अनियंत्रित कार सड़क किनारे पलटी एक महिला की हुई मौत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यूनिवर्सल कार में एक महिला सहित तीन लोग दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गए। अस्पताल ले जाने पर एक महिला की मौत हो गई।करेली पुलिस ने अवैध कार चालक को हिरासत में ले लिया है।शहर के करेली मुहल्ला के रहने वाले डॉक्टर जुबैर की कार लेकर मंगलवार सुबह चालक शहबाज कहीं जाने के लिए निकला था।रफ्तार अधिक होने के कारण उसकी कार संतुलन बिगड़ गया हो जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई दो महिलाएं दुर्घटनाग्रस्त हो गई।दोनों घायल महिलाओ को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने एक महिला जो 55 वर्ष की थी उस विमला देवी को मृत घोषित कर दिया।विमला देवी करेली क्षेत्र में ही रहने वाली थी।उनके पति का निधन हो चुका है।वह लोगो के घर पर झाड़ू पोछा करना और खाना बनाने का काम करती थी।मंगलवार सुबह वह अपने घर से पैदल जा रही थी। रिद्धि सिद्धि मंदिर के आगे बढ़ती दुर्घटना पर हुआ।हादसे के बाद अन्य लोगों ने कार ड्राइवर सहबाज को पकड़ लिया। इसी बीच दुर्घटना की सूचना मिलने पर करेली पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।साझीदारो के सामान पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। करेली के आशीष सिंह ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत हो गई।परिवार का रो रो कर बुरा हाल है विमला मृतक की बेटी पूजा ने रोते हुए बताया कि पहले पिता हमे छोड़ कर चले गए फिर बड़ा भाई आज माँ का भी साया हम लोगों के शिर से उठ गया हम तो बिल्कुल अनाथ हो गए।पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक का शव घर में पहुंचा तो सभी का रोते रोते बुरा हाल हो गया।विमला यही के पास इलाके नयापुरवा में अपनी बेटी पूजा और पोती अंकिता के साथ रहती थी।

पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो ने संघन चेकिंग अभियान चला

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नई दिल्ली में हुई घटना के दृषिटगत पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो डाॅग स्क्वॉड बम निरोधक दस्ता एंटी सबोटेज(A.S)जीआरपी अभिसुचना इकाई पीएसी एवं अन्य फील्ड यूनिट के साथ जंक्शन व अन्य सार्वजनिक धार्मिक स्थानो पर व्यापक चेकिंग एवं सघन तलाशी अभियान चलाया गया।सभी पुलिस उपायुक्तो को अपने- अपने क्षेत्र के प्रमुख स्थानो संवेदनशील व भीड़-भाड़ वाले एवं राष्ट्रीय महत्व के स्थानो पर पुलिस बल की सक्रियता बढ़ाने एवं लगातार चेकिंग किये जाने के निर्देश दिये गये।

अन्तर्राजीय अन्तर्जनपदीय सीमाओ पर चेक पोस्ट बनाकर संदिग्ध व्यक्तियो वाहनो की लगातार चेकिंग की जा रही है।पुलिस आयुक्त द्वारा आम नागरिकों व स्थानीय दुकानदारो से अपील की गयी कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दे।सभी सहायक पुलिस आयुक्तो व थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर होटलो ठहरने के स्थानो व सार्वजनिक पार्किंग स्थानो पर संदिग्ध वाहनो की सघन चेकिंग की जा रही है।सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की सतर्क निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना का खंडन किया जा सके।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने प्रदेशवासियो को दी बड़ी सौगात।

बिजली बिल राहत योजना 2025 से उपभोक्ताओं को मिलेगी ऐतिहासिक राहत।

एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज में 100 प्रतिशत तथा मूलधन में 25 प्रतिशत तक की छूट।

तीन चरणो में लागू होगी योजना मासिक किस्तो में भुगतान की भी सुविधा।

यह योजना सरकार की पारदर्शी संवेदनशील और जनहितैषी सोच का प्रतिबिंब है-ए.के.शर्मा

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने प्रदेश के करोड़ो बिजली उपभोक्ताओ के हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए “बिजली बिल राहत योजना 2025 लागू करने की घोषणा की है।इस योजना के अन्तर्गत नेवरपेड और लॉन्ग अनपेड उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी।यह बात प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने संगम सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया।इस दौरान उनके साथ अपर मुख्य सचिव नरेन्द्र भूषण चेयरमैन आशीष गोयल एवं एमडी पंकज कुमार भी उपस्थित रहे।विद्युत बिल राहत योजना 2025 के अन्तर्गत बकाया धनराशि को एक मुश्त जमा करने पर सरचार्ज में 100 प्रतिशत एवं मूलधन में 25 प्रतिशत तक छूट देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है।ऊर्जा मंत्री ने इस योजना को जनता के लिए सरकार का उपहार और जनसहभागिता से जुड़ी अभूतपूर्व पहल बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी उपभोक्ता बिजली बिल के बोझ तले दबा न रहे और साथ ही राज्य की बिजली वितरण व्यवस्था आर्थिक रूप से सुदृढ़ बने।इस योजना से एक ओर जहां सरकारी खजाने में भारी राजस्व की वृद्धि होगी वही दूसरी ओर घरेलू व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को बड़ी आर्थिक राहत प्राप्त होगी।

एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज में 100 प्रतिशत तथा मूलधन में 25 प्रतिशत तक की छूट।

ऊर्जा मंत्री शर्मा ने बताया कि योजना के अन्तर्गत यदि कोई उपभोक्ता अपना बिजली बिल एकमुश्त जमा करता है तो उसे सरचार्ज में 100 प्रतिशत के साथ-साथ बकाए के मूलधन में 25 प्रतिशत छूट मिलेगी।यह छूट तीन चरणो में दी जाएगी। प्रथम चरण (1 दिसम्बर 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक) पंजीकरण कराने पर 25 प्रतिशत, द्वितीय चरण (1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक) में 20 प्रतिशत तथा तृतीय चरण (1 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक)पंजीकरण कराने में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। मंत्री शर्मा ने कहा जो उपभोक्ता पहले पंजीकरण कर भुगतान करेंगे उन्हें अधिक लाभ मिलेगा।इसलिए प्रदेश के नागरिको से अपील है कि वे योजना के प्रथम चरण में ही भाग लें।

घरेलू और वाणिज्यिक दोनो वर्गों को लाभ।

यह योजना घरेलू उपभोक्ताओं (2 किलोवाट तक)और वाणिज्यिक उपभोक्ताओ(1 किलोवाट तक)दोनो के लिए लागू होगी।इतना ही नही बिजली चोरी से सम्बंधित प्रकरणों में राजस्व निर्धारण धनराशि पर भी छूट देने का प्रावधान किया गया है।इससे उन उपभोक्ताओ को भी राहत मिलेगी जो अनजाने में तकनीकी अथवा मीटर सम्बन्धी त्रुटियों के कारण विवादो में फंसे हुए थे।

मासिक किस्तो में भुगतान की सुविधा,गरीब उपभोक्ताओ के लिए राहत।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि सरकार ने गरीब और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मासिक किस्तों में भुगतान की सुविधा भी दी है। इससे वे उपभोक्ता जो एकमुश्त भुगतान करने में असमर्थ है वे भी योजना का लाभ उठाकर अपने बकाया बिलों का निस्तारण कर सकते है।यह कदम प्रदेश के लाखो छोटे उपभोक्ताओ को आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने वाला होगा।

ओवर बिलिंग व अंडर बिलिंग वाले उपभोक्ताओ के लिए भी राहत।

शर्मा ने कहा कि योजना के दौरान विभाग ओवर बिलिंग और अंडर बिलिंग वाले उपभोक्ताओ के बिलो का भी संशोधन करेगा जिससे उपभोक्ताओ पर अतिरिक्त वित्तीय भार न पड़े और उन्हें सही व पारदर्शी बिलिंग का लाभ मिले।उन्होने कहा कि यह केवल एक छूट योजना नही बल्कि उपभोक्ता के विश्वास और पारदर्शिता को पुनः स्थापित करने की मुहिम है। ऐसे उपभोक्ताओ को बिल की धनराशि जमा करने हेतु एक मासिक औसत धनराशि निधारित की गई है।बिलिंग सिस्टम द्वारा इन उपभोक्ताओं के विद्युत बिल नारमेटिव धनराशि के आधार पर संसोधित किए जायेगे।

सुविधाजनक पंजीकरण प्रक्रिया।

इस योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को अत्यंत सरल बनाया गया है।उपभोक्ता विभागीय वेबसाइट www.uppcl.org पर, संबंधित खंड/उपखंड कार्यालय जन सेवा केन्द्र (CSC)एवं किसी भी विभागीय कैश काउंटर से पंजीकरण कर सकते हैं।पंजीकरण के सम्बन्ध में मंत्री शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी उपभोक्ता को प्रक्रिया में कोई कठिनाई न हो और सभी आवेदन समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से स्वीकार किए जाएं साथ ही पूरी प्रक्रिया की सतत निगरानी भी की जाए।

विद्युत चोरी के प्रकरणो में राजस्व निर्धारण धनराशि में भी छूट।

योजना के अन्तर्गत चोरी के प्रकरणों में सम्मिलित व्यक्तियों को राजस्व निर्धारण धनराज में छूट प्राप्त करने हेतु व्यक्ति को पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण कराने के लिए व्यक्ति को 2000 ₹ अथवा राजस्व निर्धारण धनराशि का 10 प्रतिशत धनराशि जो भी अधिक हो का भुगतान करना होगा।

ए.के. शर्मा का संदेश: जनता की सुविधा सर्वाेच्च।

ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने कहा कि यह योजना जनता के लिए लाई गई एक अभूतपूर्व पहल है। हमने हमेशा यह प्रयास किया है कि जनता को न केवल बिजली मिले बल्कि राहत भी मिले।बिजली बिल राहत योजना 2025 से जनता को आर्थिक बोझ से मुक्ति मिलेगी और बिजली विभाग के प्रति उनका विश्वास और भी मजबूत होगा।उन्होने आगे कहा कि यह योजना जनता की योजना जनता के लिए है और हर उपभोक्ता को इसका लाभ लेना चाहिए।

प्रदेश के विकास की ऊर्जा यात्रा में नया अध्याय।

शर्मा ने कहा कि यह योजना प्रदेश की ऊर्जा व्यवस्था में सुधार पारदर्शिता और वित्तीय अनुशासन का नया अध्याय जोड़ती है।इससे विद्युत वितरण निगमों की वसूली दर में सुधार होगा बकाया घटेगा और नई परियोजनाओं के लिए संसाधन उपलब्ध होगे।उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है बिजली सबके लिए-राहत सबको।यह योजना उस दिशा में एक ठोस कदम है।

अधिकारी एवं जनता दोनों मिलकर इस योजना को बनाएं सफल।

ऊर्जा मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि योजना के प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन में कोई ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उपभोक्ता को इसकी जानकारी मिले और वे आसानी से पंजीकरण कर सके।उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी इस योजना को जनसंपर्क अभियान के रूप में जनता तक पहुंचाएं ताकि हर पात्र उपभोक्ता इसका लाभ उठा सके।इसके साथ ही उन्होंने इस योजना के लगातार मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

सरकार के लिए जनता का हित सर्वाेपरि

शर्मा ने कहा कि यह योजना केवल छूट देने का निर्णय नही बल्कि विश्वास और संवेदनशील शासन का प्रतीक है।उन्होंने कहा हमारी सरकार की प्राथमिकता है जनता की सुविधा सेवा और सन्तोष। बिजली बिल राहत योजना उसी सोच का प्रतिफल है जो जनता को केन्द्र में रखकर बनाई गई है।यह योजना उत्तर प्रदेश की ऊर्जा यात्रा को नई दिशा देने उपभोक्ताओ के बोझ को कम करने और सरकार की पारदर्शी नीतियों को सशक्त बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

मण्डलायुक्त ने महाकुम्भ 2025 के तहत विभिन्न विभागो के द्वारा कराये गये कार्यो की विभागवार समीक्षा की।

मण्डलायुक्त ने कराये गये कार्यो में पायी गयी कमियो एवं अधूरे कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश।

सिंचाई विभाग के ठेकेदार द्वारा बाढ़ में हुए नुकसान के उपरांत रोड रेस्टोरेशन का कार्य प्रारम्भ नही किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित ठेकेदार की बैक गारन्टी जब्त करने के दिए निर्देश।

मण्डलायुक्त ने अक्षयवट वाटिका अक्षयवट पातालपुरी सरस्वतीकूप प्रेसिडेसियल व्यू के कराये गए सौन्दर्यीकरण कार्यो का निरीक्षण कर दर्शन एवं पूजन किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में महाकुम्भ 2025 के तहत विभिन्न विभागो के द्वारा कराये गये कार्यों में से डिफेक्ट लाइबिलिटी क्लॉज के अन्तर्गत जिन कार्यो में मरम्मत/सुदृढ़ीकरण अथवा क्वालिटी कंप्लायंस होना था उनकी विभागवार प्रगति समीक्षा की। बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण बाढ़ कार्य खण्ड लोक निर्माण विभाग नगर निगम पर्यटन विभाग तथा जल निगम के लगभग 43 कार्यो की समीक्षा की गई तथा कुम्भ 2025 के जिन कार्यो की गुणवत्ता में पूर्व मण्डलायुक्त द्वारा गठित समिति ने कमी पाई थी उनके कंप्लायंस के दृष्टिगत सम्बंधित अधिकारियो द्वारा ठेकेदारो से क्या कार्य करवाए गए हैं उनकी जानकारी ली गई। कई सड़को के पास बनाए गए ड्रेन की गुणवत्ता में भी कमी पाई गई थी उनका भी मानक के अनुरूप रिस्टोरेशन कराने के निर्देश दिए।प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा विद्युत से सम्बंधित जो कार्य नगर निगम को हैण्डओवर किए गए है,परन्तु उसमें जो कमियां रह गयी है, उनको कमेटी से जांच कराते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा सम्बंधित वेण्डर से उस कार्य को ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है।मण्डलायुक्त ने सभी विभागीय कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कंप्लायंस के कार्यो की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियो को अगली बैठक तक संबंधित ठेकेदारो से सभी कार्यों को पूर्ण कराकर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सम्बंधित विभागीय अभियंताओ को कार्यो में अपेक्षाकृत गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उनका सत्यापन थर्ड पार्टी से अनिवार्य रूप से कराने को भी कहा।इसके अतिरिक्त यदि कार्य पूर्ण करने में ठेकेदारो द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उनके विरुद्ध एफआईआर कराने तथा उनकी बैंक गारंटी जब्त करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के भी निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने सिंचाई विभाग के ठेकेदार द्वारा बाढ़ में हुए नुकसान के उपरांत रोड रेस्टोरेशन का कार्य प्रारम्भ नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित ठेकेदार की बैंक गारंटी जब्त करने के निर्देश दिए है।हॉर्टिकल्चर के कार्यों के सम्बन्ध में खासतौर पर जहां जहां वर्टिकल गार्डन बनाए गए है पॉट मिसिंग हैं अथवा पौधे मर चुके है वहाँ पर सिंचाई एवं सेफ्टी की पूर्ण व्यवस्था कराते हुए पुनःपौधारोपण का कार्य कराने के निर्देश दिए।विद्युत कार्यों के संबंध में जहाँ जहाँ लाइट्स खराब हो गई है अथवा तारों के डक्ट के कार्यो में अपेक्षित गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं कराई गई है वहाँ पर भी खराब लाइट्स को बदलते हुए सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने एयरपोर्ट रोड की स्ट्रीट लाइटो को ठीक कराने एवं उसे नगर निगम को हैण्डओवर किए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। पर्यटन विभाग से सम्बंधित संस्था यूपीपीसीएल के द्वारा मनकामेश्वर मंदिर एवं अलोपशंकरी मंदिर के सौन्दर्यीकरण के कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।बैठक के उपरांत मण्डलायुक्त ने किले के अंदर स्मार्ट सिटी योजना के तहत अक्षयवट वाटिका अक्षयवट पातालपुरी सरस्वतीकूप प्रेसिडेसियल व्यू के सौन्दर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यो को देखा साथ ही साथ उन्होंने अक्षयवट सरस्वतीकूप एवं पातालपुरी जाकर दर्शन एवं पूजन किया तथा उनके महात्म के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी अधिकारी माघमेला ऋषिराज नगर आयुक्त साई तेजा अपर मेलाधिकारी दयानन्द प्रसाद उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला समेत सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दिल्ली धमाके में जान गंवाने वालो को श्रद्धांजलि:आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला गुरु द्वारा कैण्डल जलाकर शांतिपाठ—पूरा देश शोक में डूबा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।दिल्ली में हुए हालिया बम धमाके में कई निर्दोष नागरिको की मृत्यु की दुखद सूचना के बाद देशभर में शोक की लहर है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस घटना में जान गंवाने वाले परिवारो पर असहनीय पीड़ा आ पड़ी है और समाज के विभिन्न वर्गो द्वारा दिवंगत आत्माओ के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है।इसी क्रम में प्रयागराज के सुभाष चौराहा सिविल लाइंस में आज शाम 6:00 बजे दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया यह श्रद्धांजलि आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला(गुरु) प्रयागराज के द्वारा आयोजित की गयी जिसमे कैंडल जलाकर मृतको के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।गुरु ने कहा कि यह क्षति अपूरणीय है और इस कठिन समय में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने सभी नागरिको से अपील की कि शांति और एकता बनाए रखे तथा मृतको की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना करे।समाज के विभिन्न संगठनो सामाजिक कार्यकर्ताओ और स्थानीय नागरिकों से इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम का मूल उद्देश्य—राष्ट्रीय एकता सामूहिक संवेदना और शांति का सन्देश देना है।

एसीपी कुंजलता ने मां मसूरिया धाम मेले का किया निरीक्षण. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश।

थाना प्रभारी अनुभव सिंह के नेतृत्व में मुस्तैद पुलिस. श्रद्धालुओ की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात भारी फोर्स।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर के बारा तहसील के अन्तर्गत थाना लालापुर क्षेत्र के ग्राम अमिलिया तरहार स्थित मां मसूरिया धाम में चल रहे विशाल वार्षिक मेले का सोमवार को एसीपी बारा कुंजलता ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उनके साथ थाना प्रभारी अनुभव सिंह समेत पुलिस बल मुस्तैद रहे एसीपी कुंजलता ने मेले के मुख्य द्वार भीड़-भाड़ वाले इलाको पार्किग जोन प्रसाद वितरण स्थल और अस्थाई पुलिस चौकी का गहन निरीक्षण किया।उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धालुओ की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।उन्होने ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिसकर्मियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

थाना प्रभारी अनुभव सिंह ने बताया कि मेले में हजारो श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ रही है।इसे देखते हुए पुलिस की कई टीमे तैनात की गई है जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है।मेले के विभिन्न हिस्सो में लगातार गश्त की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा।श्रद्धालु दूर-दूर से माता मसूरिया धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे है।वही प्रशासन द्वारा साफ-सफाई पेयजल व्यवस्था रौशनी और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए है।

एसीपी कुंजलता ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया कि मेले की अवधि तक क्षेत्र में पुलिस की सक्रिय गश्त बनी रहे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए।उन्होंने यह भी कहा कि मेले में आने वाले हर श्रद्धालु को सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए।मेले में सुरक्षा व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला।माता के जयकारो से पूरा धाम गुंजायमान रहा।भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत प्रयागराज जंक्शन पर मिली एक नाबालिग बच्ची को रेलवे सुरक्षा बल ने सुरक्षित रूप से चाइल्डलाइन को किया सुपुर्द।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ के माध्यम से रेलवे परिसरो एवं ट्रेनो में पाए जाने वाले असुरक्षित या संकटग्रस्त बच्चो को बचाने का सतत प्रयास करता है।यह केवल एक अभियान नही बल्कि उन हजारों बच्चो के लिए जीवन रेखा है जो किसी कारणवश घर से भटक जाते है या सहायता की आवश्यकता में होते है।ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते बाल सुरक्षा एवं संरक्षण की दिशा में रेलवे सुरक्षा बल की एक संवेदनशील पहल है जिसके माध्यम से बाल श्रम तस्करी एवं लापता बच्चो पर प्रभावी नियंत्रण पाया गया है।हेल्पलाइन प्रयागराज से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 04451(हावड़ा-नई दिल्ली)स्पेशल गाड़ी में एक नाबालिग बच्ची अपने घर से नाराज़ होकर यात्रा कर रही है।

सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल के सहायक उपनिरीक्षक कमलेश प्रसाद मिश्रा एवं मेरी सहेली टीम की महिला कांस्टेबल प्रियंका देवी द्वारा ट्रेन को अटेंड किया गया।ट्रेन के प्लेटफार्म नम्बर 10 पर आगमन पर बच्ची को सुरक्षित पाया गया और उसे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज लाया गया।पूछताछ के दौरान बच्ची ने अपना नाम उम्र लगभग 12 वर्ष निवासी-थाना चोलापुर जिला वाराणसी (उत्तर प्रदेश)बताया। उसने बताया कि वह घर से नाराज़ होकर आई है। फिलहाल बच्ची को महिला कांस्टेबल प्रियंका देवी की निगरानी में सुरक्षित रखा गया और चाइल्डलाइन प्रयागराज को सूचना दी गई।सूचना पर चाइल्डलाइन प्रयागराज से केस वर्कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पहुँचे।आवश्यक सत्यापन एवं दस्तावेजी औपचारिकताओ के उपरांत विधिवत चाइल्डलाइन प्रयागराज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।रेलवे प्रशासन यात्रियो एवं आमजन से अपील करता है कि किसी भी आपात स्थिति या बाल संरक्षण से सम्बंधित सूचना मिलने पर तत्काल रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करे।

आजीविका महिला ग्राम संगठन की बैठक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के विकास खण्ड कोरांव में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के उड़ान आजीविका महिला संकुल संघ देवीबांध के अन्तर्गत बने हुए दीपक आजीविका महिला ग्राम संगठन की बैठक में भारत सरकार से नए चयनित(आई.ए.एस) अधिकारी प्रशिक्षु उपस्थित हुए और उन्होंने ग्राम संगठन में हो रहे गति विधियो के बारे में जानकारी लिया।कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम संगठन पदाधिकारी अध्यक्ष शहजादी सचिव शकुन्तला और कोषाध्यक्ष चम्पा देवी के द्वारा IAS अधिकारी प्रशिक्षु का स्वागत के साथ किया।अधिकारियो को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में बरकतून निशा समूह सखी बिस्तार से बताया। उन्होने ने बताया कि ग्राम पंचायत खीरी में कुल 51स्वयं सहायता समूह बने हुए है। जिसमें कुल 4 ग्राम संगठन है। कार्यक्रम में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह. एड़ियो आईएसवी रामेश्वर सिंह ने सरकार की योजनाओ के बारे में सभी समूह सदस्यो को जानकारी दिया।ब्लॉक मिशन प्रबन्धक आत्म प्रकाश ने बताया कि खीरी में आजीविका संवर्धन हेतु समूह की दीदियां समूह तथा ग्राम संगठन से ऋण लेकर छोटे छोटे रोजगार कर रहे है।साथ ही आजीविका को बढ़ा रहे है।हिना दीदी ने ग्राम संगठन से धनराशि लेकर लकी बेकरी शॉप खोला हुआ है।जिसके द्वारा उसमें केक खारी टोस्ट तथा बिस्किट बनाया जाता है और बाजार में बेचा जाता है। जिसमें लाभ कमाया जाता है। इस कुल 4 स्वयं सहायता की समूह की सदस्य कार्य करती है।आज की बैठक में सीएलएफ पदाधिकारी सुशीला देवी सीएलएफ मैनेजर खुशबु अंसारी पूर्व बुक कीपर हरे राम तथा समूह की दीदियां उपस्थित रही।

दिल्ली ब्लास्ट पीड़ितो को कांग्रेसियो ने दी श्रद्धांजलि।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।दिल्ली के लाल किले के पास हुए भीषण धमाके ने पूरे देश को झकझोर दिया।इस हादसे में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगो की मौत और कई के घायल होने की खबर है।दुख की इस घड़ी में जापान ईरान अर्जेटीना और ब्रिटेन जैसे देशो ने भारत के साथ संवेदना जताई है। मंगलवार को चौक घंटाघर स्थित छुन्न गुरु की प्रतिमा पर बड़ी संख्या में जुटे शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और नेताओं ने ब्लास्ट के मृतको को श्रद्धांजलि दी।वही घायलो के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये प्रार्थना की।शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी ने कहा की आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है।देश विरोधी गतिविधियो में शामिल लोगो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जरूरत है।कांग्रेसियो ने दिल्ली ब्लास्ट के मृतको को एक करोड़ रुपये और घायलों को दस लाख रुपये मुआवजा देने के साथ पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच किये जाने की मांग की।इस दौरान:फुजैल हाशमी हरिकेश त्रिपाठी हसीब अहमद मानस शुक्ला अरशद अली अनूप त्रिपाठी परवेज सिद्दीकी प्रतिमा त्रिपाठी मो०हसीन राजकुमार शुक्ला नयन कुशवाहा गजाली खान संतोष मिश्रा तबरेज अहमद गीता भारतीय शकील अहमद नसरीन बानो मंदन मोहन मिश्रा अज़हर वारसी महताब खान गुलाम वारिस मो०जाहिद सहित आदि लोग मौजूद रहे।

प्रतियोगी छात्र-छात्राएं द्वारा साक्षात्कार का जवाब बहुत ही बेहतर।

डायरेक्टर डॉ.विवेक श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओ को उज्जवल भविष्य की कामना की।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत गौहनिया मे एआईसीटी-इलाहाबाद इंस्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर एंड टेक्नोलॉजी में लगभग 50 बच्चों का एडवांस डिप्लोमा इन एप्लीकेशन का साक्षात्कार सम्पन्न हुआ जिसमें कई प्रतियोगी छात्र-छात्राएं साक्षात्कार हेतु शामिल हुए इस संदर्भ में नगर पंचायत शंकरगढ़ के शिक्षक नगर मोहल्ले के चन्द्रशेखर आजाद ग्रुप ऑफ एजुकेशन के कम्प्यूटर साइंस विभाग की वरिष्ठ शिक्षिका अनन्या केसरवानी एवं आस्था गुप्ता आदि साक्षात्कार लेने हेतु उपस्थित हुई कई सारे छात्र-छात्राओं में द्वारा साक्षात्कार का जवाब बहुत ही बेहतर ढंग से दिया मौके पर चंद्रशेखर आजाद ग्रुप ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ विवेक श्रीवास्तव ने सभी छात्र-छात्राओ को उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर एआईसीटी केन्द्र के डायरेक्टर मोहम्मद सैफी वरिष्ठ शिक्षिका मिश्बा नाज दानिश आदि मौजूद रहे एवं कई सारे छात्र छात्राएं परीक्षा में उपस्थित थे इस दौरान एआईसीटी कम्प्यूटर सेंटर के डायरेक्टर मोहम्मद सैफी ने सभी छात्र-छात्राओ का बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।