जिलाधिकारी ने राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ की बैठक।
![]()
जिलाधिकारी ने गणना प्रपत्रो का वितरण एवं संग्रहण किए जाने के कार्य को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो से बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करते हुए उनकी सूची उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो के साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत बैठक आयोजित की गयी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर जनपद के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो की निर्वाचक नामावलियो के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 04.11.2025 से गणना प्रपत्रोें के वितरण का कार्य गतिमान है।आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार दिनांक 04.12.2025 तक बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक निर्वाचक को गणना प्रपत्रो का वितरण एवं संग्रह किया जायेगा।बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियो से विधानसभावार बूथ लेवल एजेण्टों की नियुक्ति/ओरिएन्टेशन/बी0एल0ओ0 के साथ उनके द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेण्टों द्वारा समन्वय स्थापित कर प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया। उक्त के अतिरिक्त जिन राजनैतिक दलो द्वारा अभी तक बूथ लेवल एजेण्ट नियुक्त नहीं किया गया है उनके द्वारा तत्काल बूथ लेवल एजेण्टो की नियुक्ति करते हुये सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में उनकी सूची उपलब्ध कराये जाने हेतु भी अनुरोध किया गया।बैठक में समस्त राजनैतिक दलो को जिलाधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि आयोग के निर्देशानुसार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के बूथ लेवल एजेण्ट थोक में आवेदन दाखिल करने की अनुमति इस शर्त के अन्तर्गत दी गयी है कि कोई भी बूथ लेवल एजेण्ट आलेख्य प्रकाशन से पूर्व अर्थात दिनांक 04.12.2025 तक बूथ लेवल अधिकारी को प्रतिदिन 50 से अधिक फार्म और उसके बाद प्रतिदिन 10 से अधिक फार्म जमा नही करेगा। बूथ लेवल अधिकारी के पास फार्म जमा करने से पूर्व बूथ लेवल एजेण्ट आवेदन पत्रों की एक सूची प्रस्तुत करेगा जिसमे यह बचनबद्धता होगी कि उसने आवेदन पत्रों के विवरण को व्यक्तिगत रूप से सत्यापित कर लिया है और वह सन्तुष्ट है कि वह सही है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा सभी राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधिगण एवं सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।








4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k