कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज में 21–22 नवम्बर को कृषक मेला।

किसानो को मिलेगी नवीन तकनीक व योजनाओ की जानकारी।

प्रगतिशील कृषक कर सकेंगे उत्पादों का रजिस्ट्रेशन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज के कुलभास्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 21 व 22 नवम्बर 2025 को दो दिवसीय किसान मेला आयोजित किया जाएगा।मेले में किसानो के हितो को ध्यान में रखते हुए राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की विस्तृत जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जाएगी।इसके साथ ही नवीन एवं उन्नत कृषि तकनीकों के बारे में भी किसानों को अवगत कराया जाएगा।मेले में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे जहां कृषक अपनी जरूरत से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। प्रगतिशील किसान अपने कृषि उत्पादो का रजिस्ट्रेशन एवं संवर्धन भी इस मेला के माध्यम से कर सकते है।नीति आयोग में कृषि के नामित सलाहकार सदस्य डॉ.राजेन्द्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि यह कृषक मेला भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य किसानो को नई तकनीक योजनाओं और संसाधनो से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि सुनिश्चित करना है।

प्रयागराज-कानपुर खण्ड में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रशासन द्वारा सभी यात्रियो को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियो में टिकट चेकिंग अभियान निरन्तर चलाये जा रहे है।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबन्धक सामान्य दिनेश कुमार ने प्रयागराज-कानपुर के मध्य गाड़ी संख्या 12505 एवं 12506 में टीम के साथ गाड़ी संख्या 12505 एवं 12506 को चेक किया इस चेकिंग अभियान में बिना टिकट वाले 128 यात्रियो को प्रभारितकर 76,900/-रुपए वसूल किये। इसमें 50 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियो को प्रभारित कर 38,700/-रूपए एवं 78 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियो को प्रभारित कर 38,200 जुर्माना वसूल किया गया।इस जांच अभियान के दौरान यात्रियों को स्वच्छता और नियमित टिकट के साथ यात्रा करने के साथ गाड़ी कोच में साफ़-सफाई बनाये रखने के लिए भी जागरूक किया गया।

सड़क सुरक्षा सबकी जिम्मेदारी थोड़ी सी जिम्मेदारी बचा सकती है कई जिन्दगियां-पवन कुमार पाण्डेय

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।इंस्टीट्यूट ऑफ़ लॉ एंड सोशल साइंस छतनाग उपहार झूंसी प्रयागराज में यातायात माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के निदेशक पूर्व आईजी कविन्द्र प्रताप सिंह एवं अकादमिक डायरेक्टर ओ.पी.तिवारी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता पवन कुमार पाण्डेय ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रयागराज, तथा नितीश शुक्ला चाइल्ड लाइन रेलवे प्रयागराज उपस्थित रहे। दोनों वक्ताओं ने छात्र-छात्राओ को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों एवं बाल सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।

विशेष रूप से सड़क दुर्घटनाओ की रोकथाम हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग यातायात संकेतों तथा बाल सुरक्षा हेल्पलाइन 1098 के महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई।इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य अजीत सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम छात्रो को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते है। कार्यक्रम में संस्थान के सभी सहायक आचार्यगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

एडीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील कोरांव में सुनी जन समस्याएं


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।एडीएम विजय शर्मा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कोरांव तहसील पहुंचे।उन्होने तहसील परिसर में उपस्थित अधिकारियो और कर्मचारियो का निरीक्षण कर फरियादियो से उनकी समस्याएं सुनी।जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद आवास विद्युत आपूर्ति राशन कार्ड सड़क मरम्मत और राजस्व सम्बन्धी शिकायते प्राप्त हुई।एडीएम नागरिक आपूर्ति ने अधिकारियो को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

राजस्व कर्मचारियो को ईमानदारी से काम करने और फरियादियो की शिकायतो का शीघ्र निस्तारण करने की हिदायत दी।साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओ के साथ पहुंचे। एडीएम ने विशेष रूप से बच्चो के विकास और पोषण पर ध्यान देते हुए गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम में भाग लिया।एडीएम ने अधिकारियो को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओ का समाधान करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी.जिला विकास अधिकारी उपजिलाधिकारी कोरांव संदीप तिवारी.खण्ड विकास अधिकारी कोरांव मनोज कुमार सिंह.खण्ड विकास अधिकारी मेजा अमित सिंह.तहसीलदार विनय कुमार बरनवाल समेत कई विभागीय अधिकारी एवं जिले के समस्त विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहे।

सरदार पटेल जयन्ती पर बारा विधान सभा की एकता यात्रा आज

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयन्ती के उपलक्ष्य में यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा बारा की विशाल एकता पदयात्रा का आयोजन रविवार को किया जा रहा है।एकता यात्रा के मीडिया प्रमुख दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यात्रा सुबह11बजे जसरा ब्लॉक सभागार से शुभारम्भ होकर गौहनिया बाजार होते हुए एमवी कांवेंट स्कूल गौहनिया में आयोजित संगोष्ठी के साथ संपन्न होगी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रमा शंकर सिंह पटेल पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल होगे। उनके नेतृत्व में कार्यकर्ता सामाजिक संगठन व्यापारी एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में तिरंगा लेकर यात्रा में शामिल होंगे।एकता यात्रा के मार्ग में जगह-जगह नागरिको एवं व्यापारियों द्वारा पुष्पवर्षा भारत माता की जय तथा सरदार पटेल अमर रहे के जयघोष से वातावरण गूंजायमान होगा।

आयोजन का उद्देश्य जन-जन में सरदार पटेल के व्यक्तित्व कृतित्व व राष्ट्रीय एकता के संदेश को पहुंचाना है।

महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे ने आईआरटीएमटीसी और केन्द्रीय आवधिक ओवरहालिंग वर्कशॉप का किया निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने भारतीय रेल ट्रैक मशीन प्रशिक्षण केन्द्र केंद्रीय आवधिक ओवरहालिंग वर्कशॉप सीपीओएच प्रयागराज का व्यापक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने केन्द्र की प्रशिक्षण गुणवत्ता और संसाधनो की सराहना की।ध्यातव्य है कि यह संस्थान 1984 में स्थापित किया गया था और यह पूरे भारत में एकमात्र ऐसा संस्थान है जो ट्रैक मशीन उपकरणो के संचालन और रखरखाव में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करता है।सिंह ने विभिन्न ट्रैक मशीन उपकरणो के कट-आउट मॉडल और पारदर्शी मॉडल उन्नत सिम्युलेटर के साथ-साथ अध्ययन कक्षो स्टडी रूम और प्रयोगशालाओ(लैब्स)का गहन निरीक्षण किया।उन्होंने संस्थान में बनाए गए उच्च मानको और टीम के समर्पण की सराहना की।

निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का भी जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिया कि शेष कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाए।उन्होने सीपीओएच वर्कशॉप का भी दौरा किया।प्रयागराज स्थित यह वर्कशॉप भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनो की ट्रैक मशीनो का रखरखाव करती है।उन्होने वहाँ सभी मशीनो को देखा और वहाँ अपनाई जाने वाली रखरखाव प्रक्रियाओं की प्रशंसा की।उन्होने स्वच्छता के महत्व पर भी ज़ोर दिया और कहा कि वर्कशॉप के फर्श और परिसर में सफाई के स्तर को और बेहतर करते हुए उत्कृष्टता का स्तर हासिल किया जाना चाहिए।

यह दौरा अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं के माध्यम से अपने कार्यबल की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है जिससे सुरक्षित और अधिक कुशल रेल परिचालन सुनिश्चित होता है।इस अवसर पर महाप्रबन्धक के साथ प्रमुख मुख्य इंजीनियर/उत्तर मध्य रेलवे जे.सी. चौरसिया तथा उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय और प्रशिक्षण केन्द्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सड़क गड्ढो में तब्दील.सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत बारा तहसील समाधान दिवस में आज एक ज्ञापन सौप कर मांग कि गई कि तहसील बारा क्षेत्र में बनी रोड ओवर लोड परिवहन से पूर्णतय गड्ढे में तब्दील हो गयी है तथा जल-निगम की पाइप फटने के कारण रोड़ में जलभराव लगातार बना हुआ है।जिससे आम जनमानस को आने-जाने में काफी समस्या हो रही है।तथा बड़ी अनहोनी होने के आशंका बनी हुई है।

जिसको अविलम्ब ठीक कराया जाए।उक्त सड़क को गड्ढा मुक्त कराते हुए किये जा रहे ओवर लोड़ परिवहन को मार्ग से अवरुद्ध कराने की मांग।किसान यूनियन आन्दोलन करने को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

उत्तर मध्य रेलवे मण्डल ने कुहासे में संरक्षित संचालन हेतु आयोजित की संरक्षा संगोष्ठी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेल्वे प्रयागराज मण्डल के रनिंग कर्मियों को कुहासे के मौसम में संरक्षित संचालन हेतु लाबी प्रयागराज में संरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गयी जिसमे विभिन्न कोटि के रनिंग कर्मियों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया और कुहासे के मौसम में अपने पुराने अनुभव को साझा करते हुए आगामी संचालन को सुरक्षित ढंग से निभाने का शपथ ली।संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज यतेन्द्र कुमार के साथ मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थल पर सुरक्षा प्रशिक्षण मानसिक सशक्तिकरण और संचालन में सुधार के साथ लोको पायलट की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारो के संरक्षण से सम्बंधित मुद्दों पर केंद्रित रही।लाबी संगोष्ठी का आयोजन ड्यूटी के दौरान सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी अनुपालन पर जोर देते हुये दुर्घटनाओं तथा आपातकालीन स्थिति में कर्तव्य निर्वहन पर मंथन हेतु की गयी जिसमे प्रयागराज छिवकी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं चुनार के रनिंग कर्मियो के साथ मुख्य लोको निरीक्षकों ने शिरकत की संगोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर यतेंद्र कुमार ने बोलते हुए कर्मियों को रनिंग कर्मियो को सुरक्षित गाड़ी संचालन में उनकी भूमिका के महत्व को समझाते हुए पूर्ण विश्राम एवं एकाग्रतापूर्वक गाड़ी चलाने कि सलाह दी।सिग्नल कॉल आउट का उदाहरण देते हुए उन्होंने लोको पायलट की मनोस्थिति पर चर्चा की इसके साथ घर की सारी चिताओं को लोको कैब के बाहर छोड़कर ही कैब में प्रवेश करने की सलाह दी।मानसिक तनाव से दूर रहने के लिए ट्रेनिंग सेंटर MDDTI में चल रहे आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स की भी तारीफ़ की।मण्डल रेल प्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सिग्नल कॉल आउट को वरीयता देने को कहा तथा अन्य किसी भी तरह की समस्याओ को सी एम एस के माध्यम से रिपोर्ट की बात करते हुए लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट दोनों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से इंजन में मौजूद रहने की सलाह दी। संचालन को पायलट एवं सहायक लोको पायलट दोनो की साझा जिम्मेदारी बताते हुए एक दुसरे की गतिविधियो पर नज़र रखने व सहायक लोको पायलट को आर एस हैंडल को समय से खीचने का मंत्र दिया।मुख्य लोको बिजली इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज सिगनल कॉल आउट को संचालन का मूल मंत्र बताते हुए पूर्वानुमान से बचते हुए नियमानुसार संचालन पर जोर दिया संगोष्ठी में मुख्य लोको निरीक्षकों को भी प्रभावकारी परामर्श विधि समझाते हुए कुहासे के संचालन में सूझ बुझ के साथ कर्तव्य निर्वहन की बात कही।अपर मंडल रेल प्रबन्धक परि.प्रयागराज ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए लॉबी द्वारा जारी किए गए निर्देशो का अक्षरश:पालन करने की सलाह दी साथ ही रनिंग रूम में मोबाइल का अतिरिक्त उपयोग न करते हुए पूर्ण विश्राम कर संचालन की सलाह दी।वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर परि.प्रदीप शर्मा ने रनिंग कर्मियो को सिग्नल कॉल आउट की अहम भूमिका समझाते हुए संरक्षित संचालन कि सलाह दी और सभी रनिंग कर्मियों को मानवीय भूल से बचने के लिए सिगनल सकेतो के अनुसार ही गति का पालन प्रभावशाली ढंग से कॉल आउट एवं सिगनल पर अंतिम क्षण तक अपनी निगाह बनाये रखने पर बल दिया।संगोष्ठी के संचालन कर्ता मुख्य क्रू नियंत्रक सामान्य वासुदेव पाण्डेय ने रनिंग कर्मचारियों को हाल ही में हुई घटनाओ का विडियो प्रायोगिक तौर पर दिखाकर क्षणिक त्रुटि से भारी नुकसान से बचाव कर संरक्षित संचालन हेतु रनिंग कर्मियो को जागरूक किया।संगोष्ठी में लोको पायलट मेल पैसेन्जर लोको पायलट माल एवं सहायक लोको पायलटो ने अपने - अपने अनुभव को साझा किया लोको निरीक्षको ने भी संगोष्ठी में संरक्षा के सभी बिन्दुओं पर अपने अपने मन्तव्य प्रस्तुत किए संगोष्ठी के अंत में संचालनकर्ता वसुदेव पाण्डेय ने मुख्य अतिथि प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मुख्य लोको बिजली इंजीनियर मंडल रेल प्रबंधक अपर मंडल रेल प्रबन्धक परि.वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर परि.स्टेशन निदेशक प्रयागराज सहायक मंडल बिजली इंजीनियर एवं विभिन्न मुख्यालय से आये हुए रनिंग कर्मियों, लोको निरीक्षको का आभार प्रकट करते हुए सिगनल शपथ कि प्रतिबद्धता दोहराई।संगोष्ठी के सफल आयोजन एवं रनिंग कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट संदेशवाहक विडिओ चलचित्र की सराहना करते हुए प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज एवं मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज ने पुरस्कार की घोषणा की।

जनजातीय गौरव वर्ष पखवाडा-2025 के अन्तर्गत निबन्ध प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय स्तर पर भगवान बिरसा मुण्डा के 150 जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव वर्ष पखवाडा-2025 के अवसर पर दिनांक 14.11.2025 को कार्मिक विभाग उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय प्रयागराज के कार्मिक सभाकक्ष में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भारत की प्रगति में आदिवासियों का योगदान विषय पर यह निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गयी।यह निबन्ध लेखन धरती आबा जन नायक क्रांतिसूर्य भगवान विरसा मुंडा के द्वारा भारतीय समाज एवं संस्कृति को दिए योगदान के सम्बन्ध में जागरूकता एवं उनके महत्व को दर्शित करने हेतु आयोजित किया गया।उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के कर्मचारियो ने इस निबंध प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ का भाग लिया।इस उपलक्ष्य में जनसंपर्क विभाग उत्तर मध्य रेलवे द्वारा प्रधान कार्यालय में जनजातीय गौरव वर्ष पखवाडा -2025 प्रदर्शनी आयोजित की गयी। इस प्रदर्शनी में भगवान विरसा मुण्डा के जीवन और संघर्ष के साथ ही अनुसूचित जातियो और जनजातीय कल्याण के लिए भारत सरकार के प्रयासो और योजनाओ के विषय में जानकारी प्रदर्शित की गई।इस प्रदर्शनी मे मुख्यालय में कार्यरत अधिकारियो एवं कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया।जनजातीय गौरव वर्ष पखवाडा -2025 कार्यक्रम के तहत उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय एवं सभी मण्डलो यूनिटो में विभिन्न गतिविधियों को आयोजित किया जा रहा हैI

माघ मेला–2026 के लिए रेलवे प्रशासन एवं सिविल प्रशासन के मध्य समन्वय बैठक का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रयागराज मंडल कार्यालय के संकल्प सभागार में मंडल रेल प्रबन्धक प्रयागराज रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में तथा मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में माघ मेला–2026 की तैयारियों को लेकर सिविल प्रशासन मेला प्रशासन एवं रेलवे प्रशासन के बीच समन्वय बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण नगर निगम/प्रयागराज नमामि गंगे/प्रयागराज लोक निर्माण विभाग प्रयागराज विशेष भूमि अध्याप्ति प्रयागराज, राज्य सेतु निगम प्रयागराज तथा प्रयागराज मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।बैठक के दौरान अपर मंडल रेल प्रबन्धक सामान्य दीपक कुमार ने पावर प्वॉइंट प्रेजेटेशन के माध्यम से प्रयागराज परिक्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनो वहां से विभिन्न दिशाओं में जाने वाले श्रद्धालुओ की संभावित आवाजाही स्टेशनो पर बनाए जाने वाले होल्डिंग एरिया तथा अन्य यात्री सुविधाओ की विस्तृत जानकारी साझा की। प्रयागराज क्षेत्र में प्रयागराज मण्डल उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जंक्शन प्रयागराज छिवकी नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशन लखनऊ मंडल उत्तर रेलवे के प्रयाग जंक्शन एवं प्रयागराज संगम स्टेशन तथा वाराणसी मण्डल पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयागराज रामबाग और झूंसी स्टेशन सम्मिलित है।अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद ने मेला अवधि के दौरान प्रयागराज क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से संगम क्षेत्र तक आने-जाने वाले प्रमुख एवं वैकल्पिक मार्गो पर विस्तार से चर्चा की।इस दौरान प्रयागराज जंक्शन सूबेदारगंज नैनी प्रयागराज छिवकी प्रयागराज रामबाग झूंसी एवं फाफामऊ स्टेशनो से श्रद्धालुओ के संगम क्षेत्र तक आगमन एवं प्रस्थान के सभी मुख्य एवं वैकल्पिक मार्गों पर विशेष रूप से विचार- विमर्श किया गया।बैठक में माघ मेला–2026 के प्रमुख पर्व—पौष पूर्णिमा 03.01.20 26 मकर संक्रांति 15.01.20 26 मौनी अमावस्या 18.01. 2026 बसंत पंचमी 23.01. 2026 माघी पूर्णिमा 01.02. 2026 एवं महाशिवरात्रि 15.02.2026—पर होने वाले स्नान पर्वो के अवसर पर बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओ की सुरक्षित व्यवस्थित एवं सुगम यात्रा सुनिश्चित करने हेतु बिंदुवार चर्चा की गई।इसके अतिरिक्त माघ मेला अवधि में करोड़ो की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए भीड़ प्रबन्धन की रणनीतियो वैकल्पिक व्यवस्थाओ तथा देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के सुचारु सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन की रूपरेखा पर विस्तृत विचार- विमर्श किया गया।रेलवे एवं सिविल प्रशासन द्वारा इस संदर्भ में विभिन्न प्रस्ताव साझा किए गए।