डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने हाउस ऑफ लॉर्ड्स एवं ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में भारत के औद्योगीकरण पर व्यक्त किए विचार
रमेश दूबे,संत कबीरनगर।मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी), गोरखपुर में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के पद पर कार्यरत तथा एक प्रतिष्ठित कॉरपोरेट समूह में सीएचआरओ एवं हेड – कॉरपोरेट अफेयर्स के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने लंदन स्थित हाउस ऑफ लॉर्ड्स एवं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारत के तीव्र औद्योगिक विकास, तकनीकी प्रगति एवं उभरते वैश्विक अवसरों पर महत्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया।
विधि विषय में पोस्ट डॉक्टोरल उपाधि प्राप्त (इटली) डॉ. मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत उद्योग, तकनीक, विनिर्माण, इंफ्रास्ट्रक्चर तथा नवाचार के क्षेत्र में अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विगत आठ वर्षों में उल्लेखनीय औद्योगिक वातावरण, निवेश आकर्षण और तकनीकी संरचना का व्यापक विस्तार हुआ है, जिससे राज्य राष्ट्रीय विकास–यात्रा का अग्रदूत बनकर उभर रहा है।
डॉ. सुनील मिश्रा ने इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने पर आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मंच भारत की औद्योगिक प्रगति, नीति–संरचना और वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को दुनिया के सामने रखने का एक उत्कृष्ट अवसर है।










Nov 12 2025, 16:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.6k