महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे ने आईआरटीएमटीसी और केन्द्रीय आवधिक ओवरहालिंग वर्कशॉप का किया निरीक्षण।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे नरेश पाल सिंह ने भारतीय रेल ट्रैक मशीन प्रशिक्षण केन्द्र केंद्रीय आवधिक ओवरहालिंग वर्कशॉप सीपीओएच प्रयागराज का व्यापक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने केन्द्र की प्रशिक्षण गुणवत्ता और संसाधनो की सराहना की।ध्यातव्य है कि यह संस्थान 1984 में स्थापित किया गया था और यह पूरे भारत में एकमात्र ऐसा संस्थान है जो ट्रैक मशीन उपकरणो के संचालन और रखरखाव में विशेष प्रशिक्षण प्रदान करता है।सिंह ने विभिन्न ट्रैक मशीन उपकरणो के कट-आउट मॉडल और पारदर्शी मॉडल उन्नत सिम्युलेटर के साथ-साथ अध्ययन कक्षो स्टडी रूम और प्रयोगशालाओ(लैब्स)का गहन निरीक्षण किया।उन्होंने संस्थान में बनाए गए उच्च मानको और टीम के समर्पण की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक ने निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का भी जायजा लिया और सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिया कि शेष कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाए।उन्होने सीपीओएच वर्कशॉप का भी दौरा किया।प्रयागराज स्थित यह वर्कशॉप भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनो की ट्रैक मशीनो का रखरखाव करती है।उन्होने वहाँ सभी मशीनो को देखा और वहाँ अपनाई जाने वाली रखरखाव प्रक्रियाओं की प्रशंसा की।उन्होने स्वच्छता के महत्व पर भी ज़ोर दिया और कहा कि वर्कशॉप के फर्श और परिसर में सफाई के स्तर को और बेहतर करते हुए उत्कृष्टता का स्तर हासिल किया जाना चाहिए।
यह दौरा अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं के माध्यम से अपने कार्यबल की तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है जिससे सुरक्षित और अधिक कुशल रेल परिचालन सुनिश्चित होता है।इस अवसर पर महाप्रबन्धक के साथ प्रमुख मुख्य इंजीनियर/उत्तर मध्य रेलवे जे.सी. चौरसिया तथा उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय और प्रशिक्षण केन्द्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।







6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k