भाकियू नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि जब तक समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा।

 ब्रह्म प्रकाश शर्मा 

जानसठ /मुजफ्फरनगर । तहसील जानसठ में भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व में चल रहा जोरदार धरना-प्रदर्शन तब समाप्त हुआ जब उप-जिलाधिकारी राजकुमार भारती ने स्वयं हस्तक्षेप करते हुए किसानों की सभी लंबित और गंभीर समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन दिया। भाकियू नेताओं ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि जब तक समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा।

बुधवार को जानसठ तहसील पर चल रहे धरना-प्रदर्शन में किसानों का मुख्य मुद्दा अथाई गाँव निवासी अनुसूचित जाति के किसान नीरज कुमार पुत्र सत्यपाल सिंह का था। नीरज कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी कृषि भूमि खसरा संख्या 440 और 442 पर स्थित है, जिसके लिए उन्होंने दो वर्ष पूर्व बिजली का ट्यूबवेल कनेक्शन लिया था। किसान नीरज कुमार का आरोप है कि गाँव के कुछ प्रभावशाली किसान उन्हें अपनी कृषि भूमि तक बिजली की लाइन बिछाने से रोक रहे हैं। यह विरोध इसलिए हो रहा है क्योंकि खसरा संख्या 432, 433 और 445 के बीच स्थित सरकारी चकरोड को इन दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर दबा दिया है। इस अवरोध के कारण न केवल नीरज कुमार बल्कि अन्य किसानों को भी खेत तक पहुँचने में भीषण असुविधा हो रही है। धरना प्रदर्शन के दौरान भाकियू (अराजनीतिक) के तहसील अध्यक्ष अंकित जावला ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन तुरंत सरकारी रास्ते को कब्जा मुक्त नहीं कराता और किसान नीरज कुमार की बिजली लाइन नहीं बनवाता, तो संगठन का अराजनीतिक प्रदर्शन जारी रहेगा। यूनियन ने इस मामले को दलित किसान के उत्पीड़न और सरकारी संपत्ति पर कब्जे से जोड़ा। वहीं दूसरी ओर तहसील अध्यक्ष अंकित जावला और वरिष्ठ नेता मुकेश कुमार ने एसडीएम के समक्ष दो अन्य ज्वलंत मुद्दों को मजबूती से रखते हुए बताया कि गंग नहर ग्राम निरगाजनी में पनचक्की का पुल क्षतिग्रस्त हो जाने से शुकताल-भोकरहेड़ी मार्ग और बरला हाईवे तक का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। जिला प्रशासन ने पुल पर दीवार खड़ी कर रास्ता बंद कर दिया है, जिससे जनता को भारी परेशानी हो रही है। यूनियन ने मांग की कि स्थाई या अस्थाई पुल का निर्माण युद्धस्तर पर कराया जाए। किसानों ने बताया कि हाजीपुर जहांगीरपुर में चकबंदी के दौरान बनाए गए सरकारी नाले पर भू-माफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया है। जल निकासी न होने के कारण मानसून के समय खेतों में पानी भर जाता है, जिससे करोड़ों रुपयों की फसलें हर साल नष्ट हो जाती हैं, जो सीधा राष्ट्र का नुकसान है। यूनियन ने मांग की कि नालों को तत्काल कब्जा मुक्त कराकर किसानों को राहत दी जाए। सभी बिंदुओं पर किसानों के गुस्से को देखते हुए, एसडीएम जानसठ राजकुमार भारती ने मौके पर ही हस्तक्षेप किया और सभी समस्याओं का एक निश्चित समय सीमा के भीतर समाधान करने का आश्वासन दिया। एसडीएम के आश्वासन के बाद भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने चल रहे धरने को समाप्त करने की घोषणा की। इस अवसर पर यूनियन के अन्य नेता सुलेमान, मो. बाबू ,मुकेश कुमार, प्रवीण कुमार नीरज, ऋषिपाल इरशाद आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। हालांकि किसानों ने फिलहाल प्रशासन के आश्वासन पर संतोष व्यक्त किया है, लेकिन चेतावनी दी है कि यदि समाधान में विलंब होता है, तो वे एक बार फिर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

धनघटा पुलिस की बड़ी सफलता ,5,000-5,000 के इनामी दो गैंगस्टर गिरफ्तार, अवैध तमंचा व बाइक बरामद

रमेश दूबे

संतकबीरनगर। जनपद पुलिस को अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। थाना धनघटा पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित ₹5,000-₹5,000 के दो इनामी शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, चाकू और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह, और क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राज शेखर पाण्डेय के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे की टीम ने यह कार्रवाई की।

गिरफ्तारी का विवरण

दिनांक 12 नवंबर 2025 को पुलिस टीम ने ग्राम बारीडीहा के नटवाबार तिराहे से दो इनामी अभियुक्तों — लक्ष्मी नारायण उर्फ बत्तन पुत्र नन्दलाल निवासी नरगड़ा जंगा सिंह थाना बेलघाट, गोरखपुर, सोनू उर्फ मंटू पुत्र रामसजन निवासी एकौना खुर्द थाना बेलघाट, गोरखपुर को गिरफ्तार किया।

लक्ष्मी नारायण के पास से एक नाजायज चाकू और मोटरसाइकिल (UP53 EW 6728) जबकि सोनू उर्फ मंटू के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

इस संबंध में थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 580/2025 धारा 3/25 व 4/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

अपराधिक इतिहास

दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, लूट, चोरी, हत्या के प्रयास, और अपराधिक साजिश के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।

लक्ष्मी नारायण उर्फ बत्तन और सोनू उर्फ मंटू पर क्रमशः धनघटा, बेलघाट (गोरखपुर) व राजेसुल्लानपुर (अम्बेडकरनगर) थानों में 8-8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों ही अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई पहले से चल रही थी।

पुलिस टीम की भूमिका

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस बल में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे, उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव, आशुतोष मणि त्रिपाठी, तथा कांस्टेबल महेन्द्र निषाद, जितेन्द्र यादव, प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार, अभिषेक यादव, और अनिल प्रसाद की सक्रिय भूमिका रही।

डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स एवं ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में भारत के औद्योगीकरण पर व्यक्त किए विचार

रमेश दूबे,संत कबीरनगर।मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी), गोरखपुर में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के पद पर कार्यरत तथा एक प्रतिष्ठित कॉरपोरेट समूह में सीएचआरओ एवं हेड – कॉरपोरेट अफेयर्स के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने लंदन स्थित हाउस ऑफ लॉर्ड्स एवं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारत के तीव्र औद्योगिक विकास, तकनीकी प्रगति एवं उभरते वैश्विक अवसरों पर महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया।

विधि विषय में पोस्ट डॉक्टोरल उपाधि प्राप्त (इटली) डॉ. मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत उद्योग, तकनीक, विनिर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर तथा नवाचार के क्षेत्र में अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विगत आठ वर्षों में उल्लेखनीय औद्योगिक वातावरण, निवेश आकर्षण और तकनीकी संरचना का व्यापक विस्तार हुआ है, जिससे राज्य राष्ट्रीय विकास–यात्रा का अग्रदूत बनकर उभर रहा है।

डॉ. सुनील मिश्रा ने इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने पर आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मंच भारत की औद्योगिक प्रगति, नीति–संरचना और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को दुनिया के सामने रखने का एक उत्कृष्ट अवसर है।

गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

रमेश दुबे

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना महुली पुलिस द्वारा आज दिनाँक 05.11.2025 को थानाध्यक्ष महुली श्री रजनीश राय के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 350/2025 धारा 3(1),2(बी)(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना महुली जनपद संतकबीरनगर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अनुप सिंह उर्फ मंगल सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी गायघाट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को अभियुक्त के घर से विधिक नियमों का पालन करते हुये गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 

अनुप सिंह उर्फ मंगल सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी गायघाट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर ।

आपराधिक इतिहासः-

1. 734/2016 34,392,411 भा0दं0स0 थाना महुली जनपद संतकबीरनगर  

2. 764/2016 3(25) आयुध अधिनियम थाना महुली जनपद संतकबीरनगर

3. 913/2016 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना महुली जनपद  संतकबीरनगर

4. 765/2016 406,420,467,468,471 भा0दं0स0 थाना महुली जनपद संतकबीरनगर

5. 183/2018 504,506 भा0द0सं0 थाना महुली जनपद संतकबीरनगर

6. 186/2018 3/25 आयुध अधिनियम थाना महुली जनपद संतकबीरनगर

7. 322/2018 41,411,413,420,467,468,471 भा0द0सं0 थाना महुली जनपद संतकबीरनगर

8. 244/2020 3/25 आयुध अधिनियम थाना महुली जनपद संतकबीरनगर

9. 245/2020 8/20 NDPS Act थाना महुली जनपद संतकबीरनगर

10. 010/2021 41,411,420,467,468,471 भा0द0सं0 थाना महुली जनपद संतकबीरनगर

11. 239/2020 380,411,457 भा0द0सं0 थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर

12. 270/2020 41,411,413 भा0द0सं0 थाना महुली जनपद संतकबीरनगर

13. 225/2021 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम थाना महुली जनपद

14. 48/2025 115(2),351(3),352 बीएनएस थाना महुली जनपद संतकबीरनगर

15. 79/2025 115(2),351(3),352 बीएनएस व 3(1)द, ध, 3(2)(va) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना महुली जनपद संतकबीरनगर 

16. 170/2025 303(2)/3(5)/317(2)/317(4)/112 बीएनएस थाना महुली जनपद संतकबीरनगर।

17. 76/2018 323/504/506 भा0द0सं0 व 3(1)द, ध, एस0सी0/एस0टी0 एक्ट थाना घनघटा जनपद संतकबीरनगर 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*- 

थानाध्यक्ष श्री रजनीश राय, हे0का0 सम्स तबरेज, हे0का0 मिथिलेश्वर चौधरी, का0 बब्बल यादव ।

गुंडा एक्ट में वांछित जिला बदर अपराधी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

रमेश दूबे

आज दिनाँक 05.11.2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर 10 गुण्डा एक्ट में वांछित व जिलाबदर घोषित किए गये अभियुक्त नाम पता अनुराग वर्मा पुत्र मुरारी लाल वर्मा निवासी डलेलगंज थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को जनपदीय सीमा के अन्तर्गत गौरापार मोड़ खलीलाबाद के पास से जिलाबदर अवधि का उल्लंघन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया । उक्त गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1021/2025 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्ड नियत्रंण अधिनियम 1970 पंजीकृत किया गया ।

विदित हो कि उक्त अभियुक्त को जिला प्रशासन द्वारा छः माह की अवधि के लिए जनपद सन्तकबीरनगर से जिलाबदर का आदेश दिया गया था । अभियुक्त को इस आदेश का तामिला भी आदेशोपरान्त करवा दिया गया था, उसके उपरान्त भी अभियुक्त जनपद की सीमा में लुक छिप कर निवास कर रहा था । जिलाबदर आदेश के उल्लंघन के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा उक्त अभियुक्त को आज दिनाँक 05.11.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

अनुराग वर्मा पुत्र मुरारी लाल वर्मा निवासी डलेलगंज थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास-

01.मु0अ0सं0 66/2023 धारा 34/392/411 भा0द0वि0 थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

02.मु0अ0सं0 67/2023 धारा 34/392/411 भा0द0वि0 थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

03.मु0अ0सं0 68/2023 धारा 34/392/411 भा0द0वि0 थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 संजय कुमार यादव, हे0का0 आकाश कुमार, का0 सुरेश प्रसाद, का0 शुभम दूबे ।

सकुशल संपन्न हुआ कार्तिक पूर्णिमा स्नान डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

रमेश दूबे,संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के सरयू नदी किनारे लगने वाला कार्तिक पूर्णिमा स्नान सकुशल संपन्न हो गया जिलाधिकारी संतकबीरनगर आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना द्वारा कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला के दौरान संयुक्त रुप से थाना धनघटा अन्तर्गत बिड़हरघाट का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला के दौरान ड्यूटी में लगे अधि0/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा मेला स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया गया ।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत मंदिर मेला प्रबंधन व उपस्थित अधि0/कर्मचारीगण से वार्ता किया गया । महोदय द्वारा श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन, रूट डायवर्जन, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं सहित कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

इस दौरान उपजिलाधिकारी धनघटा सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जयप्रकाश दूबे*, पीआरओ पुलिस अधीक्षक पी0के0 गुप्ता सहित पुलिस व राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

संत कबीर नगर पुलिस के बड़ी सफलता चोरी की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


रमेश दूबे

पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह द्वारा जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी धनघटा प्रियम राजशेखर पाण्डेय के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा जय प्रकाश दुबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनाँक 02.11.2025 को 02 अभियुक्तगण नाम पता 01. सूरज पुत्र लालचन्द निवासी संठी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर 02. ध्रुप पुत्र रामआशीष निवासी संठी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को चोरी के 04 अदद पाउच बंटी बबली व कुल 5200रु0 नगद बरामद करते हुए बारीडिहा ईदगाह के पास से गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनाँक 02.11.2025 को वादी श्री हरिश्चन्द्र पुत्र गब्बूलाल निवासी सोनडीहा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना धनघटा पर दिनाँक 01/02.11.2025 की रात्रि में वादी की संठी स्थित शराब की दुकान के गेट का ताला तोड़कर अज्ञात द्वारा 04 अदद पाउच बंटी बबली व कुल 6200रु0 नगद चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना धनघटा पर मु0अ0सं0 571/2025 धारा 331(3), 305(a) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

01. सूरज पुत्र लालचन्द निवासी संठी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।

02. ध्रुप पुत्र रामआशीष निवासी संठी थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।

बरामदगी का विवरणः-

01- 04 अदद पाउच बंटी बबली

02- चोरी के 5200रु0 ।

पूछताछ विवरणः-

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताये कि हम दोनो नें मिलकर संठी बाजार में देशी शराब की दुकान से चोरी किया था, दुकान में घुसकर गल्ले में रखा हुआ करीब 6000रु0 नगद चोरी किये थे और जाते समय 04 बंटी बबली का पाउच भी लेते गये, देशी शराब की दुकान से ज्यादा पैसे नहीं मिलने पर संठी बाजार में ही माँ अम्बे ज्वैलरी की दुकान का ताला तोड़कर अन्दर रखे आलमारी को तोड़कर गहने व पैसे की तलाश किये लेकिन पैसा और गहने नही मिले ।

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-*

1. उ0नि0 श्री अवधेश सिंह, का0 गौतम कुमार, का0 संदीप यादव, का0 प्रवीण कुमार ।

दोआबा का गौरव दोआबा महोत्सव के द्वितीय संस्करण की शुरू हुईतैयारी, क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के धनघटा विधानसभा क्षेत्र में धनघटा तहसील बाग में एक बार फिर से दोआबा के लिए गौरव का क्षण आने वाला है। दोआबा महोत्सव के द्वितीय संस्करण की तैयारी पूरे जोर-शोर से शुरू हो गई है।

जानकारी के लिए बता दे कि प्रथम बार पिछले वर्ष इस महोत्सव का आगाज शानदार तरीके से हुआ था और समापन भी शानदार तरीके से हुआ था। द्वितीय संस्करण को लेकर लोगों में काफी दिनों से कौतूहल बना हुआ था कि यह कार्यक्रम कब से शुरू हो रहा है और जैसे ही लोगों को यह जानकारी हुई कि महोत्सव की तैयारी के लिए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वरिष्ठ भाजपा नेता वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष हैसर बाजार धनघटा प्रतिनिधि अपनी टीम के साथ दोआबा महोत्सव की तैयारी का जायजा लेने पहुंच गए हैं लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

कार्यक्रम की सार्थकता पर बोलते हुए नीलमणि ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम दोआबा की माटी की धरोहर हैं। ऐसे कार्यक्रम का आयोजन से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को निखारने का बल मिलता है वहीं राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका भी मिलता है। उन्होंने कहा कार्यक्रम के आयोजन में धन की कमी आड़े नहीं आने पाएगी ।कार्यक्रम पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष और भी शानदार तरीके से किया जाएगा।

13 से 17 नवंबर तक चलने वाले इस भव्य महोत्सव मे उत्तर प्रदेश बिहार की मिठास बोली भोजपुरी के अच्छे-अच्छे कलाकारों के साथ क्षेत्रीय प्रतिभाओं के कलाकार भी प्रदर्शन होगा।बॉलीवुड नाइट, आल्हा, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवम् मुशायरा, बालीवाल, कुश्ती और मैराथन महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा। रजिस्ट्री ऑफिस बाग में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का भव्य एवम् रंगारंग शुभारंभ 13 नवंबर को होगा।

द्वाबा महोत्सव के शिल्पकार नगर पंचायत हैसर धनघटा के चेयरमैन प्रतिनिधि एवम् विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी नीलमणि ने सोमवार को आयोजन स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि धनघटा विधान सभा क्षेत्र के सांस्कृतिक, साहित्यिक और सामाजिक वैभव को राष्ट्रीय क्षितिज पर स्थापित करना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासकीय स्तर से महोत्सव की अनुमति प्रक्रिया अंतिम दौर में है, आयोजक मंडल खुद के संसाधनों और क्षेत्रीय जनमानस के सहयोग से भी महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए तैयार है। द्वाबा महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश की कैबिनेट के किसी मंत्री द्वारा होने की संभावना है। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन में महोत्सव में शासकीय योजनाओं के स्टॉल, द्वाबा के मिट्टी की खुशबू बिखेरती झांकियां के साथ ही शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा, कृषि और कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित भी किया जाना है। इस महोत्सव में मशहूर लोक गायकों के साथ राष्ट्रीय स्तर के कवि, शायर, बॉलीवुड कलाकार से लेकर स्थानीय प्रतिभाओं का भी संगम होगा। महोत्सव का समापन 17 नवंबर को होगा। प्रेस वार्ता के दौरान द्वाबा के विद्वता की प्रतिमूर्ति डा मनोज शुक्ला, अवधेश उपाध्याय, अनुभव शुक्ला, राजेश चतुर्वेदी, प्रदीप सैनी,अखिलेश पाठक, अंशू शुक्ला, पुनीत सिंह, सीमा देवी, सोमनाथ चौहान, हारुन अंसारी, जेपी यादव, रामकेश गौतम, रिंकू सैनी, अटल पांडेय, कृष्णमुरारी, मसलहुद्दीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

*थाना धनघटा पुलिस द्वारा ग्राम गागरगाड़ व कबीर लाइब्रेरी बण्डा बाजार में चौपाल लगाकर छात्रो/लोगों को किया गया जागरुक*

धनघटा थानाक्षेत्र में बृहद स्तर पर चलाया जा रहा “साइबर अपराधों से बचाव” सम्बन्धी अभियान

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री जयप्रकाश दूबे द्वारा ग्राम गागरगाड़ व कबीर लाइब्रेरी बण्डा बाजार में साइबर जागरुकता कार्यक्रम से सम्बन्धित चौपालें आयोजित की गयी ।

प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा श्री जयप्रकाश दूबे द्वारा ग्राम गागरगाड़ व कबीर लाइब्रेरी बण्डा* में छात्रों/लोगों को बताया गया कि अज्ञात लिंक, कॉल, ईमेल, लॉटरी या क्यूआर कोड स्कैन करने जैसे धोखाधड़ी के प्रयासों से सावधान रहें । किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या ऑनलाइन अपराध की सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें अथवा पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें, साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे अपने बैंक विवरण, ओटीपी, पासवर्ड या व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें और सोशल मीडिया पर संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें । इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उन्हें डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है साथ ही महिला / बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही उनके समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में जागरुक किया गया । इस अवसर पर उ0नि0 श्री तुफानी यादव, म0उ0नि0 श्रीमती अंजली सरोज, म0आ0 सीता यादव, म0आ0 प्रेमा बिन्द, म0पीआरडी मनीता सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण व स्कूल के स्टाफ मौजूद रहे ।

युवती के साथ दुष्कर्म करने व अश्लील विडियो बनाकर वायरल करने के मामले में वाँछित अभियुक्त को धनघटा पुलिस ने किया गिरफ्तार

रमेश दूबे

संतकबीर नगर। जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा श्री प्रियम राजशेखर पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 528/25 धारा 64(1),308(2),351(2) बी0एन0एस0 व 67ए आई0टी0 एक्ट थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता देवीशरन शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी चिउटाडाड थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर को आज दिनाँक 31.10.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो कि दिनाँक 16.10.2025 को वादिनी द्वारा थाना धनघटा पर बावत उक्त अभियुक्त के विरुद्ध वादिनी के साथ दुष्कर्म करने और विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना धनघटा पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी की गयी तथा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर आज दिनाँक 31.10.2025 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्र0नि0 जयप्रकाश दूबे, का0 सोनू कुमार, का0 रजनीश यादव ।