आजमगढ़ : बंशराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई विज्ञान एवं पाक कला प्रदर्शन
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ : जनपद जौनपुर के शाहगंज स्थित बंशराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान एवं पाक कला प्रदर्शनी का आयोजन स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ पुलिस उपाधीक्षक शाहगंज अजीत सिंह चौहान रहे। विज्ञान एवं पाक कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के कराम्बुज द्वारा फीता काट कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।इस अवसर पर शाहगंज के ख्यातिलब्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डा 0ज्ञानचंद चित्रवंशी ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।सर्व प्रथम मुख्य अतिथि ने स्कूल परिसर में उपस्थित छात्र छात्राओं अभिभावकों एवं शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें बाईक चलाते समय याता यात नियमों का पालन करते हुए बाईक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनना चाहिए जिससे दुर्घटना के समय शरीर का मुख्य भाग शिर सुरक्षित रहता है जैसा कि हमारे देवी देवता राजा महाराजा अपने शिर की सुरक्षा के लिए मुकुट पहनते थे । स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की गई।इसके बाद मुख्य अतिथि ने स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा प्रदर्शित की गई विज्ञान प्रदर्शनी एवं पाक कला का अवलोकन किया तथा सराहा इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा श्वसन तंत्र प्रणाली, डीएनए कार्य प्रणाली,एयर एंड वाटर पालूसन,वाटर हार्वेस्टिंग,वाटर प्यूरीफिकेशन, आदि के साथ साथ पाक कला में चाट, चाऊमीन,बर्गर,काफी,चाय,समोसा,टिकिया,हलवा, नमकीन, बिस्कुट , भेलपुरी आदि का प्रदर्शन किया गया था।इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों का विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा, स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्कूल की डायरेक्टर जागृति चित्रवंशी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए बच्चों, अभिभावकों, पत्रकारों तथा स्कूल के शिक्षकों जिन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बड़ी ही तल्लीनता से कार्य किया का आभार जताया ।इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक प्रियंका चित्रवंशी, प्रधानाचार्य वृजेश पाठक,डा0हिमांशु चित्रवंशी,डा0सुधांशु चित्रवंशी,डा0दिब्यांशु चित्रवंशी आदि उपस्थित रहे।
आजमगढ़ : प्राइमरी विद्यालय खेमीपुर के 100 बच्चो में बैग ,पेंसिल ,रबर आदि का हुआ वितरण
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
  आजमगढ़ ।जिले के खण्ड शिक्षा क्षेत्र पवई के प्राइमरी विद्यालय एवं प्री प्राइमरी विद्यालय खेमीपुर में बाल दिवस के अवसर फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड शाहगंज के द्वारा 100 बच्चो में बैग , कापी पेंसिल ,रबर,और नास्ता आदि का हुआ वितरण किया गया । इस दौरान बच्चों के बीच बाल दिवस के अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री चाचा जवाहर नेहरू के त्याग और बलिदान के बारे में चर्चा किया गया । इस अवसर प्रधान सुनीता देबी , फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड शाहगंज के डिविजनल मैनेजर के अमित दुबे,एरिया मैनेजर प्रवेश दीक्षित, ब्रान्च मैनेजर आशुतोष यादव , व्यवस्थापक विपुल सिंह और प्रधानाध्यापक राकेश यादव के द्वारा 100 बच्चों में बैग , कापी पेंसिल ,रबर,और नास्ता आदि का हुआ वितरण किया गया । सामान पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे । बाल दिवस पर बच्चो और वक्ताओ ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चाचा जवाहरलाल नेहरू को याद किया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश यादव,राम तालुक बिन्द, डॉ रंजीता सिंह,सुमन यादव,विद्या देवी ,सेवानिवृत्त शिक्षक जितेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ : ओमकार मिश्र के निधन से फुलेश में शोक की लहर,ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन शोक में रहा बन्द
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ : मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के फुलेश ग्राम निवासी पूर्व आई ए एस व वर्तमान कुलपति शुशांत विश्वविद्यालय गुड़गांव हरियाणा के बड़े भ्राता व अभिषेक मिश्र पूर्व केबिनेट मंत्री के बड़े पिता ओमकार नाथ मिश्र 92वर्ष, पूर्व डिप्टी चेयरमैन कोआपरेटिव आजमगढ़, समाजसेवी व संरक्षक ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन का गुरुवार 13नवम्बर को सोनभद्र जनपद के रेनूकोट स्थित एक हास्पिटल में रात 9बजे देहावसान हो गया।वह अपने पीछे दो पुत्र अनुराग मिश्र लीगल एडवाइजर हिंडालको,अनुपम मिश्र प्रोजेक्ट मैनेजर सहारा को छोड़ गए हैं। ओमकार मिश्र के निधन पर ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन
के कालेज शुक्रवार को बंद रहा ।
इनके निधन पर डॉ शशिकांत मिश्र वरिष्ठ जेल अधीक्षक अम्बेडकर नगर, कृष्ण कांत मिश्र चेयरमैन ओमप्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशनंस फुलेश,समर बहादुर सिंह, छोटेलाल चतुर्वेदी, दुर्गेश मिश्र, प्रदुम्न मिश्र आदि ने गहरा दुःख ब्यक्त किया है और इश्वर से प्रार्थना की है कि इश्वर गतात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें शोक में ओम प्रकाश मिश्र ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशनंस में शिक्षण का कार्य एक दिन के लिए ब रोक दिया गया।इनका दाह संस्कार काशी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया।
आजमगढ़ : बिहार प्रांत में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा जनों ने बांटी मिठाइयां की आतिशबाजी
 
पृथ्वीराज सिंह
आजमगढ़ । बिहार प्रांत में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर दीदारगंज भाजपा मंडल के कार्य कर्ताओं पदाधिकारियों ने दीदारगंज बाजार स्थित दुर्गा जी मैरिज हाल में बिहार प्रांत में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर समीक्षा बैठक की और प्रधानमंत्री मोदी के नीतियों और चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की और कहा कि बिहार में पहली बार भाजपा की ऐतिहासिक जीत मोदी के नेतृत्व के कारण हुई है।इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे का मुह मीठा कराया और बाजार में जमकर आतिशबाजी की इस अवसर पर दीदारगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सिंह बंटी, जिला कोषाध्यक्ष भाजपा लालगंज दिनेश जायसवाल, जितेन्द्र सिंह,अजीत गौतम,सुभाष गुप्ता, जिलेदार मौर्य,नूर आलम, अनिल मिश्र,विजय शंकर सेठ,सत्य प्रकाश सिंह, गुड्डू राजभर,शिव प्रसाद गुप्ता, कमला सिंह, सुनील सिंह आदि उपस्थित थे।
आजमगढ़ : बिहार में भाजपा की जीत को लेकर माहुल नगर में मनाया जश्न

सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । बिहार में हुए चुनाव में भाजपा की जीत पर फूलपुर तहसील क्षेत्र के माहुल नगर पंचायत में भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आँशु के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया । बिहार चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर माहुल नगर के शिवाजी चौक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले को मिठाई खिलाया । इसके बाद आतिश बाजी करते हुए जमकर नारेबाजी किया ।
  इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता सुजीत जायसवाल आशु, सुनील सिंह ,संजय गुप्ता, अखिल पांडेय, अतुल मोदनवाल, दिनेश अग्रहरि ,लालू मोदनवाल, मोनू जायसवाल , सनी शर्मा, प्रिंस अग्रहरि ,विशाल मोदनवाल , अमित जायसवाल आदि लोग रहे ।
आजमगढ़ :  प्राइमरी विद्यालय खेमीपुर के 100 बच्चो में बैग ,पेंसिल ,रबर आदि का हुआ वितरण
 
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
  आजमगढ़   । आजमगढ़ जिले के  खण्ड शिक्षा क्षेत्र पवई के प्राइमरी विद्यालय एवं प्री प्राइमरी विद्यालय खेमीपुर  में बाल दिवस के अवसर फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड शाहगंज के द्वारा 100 बच्चो में बैग , कापी पेंसिल ,रबर,और नास्ता आदि का हुआ वितरण किया गया । इस दौरान बच्चों के बीच बाल दिवस के अवसर पर  देश के पूर्व प्रधानमंत्री चाचा जवाहर नेहरू  के त्याग और बलिदान के बारे में चर्चा किया गया । 
  
 इस अवसर प्रधान सुनीता देबी , फ्यूजन फाइनेंस लिमिटेड शाहगंज के डिविजनल मैनेजर के अमित दुबे,एरिया मैनेजर प्रवेश दीक्षित, ब्रान्च मैनेजर आशुतोष यादव , व्यवस्थापक विपुल सिंह और प्रधानाध्यापक राकेश यादव के द्वारा 100 बच्चों में बैग , कापी पेंसिल ,रबर,और नास्ता आदि का हुआ वितरण किया गया । सामान पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे । बाल दिवस पर बच्चो और वक्ताओ ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री   चाचा जवाहरलाल नेहरू को याद किया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश यादव,राम तालुक बिन्द, डॉ रंजीता सिंह,सुमन यादव,विद्या देवी ,सेवानिवृत्त शिक्षक जितेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित आदि लोग रहे ।

आजमगढ़ :शिब्ली नेशनल कालेज के लॉ विभाग द्वारा आयोजित मूट कोर्ट में शामिल होने वाले जिन लाँ के छात्रो को दिया गया प्रशस्ति पत्र

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़। शिब्ली नेशनल कालेज के लॉ विभाग द्वारा आयोजित मूट कोर्ट में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय के सचिव अंकित वर्मा द्वारा शिब्ली नेशनल कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
जिन लॉ के छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया गया उनमें अर्पिता ओझा, स्वाती सिंह, आनन्द यादव, चन्द्रसेन सिंह, दीप नरायन, मनीषा सरोज, फलक, हर्षिता, मानसी, वाजिद, सउद, अनुष्का, अश्वनी, मोहम्मद ओसामा, सायमा, फातिमा, रागिनी, खुशी, यसी और अंजलि को अंकित वर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।
ज्ञात हो कि लॉ विभाग के छात्रों ने चार सितम्बर को प्रोफेसर काजी नदीम के निर्देशन में प्रोफेसर खालिद शमीम, डा० कलीम अहमद, डा० आरिफ जमाल, मोहम्मद आकिब खां, राजनरायन भारद्वाज के सहयोग से देश के चर्चित केस केएम नानावती बनाम स्टेट के जरिए कोर्ट को बारीकियों को सीखा था, इस मूट कोर्ट के दौरान शिब्ली कालेज के लॉ विभाग के छात्रों ने जज, अभियोजन व बचाव पक्ष की भूमिका में न्यायालय में होने वाली बारीकियों को जाना था। मूट कोर्ट के दौरान लॉ थर्ड सेमेस्टर की छात्रा अर्पिता ओझा ने बचाव पक्ष की तरफ से अपना पक्ष रखा था जिसमें उनके प्रदर्शन को विशेष सराहा गया था। प्रशस्ति पत्र मिलने से छात्र-छात्राओं में एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिला।
आजमगढ़ : दिल्ली विस्फोट को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट, जगह जगह डीआईजी एवं एसपी ने किया निरीक्षण

सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ : सुरक्षा व्यवस्था हुई कड़ी दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के मद्देनजर पूरे प्रदेश में जारी रेड अलर्ट के तहत पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) आजमगढ़ रेंज सुनील कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पैदल भ्रमण कर कानून-व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया और पुलिसकर्मियों को पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए। डीआईजी एवं एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों एवं इकाइयों को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार, मॉल एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की प्रॉपर चेकिंग व फ्रिस्किंग की जाए। लावारिस बैग, वाहन या किसी भी वस्तु की तुरंत जांच सुनिश्चित की जाए। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) टीम को लगातार भ्रमणशील रखते हुए संवेदनशील स्थलों पर चेकिंग करने को कहा गया है। शहर के प्रमुख मंदिर, मस्जिद, घाट एवं सार्वजनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के साथ-साथ निरंतर निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें। पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह एवं एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि दिखे तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल-112 पर सूचना दें। अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि आजमगढ़ पुलिस हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक नगर, थाना प्रभारी कोतवाली, डॉग स्क्वॉड, बीडीएस टीम एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
आजमगढ़ : सीए की परीक्षा उत्तीर्ण होने पर लोगो मे खुशी ,बधाई देने वालो का लगा तांता
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । निजामाबाद तहसील की नियाउज गांव की बेटी अलिया नूर आलम अजमी के सी.ए. फ़ाइनल की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने पर परिवार जनों एवं क्षेत्र के लोगो मे खुशी व्याप्त है । बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है । अलिया नूर आलम अजमी की स्कूली शिक्षा के.जी. से 10वीं सेंट लुईस कॉन्वेंट हाई स्कूल ,इंटरमीडिएट: मिठीबाई कॉलेज, स्नातक मुंबई विश्वविद्यालय गर्वित से किया है । माता तरन्नुम अजमी एवं पिता नूर आलम अजमी के अलावा परिवार जनों एवं क्षेत्र के लोगो मे खुशी का माहौल है । बेटी अलिया नूर आलम अजमी के सीए परीक्षा में उत्तीर्ण करने पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है ।
आजमगढ़ : 50 हजार का इनामिया वाकिफ पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर ,वाकिफ के गिरोह में 9 कुख्यात साथी है शामिल
 
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा पुल के पास शुक्रवार सुबह एसटीएफ, स्वाट टीम और सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश वाकिफ उर्फ वाकिब पुत्र कलाम उर्फ सलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। जिसमे वाकिफ़ के  3 साथी मौका पाकर फरार हो गए । वाकिफ मूल रूप से फूलपुर थाना क्षेत्र के नियाउज का रहने वाला था और पिछले कई वर्षों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। 
पुलिस के अनुसार वाकिफ ने 2015 में पशु तस्करी के पहले मुकदमे के साथ अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उसने अपना गिरोह गठित कर लिया था , जिसमें अरशद, राकेश उर्फ राका, जावेद, मेराज, सुरेंद्र यादव, शहजादे उर्फ छेदी, मोहम्मद आकिल, हसीम उर्फ शेरू और शकील उर्फ भीमा जैसे खतरनाक अपराधी शामिल थे। यह गिरोह नेपाल बॉर्डर के रास्ते गोवंश की अवैध तस्करी में सक्रिय था। 
 2020 में गोरखपुर पुलिस ने उसे गैंगस्टर एक्ट में पहली बार पाबंद किया था। अब तक वाकिफ के खिलाफ कुल 67 आपराधिक मुकदमे दर्ज हो चुके है। दो वर्ष पूर्व 2023 में गोरखपुर के एक गो-तस्करी कांड में नाम आने के बाद उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
वाकिफ बेहद चालाक अपराधी था। वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल कभी नहीं करता था और गुप्त तरीके से गिरोह चलाता था, ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो वाकिफ ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और वह मुठभेड़ में मारा गया। जिसमे उसके साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए ।  पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य सामान बरामद किया है। इस सफल ऑपरेशन से क्षेत्र में गो-तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। 
 इसके व्यवहार से तंग आकर इसके माता और पिता अपना पैतृक गांव नियाउज छोड़कर छाऊ में रहते हैं । इसकी शादी हो गयी थी । अपना परिवार लेकर अंयत्र रहता था । वाकिफ के शव को उसके पैतृक गांव नियाउज  के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा ।