आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर भव्य आयोजन , बच्चों ने मनमोहक वेशभूषा में बिखेरी छटा l
रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ। कस्बे में स्थित आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को 'बाल दिवस' के रूप में बड़े हर्षोल्लास और शानदार विस्तार से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने बच्चों को एक यादगार दिन का तोहफा दिया।
शुक्रवार को आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की विद्यालय प्रबंधक श्रीमती सुशोभिता व प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया। प्रबंधक श्रीमती सुशोभिता ने बच्चों के प्रति नेहरू जी के प्रेम को रेखांकित करते हुए कहा कि उनका जन्मदिन मनाना देश के भविष्य के रूप में बच्चों के महत्व को सम्मान देना है। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के बच्चे विभिन्न प्रकार की आकर्षक वेशभूषा में विद्यालय पहुंचे। कई बच्चे नेहरू जी के प्रिय गुलाब की तरह सजे थे, तो कुछ बच्चों ने देश के महान व्यक्तित्वों की वेशभूषा धारण की। बच्चों ने सामूहिक रूप से विभिन्न कार्यक्रम और प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें गीत, नृत्य और लघु नाटिकाएं शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और आयोजित कार्यक्रम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान, शिक्षकों ने बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और बच्चों के प्रति उनके स्नेह के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, बच्चों को प्रोत्साहित करने और बाल दिवस की खुशी को बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रबन्धक की ओर से सभी बच्चों को मिठाई और उपहार वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ ने सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्हें देश का एक अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। यह दिन विद्यालय के बच्चों के लिए खुशियों और प्रेरणा से भरा रहा।













3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k