दिल्ली धमाके में जान गंवाने वालो को श्रद्धांजलि:आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला गुरु द्वारा कैण्डल जलाकर शांतिपाठ—पूरा देश शोक में डूबा।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।दिल्ली में हुए हालिया बम धमाके में कई निर्दोष नागरिको की मृत्यु की दुखद सूचना के बाद देशभर में शोक की लहर है।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस घटना में जान गंवाने वाले परिवारो पर असहनीय पीड़ा आ पड़ी है और समाज के विभिन्न वर्गो द्वारा दिवंगत आत्माओ के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है।इसी क्रम में प्रयागराज के सुभाष चौराहा सिविल लाइंस में आज शाम 6:00 बजे दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया यह श्रद्धांजलि आचार्य हरिकृष्ण शुक्ला(गुरु) प्रयागराज के द्वारा आयोजित की गयी जिसमे कैंडल जलाकर मृतको के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।गुरु ने कहा कि यह क्षति अपूरणीय है और इस कठिन समय में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने सभी नागरिको से अपील की कि शांति और एकता बनाए रखे तथा मृतको की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना करे।समाज के विभिन्न संगठनो सामाजिक कार्यकर्ताओ और स्थानीय नागरिकों से इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम का मूल उद्देश्य—राष्ट्रीय एकता सामूहिक संवेदना और शांति का सन्देश देना है।









10 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k