जनजातीय उत्सव के चलते लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, 1090 और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास रहेगा असर
लखनऊ । राष्ट्रीय जनजातीय भागीदारी उत्सव के तहत आज से 18 नवम्बरतक राजधानी लखनऊ में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यातायात पुलिस ने कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन व्यवस्था लागू की है।

1090 चौराहा पर कार्यक्रम के दौरान इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था

-डिगडिगा व ताज अण्डरपास की तरफ से आने वाला यातायात समतामूलक चौराहा से 1090 की तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात समतामूलक चौराहा से बैराज रोड होते हुये पीएनटी बालू अड्डा से डालीबाग तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा होकर अथवा आरआर बन्धा चौराहा से पेपरमिल तिराहा से सिकन्दरबाग चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
-पीएनटी बालू अड्डा से आने वाला यातायात 1090 चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह यातायात बैराज रोड से समतामूलक चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
-डालीबाग तिराहा की तरफ से जियामऊ मोड, 1090 चौराहा की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह यातायात सिकन्दरबाग चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
-बन्दरियाबाग चौराहा की तरफ से आने वाला यातायात गोलफ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह यातायात बन्दरियाबाग चौराहा, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
-हजरतगंज चौराहा से पार्क रोड होकर जाने वाला सामान्य यातायात गोल्फ क्बल चौराहा, 1090 चौराहा की तरफ प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह यातायात हजरतगंज से सिकन्दरबाग चौराहा से पेपरमिल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
-गोमतीनगर व अम्बेडकर उद्यान चौराहा से सामाजिक परिवर्तन स्थल ढ़ाल से 1090 चौराहा की तरफ आने वाला यातायात प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह यातायात ताज अण्डरपास से समतामूलक चौराहा से बैराजरोड अथवा आरआर बंधा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान पर कार्यक्रम के दौरान

-विजयीपुर अण्डरपास की तरफ से सामान्य यातायात इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा की तरफ नही जा सकेगे, बल्कि यह यातायात कमता तिराहा, पॉलीटेक्निक चौराहा अथवा शहीद पथ होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
-न्यू हाई कोर्ट मोड़/तिराहा से सामान्य यातायात इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा की तरफ नही जा सकेगे, बल्कि यह यातायात कमता तिराहा, शहीद पथ अथवा पॉलीटेक्निक चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे। -पिकप पुल की तरफ से सामान्य यातायात इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा की तरफ नही जा सकेगे, बल्कि यह यातायात पॉलीटेक्निक चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
-मेघा मोटर्स तिराहा की तरफ से सामान्य यातायात इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा की तरफ नही जा सकेगे, बल्कि यह यातायात समिट बिल्डिंग तिराहा, विजयीपुर अथवा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन मार्ग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

केवल इन वाहनों को आने-जाने की रहेगी छूट

यातायात पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे कार्यक्रम अवधि में निर्धारित डायवर्जन मार्गों का पालन करें और अनावश्यक जाम से बचने के लिए यात्रा की पूर्व योजना बनाएं। साथ ही चिकित्सकीय आपातकाल की स्थिति में एम्बुलेंस आदि वाहनों को प्रतिबंधित मार्गों से गुजरने की अनुमति दी जाएगी। इस दौरान सहायता हेतु ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
वेतन कटने से नाराज बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों नें किया प्रदर्शन


* 14 नवम्बर को एमडी, मध्यांचल कार्यालय पर किया जाएगा प्रदर्शन
* बायोमेट्रिक सिस्टम के आदेश के बावजूद मोबाइल से अटेंडेंस का दबाव

* बिना एंड्रॉयड मोबाइल वाले कर्मियों का वेतन रोकने पर बढ़ा आक्रोश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन प्रबन्धन द्वारा क्षेत्रीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक सिस्टम स्थापित करने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन डिस्काम अधिकारियों ने सिस्टम लगाने के बजाय आउटसोर्स कर्मचारियों पर अपने मोबाइल फोन से फेस अटेंडेंस लगाने का दबाव बनाया। प्रबंधन ने शुरुआत में एक मोबाइल से तीन कर्मचारियों का फेस अटेंडेंस लगाने की व्यवस्था की थी, किन्तु 1 सितम्बर 2025 से इसे बदलकर एक मोबाइल से केवल एक कर्मचारी की उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था कर दी गई।

इस बदलाव के चलते जिन कर्मचारियों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं था, उनका फेस अटेंडेंस लगना बंद हो गया और उनका वेतन रोक दिया गया। उदाहरण स्वरूप, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड राजाजीपुरम (लेसा) लखनऊ के 33/11 केवी पाल तिराहा उपकेन्द्र पर कार्यरत हेमराज को सितम्बर 2025 से मध्यांचल डिस्काम द्वारा वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसे सैकड़ों कर्मचारी इस समस्या से जूझ रहे हैं, जबकि खंडीय कार्यालयों द्वारा उनकी उपस्थिति प्रतिमाह सत्यापित कर डिस्काम कार्यालयों को भेजी जा रही है।

आउटसोर्स कर्मचारियों का आरोप है कि अक्टूबर 2025 में 8 घंटे और 26 दिन से अधिक कार्य करने के बावजूद न तो अतिरिक्त वेतन दिया गया और न ही नियमित भुगतान किया गया। उल्टा कई कर्मचारियों के 4 से 6 दिन के वेतन की कटौती की गई है। इससे आक्रोशित कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता विद्युत नगरीय वितरण मंडल तृतीय तालकटोरा और मुख्य अभियंता मध्य जोन चौक कार्यालय का घेराव किया तथा घोषणा की कि 14 नवम्बर 2025 को एमडी, मध्यांचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

कर्मचारियों का कहना है कि यदि कटे हुए वेतन का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी मध्यांचल प्रबंधन की होगी।

इस संबंध में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ, लखनऊ ने भी विद्युत नगरीय वितरण मंडल नवम, इंदिरा नगर लखनऊ में अधीक्षण अभियंता के माध्यम से अध्यक्ष, पावर कारपोरेशन को ज्ञापन सौंपते हुए वर्टिकल व्यवस्था लागू न करने का अनुरोध किया है।
इंडोनेशिया में भारत का गौरव बढ़ाने वाली छात्रा संजना कुमारी की उपलब्धि पर सरकार को गर्व: नरेंद्र कश्यप

* मंत्री ने डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की छात्रा संजना को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर दी बधाई


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ की छात्रा संजना कुमारी को “Indonesia Para Badminton International Tournament 2025” में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय सिंह, निदेशक (खेल एवं योग प्रकोष्ठ) प्रो. पांडेय राजीवनयन तथा बैडमिंटन कोच  इरशाद अहमद को भी बधाई दी।

मंत्री कश्यप ने कहा कि  संजना जैसी प्रतिभाशाली छात्राएँ दिव्यांगजन सशक्तिकरण का सजीव उदाहरण हैं। उन्होंने न केवल अपनी मेहनत से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का झंडा ऊँचा किया है, बल्कि प्रदेश के हजारों युवाओं और विशेष रूप से दिव्यांगजन विद्यार्थियों को प्रेरणा दी है।

संजना कुमारी ने 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक इंडोनेशिया में आयोजित इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए महिला युगल वर्ग (SL-3 - SU-5) में शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि ने यह सिद्ध कर दिया है कि परिश्रम, आत्मविश्वास और लगन से कोई भी बाधा सफलता के मार्ग में रुकावट नहीं बन सकती।
नगराम में पटाखा गोदाम में भीषण धमाका, पराली की आग से हुआ विस्फोट, मचा हड़कंप

लखनऊ । राजधानी  के नगराम थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह करीब 11:40 बजे बड़ा हादसा टल गया। क्षेत्र के गढ़ा गांव में स्थित एक लाइसेंसी पटाखा गोदाम में अचानक भीषण विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि पराली जलाने से उठी आग गोदाम तक पहुंच गई, जिसके बाद वहां रखे पटाखों में विस्फोट हो गया।

इलाके में धुआं ही धुआं फैला, कोई हटाहत नहीं

धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और आसपास के इलाके में धुआं ही धुआं फैल गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घटना से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।सूचना मिलते ही डीसीपी साउथ और नगराम थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके अलावा दमकल की तीन गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।

खेतों के बीच बना हुआ है मकान

गोदाम का स्वामित्व इशरत जहां नामक महिला का बताया जा रहा है। यह मकान खेतों के बीच बना हुआ है, जहां पटाखों के निर्माण व भंडारण का कार्य किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि खेत में पराली जलाने के दौरान उठी लपटें मकान तक पहुंचीं, जिसके कारण वहां रखे पटाखों में आग लग गई और विस्फोट हुआ।फिलहाल, नगराम पुलिस टीम घटना की जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गोदाम में पटाखों का भंडारण नियमों के अनुरूप था या नहीं।

खेतों में पराली जलाने से पटाखा फैक्ट्री तक पहुंची आग

डीसीपी साउथ ने बताया कि वैध लाइसेंस धारक इशरत अली की पटाखा फैक्ट्री जिसके भंडारण एवं निर्माण के लाइसेंस की वैद्यता 2027 तक है, में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर तत्काल ही थाना नगराम पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो ज्ञात हुआ की फैक्ट्री के आसपास खेतों में पराली जलाने से उठी चिंगारी भंडारण स्थल तक पहुंच जाने के कारण पटाखा फैक्ट्री में आग पहुंच गई जिसके कारण वहां रखे पटाखों में आग लग गई है, मौके पर फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।  प्रथम दृष्टया घटना में किसी के भी हताहत अथवा घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
मिशन शक्ति 5.0: नाबालिग यौन अपराध के दोषी को लखनऊ में 10 साल की सजा
लखनऊ।  पुलिस के मिशन शक्ति 5.0 और ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता सामने आई है। थाना मोहनलालगंज क्षेत्र में नाबालिग पीड़िता के साथ यौन शोषण करने वाले मातादीन पुत्र बेचालाल को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट की अदालत ने दोषी ठहराते हुए 10 वर्ष का कठोर कारावास और 50,000 रुपये का अर्थदण्ड सुनाया है। यह फैसला पुलिस और अभियोजन पक्ष की सशक्त तैयारी और प्रभावी पैरवी का परिणाम है। लखनऊ पुलिस के अनुसार, ऑपरेशन कन्विक्शन का उद्देश्य अपराधियों पर नियंत्रण पाकर उन्हें कठोरतम सजा दिलाना है, जिससे समाज में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

आरोपी के अनैतिक कृत्य से नाबालिग हो गई गर्भवती

14 अप्रैल 2016 को थाना मोहनलालगंज में शिकायत दर्ज कराई गई कि आरोपी मातादीन ने नाबालिग पीड़िता के साथ अनैतिक कृत्य किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। पुलिस ने तत्काल मुकदमा पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज कर विवेचना शुरू की। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और दो माह 16 दिवस में आरोप पत्र दाखिल किया गया।

पुलिस और अभियोजन की भूमिका

मामले की त्वरित सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त लखनऊ और संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) के निर्देशन में दक्ष टीम गठित की गई। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणी) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मोहनलालगंज की टीम ने मजबूत सबूत जुटाए। थाना प्रभारी  दिलेश कुमार सिंह और पैरोकार सुनील कुमार के अथक प्रयास तथा अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता अभिषेक उपाध्याय की प्रभावी पैरवी से अभियुक्त को दोषी ठहराने में सफलता मिली।

अर्थदण्ड न देने पर तीन माह का और भुगतना होगा कारावास

मंगलवार को अदालत ने अभियुक्त मातादीन को 10 वर्ष का कठोर कारावास और 50,000 रुपये का अर्थदण्ड सुनाया। दोषी को 10-10 वर्ष की सजा और समान रूप से 25,000-25,000 रुपये के अर्थदण्ड दिए गए। अर्थदण्ड न अदा करने पर अतिरिक्त तीन माह का साधारण कारावास भी भुगतना होगा।पुलिस उपायुक्त महिला अपराध ममता रानी चौधरी ने कहा, यह फैसला समाज को सशक्त संदेश देता है कि महिला एवं बाल सुरक्षा के प्रति लखनऊ पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। ऐसे जघन्य अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने के लिए हम हर स्तर पर निरंतर कार्यरत हैं।
अब प्रदेश में संपत्ति मूल्यांकन होगा और आसान, एकीकृत दर सूची प्रारूप लागू
प्रदेश में दर सूचियों का मानकीकरण पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम : रवींद्र जायसवाल

स्टांप एवं पंजीयन विभाग ने दर सूची का सरलीकरण किया, नागरिक बिना सहायता स्वयं कर सकेंगे मूल्यांकन


लखनऊ। प्रदेश के स्टांप तथा पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रचलित दर सूचियों में सुधार, सरलीकरण और मानकीकरण के क्रम में एकीकृत दर सूची प्रारूप तैयार किया गया है। इस नई व्यवस्था से अब सम्पूर्ण प्रदेश में एकरूप, सरल और बोधगम्य दर सूची प्रारूप लागू होगा, जिससे आम नागरिक बिना किसी तकनीकी सहायता के अपनी संपत्ति के मूल्यांकन एवं स्टाम्प शुल्क के आगणन में सक्षम हो सकेंगे।
मंत्री जायसवाल ने विधानसभा कक्ष संख्या-80 में मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि अब प्रदेश के सभी उपनिबन्धक कार्यालयों में भिन्न-भिन्न प्रारूपों की जगह एक समान दर सूची लागू की जाएगी। इस नई दर सूची में नगरीय, अर्द्धनगरीय और ग्रामीण तीन शीर्षकों के अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्राधिकार को 15 श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिससे वर्ष 2013 से प्रभावी जटिल दर सूची की विसंगतियों का समाधान किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि दर सूची के सरलीकरण में कृषक, अकृषक और वाणिज्यिक भूखण्डों के लिए पृथक-पृथक श्रेणियां बनाई गई हैं, ताकि मूल्यांकन अधिक यथार्थ और पारदर्शी हो सके। सड़क से संलग्न एवं सड़क से दूर स्थित भूखण्डों के मूल्यांकन हेतु स्पष्ट व्यवस्था की गई है, जिससे अनावश्यक अदालती मुकदमों और आपसी विवादों की संभावनाएं समाप्त होंगी।
मंत्री जायसवाल ने कहा कि मूल्यांकन प्रणाली में कृषि फार्म, अर्द्ध-वाणिज्यिक, आवासीय वाणिज्यिक, मिश्रित सम्पत्ति, एकल वाणिज्यिक अधिष्ठान, होटल, अस्पताल, पेट्रोल पंप, सिनेमाहॉल, कोचिंग सेन्टर आदि के लिए पृथक दरें निर्धारित की गई हैं। साथ ही, निर्माण की आयु के आधार पर 20 से 50 प्रतिशत तक मूल्यह्रास की सरल व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि वृक्षों के मूल्यांकन के लिए भी पूरे प्रदेश में एक समान मानक लागू किया गया है, जिससे वृक्षों की आयु के अनुसार मूल्यांकन होगा। साथ ही, एक ही आराजी नम्बर में कृषक व अकृषक भूमि होने की स्थिति में मूल्य निर्धारण हेतु वैज्ञानिक व तर्कसंगत प्रणाली लागू की गई है, जिससे वास्तविक मूल्य निर्धारण सुनिश्चित होगा और अनावश्यक स्टाम्प विवादों में कमी आएगी।
मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि यह एकीकृत दर सूची न केवल प्रदेश में पारदर्शिता और समानता सुनिश्चित करेगी, बल्कि आम नागरिकों के लिए संपत्ति पंजीकरण प्रक्रिया को अधिक सहज एवं जनोन्मुख बनाएगी। इस अवसर पर महानिरीक्षक निबंधन नेहा शर्मा भी उपस्थित रही।
प्रदेश में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता : कृषि मंत्री

* प्रदेश के कृषकों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी : सूर्य प्रताप शाही

लखनऊ । प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा स्थित नवीन भवन में उर्वरक समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में मंत्री द्वारा बताया गया कि प्रदेश में वर्तमान समय में 12.68 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.87 लाख मीट्रिक टन डीएपी, 4.11 लाख मीट्रिक टन एनपीके, 2.74 लाख मीट्रिक टन एसएसपी एवं 0.85 लाख मीट्रिक टन एमओपी उर्वरक कृषकों के क्रय हेतु उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर भारत सरकार के संपर्क में रहकर उर्वरकों की आपूर्ति को सुचारू बनाए हुए है और किसानों को किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।
बैठक में यह भी बताया गया कि 01 नवम्बर से 10 नवम्बर 2025 के बीच प्रदेश में 1.82 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 1.93 लाख मीट्रिक टन डीएपी एवं 1.19 लाख मीट्रिक टन एनपीके की बिक्री दर्ज की गई है। केवल सहकारी समितियों के माध्यम से 49,513 मीट्रिक टन यूरिया, 94,423 मीट्रिक टन डीएपी एवं 38,317 मीट्रिक टन एनपीके उर्वरक किसानों द्वारा क्रय किया गया है।
रबी 2025-26 अभियान के अंतर्गत अब तक 99.88 लाख किसान पीओएस मशीन पर अंगूठा लगाकर 4.17 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 5.63 लाख मीट्रिक टन डीएपी, 3.26 लाख मीट्रिक टन एनपीके, 1.26 लाख मीट्रिक टन एसएसपी एवं 0.65 लाख मीट्रिक टन एमओपी उर्वरक का क्रय कर चुके हैं। वर्तमान में प्रतिदिन औसतन 18,370 मीट्रिक टन यूरिया, 20,406 मीट्रिक टन डीएपी एवं 15,240 मीट्रिक टन एनपीके की खपत किसानों द्वारा की जा रही है।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश के कृषकों की मांग के अनुसार प्रतिदिन 8 से 10 रैक फास्फेटिक उर्वरकों की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे आगामी फसलों के लिए अत्यधिक भंडारण न करें, ताकि सभी कृषकों को आवश्यकतानुसार उर्वरक समय पर उपलब्ध हो सके। मंत्री ने कहा किया कि प्रदेश सरकार किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्प है और किसी भी जिले में कमी की स्थिति नहीं आने दी जाएगी।
बैठक में कृषि निदेशक डॉ. पंकज त्रिपाठी, संयुक्त कृषि निदेशक (उर्वरक) डॉ. आशुतोष कुमार मिश्र सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रालोद की नवगठित नगरीय निकाय की बैठक का आयोजन
लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री स्वतंत्र प्रभार जयंत चौधरी के निर्देश पर गठित रालोद नगरीय निकाय (अर्बन बॉडी) की पहली बैठक लखनऊ के प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई।
राष्ट्रीय सचिव  अनुपम मिश्रा ने बताया कि नगरीय निकाय के गठन का उद्देश्य नगरीय क्षेत्रों में पार्टी के संगठन का विस्तार करना एवं नगर निकायों के चुनावों में पार्टी की भागीदारी सुनिश्चित करना है। श्री मिश्र ने आगे बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा इस नवीन निकाय को सौंपा गया लक्ष्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण है।
राष्ट्रीय सचिव ने आगे बताया कि सभ्यता के विकसित होने के साथ शहरीकरण की प्रक्रिया तेज हुई है। उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक जनसंख्या के साथ ही सर्वाधिक नगरीय स्थानीय निकायों वाला प्रदेश है वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगम 200 नगर पालिका परिषद 545 नगर पंचायत 762 नगरीय स्थानीय निकाय हैं।
राष्ट्रीय सचिव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सौंपे गए इस नये दायित्व का पूरे दमखम एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का संकल्प दोहराते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं का जोर शोर से आगे बढ़ने के लिए आह्वान किया।
मौलाना कल्बे जवाद ने की दिल्ली में हुए धमाके की निंदा,  दोषियों को जल्द सज़ा देने की मांग
लखनऊ। दिल्ली के लाल किले के पास हुए बम धमाके की निंदा और निर्दोषों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए मजलिसे उलमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नक़वी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है जिससे इंसानियत शर्मसार हुई है। मौलाना ने कहा कि जो लोग इसके जिम्मेदार हैं उन्हें सख्त सज़ा मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस्लाम विरोधी ताकतें मुसलमानों को बदनाम करने और इस्लाम के खिलाफ काम कर रही हैं और इस्लाम के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके प्रमाण दिन-प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। मौलाना ने कहा कि जो भी निर्दोषों का क़त्ल करते हैं, हम ऐसे लोगों को हरगिज़ मुसलमान नहीं मानते और न ही इस्लाम निर्दोषों को मारने की अनुमति देता है।

उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें भारत में शांति व्यवस्था को नुकसान पहुँचाना चाहती हैं, उनका बहिष्कार ज़रूरी है, खास तौर पर पाकिस्तान जो भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश करता रहता है। अगर इस घटना में पाकिस्तान का हाँथ है तो उसे सख्त सज़ा दी जानी चाहिए। मौलाना ने कहा कि इस घटना में निर्दोष लोग मारे गए है हम उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।। उन्होंने कहा कि इस नाज़ुक परिस्थिति में हम अपनी सरकार के साथ हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों को सज़ा दी जाएगी।
मौलाना ने आगे कहा कि भारत में चुनाव हो रहे हैं इसलिए शांति व्यवस्था को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की गई है, इसमें भारत विरोधी ताकतें शामिल हो सकती हैं, इसलिए इस घटना की जांच होनी चाहिए ताकि दोषियों को कड़ी सज़ा दी जा सके।
भारत पर्व 2025 में उत्तर प्रदेश की ‘उन्नत संस्कृति, समग्र विकास’ की दिखेगी झलक - जयवीर सिंह
*प्रदेश के विभिन्न अंचलों के कलाकार दल गुजरात रवाना*

लखनऊ। लखनऊ से संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न अंचलों से चयनित कलाकारों एवं विभाग के कर्मचारियों का दल दो बसों में सवार होकर ‘भारत पर्व’ में सम्मलित होकर उत्तर प्रदेश की ‘उन्नत संस्कृति एवं समग्र विकास’ का भव्य प्रदर्शन करने के निमित्त केवड़िया, गुजरात के लिए रवाना हो गया। इस अवसर पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने सांस्कृतिक दलों को अपनी शुभकामनाओं सहित विदा किया। केवड़िया रवाना होने से पूर्व कलाकारों ने कहा कि वे भारत पर्व में उत्तर प्रदेश की लोकपरंपरा, लोकसंगीत और नृत्य की गरिमा को पूरे देश के सामने प्रस्तुत करने को लेकर उत्साहित हैं एवं इसके लिए हम प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एवं संस्कृति विभाग की अवर्चनीय पहल के लिए सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

भारत पर्व 2025 में उत्तर प्रदेश का यह सांस्कृतिक दल न केवल अपनी सांस्कृतिक समृद्धि का प्रदर्शन करेगा, बल्कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना को कला और लोकजीवन के माध्यम से साकार करेगा। मुख्यमंत्री और मंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश एक बार फिर अपने लोकजीवन की सौंधी सुगंध, परंपरा की गहराई और संस्कृति की ऊँचाई से भारत पर्व 2025 को आलोकित करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आज सांस्कृतिक पुनर्जागरण के स्वर्णिम युग की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री की दृष्टि रही है कि उत्तर प्रदेश की लोककला, परंपराएँ, संगीत और नृत्य केवल प्रदेश की सीमाओं तक सीमित न रहें, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाएं।

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि “भारत पर्व 2025 में उत्तर प्रदेश की भागीदारी हमारे राज्य की सांस्कृतिक विविधता, लोकजीवन और कलात्मक गौरव को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर है। उन्नत संस्कृति ही समग्र विकास का आधार है, और इस दिशा में यह पहल ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को सशक्त बनाएगी।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने संस्कृति के क्षेत्र में जो प्रगति की है, वह देश के अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। उत्तर प्रदेश का यह सांस्कृतिक दल प्रदेश की विविध परंपराओं, जनजातीय और शास्त्रीय कलाओं का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगा। दल में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए श्रेष्ठ कलाकार शामिल हैं, जो अपने क्षेत्र की विशिष्ट कला और परंपरा को भारत पर्व के मंच पर प्रस्तुत करेंगे। यह दल ब्रज, अवध, बुंदेलखंड, पूर्वांचल और जनजातीय अंचलों की सांस्कृतिक झलक को एक मंच पर लाकर “विविधता में एकता” का सशक्त संदेश देगा। नृत्य, संगीत और लोकवाद्य की लयात्मक प्रस्तुतियों से यह दल उत्तर प्रदेश की आत्मा को भारत पर्व के दर्शकों के सामने जीवंत करेगा।