वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड में सीट आवंटन को लेकर हिंदू युवा वाहिनी ने जताया विरोध
![]()
आशीष कुमार
मुजफ्फरनगर। हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री प्रहलाद पाहुजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के माध्यम से भेजा है, जिसमें जम्मू-कश्मीर के माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा हाल ही में मेडिकल कॉलेज में सीट आवंटन की प्रक्रिया पर गहरी आपत्ति जताई गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड सनातन धर्मावलंबियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है, किंतु बोर्ड द्वारा स्थापित मेडिकल कॉलेज में 50 एमबीबीएस सीटों में से 42 सीटें विशेष समुदाय को और केवल 8 सीटें सनातनी समाज को दी गई हैं। संगठन का कहना है कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड पूर्ण रूप से सनातनियों की आस्था से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसकी सभी सीटें सनातन धर्म के युवाओं के लिए आरक्षित की जानी चाहिए।
प्रहलाद पाहुजा ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रद्धा और आस्था के प्रतीक स्थल से जुड़ी संस्था में भी भेदभावपूर्ण नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने मांग की है कि श्राइन बोर्ड के निर्णय की जांच कराई जाए और सीटों का आवंटन समानता एवं न्याय के आधार पर पुनः निर्धारित किया जाए।
हिंदू युवा वाहिनी ने चेतावनी दी है कि यदि इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो संगठन व्यापक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। संगठन ने केंद्र सरकार से यह भी अपील की है कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड जैसी धार्मिक संस्थाओं में किसी भी प्रकार के समुदाय विशेष के पक्ष में भेदभावपूर्ण निर्णय न लिए जाएं।
संगठन के इस ज्ञापन से मुजफ्फरनगर समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस मुद्दे पर धार्मिक संगठनों में चर्चा तेज हो गई है।














4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.9k