तहसील परिसर में 'शिकायत' सुनते हैं अधिकारी, खुद सिस्टम है बीमार!

रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा

शौचालय खस्ताहाल, हैंडपंपों में पानी नहीं ,टोटी सूखा, फरियादीयो को हो रहीं परेशानी।

जानसठ। तहसील परिसर, जिसे न्याय और प्रशासन का केंद्र माना जाता है, वहाँ आने वाले फरियादियों और आम जनता को इस समय मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी से जूझना पड़ रहा है। जहाँ अधिकारी कुर्सियों पर बैठकर नागरिकों की शिकायतें सुनते हैं, वहीं परिसर के अंदर की व्यवस्थाएँ खुद बदहाली की कहानी कह रही हैं। शौचालयों की हालत खस्ता है और परिसर में लगे अधिकांश हैंडपंपों ने पानी देना बंद कर दिया है, जिससे यहाँ का पूरा सिस्टम चरमरा गया है।

तहसील परिसर में स्थापित सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। लंबे समय से सफाई और रखरखाव न होने के कारण ये पूरी तरह से अनुपयोगी हो चुके हैं। गंदगी और दुर्गंध के कारण इनका इस्तेमाल करना असंभव है। खासकर महिलाओं और बुजुर्गों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। अधिकारियों के सामने रोज़ाना सैकड़ों की संख्या में लोग विभिन्न कार्यों से आते हैं, लेकिन उन्हें शौच के लिए परिसर के बाहर या आस-पास का सहारा लेना पड़ता है।वहीं परिसर में पानी की आपूर्ति के लिए लगाए गए हैंडपंप भी अब महज शोपीस बनकर रह गए हैं। लगभग सभी हैंडपंप सूखे पड़े हैं या खराब हैं। इसका सीधा असर जनता के साथ-साथ कर्मचारियों पर भी पड़ रहा है। पीने के पानी के लिए लोगों को अपनी बोतलें साथ लानी पड़ती हैं या परिसर से बाहर जाकर पानी खरीदना पड़ता है। चूँकि शौचालय में भी पानी की सुविधा नहीं है, इसलिए उनकी बदहाली और बढ़ गई है।स्थानीय निवासियों और फरियादियों ने इस स्थिति पर गहरा रोष व्यक्त किया है। एक फरियादी, रामपाल सिंह, ने बताया, "हम यहाँ अपनी ज़मीन-जायदाद, आय प्रमाण पत्र और अन्य ज़रूरी काम के लिए आते हैं। घंटों इंतज़ार करना पड़ता है, लेकिन यहाँ न पीने का पानी है, न ही शौचालय का उपयोग कर सकते हैं। यह शर्मनाक है कि जहाँ अधिकारी हमारी शिकायतें सुन रहे हैं, वहीं वे परिसर की इस बुनियादी समस्या को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।

इस संबंध में जब तहसील प्रशासन के कुछ कर्मचारियों से अनौपचारिक बातचीत की गई, तो उन्होंने भी दबी ज़ुबान में सुविधाओं की कमी को स्वीकार किया। यह स्पष्ट है कि उच्चाधिकारियों को इस अव्यवस्था की जानकारी है, लेकिन मरम्मत और रखरखाव के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। आम जनता और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उप-जिलाधिकारी से तत्काल इस मामले का संज्ञान लेने और परिसर की सुविधाओं को दुरुस्त कराने की मांग की है, ताकि तहसील का वातावरण प्रशासनिक गरिमा के अनुरूप हो सके।

आर्यन इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर भव्य आयोजन , बच्चों ने मनमोहक वेशभूषा में बिखेरी छटा l

रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ। कस्बे में स्थित आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को 'बाल दिवस' के रूप में बड़े हर्षोल्लास और शानदार विस्तार से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने बच्चों को एक यादगार दिन का तोहफा दिया।

शुक्रवार को आर्यन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की विद्यालय प्रबंधक श्रीमती सुशोभिता व प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया। प्रबंधक श्रीमती सुशोभिता ने बच्चों के प्रति नेहरू जी के प्रेम को रेखांकित करते हुए कहा कि उनका जन्मदिन मनाना देश के भविष्य के रूप में बच्चों के महत्व को सम्मान देना है। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के बच्चे विभिन्न प्रकार की आकर्षक वेशभूषा में विद्यालय पहुंचे। कई बच्चे नेहरू जी के प्रिय गुलाब की तरह सजे थे, तो कुछ बच्चों ने देश के महान व्यक्तित्वों की वेशभूषा धारण की। बच्चों ने सामूहिक रूप से विभिन्न कार्यक्रम और प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें गीत, नृत्य और लघु नाटिकाएं शामिल थीं। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और आयोजित कार्यक्रम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम के दौरान, शिक्षकों ने बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान और बच्चों के प्रति उनके स्नेह के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, बच्चों को प्रोत्साहित करने और बाल दिवस की खुशी को बढ़ाने के लिए विद्यालय प्रबन्धक की ओर से सभी बच्चों को मिठाई और उपहार वितरित किए गए।

कार्यक्रम के अंत में, विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ ने सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उन्हें देश का एक अच्छा और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। यह दिन विद्यालय के बच्चों के लिए खुशियों और प्रेरणा से भरा रहा।

क्षेत्र में गूँजी बिहार की जीत की गूँज: भारतीय गौ सेवा संघ ने ढोल-नगाड़ों पर मनाया भाजपा की प्रचंड विजय का जश्न ।

रिपोटर ब्रह्म प्रकाश शर्मा ।

मुजफरनगर/जानसठ, । बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की ऐतिहासिक जीत की लहर उत्तर प्रदेश के जानसठ तक पहुंच गई है। शुक्रवार को जानसठ क्षेत्र के तिलोरा स्थित, भारतीय गौ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौधरी के निजी आवास पर एक भव्य जश्न का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरकते हुए अपनी खुशी का इजहार किया और इस जीत को 'सुशासन और राष्ट्रवाद की जीत' बताया।

बिहार से अंतिम चुनावी परिणाम आने के साथ ही तिलोरा स्थित परिसर में उत्सव का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में गौ सेवा संघ के पदाधिकारी और सदस्य एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर और मिठाई का वितरण कर बधाई दी। पूरे परिसर में 'जय श्री राम', 'भारत माता की जय', और 'मोदी है तो मुमकिन है' के नारों की गूँज सुनाई दी। यह जश्न सिर्फ राजनीतिक जीत का नहीं, बल्कि विचारधारा की सफलता का प्रतीक बना। जश्न में भारतीय गौ सेवा संघ के राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर के कई शीर्ष पदाधिकारी शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष गौरव चौधरी ने इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए कहा, "बिहार की यह जीत दिखाती है कि जनता ने जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को सिरे से नकार दिया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के एजेंडे और सुशासन के प्रति जनता के अटूट विश्वास की विजय है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा, "भारतीय गौ सेवा संघ हमेशा से राष्ट्र और धर्म के मूल्यों के साथ खड़ा रहा है। हम मानते हैं कि यह परिणाम गौ-संरक्षण के हमारे संकल्प को और मजबूती देगा। हम केंद्र और बिहार की सरकार को इस ऐतिहासिक सफलता पर साधुवाद देते हैं।"यह शानदार जश्न देर शाम तक चलता रहा, जिसने जानसठ क्षेत्र में भाजपा की जीत के प्रति एक व्यापक समर्थन को उजागर किया है।

इस दौरान मुख्य रूप से राहुल कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय गौ सेवा संघ गौरव चौधरी प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय गौ सेवा संघ अमित कुमार: प्रदेश प्रभारी विजय सिंह तोमर: जिलाध्यक्ष, मेरठ अजय सिंह तोमर शिवम कुमार, प्रिंस, रोहित चौहान, और सचिन धीमान समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में सीट आवंटन को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने जताया विरोध

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री प्रहलाद पाहुजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के माध्यम से भेजा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा हाल ही में मेडिकल कॉलेज में सीट आवंटन की प्रक्रिया पर गहरी आपत्ति जताई गई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड सनातन धर्मावलंबियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है, किंतु बोर्ड द्वारा स्थापित मेडिकल कॉलेज में 50 एमबीबीएस सीटों में से 42 सीटें विशेष समुदाय को और केवल 8 सीटें सनातनी समाज को दी गई हैं। संगठन का कहना है कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड पूर्ण रूप से सनातनियों की आस्था से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसकी सभी सीटें सनातन धर्म के युवाओं के लिए आरक्षित की जानी चाहिए।

प्रहलाद पाहुजा ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रद्धा और आस्था के प्रतीक स्थल से जुड़ी संस्था में भी भेदभावपूर्ण नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने मांग की है कि श्राइन बोर्ड के निर्णय की जांच कराई जाए और सीटों का आवंटन समानता एवं न्याय के आधार पर पुनः निर्धारित किया जाए।

हिंदू युवा वाहिनी ने चेतावनी दी है कि यदि इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो संगठन व्यापक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। संगठन ने केंद्र सरकार से यह भी अपील की है कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड जैसी धार्मिक संस्थाओं में किसी भी प्रकार के समुदाय विशेष के पक्ष में भेदभावपूर्ण निर्णय न लिए जाएं।

संगठन के इस ज्ञापन से मुजफ्फरनगर समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस मुद्दे पर धार्मिक संगठनों में चर्चा तेज हो गई है।

कानून व्यवस्था की दक्षता सुनिश्चित करने हेतु, डीएसपी यतेंद्र नागर ने आज अचानक जानसठ थाने का किया निरीक्षण

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर/जानसठ । – जानसठ क्षेत्र में कानून व्यवस्था की दक्षता सुनिश्चित करने हेतु, डीएसपी यतेंद्र नागर ने आज अचानक जानसठ थाने का विस्तृत निरीक्षण किया। यह निरीक्षण केवल औपचारिक नहीं था, बल्कि उन्होंने थाने के प्रत्येक महत्वपूर्ण खंड और प्रशासनिक रिकॉर्ड्स के रखरखाव की बारीकियों को बड़ी ही सूक्ष्मता से जांचा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर थाना प्रभारी राजीव शर्मा के साथ पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

बुधवार को डीएसपी यतेंद्र नागर ने निरीक्षण की शुरुआत असलाह खाने से की। उन्होंने वहां रखे सरकारी हथियारों (राइफल, पिस्टल, कारतूस आदि) की संख्या, उनकी साफ-सफाई और उनके सुरक्षित रखने के मानकों की गहन जांच की। डीएसपी ने निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से असलाह खाने की निगरानी 24 घंटे की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी हथियार हमेशा ऑपरेशनल स्थिति में रहें। उन्होंने संबंधित मुंशी से स्टॉक रजिस्टर का मिलान किया और किसी भी तरह की विसंगति न पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया।

इसके पश्चात डीएसपी नागर ने रिकॉर्ड रूम का रुख किया। उन्होंने देखा कि आपराधिक मामलों से संबंधित फाइलों का रखरखाव किस प्रकार किया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से लंबित वारंटों, पुराने मुकदमों और महत्वपूर्ण अपराधियों की हिस्ट्री शीट की फाइलों की इंडेक्सिंग और वर्गीकरण को परखा। उन्होंने इंस्पेक्टर राजीव शर्मा को निर्देश दिया कि रिकॉर्ड्स के डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए ताकि किसी भी जानकारी को खोजने में न्यूनतम समय लगे। उन्होंने फाइलों को धूल और नमी से बचाने के लिए उचित व्यवस्था रखने के सख्त निर्देश दिए। डीएसपी नागर ने पुलिसकर्मियों के लिए संचालित मैस (भोजनालय) का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, सामग्री की ताजगी और रसोई की साफ-सफाई के मानकों को बड़ी ही बारीकी से जांचा। उन्होंने स्टाफ से सीधे बात करके भोजन की व्यवस्थाओं पर उनकी राय जानी। डीएसपी ने कहा कि पुलिसकर्मी सबसे कठिन ड्यूटी करते हैं, इसलिए उनके भोजन की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने मेस प्रभारी को निर्देश दिए कि मेन्यू में पौष्टिक आहार को शामिल किया जाए ताकि पुलिसकर्मी शारीरिक रूप से फिट रहें।

डीएसपी यतेंद्र नागर ने सख्त निर्देश दिए: "हर विभाग की जिम्मेदारी है कि वह अपनी ड्यूटी को सर्वोच्च प्राथमिकता दे। चाहे वह सरकारी असलाह की सुरक्षा हो, रिकॉर्ड्स का सही रखरखाव, या स्टाफ के लिए उत्तम मैस की व्यवस्था; इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के अंत में, डीएसपी ने पूरे स्टाफ को निर्देश दिया कि वे जनता के साथ शिष्टाचारपूर्ण व्यवहार करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी और ईमानदारी के साथ कार्य करें। इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने डीएसपी नागर को आश्वस्त किया कि दिए गए सभी निर्देशों का तुरंत पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

तहसील जानसठ में भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में चल रहा जोरदार धरना-प्रदर्शन हुआ समाप्त

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

मुजफ्फरनगर/जानसठ । तहसील जानसठ में भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में चल रहा जोरदार धरना-प्रदर्शन तब समाप्त हुआ जब उप-जिलाधिकारी राजकुमार भारती ने स्वयं हस्तक्षेप करते हुए किसानों की सभी लंबित और गंभीर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया। भाकियू नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि जब तक समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा।

बुधवार को जानसठ तहसील पर चल रहे धरना-प्रदर्शन में किसानों का मुख्य मुद्दा अथाई गाँव निवासी अनुसूचित जाति के किसान नीरज कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह का था। नीरज कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी कृषि भूमि खसरा संख्या 440 और 442 पर स्थित है, जिसके लिए उन्होंने दो वर्ष पूर्व बिजली का ट्यूबवेल कनेक्शन लिया था। किसान नीरज कुमार का आरोप है कि गाँव के कुछ प्रभावशाली किसान उन्हें अपनी कृषि भूमि तक बिजली की लाइन बिछाने से रोक रहे हैं। यह विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि खसरा संख्या 432, 433 और 445 के बीच स्थित सरकारी चकरोड को इन दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर दबा दिया है। इस अवरोध के कारण न केवल नीरज कुमार बल्कि अन्य किसानों को भी खेत तक पहुँचने में भीषण असुविधा हो रही है। धरना प्रदर्शन के दौरान भाकियू (अराजनीतिक) के तहसील अध्यक्ष अंकित जावला ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन तुरंत सरकारी रास्ते को कब्जा मुक्त नहीं कराता और किसान नीरज कुमार की बिजली लाइन नहीं बनवाता, तो संगठन का अराजनीतिक प्रदर्शन जारी रहेगा। यूनियन ने इस मामले को दलित किसान के उत्पीड़न और सरकारी संपत्ति पर कब्जे से जोड़ा। वहीं दूसरी ओर तहसील अध्यक्ष अंकित जावला और वरिष्ठ नेता मुकेश कुमार ने एसडीएम के समक्ष दो अन्य ज्वलंत मुद्दों को मजबूती से रखते हुए बताया कि गंग नहर ग्राम निरगाजनी में पनचक्की का पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से शुकताल-भोकरहेड़ी मार्ग और बरला हाईवे तक का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। जिला प्रशासन ने पुल पर दीवार खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया है, जिससे जनता को भारी परेशानी हो रही है। यूनियन ने मांग की कि स्थाई या अस्थाई पुल का निर्माण युद्धस्तर पर कराया जाए। किसानों ने बताया कि हाजीपुर जहांगीरपुर में चकबंदी के दौरान बनाए गए सरकारी नाले पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया है। जल निकासी न होने के कारण मानसून के समय खेतों में पानी भर जाता है, जिससे करोड़ों रुपयों की फसलें हर साल नष्ट हो जाती हैं, जो सीधा राष्ट्र का नुकसान है। यूनियन ने मांग की कि नालों को तत्काल कब्जा मुक्त कराकर किसानों को राहत दी जाए। सभी बिंदुओं पर किसानों के गुस्से को देखते हुए, एसडीएम जानसठ राजकुमार भारती ने मौके पर ही हस्तक्षेप किया और सभी समस्याओं का एक निश्चित समय सीमा के भीतर समाधान करने का आश्वासन दिया। एसडीएम के आश्वासन के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने चल रहे धरने को समाप्त करने की घोषणा की। इस अवसर पर यूनियन के अन्य नेता सुलेमान, मो. बाबू ,मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार नीरज, ऋषिपाल इरशाद आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। हालांकि किसानों ने फिलहाल प्रशासन के आश्वासन पर संतोष व्यक्त किया है, लेकिन चेतावनी दी है कि यदि समाधान में विलंब होता है, तो वे एक बार फिर उग्र आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होंगे।

गांव जन्धेड़ी में 'मिशन शक्ति' ने दिया सुरक्षा और सम्मान का मंत्र।


सिखेड़ा थाना क्षेत्र में फेज-5.0 अभियान के तहत लगा जागरूकता दरबार ,महिलाओं को '1090' और '1930' की ताकत से जोड़ा

रिपोर्टर,, ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ /सिखेड़ा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलाए जा रहे 'मिशन शक्ति' अभियान के पांचवें चरण (फेज-5.0) को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करते हुए, थाना सिखेड़ा पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने गांव जन्धेड़ी में एक व्यापक महिला/बालिका जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। यह पहल न केवल महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सचेत करने के लिए थी, बल्कि उन्हें स्वावलंबन की राह दिखाने पर भी केंद्रित है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए, उपनिरीक्षक अरुण कुमार और महिला कांस्टेबल सविता ने गांव की महिलाओं और किशोरियों को संबोधित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि महिला सुरक्षा अब केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें हर नागरिक को जागरूक होना होगा।टीम ने विशेष रूप से सरकार की उन योजनाओं की जानकारी दी जो महिलाओं के जीवन में आर्थिक और सामाजिक बदलाव ला सकती हैं। जैसे विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से मिलने वाले अनुदान पर विस्तृत चर्चा हुई। और बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ समझाए गए, जिससे अभिभावक उनकी शिक्षा और विवाह के लिए छोटी बचत से बड़ी पूंजी जुटा सकें।जीवन स्तर सुधार हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना (नि:शुल्क गैस कनेक्शन) के तहत पात्रता और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी दी गई। महिला टीम ने जोर दिया कि 'खतरे की स्थिति में चुप न रहें'। उन्होंने महिलाओं को तुरंत सहायता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण डिजिटल और पारंपरिक हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग सिखाये और हेल्पलाइन नंबर 1090 यौन उत्पीड़न/छेड़छाड़ की गोपनीय शिकायत के लिए तथा पुलिस आपातकालीन सेवा 112 किसी भी आपात स्थिति में तत्काल पुलिस, एम्बुलेंस, फायर सेवा के लिए। साइबर हेल्पलाइन 1930 ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध होने पर तुरंत रिपोर्ट करने के लिए चाइल्ड लाइन 1098 बच्चों से संबंधित किसी भी समस्या या सुरक्षा हेतु महिला हेल्पलाइन 181 महिला कल्याण संबंधी सहायता एवं परामर्श के लिए जानकारी दी तथा पुलिसकर्मियों ने बताया कि हर थाने में महिला हेल्प डेस्क काम कर रही है, जहां बिना किसी झिझक के महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

कार्यक्रम के समापन पर, टीम ने सभी योजनाओं और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी वाले पम्फलेट घर-घर वितरित किए। क्षेत्रीय व गांव की महिलाओं ने सिखेड़ा पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम उन्हें कानूनी और सामाजिक रूप से मजबूत बनाते हैं। यह आयोजन सिखेडा पुलिस के 'नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन' के संकल्प बहुत ही अच्छा बताया।

-महिला सुरक्षा को समर्पित 'मिशन शक्ति 5.0' के तहत सिखेडा पुलिस का बड़ा एक्शन


- वारंटी अभियुक्त रविन्दर गिरफ्तार, एसएसपी के निर्देश पर सख्त कार्रवाई जारी

ब्रह्म प्रकाश शर्मा

जानसठ/ सिखेडा। महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी 'मिशन शक्ति फेज 5.0' अभियान के तहत सिखेडा पुलिस ने अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है। इसी कड़ी में, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कड़े दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए, थाना सिखेडा पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की।

सोमवार को थाना सिखेडा के थाना प्रभारी योगेन्द्र शर्मा के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अभियान चलाकर एक वारंटी अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि यह कार्रवाई मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों को मजबूती प्रदान करती है, जिसका लक्ष्य समाज में महिलाओं और कमजोर वर्गों के खिलाफ अपराधों पर तत्काल लगाम लगाना है।

गिरफ्तार अभियुक्त रविन्दर पुत्र हरपाल, निवासी ग्राम मोघपुर, थाना सिखेडा जो पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहा था और अदालत द्वारा जारी वारंट पर उसकी गिरफ्तारी आवश्यक थी। पुलिस टीम ने सटीक सूचना और योजना के साथ उसके मकान पर दबिश दी और उसे हिरासत में लिया। पुलिस टीम में उप-निरीक्षक अनुराग सिंह जादौन, कांस्टेबल सन्नी कुमार, और महिला कांस्टेबल राखी शामिल थीं।

थाना प्रभारी योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि 'मिशन शक्ति फेज 5.0' के अंतर्गत अपराधियों और वारंटियों की धरपकड़ का अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ बिना किसी देरी के कठोरतम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर है और किसी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

जनता से सीधा संवाद एसडीएम राजकुमार भारती ने सुनी फरियादें; त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश ।


ब्रह्म प्रकाश शर्मा 

जानसठ l जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने और उनके त्वरित समाधान की प्रतिबद्धता के तहत, उप-जिलाधिकारी जानसठ राजकुमार भारती ने आज सुबह से ही अपने कार्यालय में बैठ कर क्षेत्र के दूर-दराज से आए फरियादियों की शिकायतों को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना। एसडीएम भारती ने मौके पर ही संबंधित विभागों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के सख्त निर्देश भी दिए।

सोमवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में सुबह से ही अपनी समस्याओं को लेकर फरियादियों का जुटना शुरू हो गया था। कार्यालय के बहार बड़ी संख्या में फरियादी अपनी अपनी शिकायते लें कर पहुंचे जहां एसडीएम राजकुमार भारती ने प्रत्येक फरियादी को पर्याप्त समय दिया और उनकी शिकायतों को गहराई से समझा। इस दौरान मुख्य रूप से भूमि विवाद, अवैध कब्ज़ा, सरकारी योजनाओं से संबंधित मामले, राशन कार्ड की समस्याएँ और राजस्व संबंधी प्रकरण सामने आए।इस दौरान एसडीएम राजकुमार भारती के साथ नायब तहसीलदार अजय कुमार भी मौजूद रहे। एसडीएम राजकुमार भारती ने जोर देकर कहा, "हमारा मुख्य उद्देश्य जनता की सेवा और उनकी समस्याओं का समाधान करना है। प्रशासन का द्वार सदैव फरियादियों के लिए खुला है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी गरीब या ज़रूरतमंद व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे।"

सनातन धर्म संसद का आयोजन जनपद लक्ष्मी नगर में करेगा हिंदू संघर्ष समिति

आशीष कुमार

मुजफ्फरनगर। हिंदू संघर्ष समिति की एक विशेष बैठक समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार के आवास पर समिति के संरक्षक क्रांति सेना अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा एवं एकल अभियान भाग उपाध्यक्ष अमित गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के जिला संयोजक रवि चौधरी द्वारा की गई, जबकि संचालन अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय संयोजक अरुण प्रताप सिंह ने किया। इस बैठक में हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े लगभग पैंतीस संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी रविवार, 7 दिसंबर 2025 को तीर्थस्थली शुक्रतीर्थ में भव्य “सनातन धर्म संसद” का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सभी संगठनों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।

बैठक में सनातन धर्म संसद के आयोजन हेतु प्रमुख विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इसमें भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की माँग, केंद्र सरकार से सनातन बोर्ड के गठन की माँग, सामाजिक एकता एवं समरसता के विस्तार के साथ जातिगत भेदभाव के उन्मूलन का संकल्प, जनसंख्या नियंत्रण व समान नागरिक संहिता कानून की आवश्यकता, राष्ट्र निर्माण में संत समाज की सक्रिय भूमिका, मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की सुरक्षा हेतु ठोस कानून बनाने की माँग, सनातन धर्म प्रचारकों तथा साधु-संतों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर चर्चा तथा धर्मांतरण (कन्वर्ज़न) पर पूर्ण प्रतिबंध की माँग शामिल रही।

आगामी “सनातन धर्म संसद” का आयोजन श्री बालाजी योग विज्ञान अनुसंधान केंद्र (महाशक्ति सिद्धपीठ), शुक्रतीर्थ, उत्तर प्रदेश में किया जाएगा। हिंदू संघर्ष समिति के सभी पदाधिकारियों ने धर्मप्रेमियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं सनातन विचारधारा से जुड़े सभी नागरिकों से इस महाधर्मसभा में उपस्थित होकर धर्म, समाज और राष्ट्र के उत्थान में योगदान देने की अपील की है।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल क्रांति सेना, शिवसेना, हिंदू जागरण मंच,अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल, विश्व हिंदू महासंघ,धीर सिंह पुंडीर संघर्ष समिति, अखिल भारतीय करणी सेना, छत्रपति शिवाजी सेना,राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी, समन्वय स्तंभ, एकल अभियान,तेजस फाउंडेशन,नवीन मंडी व्यापार संघ, शहीद भगत सिंह एकता मंच, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन, एंटी करप्शन, शहीद भगत सिंह क्रांतिकारी मंच,विश्व हिंदू महासंघ भारत, भारतीय विश्वकर्मा संगठन,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, विश्वकर्मा एकता समिति, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी संगठन, गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर नई मंडी, योगी सेना, हिंदू महासभा, जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन, श्री राम सेवा संघ, राष्ट्र दर्शन मंच, भ्रष्टाचार निवारण समिति, हिंदू सुरक्षा सेवा संघ आदि हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे l