दो दशक से प्रधान की लापरवाही से छह माह से कटिन्ना मानपुर के संपर्क मार्ग में भरा है पानी, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया प्रदर्शन, उप जिला


फर्रुखाबाद । सदर तहसील क्षेत्र के विकासखंड मोहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत कटिन्ना मानपुर में 20 साल से एक ही ग्राम प्रधान की प्रधानी रहने से गांव में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है बल्कि गांव के मुख्य संपर्क मार्ग पर पिछले 6 माह से पानी भरा हुआ है।

 स्कूल जाने वाले बच्चों साथ ही वाहनों के निकलने में काफी असुविधा हो रही है प्रधान से कहने के बावजूद भी अभी तक संपर्क मार्ग का निर्माण नहीं कराया गया है इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि यदि सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ तो आने वाले आगामी चुनाव में सत्ता दल के लोगों को इसका परिणाम भुगतना होगा।

लिंक स्टेज का डीपीआर जहां से हुआ है वहीं से बने हाईवे, भाकियू ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मंडल उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया है उन्होंने कहा कि किसान यूनियन की मांग है कि जिस स्थान का डीपीआर तैयार किया गया है।

उस स्थान से ही हाईवे को चिन्हित करके निकाला जाए यदि इसमें परिवर्तन किया गया तो किसान यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होगी।

एन सी सी से बच्चों में एकता की भावना जागृत होती और अनुशासित रहते

फर्रुखाबाद। एनसीसी से बच्चों के अंदर अनुशासित रहने और एकता की भावना जागृत होती है जीजीआईसी की उर्दू अध्यापक गुलशन जहां ने बताया कि एनसीसी का डिप्लोमा है इसलिए एनसीसी का नेतृत्व करने का मौका मिला है और बच्चों को अनुशासित रहने और उन्हें देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित किया जाएगा उन्होंने कहा कि जिस विषय की अध्यापक हूं उसे बच्चों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

बढपुर में हर्षोल्लास के साथ बिरसा जयंती मनाई गई

फर्रुखाबाद lबिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एक गेस्ट हाउस बढपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी द्वारा समाज के हर वर्ग का ध्यान रखने व आदिवासी समाज की द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने पर आभार प्रकट किया गया।जय श्री राम सबरी आदिवासी संस्था द्वारा आयोजित समारोह में अध्यक्ष मंजू शिखा कोल,संयोजक अशोक कटियार,समाजसेवी आर एन सिंह,जिलाअध्यक्ष पूनम सागर,शिवम कोल सहित वडी संख्या में कोल आदिवासी समाज के लोगों ने भाग लिया।

38 बीज दुकानों पर छापा 21 नमूने ग्रहित 2 निलम्बित एवं 3 कारण बताओ नोटिस

फर्रुखाबाद lशासन द्वारा दिये गये निर्देश एवं जिलाधिकारी द्वारा जनपद के कृषकों को गुणवतायुक्त एवं निर्धारित मूल्य पर बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु जनपद की समस्त तहसीलों में कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कराते हुए छापे हेतु कार्यवाही की गई । जिला कृषि अधिकारी बी० के० सिंह ने बताया कि सदर तहसील में उप कृषि निदेशक एवं अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, कायमगंज तहसील में जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता तथा अमृतपुर में उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर एवं अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा छापे की कार्यबाही सुनिश्चित की गगी।

गुणवता परीक्षण हेतु बीजों के 21 ग्रहित किये गये है जिनका परीक्षण गोपनीय तरीके से जनपद के बाहर प्रयोग शाला में कराया जायेगा। परीक्षण परिणाम अधोमानक पाये जाने पर लाइसेंस समाप्ति के साथ ही विधिक कार्यवाही भी की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया कि छापे के दौरान दुकान बंद कर गायब होने एवं जाँच के समय समुचित अभिलेख न दिखाने के कारण निम्नांकित बीज विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित किया गया एवं कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

तिवारी बीज भण्डार, कायमगंज जाँच के समय समुचित अभिलेख नहीं दिखाये जाने पर निलम्बित किया गया l

-प्रेम चन्द्र एण्ड सन्स, कम्पिल रोड कायमगंज जाँच के समय समुचित अभिलेख नहीं दिखाये जाने पर निलम्बित किया गया l

हैप्पी खाद एवं बीज भण्डार वाहिदपुर- निरीक्षण के समय दुकान बंद करके गायब कारण बताओ नोटिस दिए गए l

शांति बीज भण्डार, बधार निरीक्षण के समय दुकान बंद करके गायब कारण बताओ नोटिस दिए गए l

माला बीज भण्डार, अलीगंज रोड कायमगंज- निरीक्षण के समय दुकान बंद करके गायब कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं,जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि किसानों के हिल को ध्यान में रखते हुए छापे की कार्यवाही आगे जारी रहेगी l उन्होंने कहा कि स्टॉक तथा बिक्री रजिस्टर जो जिला कृषि अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रमाणित कर विक्रेताओं को दिया जाता है. सभी प्रतिष्ठानों पर रखना अनिवार्य है।

रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों किया जागरूक

फर्रुखाबाद।जिला गंगा समिति के तत्वावधान में मनाये जा रहे गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम रैली,नुक्कड़ नाटक,स्वच्छता अभियान एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पांचाल घाट स्थित आर बी एस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मिलकर जागरूकता रैली निकाली।जिसके माध्यम से लोगों को गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण का संदेश दिया। हाथों में स्लोगन लेकर बच्चों के द्वारा जगह-जगह पर लोगों को स्वच्छता के लिए जागरुक करने का संदेश दिया गया।

रैली पांचालघाट मुख्य मार्ग से होती हुई गंगा घाट पर पहुंची जहां पर सभी बच्चों ने मिलकर गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया एवं घाट पर साफ सफाई की।घाट पर फैली प्लास्टिक,पॉलिथीन,खंडित मूर्तियां आदि को एकत्रित कर उनका निस्तारण किया। जिला परियोजना अधिकारी निहारिका पटेल ने बताया कि गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत बच्चों के माध्यम से अन्य लोगों को भी गंगा संरक्षण के लिए जागरूक किया जा रहा है।

हमारी गंगा नदी एवं अन्य नदियों को स्वच्छ अविरल निर्मल बनाने हेतु सभी लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जिससे हमारी नदियां सुरक्षित रह सके एवं नदियों में निवास करने वाले वन्य जीव भी सुरक्षित रहे। इसके अतिरिक्त विभिन्न ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जो गंगा संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। विशेष तौर पर युवाओं को इस अभियान से जोड़कर उन्हें अलग-अलग दिन में जिम्मेदारी दी जा रही है। घाट पर स्नान करने आए सभी लोगों को गंगा में अपशिष्ट सामग्री डालने से रोका गया। घाट पर उपस्थित पंडित पुजारी, नाविकों आदि को भी घाट पर आने जाने वाले लोगों को गंगा के घाट को स्वच्छ रखने के लिए दिशा निर्देश दिए गए। अंत में सभी लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ओमप्रकाश,शिक्षकगण शिवम मिश्रा, वीरेंद्र,राजीव अग्निहोत्री, गंगा योद्धा सुमित कुमार, मीना कटियार,घनश्याम, रचना, पीयूष आदि लोगों ने सहयोग किया।

समाधान दिवस में डीएम ने दो शिकायतों का किया मौके पर निस्तारण

फर्रूखाबाद l शनिवार को ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में तहसील सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया l संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 33,पुलिस की 06,विकास विभाग की 01,विद्युत विभाग की 02, व अन्य विभागों की 14 शिकायते कुल 56 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया l जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उप जिलाधिकारी व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एसडीएम स्टेनो और बाबू द्वारा प्रार्थना पत्र वापस लिए जाने का दबाव ना मानने पर पीड़ित को जेल भेजने की दी धमकी, पीड़ित में डीएम को समाधान दिवस में

फर्रुखाबाद l शनिवार को तहसील सदर के संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर पीड़ित ने जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को शिकायती पत्र दिया है जिसमें कहां है कि

उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय में तैनात भ्रष्ट बाबू हृदेश कुमार और स्टेनो द्वारा रिश्वत लेकर प्रार्थना पत्र वापस ना लिए जाने पर रिपोर्ट दर्ज करा कर जेल भेजने की धमकी दी है जिला अधिकारी ने शिकायती पत्र को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l

पीड़ित पंकज कुमार पुत्र स्वर्गीय संतोष कुमार निवासी आवाज पर थाना मऊ दरवाजा ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र कहा है कि एस०डी०एम० स्टेनो एवं बाबू के द्वारा अवकाश वाले दिन कार्यालय में बुलाकर शिकायत वापस लेने व धमकाने के सम्बन्ध

पीड़ित पंकज कुमार पुत्र स्व सन्तोष कुमार निवासी ग्राम पो० आवाजपुर थाना मऊदरवाजा का रहने वाला है। 13 अक्टूबर 2025 को पीड़ित के सगे भाई राहुल कुमार को परिवार रजिस्टर की आवश्यकता थी इस कारण पीड़ित के भाई ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थनापत्र दिया था, प्रार्थनापत्र पर उपजिलाधिकारी आदेश के नाम पर बाबू हृदेश कुमार द्वारा पैसे की मांग की गयी पीड़ित द्वारा पैसे न देने की बात कही तो बाबू द्वारा टाल मटोल कर दिया और प्रार्थनापत्र वापस करने लगा जिस पर पीड़ित द्वारा मजबूरीवश बाबू को पैसे उधार लेकर दिये लेकिन बाबू द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पैसों की वसूली की जा रही है जो कि गलत है। ऐसे भ्रष्ट बापू के खिलाफ कार्यवाही किया जाना न्यायहित में अति आवश्यक है जिससे कि भविष्य में जनहित में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पडे। पीड़ित द्वारा 7 नवंबर 2025 को प्रार्थनापत्र दिया गया था जिसकी जांच उपजिलाधिकारी के स्टेनो द्वारा करायी गयी। 08 नवंबर 2025 को 829589067 से पीड़ित के पास फोन आया और कि मैं एस०डी०एम० का स्टेनी बोल रहा हूँ तुमने जो प्रार्थनापन्न दिया है उसकी जांच होनी है तुम कार्यालय आ जाओ जिस पर पीड़ित एस०डी०एम० कार्यालय गया और स्टेनो से मिला तब एस०डी०एम० कार्यालय के बाबू ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है l

युवकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल, थाना प्रभारी ने चुप्पी साधी

अमृतपुर फर्रुखाबाद ।फर्रुखाबाद के थाना अमृतपुर पुलिस की कानून व्यवस्था रामभरोंसे चल रही है यहां पर कहावत चरितार्थ हो रही है कि अधरी पीसे पीसने कुत्ता खाएं।

बताते चले जब से थाना प्रभारी मोनू शाक्या ने अमृतपुर थाने का कार्यभार संभाला कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो गई 20 जुलाई 2025 से गुजरपुर पमारान निवासी युवक ओमवीर लापता हो गया था पत्नी धर्मशिला ने थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक पति को खुजवाने की गुहार लगाई थी इसके बाद उसकी गुमशुदी दर्ज की गई थाना पुलिस द्वारा अभी तक खुलासा नहीं किया जा सका जिसके चलते लगभग 25 दिन पूर्व पंकज पुत्र सत्यराम निवासी चिड़िया मोहलिया भी गायब हो गया पुलिस इस मामले की भी गुमशुदी दर्ज कर शांत बैठ गई अब पुलिस दोनों गायब युवकों का खुलासा करना अपना कर्तव्य नहीं समझ रही है वहीं क्षेत्र में चोरियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है फिर भी थाना प्रभारी को इन घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। जिले की तेज तरार कहीं जाने वाली पुलिस अधीक्षक आरती सिंह भी अमृतपुर जनता की समस्याओं को सुनकर भी अनसुना कर रही है। जहां गायब युवको के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं थाना प्रभारी मोनू शाक्या से जब इस संबंध में जानकारी ली जाती है। तो वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हो रही है। आखिर कब और कैसे इन लापता युवकों का पता चल सकेगा। या फिर इसी प्रकार अमृतपुर थाने में युवकों के गायब होने का सिलसिला चलता रहेगा आखिर इसका जिम्मेदार कौन।

टायर फैक्ट्री में भीषण आग, 4 कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे

फर्रुखाबाद l मोहम्मदबाद क्षेत्र के गांव धीरपुर गांव स्थित टायर फैक्ट्री में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस घटना में चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। मजदूरों के अनुसार, टैंक का ढक्कन खोलते ही तेज धमाके के साथ आग भड़क उठी।

झुलसने वाले कर्मचारियों में अखिलेश, लालू और महावीर सहित चार लोग शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कराया गया।

प्राथमिक उपचार के बाद, दो कर्मचारियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जबकि एक युवक निजी नर्सिंग होम चला गया। यह घटना मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र की है।