सांसद उज्जवल रमण सिंह ने करछना महोत्सव का फीता काट कर शुभारम्भ किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना विकास खण्ड कार्यालय के सामने करछना महोत्सव का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने करछना महोत्सव का फीता काट कर शुभारम्भ किया।इस मौके पर पुर्व ब्लाक प्रमुख करछना विजयराज सिंह के साथ करछना तहसील के पूर्व अध्यक्ष चिन्ता मणि शुक्ल पूर्व महामंत्री हंसराज सिंह आशुतोष सिंह उपस्थित रहे।वही करछना महोत्सव में अगल बगल लगी दुकानो में जरुरतमंद के सामान भी उपलब्ध रहते है। करछना महोत्सव का आयोजन कई सालो से बड़े उत्साह के साथ हो रहा है ग्रामीण क्षेत्र के लोगो ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर महोत्सव मेले में आकर अपनी जरूरतमंद की चीजो की खरीदारी करते है और महोत्सव का आनन्द उठाते है वही लोगो ने सर्दी के समय होने की वजह से गर्म कपड़े भी दुकान पर उपलब्ध रहते है।आए हुए लोगो ने खरीदारी कर अपने घर की ओर प्रस्थान करते है।इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाह ने करछना महोत्सव कार्यक्रम के सभी सदस्यो को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी।

मण्डलायुक्त ने बड़ौदा किसान पखवाड़ा के 8वें संस्करण का दीप प्रज्ज्वलन कर किया शुभारम्भ

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भारत के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक बैक ऑफ बड़ौदा ने उत्तर प्रदेश के जनपद प्रयागराज में आत्म निर्भरता की ओर थीम के तहत बड़ौदा किसान पखवाड़ा के 8वे संस्करण के अन्तर्गत एक मेगा किसान मेला आयोजित।कार्यक्रम का शुभारम्भ मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। यह वार्षिक पहल जो दिनांक 3 से 15 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जा रही है बैंक की भारत के कृषि एवं ग्रामीण समुदायो को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों में जागरूकता वित्तीय समावेशन और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है।कार्यक्रम के दौरान मेगा किसान मेला किसान बैठके क्रेडिट कैंप एवं वित्तीय साक्षरता सत्रो का आयोजन किया गया।इस अवसर पर 750 से अधिक किसानों एवं व्यपारियो ने भाग लिया। कुल रू0 62.71करोड़ के ऋण स्वीकृति पत्र किसानो एवं व्यापारियो को संवितरित किए गए।वाराणसी अंचल के अंतर्गत बैंक के 19 जिले और 6 क्षेत्रीय कार्यालय आते है।मेले में बैंक द्वारा विभिन्न प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए जिनमें कृषि उपकरण स्वयं सहायता समूहो द्वारा संचालित खाद्य उत्पाद स्टॉल और वित्तीय समावेशन एवं आरसेटी के भी स्टॉल लगे हुए थे।

इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसान भाइयो एवं बहनो को बैंक की विभिन्न योजनाओ और सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साइबर फ्रॉड एवं साइबर सुरक्षा के प्रति भी उन्हे जागरूक किया गया।कार्यक्रम में बैंक ने अपने कृषि ग्राहको के लिए कई डिजिटल सेवाओं का प्रदर्शन भी किया जिनमें डिजिटल बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड और डिजिटल गोल्ड लोन प्रमुख हैं। बैंक ने अपने बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड को रिज़र्व बैक इनोवेशन हब के साथ एकीकृत किया है जिससे डिजिटल भूमि अभिलेख प्राप्त कर ग्राहको को पूर्णत डिजिटल ऑनबोर्डिग सुविधा प्रदान की जा सके।

इसी प्रकार डिजिटल गोल्ड लोन सुविधा के माध्यम से ग्राहक अब बैंक के डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी सुविधा अनुसार स्वर्ण ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल

सभी किसान भाइयो एवं किसान बहनो का हृदय से अभिनन्दन किया और उन्हे यह बताया कि कृषि हमारे देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।उन्होने कहा कि बैक ऑफ बड़ौदा किसानों की प्रगति व स्वयं सहायता समूहो को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है।उन्होने प्रसन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि किसान पखवाड़े में अब तक बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा रिटेल कृषि व एमएसएमई क्षेत्र में लगभग 62 करोड़ 71 लाख रूपये का ऋण बांटा है।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विजन के अनुरूप आप लोग लगातार कार्य कर रहे है। ग्रामीण अंचल में लक्ष्य के अनुरूप किसानो व स्वयं सहायता समूहो की दीदीयो को लगातार प्रगति की ओर लेकर जाने में आप लोग पूर्ण सहयोग है।

मण्डलायुक्त ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है उसमें सभी जनपदो का सहयोग अपेक्षित है।प्रदेश की जीडीपी को बढ़ाने में किसान भाईयो का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है।उन्होने कहा कि यदि हमारा किसान प्रगति करेगा तो हम भी प्रगति करेंगे तथा हमारा देश व प्रदेश भी प्रगति करेगा।आज बैको के द्वारा सभी सेक्टरो में अपना उद्यम शुरू करने के लिए ऋण की सुविधा दी जा रही है जिसकी सहायता से लोग आगे बढ़ते हुए अपनी आजीविका को बढ़ा सकते है।उन्होने बैक ऑफ बड़ौदा से कहा कि आप लोग किसानों की जमीनो का मृदा परीक्षण कराते है।यह बहुत ही सराहनीय पहल है इससे किसानो को अपनी मिट्टी के अनुरूप फसल की बुआई में सहयोग प्राप्त होता है।उन्होने सरकार द्वारा संचालित पीएम सूर्यघर योजना के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगो को बैंको से ऋण स्वीकृत कर योजना से लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है।

योजनार्न्तगत सब्सिड़ी एवं ऋण बैंको द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे है।मण्डलायुक्त ने कहा कि मुझे गर्व है कि आज गाँव की महिलाएं भी कृषि क्षेत्र में सक्रिय योगदान दे रही है।वे पशुपालन अचार निर्माण टेलरिंग और अन्य गतिविधियो के माध्यम से परिवार और समाज की आर्थिक प्रगति में सहयोग कर रही है।इन्हें केवल बेहतर विपणन (मार्केटिंग)की आवश्यकता है ताकि उनके परिश्रम का उचित मूल्य मिल सके।उन्होने किसान भाइयो से आग्रह किया कि वे सौर ऊर्जा का अधिकाधिक प्रयोग करे। और सरकार की पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाएं।इन योजनाओं का उद्देश्य किसानो की आय बढ़ाना और उन्हें ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा

कहा कि सरकार की प्राथमिकता किसानो की आय को दुगना करना आमजन को रोजगार से जोड़ना तथा उन्हे उद्यमी बनाना।उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओ के माध्यम से सब्सिडी प्रदान कर एक टिकाऊ सस्टेनेबल मॉडल विकसित किया जा रहा है। उन्होने उल्लेख किया कि कुछ लाभार्थियो को पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत बैक द्वारा ऋण उपलब्ध कराया गया है। सोलर लाइट लगाने से बिजली की खपत में उल्लेखनीय कमी आएगी और यह एक महत्वपूर्ण हरित पहल ग्रीन इनिशिएटिव सिद्ध होगी।जिलाधिकारी ने सीडी अनुपात पर भी चर्चा की और किसानों तथा ग्रामीण महिलाओ से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओ के सफल क्रियान्वयन हेतु बैको का सहयोग करे।अंत में उन्होने बड़ौदा किसान पखवाड़ा के 8वें संस्करण के आयोजन के लिए बैंक को धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर मिथिलेश कुमार महाप्रबन्धक एवं अंचल प्रमुख वाराणसी अंचल ने कहा दृ बैंक ऑफ बड़ौदा में हम भारत के किसानों दृ जो हमारे देश की रीढ़ है के साथ खड़े है।बड़ौदा किसान पखवाड़ा जैसी पहल के माध्यम से हम तकनीक को ज़मीन से जोड़ने का प्रयास कर रहे है ताकि किसान सरलता से वित्तीय सहायता प्राप्त कर सके और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सके।इस वर्ष की थीम आत्मनिर्भरता की ओर हमारे उस संकल्प को दर्शाती है जिसके तहत हम किसानों को आसान ऋण सुविधा डिजिटल बैंकिंग सेवाओ और सरकारी योजनाओं की जानकारी के माध्यम से सशक्त बनाना चाहते हैं।बड़ौदा किसान पखवाड़ा का उद्देश्य बैक की कृषि समुदाय के साथ सहभागिता को गहरा करना बैंक की कृषि-सम्बंधी योजनाओ के प्रति जागरूकता बढ़ाना और भारत सरकार की ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र से जुड़ी पहलों को प्रोत्साहित करना है।वाराणसी अंचल में बैंक ऑफ बड़ौदा की कुल 367 शाखाएं है जिनमें से 117 शाखाएं ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रो में स्थित हैं।

कृषि क्षेत्र में बैक के मुख्य विकास क्षेत्र है कृ किसान क्रेडिट कार्ड गोल्ड लोन ट्रैक्टर लोन डेयरी पोल्ट्री फूड एवं एग्रो प्रोसेसिंग पॉलीहाउस खेती तथा स्वयं सहायता समूहो को ऋण संवितरण।इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख प्रयागराज क्षेत्र मनोज कुमार तिवारी क्षेत्रीय प्रमुख प्रयागराज-II क्षेत्र चंद्रकांत चक्रवर्ती सहायक महाप्रबंधक एवं एलडीओ आरबीआई सुधीर कुमार पाण्डेय सहायक महाप्रबन्धक एवं डीडीएम नाबार्ड अनिल शर्मा संयुक्त निदेशक कृषि विभाग एसके राय उप निदेशक कृषि विभाग पवन कुमार विश्वकर्मा कृषि वैज्ञानिक डॉ. मदन सिंह तथा प्रयागराज जिले की सभी शाखाओ के प्रमुख उपस्थित रहे।

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सूबेदारगंज में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता(Cyber Security & Awareness) विषय पर कार्यशाला का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक हिमांशु बडोनी के निर्देशन उप महाप्रबन्धक सामान्य उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज नितेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन सुनील कुमार गुप्त सहायक उप महाप्रबन्धक प्रयागराज के नेतृत्व में साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता (Cyber Security & Awareness) विषय पर कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु उत्तर मध्य रेलवे के अरावली सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन दिनांक 13 नवम्बर 2025 को किया गया।उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ सुनील कुमार गुप्त सहायक उप महाप्रबन्धक प्रयागराज द्वारा उप महाप्रबन्धक सामान्य नितेश कुमार गुप्ता को एवं मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा कार्यशाला में व्याख्यान देने आए चन्द्रशेखर यादव उप निरीक्षक साइबर क्राइम थाना प्रयागराज उत्तर प्रदेश पुलिस को प्लान्टर प्रदान कर किया गया।कार्यशाला में प्रयागराज झाँसी एवं आगरा मंडल के साथ-साथ मुख्यालय एवं वर्कशॉप के कर्मचारियो ने हिस्सा लिया।कार्यशाला के व्याख्याता चन्द्रशेखर यादव उप निरीक्षक साइबर क्राइम थाना प्रयागराज उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल महावीर राय एवं मुख्यालय की आर पी एफ टीम से अतुल कुमार वर्मा एवं आशीष गुप्ता द्वारा साइबर फ़्रॉड के प्रमुख कारण जैसे डर भय लालच एवं तकनीकी ज्ञान का अभाव बताया और इंटरनेट या डिजिटल माध्यम से की जाने वाली धोखाधड़ी से संबन्धित जानकारी प्रदान करते हुए बचाव से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान की जैसे Cyber arrest के माध्यम से ठगी नकली ईमेल या वेबसाइट के माध्यम से लोगो की व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी चुराना आपका खाता बंद होने वाला है OTP भेजे जैसी झूठी सूचनाएँ फिशिंग मोबाइल SMS के जरिए धोखाधड़ी जैसे नकली लॉटरी या इनाम जीतने के संदेश फोन कॉल द्वारा धोखा देना जैसे बैंक से बोल रहा हूँ आपका कार्ड ब्लॉक हो जाएगा OTP बताइए।नकली वेबसाइट या सोशल मीडिया पेज से सस्ता सामान दिखाकर पैसे लेकर डिलीवरी न करना ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड कार्ड की जानकारी चुराकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना क्रेडिट डेबिट कार्ड फ्रॉड नकली प्रोफाइल बनाकर पैसे या जानकारी माँगना सोशल मीडिया फ्रॉड QR कोड स्कैन करवाकर या लिंक भेजकर पैसे निकलवाना UPI/QR कोड फ्रॉड जैसे विभिन्न धोखाधड़ी के बारे में एवं उससे बचने के उपाय के बारे में सभी को अवगत कराया एवं इससे बचने के लिए निम्न सुझाव दिये- OTP PIN पासवर्ड किसी से साझा न करे अनजान लिंक या ईमेल पर क्लिक न करे बैक या सरकारी विभाग कभी OTP नही माँगते ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय वेबसाइट का URLचेक करे(https:// होना चाहिए)मजबूत पासवर्ड बनाएँ और मोबाइल में Two Step Verification का उपयोग करे सार्वजनिक Wi-Fi के उपयोग से बचे एंटीवायरस और सॉफ्टवेयर अपडेटेड रखे सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी सीमित रखे। साथ ही मोबाइल खो जाने की स्थित में 02 घन्टे के अन्दर बैक को सूचित करे एवं UP COP पर, E-FIR दर्ज करे और CEIR (Central Equipment Identity Register)पोर्टल पर जानकारी दर्ज करे और यदि रेल परिसर में है तो Rail Madad पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।

उक्त सावधानी के बाद भी यदि साइबर फ्राड हो जाता है तो राष्ट्रीय साइबर अपराध टोल फ्री नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है और आवश्यकता अनुरूप 112 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।कार्यक्रम का समापन सुनील कुमार गुप्त सहायक उप महाप्रबन्धक द्वारा कार्यशाला के व्याख्याता चन्द्रशेखर यादव उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस को स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। उक्त कार्यशाला मुख्य कार्य अध्ययन निरीक्षक मनदीप कुमार तथा कार्य अध्ययन निरीक्षक दिवाकर गुप्ता के कुशल प्रबन्धन में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के अंत में कार्यअध्ययन निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

जसरा बीआरसी में यमुनानगर के समस्त विकास खण्ड हेतु मेजरमेंट कैप का हुआ आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज देवब्रत सिह के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 13 नवम्बर 2025 को समग्र शिक्षा के अन्तर्गत समेकित शिक्षा के तत्वावधान में एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चो को सहायक उपकरण एवं उपकर उपलब्ध कराए जाने हेतु मापन शिविर का आयोजन ब्लॉक संसाधन केन्द्र जसरा पर आयोजित किया गया।कैंप में कुल 242 बच्चो का परीक्षण किया गया तथा कैंप में लगभग 231दिव्यांग बच्चो को उपकरण/उपकर चिन्हित किए गए जिनमें पीएम योजना अन्तर्गत 22 बच्चो को उपकरण एवं उपकर चिन्हित किया गया।उक्त कैंप में विकास पाण्डेय जिला समन्वयक समेकित शिक्षा एलिम्को कानपुर पुनर्वास विशेषज्ञ आनंद कुमार रोहिनी एवं विनीत कुमार पाण्डेय कुमार ऑडियोलॉजिस्ट शशि कुमार मनीष कुमार शर्मा विकास कुमार कंप्यूटर डाटा मैन खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा जसरा मुकेश सैनी सोल सार्क समस्त स्पेशल एजुकेटर कमलेश अरविन्द कुमार मिश्रा राजेश कुमार मिश्रा इत्यादि व राजेन्द्र यादव फिजियोथेरेपिस्ट एवं बीआरसी जसरा के समस्त स्टाफ ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।अंत में विकास पाण्डेय जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ने ब्लॉकों से आए हुए दिव्यांग बच्चों एवं कैंप में सहयोग के लिए सभी कर्मियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज बोर्ड की बैठक सम्पन्न।

इलेक्ट्रिानिक बसो के चार्जिंग प्वाईट हेतु बमरौली फाफामऊ एवं अंदावा के आस-पास भूमि चिन्हित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश।

माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत अतिरिक्त बसो का संचालन समय से सुनिश्चित करने के लिए कहा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को गांधी सभागार में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज बोर्ड की बैठक आयोजित हुई।बैठक में आर0एम0 रोडवेज के द्वारा इलेक्ट्रानिक बसों के चार्जिग प्वाइंट हेतु बमरौली फाफामऊ एवं अंदावा के आस-पास दो स्थानो एवं बस डिपो के लिए1 स्थान पर भूमि चिन्हीकरण किए जाने के सम्बन्ध में अवगत कराये जाने पर मण्डलायुक्त ने इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए कहा है।उन्होने लाभदायक एवं अधिक यात्रियो की उपलब्धता वाले मार्गो पर सिटी बसों का संचालन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा। इसके साथ ही साथ मण्डलायुक्त ने माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओ के आवागमन की सुगमता एवं सुविधा हेतु अतिरिक्त बसो की व्यवस्था समय से सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश आर0एम0 रोडवेज को दिए है।इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा नगर आयुक्त सांई तेजा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषिराज डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जनजातीय गौरव वर्ष पखवाडा-2025 के उपलक्ष्य में कर्मचारियो के मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित सगोष्ठी आयोजित

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय स्तर पर भगवान बिरसा मुण्डा के 150 जयंती के उपलक्ष्य में जनजातीय गौरव वर्ष पखवाडा-2025 के अवसर पर 13.11.2025 को कार्मिक विभाग उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय प्रयागराज के कार्मिक सभाकक्ष में 15:30 बजे कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस संगोष्ठी में वक्ता डॉ कुलदीप पाण्डेय वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारी केन्द्रीय चिकित्सालय प्रयागराज द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के कारण महत्व पर प्रकाश डाला गया।उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारियो को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के उपाय भी वक्ता द्वारा बताया गया।चिंता अवसाद सिजिफ्रेनिया आदि मानसिक विकारो को पारिवारिक सहयोग सामजिक सहभागिता मिलनसार परिवेश द्वारा दूर करने में काफी महत्वपूर्ण बताया गया।

यह गौरव वर्ष कार्यक्रम उत्तर मध्य रेलवे के सभी मण्डलो यूनिटो में आयजित किया जा रहा है। संगोष्ठी कार्यकम में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के सभी बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।

पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज में छात्र-छात्राओ को जागरुक।

छात्र-छात्राओ को मिशन शक्ति केन्द्र महिला सशक्तिकरण साइबर अपराध यातायात नियम आदि विषयो पर विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पुलिस उपायुक्त नगर की उपस्थिति में नगर क्षेत्र के पीएम श्री राजकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित पुलिस पाठशाला में छात्र-छात्राओ को जागरुक किया गया।इस कार्यक्रम में छात्राओ को नारी स्वावलम्बन सुरक्षा सम्मान से सम्बन्धित विचारो एवं तथ्यो के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया व उन्हें स्वावलम्बन सुरक्षा सम्मान की बातों को बताकर उनके मन मे आत्मविश्वास उत्पन्न किया गया जिससे कि उनके साथ किसी प्रकार का महिला सम्बन्धित अपराध/साइबर अपराध न होने पाये। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओ के मन में आत्मविश्वास पैदा करने का पूरा प्रयास किया गया जिससे कि राष्ट्र निर्माण मे उनकी सहभागिता पूर्णरूपेण संभव हो सके।पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा अपने सम्बोधन में छात्र/छात्राओ को उनके अधिकारो के बारे में जागरूक किया गया तथा आत्मरक्षा सम्बन्धी टिप्स दिये गये।जागरूकता अभियान के दौरान विभिन्न हेल्पलाइन- वूमेन पॉवर लाइन-1090 आपातकालीन सेवा- यूपी-112 चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 स्वास्थ्य सेवा-102 एम्बुलेंस-108 साइबर क्राइम-1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई।जागरुकता कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध व साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तार से बताते हुये बचाव के उपाय बताये गये तथा जानकारी दी गयी कि यदि उनके साथ या उनके किसी सगे सम्बन्धी अथवा जानने वाले के साथ किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होता है तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन नं0- 1930 तथा जागरुकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्र- छात्राओ को यातायात नियमो के बारे में जानकारी देते हुए हेलमेट व सीट बेल्ट की महत्ता बतायी गयी तथा यातायात नियमो का पालन करने की अपील की गयी।

यातायात मिशन शक्ति एवं साइबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत संयुक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उ.प्र.अपराध निरोधक समिति लखनऊ शाखा प्रयागराज चेयर मैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशन में आज यातायात पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं थाना नवाबगंज के संयुक्त तत्वावधान में डी.बी.एस.इंटर कॉलेज आदमपुर तथा हीरा लाल पटेल इंटर कॉलेज पचदेवरा में यातायात मिशन शक्ति एवं साइबर अपराध जागरूकता अभियान के अन्तर्गत संयुक्त जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओ शिक्षको तथा विद्यालय समुदाय को सड़क सुरक्षा महिला सशक्तिकरण एवं साइबर अपराधो से बचाव के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सचिव जिला अपराध निरोधक समिति संतोष कुमार ने बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु व्यवहारिक उपायो पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, सोशल मीडिया पर सतर्कता अज्ञात लिंक या फर्जी कॉल्स से बचाव तथा डिजिटल साक्षरता के महत्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।महिला उपनिरीक्षक शीतल वर्मा ने मिशन शक्ति विषय पर सारगर्भित सम्बोधन करते हुए छात्राओ को आत्मनिर्भरता, साहस एवं आत्मरक्षा के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित महिला हेल्पलाइन 1090. 112.181आदि की जानकारी देते हुए इनका सदुपयोग करने की अपील की। उपनिरीक्षक रामचंद्र यादव ने अपराध निरोधक दृष्टिकोण से समाज में पुलिस-जन सहयोग की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि समाज की सक्रिय भागीदारी से अपराध नियंत्रण संभव है।वही ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित कुमार एवं ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर इंद्रपाल वर्मा ने यातायात नियमो के पालन हेलमेट एवं सीट बेल्ट की अनिवार्यता तथा सड़क सुरक्षा के सामाजिक महत्व को विद्यार्थियों के समक्ष व्यावहारिक उदाहरणो सहित प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा कि यातायात अनुशासन केवल नियम नही बल्कि जीवन रक्षा का संकल्प है।कार्यक्रम में दोनो विद्यालयो के प्रधानाचार्य शिक्षण स्टाफ छात्र-छात्राएं स्थानीय नागरिक एवं थाना नवाबगंज के पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विद्यार्थियो ने सड़क सुरक्षा एवं साइबर जागरूकता पर आधारित प्रश्नोत्तरी तथा पोस्टर प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।उत्कृष्ट सहयोग के लिए दोनों विद्यालयो के प्रधानाचार्यगण शिक्षको थाना नवाबगंज के उपनिरीक्षक एवं मुख्य आरक्षी सहित अन्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंत में नोडल प्रभारी गंगापार अंकित सिंह ने सभी आगंतुक अधिकारियो विद्यालय प्रबन्धको अध्यापकों एवं कर्मचारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।तथा ऐसे कार्यक्रमों को विद्यालय स्तर पर नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्यजनो में शोएब आलम जनसम्पर्क अधिकारी जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज सेवानिवृत्त जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिन्हा नोडल प्रभारी गंगापार अंकित सिंह प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह प्रधानाचार्य रीनू सिंह प्रबन्धक शिवदीप सिंह प्रधानाचार्य राजकुमार पटेल प्रधानाचार्य सीमा पटेल क्षेत्रीय प्रभारी राम रूप क्षेत्रीय प्रभारी नरेन्द्र कुमार उपनिरीक्षक रामचंद्र यादव महिला उपनिरीक्षक शीतल शर्मा महिला हेड कांस्टेबल वंदना गुप्ता हेड कांस्टेबल राजेश यादव ट्रैफिक इंस्पेक्टर अमित कुमार ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर इंद्रपाल वर्मा मुख्य आरक्षी अभिषेक पाण्डेय आरक्षी राहुल मौर्य संदीप सोनी अनिल विजय संदीप शुक्ला एवं प्रदीप दुबे मोहसिन सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सीमा पटेल द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य रीनू सिंह ने प्रस्तुत किया।

सदस्य प्रशासन एन0 एच0 आई की अध्यक्षता में प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे परियोजना के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

बैठक में वरिष्ठ अधिकारियो के साथ प्रस्तावित राजमार्ग के एलाइनमेंट के विषय पर किया गया विचार-विमर्श

संजय द्विवेदी प्रयागराज।विशाल चौहान-सदस्य प्रशासन एन0एच0आई की अध्यक्षता एवं मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की उपस्थिति में बुधवार को गांधी सभागार में प्रयागराज-चित्रकूट हाईवे के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी।बैठक में सदस्य प्रशासन एनएचआई ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण चित्रकूट- प्रयागराज-वाराणसी को जोड़े जाने हेतु एक नये 4/6 लेन एवं प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड राजमार्ग परियोजना के एलाइनमेंट को अंतिम रूप देने के लिए सक्रिय रूप से आगे बढ़ रहा है।यह परिवर्तनकारी पहल क्षेत्रीय सम्पर्क को मजबूत करने और विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों में आर्थिक विकास को गति देने के भारत सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है और इस सड़क परियोजना के निर्माण से बुंदेलखण्ड के लोगो का प्रयागराज मिर्जापुर वाराणसी एवं अन्य पूर्वाचल के क्षेत्रो तक पहुंच आसान होगी और इस क्षेत्र के लोगो की यात्रा सुगम व सरल होगी तथा आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह नया राजमार्ग मौजूदा चित्रकूट- प्रयागराज मार्ग के अतिरिक्त होगा और चित्रकूट को प्रयागराज एवं मिर्जापुर से इस नये राजमार्ग से जोड़ा जाना प्रस्तावित है।बैठक में कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द से आनलाइन एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस नए प्रस्तावित राजमार्ग के एलाइनमेंट को किस प्रकार निर्धारित किया जाये जिससे महाकुम्भ के दौरान बुंदेलखण्ड मध्य प्रदेश व मिर्जापुर की तरफ से आने वाले टैफिक का बेहतर मैनेजमेंट हो सके और नैनी ब्रिज पर टैफिक मैनेजमेंट की चुनौतियों को दूर किया जा सके विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।नए मार्ग की आवश्यकता और रणनीतिक योजना के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी।बैठक में उपस्थित अधिकारियों के द्वारा भी इस नए राजमार्ग के एलाइनमेंट हेतु अपने-अपने सुझाव दिए गए। बैठक में सेतु निगम के अधिकारियो के द्वारा भी जनपद में गंगा एवं यमुना जी पर प्रस्तावित सेतुओ के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी।सदस्य प्रशासन एनएचआई के द्वारा इस नए मार्ग का एलाइनमेंट सेतु निगम के प्रस्तावित सेतुओ एवं अन्य परियोजनाओ से जोड़ते हुए किए जाने के लिए कहा है जिससे सभी परियोजनाओ की अधिक से अधिक उपयोगिता हो सके।इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारी एस0के0 आर्य प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषिराज अपर मेलाधिकारी दयानन्द परियोजना प्रबन्धक सेतु निगम अनिरूद्ध यादव अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजित सिंह सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी के निर्देशन पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार ने 12 स्थानो से हटवाया अवैध अतिक्रमण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।तहसील क्षेत्रो में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जिलाधिकारी के नेतृत्व में चलाया जा रहा अभियान में बंजर खलिहान नवीन परती चकमार्ग तालाबी रकबा सभी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध व्यापक अभियान के क्रम में जनपद के सभी तहसीलो में कार्यवाही करते हुए कुल 12 स्थानो से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। तहसील कोरांव के ग्राम बभनपट्टीे में खाद गड्ढा की भूमि ग्राम सैमहा में रास्ता की भूमि व ग्राम किहुनी खुर्द व कुरहरा में चकमार्ग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील फूलपुुर के ग्राम पहसी व चकरा अलीपुर में बंजर खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।तहसील बारा के ग्राम मनकवार अमरेहा व हर्रो में चकमार्ग खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील मेजा के ग्राम हरदिहा में बंजर खाते की भूमि व ग्राम कुकुरकटवा में चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील सोरांव के ग्राम गोहरी में चकमार्ग खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।

जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी तहसील के उपजिलाधिकारियो एवं अन्य अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतो पर अविलम्ब कार्यवाही किया जाय दूसरी ओर जिलाधिकारी प्रयागराज ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तहसील स्थित सरकारी भूमि/ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवायें तथा इसके आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियो का निर्धारण करें तथा अतिक्रमण के विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही करे।अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा आने वाले दिनो में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।