पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने द्वाबा महोत्सव में किया कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ
- आने वाले दिनों में मिट्टी की कुश्ती ओलंपिक आयोजन का बढ़ाएगी शोभा - बृजभूषण शरण सिंह
- द्वाबा महोत्सव में पहुंचे पूर्व सांसद का महोत्सव के आयोजक नीलमणि ने त्रिशूल भेंट करके किया भव्य स्वागत
संतकबीरनगर। यशवंत यादव
द्वाबा महोत्सव के तीसरे दिन राष्ट्रीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवम् पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महोत्सव में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया। हेलीकॉप्टर से आओजन स्थल पर पहुंचे पूर्व सांसद का आयोजक कमेटी ने फूल मालाओं और स्मृति चिह्न भेंट कर ऐतिहासिक स्वागत किया। अपने बेबाक अंदाज में पूर्व सांसद द्वाबा वासियों, पहलवानों और आयोजन समिति को स्वस्थ जीवन शैली का गुर भी सिखा गए।
धनघटा के ऐतिहासिक द्वाबा बाग में आयोजित द्वाबा महोत्सव में हेलीकॉप्टर से पहुंचे राष्ट्रीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवम् प्रदेश के कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह का महोत्सव के आयोजक नीलमणि, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डा सत्यपाल पाल, पूर्व प्रमुख हैसर प्रिंस अगम सिंह और पूर्व प्रमुख नाथनगर दिगपाल पाल के नेतृत्व में ऐतिहासिक स्वागत हुआ। महोत्सव में आयोजित भव्य दंगल का श्री सिंह ने पहलवानी का हाथ मिलवाकर शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि द्वाबा के कण कण ने कुश्ती के विकास में में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राष्ट्रीय फलक पर मिट्टी की कुश्ती के क्षेत्र में द्वाबा का कोई मुकाबला नहीं था। उन्होंने पहलवानों को अपनी प्रतिस्पर्धा और कठिन परिश्रम को बरकरार रखने की सलाह देते हुए आगाह किया कि जल्द ही मिट्टी की कुश्ती ओलंपिक आयोजन की शोभा बढ़ाएगी। उन्होंने द्वाबा महोत्सव के ऐतिहासिक आयोजन में द्वाबा की मिट्टी से जुड़े विविध इवेंट आयोजित करके यहां की संस्कृति और सभ्यता को संरक्षित करने के लिए आयोजन समिति को बधाई दिया। किसानों को खेती और नौजवानो को अपने स्वास्थ्य के प्रति श्री सिंह अपने बेबाक अंदाज में सहेजते नजर आए। इससे पहले शांति के प्रतीक कबूतर छोड़कर श्री सिंह ने महोत्सव में शांति सद्भाव बने रहने की कामना किया।
आयोजक चेयरमैन प्रतिनिधि एवम् पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने अपनी उपस्थिति से महोत्सव में चार चांद लगाने के लिए पूर्व सांसद का आभार प्रकट किया। कुश्ती प्रतियोगिता में हैसर के पहलवान संजय द्वारा बनारस के पहलवानों को दी गई पटखनी चर्चित रही। मोनू बड़गो और शैलेश खजनी की कुश्ती में प्वाइंट के आधार पर शैलेश विजयी रहे। ग्वालियर के पहलवान कौशल गुज्जर और नोएडा के हरेंद्र मालिक की कुश्ती दर्शनीय रही। आलोक बड़हलगंज और अरविंद प्रयागराज की कुश्ती पर दर्शक मंत्रमुग्ध दिखे।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री गणेश पांडेय, अशोक यादव, गंगा प्रसाद यादव, बिट्टू राय, अनुभव शुक्ला, डा मनोज शुक्ला, अंकित पाल , उमेश राय, राजन राय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।









Nov 18 2025, 16:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k