चोरी की 08 बोटा सागौन की लकड़ी, अदद पिकअप व लकड़ी काटने की इलेक्ट्रानिक मशीन किया गया बरामद
रमेश दूबे
पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह द्वारा जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मेंहदावल सर्व दवन सिंह के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष मेंहदावल सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनाँक 18.11.2025 को 03 अभियुक्तगण नाम पता 01. छोटू पुत्र सफीक अहमद निवासी रिंगौली बाजार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को टड़वरिया चौराहा के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद पिकअप व एक अदद लकड़ी काटने की इलेक्ट्रानिक मशीन के साथ तथा 02. अभिनव चौरसिया उर्फ मोनू पुत्र कैलाश निवासी रिंगौली बाजार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर 3. आकाश साहनी पुत्र गोरख साहनी ग्राम भुसाभार टोला बड़वलिया थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को रोडवेज तिराहा मेंहदावल से गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 छोटू की निशानदेही पर चोरी के 08 सागौन के बोटा लकड़ी ग्राम हरपुर केसरी छपरा थाना नेबुआ नौरंगीया जनपद कुशीनगर से बरामद किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनाँक 15.11.2025 को वादी श्री गिरिराज सिंह पुत्र स्व0 तीरथराज सिंह निवासी मुहल्ला नायक टोला थाना मेंहदावल जनपद संकबीरनगर द्वारा थाना मेंहदावल पर दिनाँक 07/08.11.2025 की रात्रि में वादी के ग्राम सरफरा स्थित खेत से अज्ञात द्वारा 04 सागौन के पेड़ काट कर चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना मेंहदावल पर मु0अ0सं0 456/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
01. छोटू पुत्र सफीक अहमद निवासी रिंगौली बाजार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।
02. अभिनव चौरसिया उर्फ मोनू पुत्र कैलाश निवासी रिंगौली बाजार थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।
03. आकाश साहनी पुत्र गोरख साहनी ग्राम भुसाभार टोला बड़वलिया थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर ।
बरामदगी का विवरणः-
01- चोरी की 08 बोटा सागौन की लकड़ी ।
02- घटना में प्रयुक्त एक अदद पिकअप वाहन ।
03- लकड़ी काटने की एक अदद इलेक्ट्रानिक मशीन ।
पूछताछ विवरणः-
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताये कि दिनाँक 07/08.11.2025 की रात्रि में खर्चा बाहरी नदी के किनारे स्थित बाग से चार सागौन के पेड़ काटकर हमलोगों ने कुशीनगर में बेच दिया है, जिसे अभि0 छोटू उपरोक्त की निशानदेही पर जनपद कुशीनगर से बरामद किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-
1. उ0नि0 श्री शैलेन्द्र सिंह, उ0नि0 श्री विनोद सिंह, हे0का0 मोतीलाल यादव, का0 पंकज कुमार, का0 शिवदास, का0 दीपक सिंह, का0 संदीप गुप्ता ।







Nov 18 2025, 16:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k