एसीपी कुंजलता ने मां मसूरिया धाम मेले का किया निरीक्षण. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश।
![]()
थाना प्रभारी अनुभव सिंह के नेतृत्व में मुस्तैद पुलिस. श्रद्धालुओ की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात भारी फोर्स।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर के बारा तहसील के अन्तर्गत थाना लालापुर क्षेत्र के ग्राम अमिलिया तरहार स्थित मां मसूरिया धाम में चल रहे विशाल वार्षिक मेले का सोमवार को एसीपी बारा कुंजलता ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उनके साथ थाना प्रभारी अनुभव सिंह समेत पुलिस बल मुस्तैद रहे एसीपी कुंजलता ने मेले के मुख्य द्वार भीड़-भाड़ वाले इलाको पार्किग जोन प्रसाद वितरण स्थल और अस्थाई पुलिस चौकी का गहन निरीक्षण किया।उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धालुओ की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।उन्होने ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिसकर्मियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
थाना प्रभारी अनुभव सिंह ने बताया कि मेले में हजारो श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ रही है।इसे देखते हुए पुलिस की कई टीमे तैनात की गई है जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है।मेले के विभिन्न हिस्सो में लगातार गश्त की जा रही है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा।श्रद्धालु दूर-दूर से माता मसूरिया धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे है।वही प्रशासन द्वारा साफ-सफाई पेयजल व्यवस्था रौशनी और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए है।
एसीपी कुंजलता ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया कि मेले की अवधि तक क्षेत्र में पुलिस की सक्रिय गश्त बनी रहे और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए।उन्होंने यह भी कहा कि मेले में आने वाले हर श्रद्धालु को सुरक्षित वातावरण मिलना चाहिए।मेले में सुरक्षा व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला।माता के जयकारो से पूरा धाम गुंजायमान रहा।भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।








1 hour and 27 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k