दिव्यांगजन दिव्य दृष्टि और अद्भुत कौशल से परिपूर्ण-चंद्रशेखर।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रविवार को जिला पंचायत सभागार में सक्षम के जिला अधिवेशन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश व जिले भर से बड़ी संख्या में पदाधिकारी स्वयंसेवी तथा समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर ने बतौर मुख्य वक्ता कहा कि दिव्यांगजन केवल सहानुभूति के पात्र नही बल्कि वे अद्भुत दृष्टि प्रतिभा और कौशल से परिपूर्ण होते है।समाज का दायित्व है कि ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तियों को पहचानकर उन्हे आगे बढ़ने का समान अवसर दिया जाए।उन्होने कहा कि सक्षम का मुख्य उद्देश्य देश के हर दिव्यांगजन तक शिक्षा रोजगार सहायता साधन और सामाजिक स्वाभिमान पहुंचाना है।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमला कांत पाण्डेय ने कहा कि संसाधन और अनुकूल वातावरण मिले तो दिव्यांगजन किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता स्थापित कर सकते है।मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ वी के पाण्डेय ने दिव्यागता की रोकथाम पर विस्तृत प्रकाश डाला वहीं सत्य विजय सिंह ने सक्षम की राष्ट्रीय प्रगति यात्रा पर विचार साझा किया।कार्यक्रम के द्वितीय चरण यानि तकनीकी सत्र में डॉ कृतिका अग्रवाल डॉ.विभा मिश्रा डॉ. अपराजिता डॉ.जे के जैन डॉ. विनोद सिंह डॉ.नीला लक्ष्मी तथा दिव्यांग अधिकारी ए के गौतम ने विविध विषयो पर चर्चा की।तृतीय यानि समापन सत्र में कई दिव्यांग प्रतिभाओ को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं तथा कौशल के लिए सम्मानित किया गया।अतिथियो का स्वागत प्रयागदत्त तिवारी तथा आभार ज्ञापन राजेश मिश्र ने किया।वार्षिक प्रतिवेदन राजेश जी तथा संचालन डॉ.मणि शंकर द्विवेदी ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. धीरज अहूजा प्रो.रवि प्रकाश अवधेश तिवारी डॉ.विशाल गौड़ अरविन्द मिश्र डॉ.अचिंत्य डॉ. कमलेश कुमार मिश्र दीपांशु शुक्ल देवेश आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रोटरी प्लैटिनम द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के तत्वावधान में बी.बी.एस. इंटरनेशनल स्कूल गोहरी फाफामऊ प्रयागराज में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।शिविर में कुल 180 मरीजो की नेत्र जाँच की गई, जिनमें से 17 मरीजों का चयन मोतियाबिन्द ऑपरेशन हेतु किया गया। आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल वाराणसी की विशेषज्ञ डॉक्टर टीम ने शिविर में पहुँचकर उच्च स्तरीय जाँच व परामर्श सेवाएँ प्रदान कीं।डॉक्टरो ने संवेदन शीलता धैर्य और निष्ठा के साथ मरीजो को सर्वोत्तम चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई।रोटरी के पूर्व अध्यक्ष एवं आई-कैम्प प्रोजेक्ट हेड रोटेरियन शशांक जैन ने विद्यालय के संरक्षक डॉ.ऋषि सहाय तथा विद्यालय परिवार द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबंधन और अद्वितीय समन्वय की सराहना की।क्लब के अध्यक्ष रो. डॉ.प्रतीक पांडेय ने प्रधानाचार्या कलका जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा की गई सभी व्यवस्थाएँ कक्ष उपलब्धता अनुशासन स्टाफ सहयोग स्वच्छता तथा संपूर्ण आयोजन उत्तम मानको के अनुरूप रही।पूर्व अध्यक्ष रितेश सिंह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियो के अमूल्य सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।विशेष रूप से भाजपा के सुशील महाराज पूर्व ब्लॉक प्रमुख आलोक खंडेलवाल ग्राम प्रधानगण एवं वार्ड पार्षदो ने सक्रिय सहयोग देकर शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।क्लब के वरिष्ठ सदस्य दीपक गुप्ता एवं संजय सिंह ने बताया कि रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के सभी सदस्यो ने सेवा भाव और टीमवर्क के साथ पूरे दिन सक्रिय रहकर शिविर को अत्यंत प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाया।कार्यक्रम के संयोजक प्रमय मित्तल ने सभी सहयोगकर्ताओ डॉक्टरो विद्यालय प्रबन्धन जनप्रतिनिधियो तथा उपस्थित रोटेरियन सदस्यो के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा यह शिविर केवल एक चिकित्सा सेवा नही बल्कि मानवीयता सहयोग और सामूहिक प्रयास की एक सुंदर मिसाल है।रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम भविष्य में भी समाजहित में ऐसे सेवा कार्य निरंतर करता रहेगा।अंत में क्लब के सचिव संजय तलवार अजय शर्मा गौरव अग्रवाल मनोज जायसवाल अनुज केसरवानी सहित अनेक रोटेरियन सदस्यो की उपस्थिति ने शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ से मिले विधायक बारा डॉ. वाचस्पति.दिया प्रस्ताव।

किसानो एवं मजदूरो की समस्याओं को मुख्यमन्त्री के समक्ष रख की मांग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर बारा विधायक डॉ. वाचस्पति ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बारा क्षेत्र की विकास योजनाओ और किसानो- मजदूरो से जुड़ी गम्भीर समस्याओ पर विस्तार से चर्चा की।विधायक ने क्षेत्र की आवश्यकता जन अपेक्षाओ और आगामी कुम्भ को ध्यान में रखते हुए कई प्रमुख योजनाओं को तत्काल गति देने की मांग की।मुख्यमंत्री ने सभी प्रस्तावो पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया।रविवार को लखनऊ में बारा विधायक डॉ.वाचस्पति की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट हुई जिसमें विधायक ने बारा विधानसभा क्षेत्र की विकास योजनाओ पर विस्तृत चर्चा की।उन्होने बताया कि क्षेत्र की कई सड़के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है जिनके समग्र सुधार और निर्माण की आवश्यकता है। इसके साथ ही आगामी कुम्भ को देखते हुए क्षेत्र के दर्जनो प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव भी रखा गया।विधायक ने मझियारी बुन्देला नाला और देवरा-इटवा मार्ग पर लघु सेतु निर्माण की जरूरत पर भी जोर दिया।प्रतापपुर में पीपा पुल के स्थान पर स्थाई पुल निर्माण जूही व बसहरा में नए विद्युत उपकेन्द्र स्थापित करने का मुद्दा भी उठाया।मजदूरो की बदहाली को देखते हुए बालू सिलिका सैंड गिट्टी और पत्थर का परमिट दिए जाने की मांग की गई।किसानो के लिए ब्लास्टिंग कूप चेक डैम और मध्यम बोरिंग की व्यवस्था करने के साथ ही शंकरगढ़ में बने जीजीआईसी व आईटीआई को जल्द चालू कराने पर भी चर्चा की गई।मुख्यमन्त्री ने इन सभी विषयो पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया।।

यातायात पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के संयुक्त तत्वाधान में भव्य दो पहिया रैली आयोजित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माह नवम्बर 2025 के जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में आज दो पहिया हेलमेट रैली का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। रैली का संचालन समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया।रैली को हरी झंडी समिति के सचिव संतोष कुमार एवं यातायात निरीक्षक अमित कुमार द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन प्रयागराज से दिखाकर रवाना किया गया।रैली का मार्ग लक्ष्मी टॉकीज चौराहा–बैक रोड–बालसन चौराहा– मेडिकल चौराहा– हनुमान मंदिर चौराहा–सिविल लाइंस–रोडवेज–पत्थर गिरजाघर रहा तथा इसका समापन सुभाष चन्द्र बोस चौराहा पर किया गया।रैली का उद्देश्य जनमानस को यातायात नियमो के पालन हेलमेट के अनिवार्य उपयोग तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। प्रतिभागियो ने सड़क सुरक्षा से जुड़े स्लोगन सन्देश एवं जागरूकता सामग्री के माध्यम से नागरिकों को सजग करने का प्रयास किया।विशेष सहयोग एवं सहभागिता: वी के श्रीवास्तव शोएब आलम, अजीत कुमार सिन्हा रूपेश जैन वरुण जैन मनोज कुमार सिंह गणेश बाबू संदीप सोनी रमाकांत गुप्ता राजेश कुमार वीर कुमार जैन श्रवण कुमार गौड़ संजय शुक्ला संजय उपाध्याय राजेश निषाद खन्ना अमित कुमार कुशवाहा प्रेमचंद स्वर्णकार राकेश शर्मा वकार अहमद अंसारी फारूकी शिवराज निषाद योगेश चौरसिया नागेन्द्र प्रताप सिंह जादूगर तेज नारायण कुशवाहा सभाजीत कुशवाहा विशाल श्रीवास्तव अर्जुन सिंह मोहम्मद इमरान राम सजीवन महेन्द्र कुमार बिन्द मोहम्मद अनीस अजीत कुमार श्रीवास्तव देवेन्द्र विश्वकर्मा अशरफ के.सी.ओझा कृष्ण राजा नवीन मिश्रा मोहम्मद इमरान खान मसरूर अहमद अंकित कुमार कुशवाहा मोहम्मद अशरफ मोहम्मद जावेद सुधीर कुमार प्रजापति प्रेम बाबू आलोक मिश्रा अजीत कुमार श्रीवास्तव अर्जुन सिंह प्रदेश सिंह अभी श्रीवास्तव प्रमोद कुमार अग्रवाल ऋषिराज राजकुमार कमलेश कुमार मौर्या सुशील प्रजापति मनीष कुमार विश्वकर्मा आकाश सिंह उमेश पाण्डेय अंशु सिंह अमित गुप्ता जावेद अहमद फैजान नीरज केसरी सुजीत कुमार सिंह जाकिर रज़ा कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति यातायात पुलिस तथा सभी स्वयंसेवको का योगदान सराहनीय रहा।

प्रयागराज-मिर्जापुर खण्ड में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रशासन द्वारा सभी यात्रियो को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयो की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियो में टिकट चेकिंग अभियान निरन्तर चलाये जा रहे है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबन्धक सामान्य दिनेश कुमार ने प्रयागराज-कानपुर के मध्य गाड़ी संख्या 12505 एवं 12506 में टीम के साथ गाड़ी संख्या12505 एवं 12506 को चेक किया।इस चेकिंग अभियान में 59 यात्रियो को प्रभारितकर 34,500/-रुपए वसूल किये।इसमें 19 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रभारित कर 14,500/- रूपए 39 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियो को प्रभारित कर 19,500 रूपए एवं गन्दगी फ़ैलाने के लिए1यात्री को प्रभारित कर 500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।दिनांक 15 नवम्बर 2025 को प्रयागराज-कानपुर खण्ड में चलाये गए चेकिंग अभियान में 5 अवैध वेंडरो को अनधिकृत रूप से खान-पान सामग्री बेचने के लिए पकड़कर अग्रिम कार्यवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द कर दिया गया।इस जांच अभियान के दौरान यात्रियो को स्वच्छता और नियमित टिकट के साथ यात्रा करने के साथ गाड़ी कोच में साफ़-सफाई बनाये रखने के लिए भी जागरूक किया गया।

मिशन शक्ति 5.0–नारी शक्ति का नया आयाम–उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का नया अध्याय।

गंगानगर जोन कमिश्नरेट प्रयागराज के समस्त थानो की मिशन शक्ति टीम द्वारा चलाया गया मिशन शक्ति 5.0 अभियान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना “मिशन शक्ति 5.0” के तहत पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक-16.11.2025 को गंगानगर जोन के समस्त थानो की महिला पुलिसकर्मियो/मिशन शक्ति टीमो ने अपने- अपने थाना क्षेत्रो के प्रमुख बाजारो कस्बो शिक्षण संस्थानो धार्मिक स्थलो एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलो पर जाकर महिलाओ/बालिकाओ को उनके अधिकारो एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताकर जागरुक किया गया।टीम द्वारा बालिकाओ को साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया एवं सोशल मीडिया को सावधानी पूर्वक प्रयोग करने के लिये भी सुझाव दिया गया।किसी भी शोहदों द्वारा परेशान करने पर तत्काल डायल-112 अथवा मिशन शक्ति टीम से शिकायत करने करने को बताया गया।मिशन शक्ति टीम द्वारा महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के सम्बन्ध में बालिकाओ/छात्राओ एवं महिलाओ को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर जैसे पुलिस आपात सेवा-112वूमेन पावरलाइन-1090महिला हेल्पलाइन-181सीएम हेल्पलाइन-1076 साइबर हेल्पलाइन-1930 व मिशन शक्ति केन्द्र आदि के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा पम्पलेट वितरित किया गया ।

सम्राट अशोक लाट का भव्य अनावरण.विविध कार्यक्रम का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा के विकास खण्ड उरुवा क्षेत्र के गोसौरा खुर्द गांव में रविवार को धर्म इतिहास और सामाजिक जागरूकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।यहां सम्राट अशोक के भव्य लाट स्तम्भ के साथ समाजसेवी जगन्नाथ कुशवाहा के मूर्ति का अनावरण बड़े ही शालीन और सांस्कृतिक माहौल में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी के प्रदेश सचिव व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी फूलपुर अमरनाथ मौर्या ने शामिल होकर सम्राट अशोक के लाट पर माल्यार्पण किया और लोगो को सामाजिक एकता तथा बौद्ध विचारधारा के महत्व पर प्रेरित किया।मुख्य आकर्षण रहे मेजा के विधायक संदीप पटेल जिन्होंने विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचकर इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बने।अनावरण समारोह के दौरान विधायक संदीप पटेल ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्राट अशोक का इतिहास केवल भारतीय संस्कृति की पहचान नही बल्कि करुणा शांति और मानवता का सन्देश देने वाला महान आदर्श है।उन्होने कार्यक्रम में मौजूद बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बीच क्षेत्र की समस्याओ को भी गम्भीरता से उठाया।उन्होने कहा कि मेजा विधानसभा क्षेत्र में सड़क स्वास्थ्य सिंचाई और शिक्षा जैसी कई बुनियादी जरूरतो पर लगातार कार्य किया जा रहा है।

उन्होने लोगो से संवाद करते हुए बताया कि एसआईआर योजना के माध्यम से मतदाता पहचान के लिए बीएलओ से पत्रक लेकर स्वयं भरने की बात कही।कहा कि उनकी पार्टी क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है।विधायक ने कहा कि जनता की समस्याएं उनकी प्राथमिकता है और जिस भी गांव कस्बे या इलाके से शिकायते आ रही है उन्हे दूर करने के लिए विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया जा रहा है।कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लोगो ने भी विधायक के समक्ष अपनी स्थानीय शिकायते और सुझाव रखे जिन पर उन्होने सकारात्मक आश्वासन दिया।अनावरण कार्यक्रम के आयोजक रहे बबलू कुशवाहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।उन्होने अपने समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए बौद्ध धर्म की शिक्षाओ पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होने बताया कि बुद्ध के सिद्धान्त—अहिंसा समानता सत्य और करुणा—आज भी समाज को एकजुट रखने की शक्ति रखते है।

बबलू कुशवाहा ने युवाओ से अपील की कि वे अपने इतिहास संस्कृति और अपनी जड़ो को समझे तभी समाज में एकता जागरूकता और विकास दोनो सम्भव है।ग्रामीणो द्वारा इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि सम्राट अशोक लाट का अनावरण गांव के लिए ऐतिहासिक महत्व का दिन है। इससे न सिर्फ गांव का गौरव बढ़ेगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी अपने इतिहास संस्कृति और बौद्ध धरोहर के प्रति प्रेरणा मिलेगी।कार्यक्रम का संचालन प्रेमचन्द यादव ने किया।अंत में कार्यक्रम का समापन जय-जयकार माल्यार्पण और सांस्कृतिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। ग्रामीणों ने इस आयोजन को यादगार बताते हुए आयोजको और अतिथियो का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान समाजवादी के यमुनापार जिलाध्यक्ष पप्पू लाल निषाद समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव लालचन्द कुशवाहा सपा नेता दिलावर सिंह सेवानिवृत्त सीओ शिवराम कुशवाहा डॉ संतोष मौर्य लव कुश मौर्य कृष्णनाथ पाठक लालमनि सूर्यमनि देवी प्रसाद नचकऊ प्रसाद नयन कुशवाहा रंजीत रोहित नीरज धीरज सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

मेजा ऊर्जा निगम द्वारा‘प्रेस मीट 2025’का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा ऊर्जा निगम ने 15 नवम्बर 2025 को सफलतापूर्वक‘प्रेस वार्ता 2025’का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख प्रेस और मीडिया संगठनो के प्रतिनिधियो ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम की शुरुआत विवेक चन्द्रा विभागाध्यक्ष(मानव संसाधन) द्वारा स्वागत भाषण से हुई जिसमें उन्होने सभी मीडिया प्रतिनिधियो एवं वरिष्ठ अधिकारियो का हार्दिक अभिनंदन किया।इसके पश्चात मेजा ऊर्जा निगम के स्टेशन प्रदर्शन सामाजिक उत्तरदायित्व पहलो प्रमुख उपलब्धियो तथा पर्यावरणीय प्रयासो पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई।

अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने मीडिया को संबोधित करते हुए मेजा ऊर्जा निगम की उपलब्धियो और प्रमुख कार्यो की जानकारी साझा की।उन्होने संगठन की सामुदायिक विकास एवं सतत वृद्धि के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता पर भी प्रकाश डाला।उन्होंने पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण तथा अन्य सामाजिक दायित्व गतिविधियों सहित के बारे में भी मीडिया से बात की।कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों में अविजीत चटर्जी मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी सेवाएं एन एन सिन्हा महाप्रबन्धक प्रचालन एवं अनुरक्षण आनन्द प्रकाश महाप्रबंधक प्रोजेक्ट अशोक कुमार सामल महाप्रबंधक मेंटेनेंस अमित रौतेला मुख्य वित्तीय अधिकारी डॉ.मनीषा पाण्डेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अजय सिंह उप महाप्रबन्धक मानव संसाधन—शामिल रहे।इस प्रेस मीट का मुख्य उद्देश्य मीडिया प्रतिनिधियो के साथ संवाद को सुदृढ़ करना तथा परियोजना की प्रगति और सामाजिक उत्तरदायित्व पहलो के सम्बन्ध में जानकारी साझा करना था।

क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता.महापौर गणेश केसरवानी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महापौर ने चन्द्रलोक राजश्री टंडन मंडपम एवं मंसूर अली पार्क में दो वार्ड में दो ट्यूबवेल का किया लोकार्पण लगभग 35000 घरों को मिलेगा शुद्ध पेयजल मुट्ठीगंज घिसई का हाता में 8 रुपए की लागत से आरसीसी रोड का किया लोकार्पण क्षेत्र की जनता को समर्पित किया महापौर गणेश केसरवानी ने दिन शुक्रवार को चन्द्रलोक राजश्री टंडन मंडपम के समीप और मंसूर अली पार्क में दो ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होने मुट्ठीगंज घिसई का हाता में 8 लाख रुपए की लागत से आर सी सी रोड का लोकार्पण भी किया।इस अवसर पर महापौर ने क्षेत्रवासियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन विकास कार्यो से क्षेत्र के निवासियो को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनका जीवन स्तर सुधरेगा।ट्यूबवेल का लोकार्पण महापौर ने चंद्रलोक राजश्री टंडन मंडपम के समीप और मंसूर अली पार्क में बड़े ट्यूबवेल का लोकार्पण किया जिससे क्षेत्र में पेयजल की समस्या का समाधान होगा।रोड का लोकार्पण महापौर ने मुट्ठीगंज घिसाई का हाता में 8 लाख रुपए की लागत से रोड का लोकार्पण किया जिससे क्षेत्र के निवासियो को आवागमन में सुविधा होगी।महापौर ने कहा कि नगर निगम की ओर से क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है महापौर ने कहा कि क्षेत्रवासियो की समस्याओ का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है इस रोड के निर्माण से क्षेत्र के निवासियो को आवागमन में सुविधा होगी और उनका जीवन स्तर सुधरेगा महापौर ने कहा कि नगर निगम की ओर से क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है महापौर ने कहा कि क्षेत्रवासियो की समस्याओ का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है।इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद कुसुम लता गुप्ता रमीज अहसन महाप्रबन्धक जलकर कुमार गौरव अधिशासी अभियन्ता जलकर सौरभ जोनल अधिकारी संजय मग्मई सहायक अभियन्ता सीएनडी एक्स मिथलेश मण्डल वरिष्ठ नेता नवरत्न कत्याल अध्यक्ष अपूर्वा चन्द्रा अमित गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष गौरव गुप्ता दिनेश विश्वकर्मा आलोक वैश्य विष्णु त्रिपाठी मोहम्मद सदमान भरत केसरी हिमालय सोनकर रितिका मारवा सीमा बिहारी रेखा सिंह सीमा केसरी प्रियंका केसरवानी राम सुरेन्द्र कुमार श्याम दिनेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

जंगल में दफन हुई छात्रा की मिली लाश.फैली सनसनी

पहचान:जी जी आई सी कटरा की छात्रा.जाच में जुटी पुलिस

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।गंगापार मे थरवई थाना क्षेत्र अन्तर्गत लखरावां गांव में जमीन के अन्दर दफन की गई लाश की हुई पहचान।लाश राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कटरा की 11वी की छात्रा साक्षी यादव उम्र लगभग 17 वर्ष के रुप में पहचान हुई।साक्षी यादव शहर के कैन्ट इलाके में अपने फूफा के यहां रहकर पढ़ाई करती थी।10 नवम्बर को भी वह बैग लेकर स्कूल के लिए निकली थी लेकिन लौटकर नही आई।पांच दिन बाद उसकी लाश थरवई के जंगल मे जमीन के अन्दर दबी हुई पाई गई।

थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव में सूनसान जंगल में शनिवार को जमीन में दफन मिली लाश की पहचान किया गया।राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कटरा प्रयागराज की 11वी की छात्रा थी।वह मूल रूप से सोरांव थाना क्षेत्र के बनकट गांव की रहने वाली थी। वह शहर के कैन्ट इलाके में अपने फूफा श्यामलाल यादव के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी।परिवार वालो ने बताया की घटना से पांच दिन पहले वह स्कूल के लिए निकली थी लेकिन लौटकर घर नही आई।

परिजनो ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई गई थी।शनिवार को उसकी लाश लखरावां के सूनसान जंगल में मिली।पुलिस ने इस मामले की छानबीन में जुट गई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोरांव थाना क्षेत्र के बनकट गांव के निवासी ज्ञानेन्द्र कुमार यादव की पुत्री साक्षी उम्र लगभग 17अपने फूफा श्यामलाल यादव निवासी कैन्ट प्रयागराज के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी।वह राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कटरा में 11वी की छात्रा थी।रोज की तरह वह 10 नवम्बर को भी बैग लेकर स्कूल के निकली थी लेकिन लौटकर घर नही आई।

छात्रा के फूफा श्यामलाल ने बहुत खोजबीन की लेकिन छात्रा का कही पता नही चला फिर उसके पैतृक घर सोरांव मे भी पता लगवाया गया लेकिन साक्षी का वहां से भी कुछ पता नही लगा।इसके बाद उन्होने कैन्ट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया।साक्षी का शव शनिवार को थरवई थाना क्षेत्र के लखरावां गांव के बाहर सूनसान जंगल में पाया गया।शव को जमीन के अन्दर दबा दिया गया था। सुबह उधर से गुजर रहे कुछ बच्चो ने कुत्तो को मट्टी खोदते हुए देखा उसके बाद जमीन के अन्दर से एक हाथ निकला।यह देख बच्चे डर गए।इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणो की भीड़ जुट गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खोदवाकर बाहर निकलवाया।

छात्रा के शरीर पर लैगिंग और टीशर्ट थी।उसके दोनो पैर दुपट्टे से बंधे हुए थे।घटनास्थल से कुछ दूर पर स्पोर्ट शूज भी मिला।पुलिस ने खोजी कुत्ते की मदद से छानबीन शुरू की तो घटना स्थल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर युवती का स्कूल बैग भी पड़ा मिला था। जिसमें कॉपी-किताब और पेन के अलावा छात्रा का आधार कार्ड मिला शीशा और सिन्दूर की डिबिया मिली।सोशल मीडिया पर शव मिलने की सूचना पर थाने पहुंचे छात्रा के फूफा श्यामलाल यादव ने शव की पहचान किया।सुचना पर परिजनो ने रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे।स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल में जुटी हुई।