प्रयागराज-कानपुर खण्ड में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल रेल प्रशासन द्वारा सभी यात्रियो को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनो एवं गाड़ियो में टिकट चेकिंग अभियान निरन्तर चलाये जा रहे है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग हरिमोहन के निर्देशन में सहायक वाणिज्य प्रबन्धक सामान्य दिनेश कुमार ने प्रयागराज-कानपुर के मध्य गाड़ी संख्या 12505 एवं 12506 में टीम के साथ गाड़ी संख्या 12505 एवं 12506 को चेक किया इस चेकिंग अभियान में बिना टिकट वाले 128 यात्रियो को प्रभारितकर 76,900/-रुपए वसूल किये। इसमें 50 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियो को प्रभारित कर 38,700/-रूपए एवं 78 अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियो को प्रभारित कर 38,200 जुर्माना वसूल किया गया।इस जांच अभियान के दौरान यात्रियों को स्वच्छता और नियमित टिकट के साथ यात्रा करने के साथ गाड़ी कोच में साफ़-सफाई बनाये रखने के लिए भी जागरूक किया गया।












4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k