जन सुनवाई के दौरान एसडीएम ने कार्यालय से बाहर आकर सुनी विकलांग फरियादी की गुहार, और दिया कार्रवाई का भरोसा ।
रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ । जहाँ अक्सर सरकारी दफ्तरों में फरियादियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है, वहीं जानसठ तहसील में एक संवेदनशील तस्वीर देखने को मिली। उपजिलाधिकारी जानसठ राजकुमार भारती ने अपने कार्यालय से बाहर आकर एक विकलांग व्यक्ति सोमनाथ की गंभीर शिकायत को न केवल सुना, बल्कि मौके पर तत्काल राजस्व टीम भेजने का आदेश देकर मानवता और संवेदनशीलता की मिसाल पेश की।
6 माह से न्याय के लिए भटक रहा था विकलांग किसान ।।
शिकायतकर्ता सोमनाथ पुत्र सतबीर सिंह, निवासी ग्राम भोकरहेड़ी, तहसील जानसठ, जो स्वयं एक विकलांग व्यक्ति हैं, ने एसडीएम के समक्ष अपनी व्यथा रखी। सोमनाथ ने बताया कि उनके नाम ग्राम शुकरवारी में बसरा नं 101 पर दो बीघा कृषि भूमि है।
उनका आरोप है कि पड़ोसी काश्तकारों ने उनके खेत की डोल (मेड़) काटकर लगभग आधी बीघा जमीन अपने चकों में मिला ली है। इसी दो बीघा जमीन से वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। जमीन कम होने के कारण और पिछले करीब एक माह से दबंग काश्तकारों द्वारा उन्हें खेत पर न जाने देने के कारण उनकी कृषि भूमि छह माह से खाली पड़ी है। सोमनाथ ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने कई बार हल्का लेखपाल से शिकायत की थी। लेखपाल ने मौके पर पैमाईश की, जिसमें जमीन आधी बीघा कम भी निकली, लेकिन आरोप है कि इसके बावजूद हल्का लेखपाल ने पड़ोसी काश्तकारों से साठगांठ करके जमीन पूरी कराए बिना ही वापस आ गया। पीड़ित का कहना है कि वह पिछले छह माह से तहसील के चक्कर काट रहा है। एसडीएम राजकुमार भारती ने विकलांग व्यक्ति की इस पीड़ादायक शिकायत को पूरी गंभीरता के साथ सुना। उन्होंने तत्काल राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकलांग व्यक्ति को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
एसडीएम ने मौके पर ही तत्काल प्रभाव से एक राजस्व टीम के गठन और उसे विवादित स्थल पर भेजकर पुनः पैमाईश कराने तथा विकलांग किसान सोमनाथ के चक का रकबा पूरा कराए जाने का निर्देश जारी किया। विकलांग किसान सोमनाथ ने एसडीएम की इस तत्परता और संवेदनशीलता पर उनका आभार व्यक्त किया। एसडीएम भारती की इस त्वरित और मानवीय पहल की तहसील परिसर में काफी सराहना हो रही है।इस दौरान मुख्य रूप से तहसीलदार श्रीमती श्रद्धा गुप्ता नायाब तहसीलदार अजय कुमार नायब तहसीलदार विपिन कुमार आदि अधिकारी भी उपस्थित रहे।











9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k