तेजप्रताप यादव को मिली ‘वाई प्लस’ सुरक्षा, क्या है केन्द्र के फैसले के पीछे की सियासी वजह?
#tejpratapyadavgetsyplussecurity
बिहार का सियासत पारा इस वक्त चरम पर है। विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच लालू परिवार के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया हैय़ गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। अब सीआरपीएफ के 11 कमांडो उनके साथ 24 घंटे तैनात रहेंगे।
![]()
सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में तेज प्रताप की सुरक्षा संबंधित रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी। सुरक्षा एजेंसियों ने हालिया रिपोर्ट में उनकी सुरक्षा को लेकर खतरे का संकेत दिया था। जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया हैं।
हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह कदम तेज प्रताप के भाजपा के प्रति झुकाव से जुड़ा हो सकता है। दरअसल, ये फैसला ऐसे समय में आया है, जब पटना एयरपोर्ट पर उनकी मुलाकात बीजेपी सांसद रवि किशन से शनिवार दोपहर को हुई थी। एयरपोर्ट पर मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के कानों में कुछ कहा था।
रवि किशन ने जमकर की तेज प्रताप यादव की तारीफ
पटना एयरपोर्ट पर तेज प्रताप यादव से मुलाकात के दौरान भाजपा सांसद ने तेज प्रताप यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इनके हृदय को सब लोग बहुत प्रेम कर रहे हैं। ये दिल वाले इंसान हैं। भोलेनाथ के भक्त हैं। वह सारे लोग जिसका लक्ष्य सेवा है उसके लिए भाजपा सीना खोलकर रखती है। इनकी छवि वही आ रही है।
रवि किशन के समर्थन में तेज प्रताप का बयान
वहीं, तेज प्रताप यादव ने कहा था कि पहली बार रवि किशन से मुलाकात हुई, ये भगवान के भक्त हैं हम भी भक्त हैं। तेज प्रताप ने यह भी जोड़ा कि मैंने शुरू से कहा कि जो बेरोजगारी मिटाएगा और रोजगार देगा मैं उसके साथ हूं। तेज प्रताप के इस बयान ने सियासी गलियारे में हलचल मचा दी थी। लोग कयास लगाने लगे राजद के बागी हो चुके तेज प्रताप जल्द ही एनडीए के नजदीक आ सकते हैं।







Nov 11 2025, 08:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.5k