इटौंजा ओवरब्रिज के पास भीषण आग, 7 गुमटियां राख; फायर ब्रिगेड ने देर रात काबू पाया
![]()
लखनऊ । राजधानी में सोमवार देर रात इटौंजा थाना क्षेत्र में ओवरब्रिज के निकट लगी भीषण आग ने मिनटों में कई गुमटियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तेज लपटें देखते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। रात साढ़़े बारह बजे फायर स्टेशन बीकेटी कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर दो फायर टैंकर गाड़ी संख्या 5298 और 3705 तुरंत मौके के लिए रवाना किए गए।
दमकल टीम पहुंची तो आग पूरी तरह से फैल चुकी थी
घटनास्थल पर पहुंची दमकल टीम ने पाया कि 5–6 गुमटियां पूरी तरह आग में घिरी थीं और लपटें लगातार आगे की ओर फैल रही थीं। स्थिति की गंभीरता देखते हुए होज पाइप बिछाकर तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। साथ ही, अतिरिक्त सहायता के लिए फायर स्टेशन चौक से वाटर बाउज़र को भी मौके पर बुलाया गया, जो कुछ ही देर में पहुंच गया।दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई गुमटियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
आग में राख हुईं ये दुकानें व गुमटियां
नसरुद्दीन पुत्र मोहम्मद इबराल – प्लास्टिक स्क्रैप गोदाम
शिवा पुत्र रामखेलावन – मोटरसाइकिल गैराज
उमेश गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता – चार पहिया गैराज
विवेक पुत्र रामखेलावन – इलेक्ट्रिशियन की गुमटी
मोहम्मद आरिफ पुत्र स्व. मोहम्मद असलम – अंडे की गुमटी
मुनीर – सेल्फ/डायनेमो चार पहिया गुमटी
राजू – साइकिल व पिंजरा गुमटी
टुंडे कबाबी के पास जनरेटर में लगी आग
फायर स्टेशन कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि टुंडे कबाबी, पिकनिक स्पॉट रोड, रहीम नगर, महानगर के सामने आग लग गई है। सूचना मिलते ही एफएसओ रामकुमार रावत अपनी टीम और फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे।घटनास्थल पर पहुंचकर देखा गया कि दुकान के सामने रखे जनरेटर में अचानक आग भड़क उठी थी और आग की लपटें पास लगे प्रचार फ्लेक्स तक फैल गई थीं, जो तेज़ी से जल रही थीं। आग दुकान के अंदर की ओर बढ़ने लगी थी, जिससे गंभीर नुकसान की आशंका बन गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर स्टेशन इंदिरानगर और फायर स्टेशन हजरतगंज की अतिरिक्त यूनिटों को भी मौके पर भेजा गया। सभी टीमों की संयुक्त कार्रवाई से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। सौभाग्य से आग दुकान के अंदर नहीं पहुंची और बड़ा नुकसान होने से बच गया।
काकोरी थाना क्षेत्र में ट्रक टक्कर, चालक घायल
राजधानी के थाना काकोरी क्षेत्र में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बीती रात लगभग रात 9:30 बजे की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, UP32 VN 9178 नंबर का ट्रक, जो सीतापुर से कानपुर की ओर रिंग रोड पर जा रहा था, अचानक आगे चल रहे किसी अज्ञात ट्रक से टकरा गया। हादसे में ट्रक चालक दीपू (लगभग 40 वर्ष, पुत्र मुलाई, ग्राम उमापुर, थाना अटरिया, सीतापुर) घायल हो गया।घायल चालक को तत्काल एंबुलेंस की मदद से लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि ट्रक की टक्कर के कारण चालक को चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। घटना की जांच और अन्य आवश्यक कार्रवाई जारी है।
मलिहाबाद में परिवारिक विवाद के बीच महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी
राजधानी के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक परिवारिक विवाद के दौरान महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी 15 नवंबर 2025, लगभग 9:15 बजे डायल 112 के माध्यम से पुलिस को मिली, जब महिला की बेटी मुस्कान ने सूचना दी कि उनके पिता राजाराम ने अपनी पत्नीमाधुरी (41 वर्ष, पत्नी राजाराम गौतम, ग्राम मऊ रामगढा, थाना मलिहाबाद) को मार दिया है।पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली कि मृतका कुछ दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। उन्हें शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या थी और उनके पति द्वारा इलाज कराया जा रहा था।
अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई मौत
घटना के दिन इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।शादी को लगभग 20 वर्ष हो चुके थे और उनके चार बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी की उम्र लगभग 17 वर्ष है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की उपस्थिति में पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। परिजनों द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र भी जांच के दायरे में रखा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य जांच के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बीबीडी यूनिवर्सिटी में वीआईपी कार्यक्रम के चलते यातायात प्रभावित
राजधनी में आज बीबीडी यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले वीआईपी कार्यक्रम के कारण जिले के कुछ प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा।पुलिस के अनुसार, 1090 चौराहा के आसपास इंदिरा नहर पुल अयोध्या रोड से आने वाली रोडवेज और सिटी बसें तथा सामान्य वाहन बीबीडी, चिनहट और कामता की तरफ नहीं जा पाएंगे। इन वाहनों को किसान पथ के माध्यम से डायवर्ज किया जाएगा।साथ ही, कामता तिराहे से चिनहट/मटियारी/बीबीडी होकर बाराबंकी जाने वाली बसें और अन्य सामान्य वाहन शहीद पथ के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुँचेंगे।पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि आवश्यक न हो तो इन मार्गों का प्रयोग न करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।


लखनऊ । राजधानी में सोमवार देर रात इटौंजा थाना क्षेत्र में ओवरब्रिज के निकट लगी भीषण आग ने मिनटों में कई गुमटियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तेज लपटें देखते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। रात साढ़़े बारह बजे फायर स्टेशन बीकेटी कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर दो फायर टैंकर गाड़ी संख्या 5298 और 3705 तुरंत मौके के लिए रवाना किए गए।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों की बड़ी अनियमितता का मामला सामने आया है। ब्रिटेन में रहने वाले आजमगढ़ के मदरसा शिक्षक शमशुल हुदा खां के वेतन, पेंशन और अन्य भुगतानों में नियमों के उल्लंघन के आरोपों के चलते तीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (डीएमओ) जांच के घेरे में हैं।ये अधिकारी अलग-अलग समय पर आजमगढ़ में तैनात रहे और वर्तमान में क्रमशः बरेली, अमेठी और गाजियाबाद में डीएमओ के पद पर कार्यरत हैं। शासन को इस संबंध में रिपोर्ट भेज दी गई है। मामले की जांच यूपी एटीएस कर रही है, जिसने कई महत्वपूर्ण तथ्य उजागर किए हैं।
लखनऊ । दिल्ली ब्लास्ट के एक सनसनीखेज मामले में लखनऊ की डॉ. शाहीन ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। सिर्फ एक गायब डॉक्टर का मामला नहीं, बल्कि 10 साल से पाक समर्थित जैश-ए-मोहम्मद के नेटवर्क में सक्रिय शाहीन अब अंतरराष्ट्रीय संपर्क और संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के गहरे रहस्यों के केंद्र में हैं।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 14 नवंबर 2025 को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंपों पर नकली और मिलावटी पेट्रोल-डीजल सप्लाई करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई में टीम ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया और 8 हजार लीटर मिलावटी पेट्रोल से भरा टैंकर बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम पवन गिरी, निवासी बुलंदशहर, सद्दाम, निवासी बुलंदशहर, चन्द्रविजय, निवासी फिरोजाबाद, सर्वेश कुमार, निवासी बदायूं, कन्हैया लाल, निवासी अलीगढ़ है। इनके कब्जे से 8,000 लीटर मिलावटी पेट्रोल से भरा टैंकर (UP15CT-3530), मोटा प्लास्टिक पाइप, डीप रॉड, 56,100 नकद बरामद किया है।
लखनऊ ।1995 बैच के IAS अधिकारी आमोद कुमार का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) सरकार ने मंजूर कर लिया है। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद उन्होंने कार्मिक एवं नियुक्ति विभाग में अपनी ज्वाइनिंग भी दे दी थी। उनका नियमित सेवानिवृत्ति वर्ष 2031 में निर्धारित था, लेकिन व्यक्तिगत कारणों के चलते उन्होंने समय से पहले ही सेवा से VRS लेने का निर्णय लिया। सरकार ने उनके आवेदन पर स्वीकृति प्रदान कर दी है।



* जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 15 से 25 के मध्य और मंडल स्तरीय प्रतियोगिता 1 से 10 दिसंबर के बीच होगी आयोजित
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k