माघ मेला 2025-26 की तैयारियो का शुभारम्भ वैदिक मन्त्रोचार द्वारा भूमि का पूजन
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।संगम तट पर पावन वातावरण के बीच माघ मेला 2025-26 के सफल सुरक्षित एवं सकुशल आयोजन हेतु वैदिक मंत्रोच्चार और परंपरागत रीति-रिवाज के साथ भूमि पूजन संपन्न हुआ।श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के महंत बलवीर गिरि महाराज के सान्निध्य में पुलिस विभाग एवं प्रशासनिक तंत्र के शीर्ष अधिकारियों ने इस अनुष्ठान में सम्मिलित होकर मेले की आध्यात्मिक सांस्कृतिक एवं भव्यता को सफल बनाने का संकल्प लिया।
भूमि पूजन कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एन कोलांची (कानून-व्यवस्था)व मेलाधिकारी निरज कुमार पाण्डेय सहायता नोडल अधिकारी विजय आनन्द ने संगम क्षेत्र पर आगामी माघ मेला अवधि के दौरान करोड़ो श्रद्धालुओं की सुरक्षा यातायात व्यवस्था आपातकालीन सेवाओं तथा व्यवस्थाओ को सुचारू रखने के लिए संयुक्त रूप से तैयारियों का खाका साझा किया।उन्होने कहा कि इस बार मेले में आधुनिक तकनीक सुरक्षा तंत्र और निगरानी व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किया जाएगा ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ को पूर्ण सुविधा मिल सके।
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त नगर गंगानगर यमुनानगर मुख्यालय सहित पुलिस एवं प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि घाटो मार्गो कैंप क्षेत्रो तथा पार्किंग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरो की संख्या बढ़ाई जाएगी।साथ ही भीड़ प्रबन्धन आपदा राहत दलो की तैनाती और आपातकालीन नियंत्रण कक्षों की स्थापना भी की जाएगी।
महंत बलवीर गिरि महाराज ने कहा कि माघ मेला केवल धार्मिक उत्सव नही बल्कि विश्वस्तरीय सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।हर वर्ष संगम की पवित्र धारा पर स्नान के लिए करोड़ों श्रद्धालु आते है ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है।उन्होंने प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियो की सराहना करते हुए सभी को शांति सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना का संदेश दिया।
वही मेलाधिकारी एवं प्रशासनिक टीम ने बताया कि मेले के दौरान चिकित्सा शिविर खोया-पाया केन्द्र साफ-सफाई अभियान पीने के पानी की सुरक्षित व्यवस्था तथा यातायात नियंत्रण पर विशेष बल दिया जाएगा। घाटों की मरम्मत बैरिकेडिंग प्रकाश व्यवस्था एवं यात्री मार्गों की चौड़ाई बढ़ाने जैसे कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिए गए है ताकि दिसंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाले मुख्य स्नान पर्वों के दौरान कोई व्यवधान न हो।
भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ माघ मेला 2025-26 की तैयारियां औपचारिक रूप से आरंभ हो चुकी है।प्रशासन पुलिस एवं संत समुदाय की संयुक्त भागीदारी से इस बार मेले के पहले से अधिक भव्य अद्भुत और सुरक्षित होने की उम्मीद जताई जा रही है। श्रद्धालुओ में भी भूमि पूजन के बाद उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है।
1 hour and 16 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k