम्बर को—पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इंदिरा गांधी की जयंती पर—किया जाता रहा है।जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष मैराथन का 40वां संस्करण विशेष रूप से भव्य और ऐतिहासिक होगा।मैराथन की कुल दूरी 42.195 किमी निर्धारित है,जिसमे पुरुष और महिला दोनों वर्गो के धावक भाग लेगे।मैराथन सुबह 5:30 बजे आनंद भवन से शुरू होगी एवं अपने निर्धारित मार्ग—लाल भवन लोकसेवा आयोग तेलियरगंज सहसो हाइकोर्ट स्टैनली रोड दारागंज काली सड़क बसीरगंज कंधरपुर झूंसी होकर पुनःउसी मार्ग से वापस लौटते हुए तेलियरगंज से होते हुए आनंद भवन—पर समाप्त होगी।जिलाधिकारी ने बताया कि धावकों की सुरक्षा ट्रैफिक कंट्रोल मेडिकल सहायता वाटर पॉइंट तथा रूट मॉनिटरिंग के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पुलिस विभाग खेल विभाग तथा नगर निगम सहित कई एजेंसियों को अलग-अलग जिम्मेदारियाँ सौंप दी गई हैं। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि मैराथन के संचालन में कोई त्रुटि न रहे। मेडिकल एम्बुलेंस प्रथम उपचार केंद्र और वॉलंटियर टीमों को भी तैनात किया जाएगा।प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुरस्कारो की घोषणा भी की गई।जिलाधिकारी ने बताया कि पुरुष तथा महिला दोनों वर्गों में प्रथम पुरस्कार 2,00,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1,00,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 40,000 रुपये दिया जाएगा। इसके अलावा 11 से 15 स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 10,000 रुपये प्रत्येक तथा 16 से 20 स्थान पाने वालों को 5,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और प्रतियोगिता के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए यह प्राइज स्ट्रक्चर तैयार किया गया है।उन्होंने यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध भारतीय धावको का इस मैराथन से गहरा जुड़ाव रहा है। कई राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय धावक इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके है जिससे प्रयागराज की इस मैराथन को वैश्विक पहचान मिली है।जिलाधिकारी ने अंत में शहरवासियो से अपील की कि आयोजन के दिन यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में प्रशासन का सहयोग करें और धावकों का उत्साहवर्धन करें। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की पहचान बन चुकी इंदिरा मैराथन को सफल बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियो ने किया अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह का भ्रमण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे (NCR) मुख्यालय प्रयागराज के कर्मचारियों के लिए आयोजित एक विशेष भ्रमण शिविर ने हाल ही में अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह का सफल दौरा पूरा किया। इस एक सप्ताह के प्रेरणादायक शिविर में महिला कर्मचारियो और यूनियन के पदाधिकारियों सहित कुल 71 कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इसे सफल बनाया।इस अनूठे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियो को भारत के विविध सांस्कृतिक और भौगोलिक परिदृश्य से परिचित कराना था जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हो सके और वे अपने कार्य के प्रति अधिक प्रेरित हो।भ्रमण के दौरान कर्मचारियो को यात्रा के विभिन्न माध्यमो जैसे हवाई जहाज पानी जहाज (जहाज)और बोट से यात्रा करने का अवसर मिला जो अपने आप में एक रोमांचक अनुभव था।कर्मचारियो ने पोर्ट ब्लेयर सहित कई चर्चित एवं ऐतिहासिक स्थलो का भ्रमण किया। इनमें प्रमुख रूप से सेल्युलर जेल प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वीप (रॉस द्वीप)हैवलॉक (स्वराजदीप)ब्लैक स्टोन (कालापत्थर)बीच एलिफेटा बीच और विश्व प्रसिद्ध राधानगर बीच शामिल थे।इस भ्रमण से कर्मचारियो को द्वीपसमूह की स्थानीय बोली-भाषा और समृद्ध संस्कृतियों को निकटता से समझने का मौका मिला।ऐसे भ्रमण कार्यक्रम कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाते है और उन्हे नई ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करते है।इस महत्वपूर्ण भ्रमण कार्यक्रम में सहायक कार्मिक अधिकारी जितेन्द्र सिंह प्रीति कुमारी अपराजिता पटेल रानी देवी रामलाल मीना विष्णु प्रसाद रामशंकर विकाश कुमार मिथलेश कुमार अरविन्द कुमार पाण्डेय सतीश पटेल रामेश्वर मीना तथा पूरण मल मीना आदि कर्मचारियो ने भाग लिया।

प्रयागराज जंक्शन पर ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत दो नाबालिग बच्चो को किया गया चाइल्डलाइन के सुपुर्द।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के माध्यम से रेलवे परिसरो एवं ट्रेनो में पाए जाने वाले असुरक्षित या संकटग्रस्त बच्चों को बचाने का सतत प्रयास करता है।यह केवल एक अभियान नहीं बल्कि उन हजारो बच्चो के लिए जीवन रेखा है जो किसी कारणवश घर से भटक जाते है या सहायता की आवश्यकता में होते है।ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते बाल सुरक्षा एवं संरक्षण की दिशा में रेलवे सुरक्षा बल की एक संवेदनशील पहल है जिसके माध्यम से बाल श्रम तस्करी एवं लापता बच्चों पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है।दिनांक 16.11.2025 को रेलवे सुरक्षा बल की महिला कांस्टेबल निशा को दो नाबालिग बच्चे प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 7/8 पर घूमते हुए मिले। महिला कांस्टेबल निशा द्वारा पूछने पर बच्चों ने बताया की वह घर से नाराज होकर भाग कर आए है।नाबालिक बच्चो ने अपना नाम रफीक शेख पुत्र हसन शेख उम्र-12 वर्ष निवासी कलकत्ता एवं इस्माइल शेख पुत्र मंसूर शेख उम्र 8 वर्ष निवासी कलकत्ता पश्चिम बंगाल बताया।दोनो बच्चो को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर लाकर महिला कांस्टेबल निशा की निगरानी में रखा गया।चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज के कर्मचारियो के पहुँचने पर रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज द्वारा दोनो बच्चो को उनके सुपुर्द कर दिया गया।रेलवे प्रशासन यात्रियो एवं आमजन से अपील करता है कि किसी भी आपात स्थिति या बाल संरक्षण से सम्बंधित सूचना मिलने पर तत्काल रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर सम्पर्क करे।

संवैधानिक संस्थाओ की भूमिका संदिग्ध देश तानाशाही की ओर-कुंवर रेवती रमण सिंह।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पूर्व मंत्री पूर्व सांसद वरिष्ठतम राजनेता कुंवर रेवती रमण सिंह ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति पर अपने विचार रखते हुए कहा कि देश आज नाजुक दौर से गुजर रहा है जल्द इस पर लगाम नही कसा गया तो देश में तानाशाही शासन हो जायेगा।उक्त बाते मेजा करछना के लगातार दौरे से जनता से मिल रहे इनपुट्स और बिहार चुनाव के नतीजो से यह निष्कर्ष निकल कर आया है कि वर्तमान सरकार ने न्याय पालिका कार्यपालिका विधायिका और मीडिया पर जिस तरह से अपनी पकड़ मजबूत कर मनचाहा निर्णय कराने में सफल हो रहे है ओ आने वाले समय के लिए शुभ संकेत नहीं है।उन्होंने कहा कि भाजपा आज हर चुनाव जितना चाहती हैं केन्द्र के साथ हर विधान सभा में अपना कब्जा जमाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है चाहे विपक्षी वोटरो को चिंहित कर वोटर लिस्ट से नाम गायब करना ईबीएम का मुद्दा या हार्स राईडिंग विधायको की खरीद फरोख्त यह सब विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है देश तानाशाही की ओर बढ़ रहा है।सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि बिहार चुनाव नतीजो के बाद जिस तरह से जनता मे आक्रोश व्याप्त हुआ है और जनता सड़को पर उतरी उससे लगता है कि चुनाव निष्पक्ष न हो कर प्रभावित किया गया है।संगम नगरी प्रयागराज के पूर्व मंत्री/पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने यमुनानगर क्षेत्र के मेजा व करछना में दौरा कर जनमानस व कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर उनकी समस्याओ को सुनकर सम्बंधित विभागो के अधिकारियो को दिए निर्देश।इस मौके पर मेजा विधायक संदीप पटेल ने मेजा क्षेत्र में दौरा कर जनता की समस्या को सुनकर निस्तारण हेतु दिए आश्वासन और जाना कुशलक्षेम।इस अवसर पर इण्डिया गठबन्धन के कार्यकर्ता सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

विश्व मिर्गी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम.मरीजों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल में विश्व मिर्गी दिवस के अवसर पर न्यूरोलॉजी एवं न्यूरोसर्जरी विभाग द्वारा एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बड़ी संख्या में मरीजों एवं परिजनों ने भाग लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य मिर्गी के बारे में वैज्ञानिक जानकारी प्रसारित करना मिथकों को दूर करना और दौरे की स्थिति में किए जाने वाले प्राथमिक प्रबंधन को सरल भाषा में समझाना था।इस अवसर पर मरीजों को जानकारीपूर्ण पम्पलेट्स वितरित किए गए जिनमें घर पर तत्काल अपनाई जाने वाली सावधानियाँ नियमित दवा सेवन का महत्व और आपातकालीन स्थिति में सही कदमो का विस्तृत विवरण दिया गया था। कार्यक्रम में मरीजों को निःशुल्क दवा के नमूने भी प्रदान किए गए ताकि वे उपचार को बिना व्यवधान जारी रख सके।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष न्यूरोसर्जरी डॉ. पंकज गुप्ता ने कहा कि मिर्गी एक वैज्ञानिक रूप से समझी जा सकने वाली और पूरी तरह नियंत्रित की जा सकने वाली चिकित्सीय स्थिति है।समाज में प्रचलित भ्रांतियाँ और डर इस बीमारी को और जटिल बना देते है।सही ज्ञान नियमित दवा और उचित प्राथमिक प्रबन्धन से मिर्गी के मरीज सामान्य जीवन जी सकते है।हमारा उद्देश्य हर मरीज और परिवार को सशक्त बनाना है,ताकि किसी भी प्रकार का सामाजिक कलंक इस बीमारी के प्रबंधन में बाधा न बने।उन्होंने आगे कहा कि “न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी विभाग मिलकर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जारी रखेंगे जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।विभागाध्यक्ष न्यूरोलॉजी विभाग डॉ. के.के.सोनकर ने बताया कि मिर्गी का समय पर उपचार और सामाजिक सहयोग मरीजों के जीवन की गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार लाता है।कार्यक्रम में डॉ.एस. डी. पांडेय डॉ. सौरभ आनन्द दुबे, प्रो.एन.एन.गोपाल सहित दोनों विभागों के सभी रेज़िडेंट चिकित्सक उपस्थित रहे।उपस्थित लोगो ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अत्यन्त प्रभावी होते है।

डी पी पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद में ग्रीन हाउस बना विजेता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।डी पी पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद समारोह में ग्रीन हाउस ओवरऑल चैंपियनशिप प्राप्त करके पहले स्थान पर रहा।येलो हाउस द्वितीय और ब्लू हाउस तृतीय स्थान पर रहा।कालेज प्रांगढ़ में रविवार को खेल के संग सफलता के रंग थीम पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शिवकुमार राय अपर आयकर आयुक्त, प्रयागराज और उनकी पत्नी डॉ.मधु श्रीवास्तव पूर्व लेक्चरार नागरिक शास्त्र राजकीय इण्टर कॉलेज नोएडा सहित अन्य विशिष्ट अतिथियो ने दीप प्रज्वलन करके की।विद्यालय के प्रबन्धक अंकुर अग्रवाल ने मशाल जलाकर और गुब्बारे उड़ाकर खेल दिवस का उद्घाटन किया।इसके बाद चारों हाउस के विद्यार्थियो ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। मैदान में विद्यार्थियो की प्रस्तुतियों ने उत्साह भर दिया। योग प्रदर्शन के बाद प्री-प्राइमरी के बच्चों ने मजेदार रेस में भाग लिया।प्राइमरी वर्ग के विद्यार्थियो ने पी.टी.ड्रिल और विभिन्न रेसो में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।कक्षा 5 से 8 की छात्राओ ने प्रभावशाली मार्शल आर्ट प्रस्तुति दी और कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियो ने शानदार बास्केटबॉल ड्रिब्लिंग दिखाया।विभिन्न कक्षा के विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति पर आधारित सुंदर पिरामिड फॉर्मेशन प्रस्तुत किया जबकि रस्साकसी ने दर्शको में रोमांच बढ़ा दिया।विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को डॉ.मधु श्रीवास्तव और अन्य अतिथियों ने पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए।विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष शरद अग्रवाल निदेशक श्रुति अग्रवाल और वंदना अग्रवाल ने प्रतिभागियो का उत्साह बढ़ाया।समापन प्रधानाचार्या सुरिंदर कौर खालसा ने धन्यवाद ज्ञापन एवं कोऑर्डिनेटर सविता श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया। क्रीड़ाध्यापक सचिन प्रकाश सिंह और रवि प्रकाश मौर्य ने समारोह के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

महिला अधिकार संगठन की बैठक में महिला सशक्तिकरण स्वावलम्बन एवं शिक्षा संस्कार पर हुई चर्चा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महिला अधिकार संगठन प्रयागराज के तत्वावधान में महिलाओं की बैठक तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में हुई जिसकी अध्यक्षता मंजू पाठक संचालन सुषमा पाल व संयोजन अनीता वर्मा संध्या यादव ने किया इस अवसर पर संस्था के संरक्षक श्याम सुंदर सिंह पटेल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे इस अवसर पर महिलाओ ने महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ पर चर्चा कर हर महिला को स्वावलम्बी बनाने की बात कही जिसका सभी ने समर्थन किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा की सभी महिलाएं संगठित हो ,शिक्षित हो संस्कारित हो व स्वावलम्बन हेतु स्वरोजगार योजना व सरकार की योजनाओ का लाभ उठाये तथा महिलाओं को समाज सेवा देश सेवा व जन कल्याणकारी कार्यों के प्रति जागरूक करे तभी ऐसी बैठकों का तात्पर्य होगा अध्यक्षता कर रही मंजू पाठक ने महिलाओं को समाज में फैल रहे बुराई व घटनाओं से सावधान रहने को कहा संगठन के माध्यम से लोगों में जन जागरूकता पैदा कर व सहयोग कर समस्याओं का समाधान निकाले इस हेतु संगठन से जुड़े और शिक्षित संस्कारित हो एवं स्वावलंबन हेतु किसी न किसी रोजगार व्यवसाय से जुड़कर स्वावलंबी बने सरकार महिला सशक्तिकरण की कई योजनाएं चला रही है उसका लाभ लेकर आगे बढ़ सकते है जिसका सभी ने तालियां बजाकर स्वागत किया अन्त में सभी का धन्यवाद ज्ञापन सुषमा पाल ने किया नारी शक्ति जिन्दाबाद भारत माता की जय महिला अधिकार संगठन जिन्दाबाद के नारों के साथ बैठक सम्पन्न हुई बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में श्याम सुन्दर सिंह पटेल मंजू पाठक सुषमा पाल अर्चना देवी अनीता वर्मा संध्या यादव रचना पूनम दुबे कल्पना उर्मिला देवी राजकुमारी एवं रीता आदि कई महिलाएं शामिल रहे।

दिव्यांगजन दिव्य दृष्टि और अद्भुत कौशल से परिपूर्ण-चंद्रशेखर।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रविवार को जिला पंचायत सभागार में सक्षम के जिला अधिवेशन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश व जिले भर से बड़ी संख्या में पदाधिकारी स्वयंसेवी तथा समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि दिव्यांगजन केवल सहानुभूति के पात्र नही बल्कि वे अद्भुत दृष्टि प्रतिभा और कौशल से परिपूर्ण होते है।समाज का दायित्व है कि ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों को पहचानकर उन्हे आगे बढ़ने का समान अवसर दिया जाए।उन्होने कहा कि सक्षम का मुख्य उद्देश्य देश के हर दिव्यांगजन तक शिक्षा रोजगार सहायता साधन और सामाजिक स्वाभिमान पहुंचाना है।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमला कांत पाण्डेय ने कहा कि संसाधन और अनुकूल वातावरण मिले तो दिव्यांगजन किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता स्थापित कर सकते है।मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ वी के पाण्डेय ने दिव्यागता की रोकथाम पर विस्तृत प्रकाश डाला वहीं सत्य विजय सिंह ने सक्षम की राष्ट्रीय प्रगति यात्रा पर विचार साझा किया।कार्यक्रम के द्वितीय चरण यानि तकनीकी सत्र में डॉ कृतिका अग्रवाल डॉ.विभा मिश्रा डॉ. अपराजिता डॉ.जे के जैन डॉ. विनोद सिंह डॉ.नीला लक्ष्मी तथा दिव्यांग अधिकारी ए के गौतम ने विविध विषयो पर चर्चा की।तृतीय यानि समापन सत्र में कई दिव्यांग प्रतिभाओ को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं तथा कौशल के लिए सम्मानित किया गया।अतिथियो का स्वागत प्रयागदत्त तिवारी तथा आभार ज्ञापन राजेश मिश्र ने किया।वार्षिक प्रतिवेदन राजेश जी तथा संचालन डॉ.मणि शंकर द्विवेदी ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. धीरज अहूजा प्रो.रवि प्रकाश अवधेश तिवारी डॉ.विशाल गौड़ अरविन्द मिश्र डॉ.अचिंत्य डॉ. कमलेश कुमार मिश्र दीपांशु शुक्ल देवेश आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।