माघ मेला 2025-26 की तैयारियो का शुभारम्भ वैदिक मन्त्रोचार द्वारा भूमि का पूजन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।संगम तट पर पावन वातावरण के बीच माघ मेला 2025-26 के सफल सुरक्षित एवं सकुशल आयोजन हेतु वैदिक मंत्रोच्चार और परंपरागत रीति-रिवाज के साथ भूमि पूजन संपन्न हुआ।श्रीमठ बाघम्बरी गद्दी के महंत बलवीर गिरि महाराज के सान्निध्य में पुलिस विभाग एवं प्रशासनिक तंत्र के शीर्ष अधिकारियों ने इस अनुष्ठान में सम्मिलित होकर मेले की आध्यात्मिक सांस्कृतिक एवं भव्यता को सफल बनाने का संकल्प लिया।

भूमि पूजन कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार अपर पुलिस आयुक्त अजय पाल शर्मा अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एन कोलांची (कानून-व्यवस्था)व मेलाधिकारी निरज कुमार पाण्डेय सहायता नोडल अधिकारी विजय आनन्द ने संगम क्षेत्र पर आगामी माघ मेला अवधि के दौरान करोड़ो श्रद्धालुओं की सुरक्षा यातायात व्यवस्था आपातकालीन सेवाओं तथा व्यवस्थाओ को सुचारू रखने के लिए संयुक्त रूप से तैयारियों का खाका साझा किया।उन्होने कहा कि इस बार मेले में आधुनिक तकनीक सुरक्षा तंत्र और निगरानी व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किया जाएगा ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ को पूर्ण सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त नगर गंगानगर यमुनानगर मुख्यालय सहित पुलिस एवं प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि घाटो मार्गो कैंप क्षेत्रो तथा पार्किंग स्थानों पर सीसीटीवी कैमरो की संख्या बढ़ाई जाएगी।साथ ही भीड़ प्रबन्धन आपदा राहत दलो की तैनाती और आपातकालीन नियंत्रण कक्षों की स्थापना भी की जाएगी।

महंत बलवीर गिरि महाराज ने कहा कि माघ मेला केवल धार्मिक उत्सव नही बल्कि विश्वस्तरीय सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है।हर वर्ष संगम की पवित्र धारा पर स्नान के लिए करोड़ों श्रद्धालु आते है ऐसे में उनकी सुरक्षा और सुविधा सर्वोपरि है।उन्होंने प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियो की सराहना करते हुए सभी को शांति सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना का संदेश दिया।

वही मेलाधिकारी एवं प्रशासनिक टीम ने बताया कि मेले के दौरान चिकित्सा शिविर खोया-पाया केन्द्र साफ-सफाई अभियान पीने के पानी की सुरक्षित व्यवस्था तथा यातायात नियंत्रण पर विशेष बल दिया जाएगा। घाटों की मरम्मत बैरिकेडिंग प्रकाश व्यवस्था एवं यात्री मार्गों की चौड़ाई बढ़ाने जैसे कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिए गए है ताकि दिसंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाले मुख्य स्नान पर्वों के दौरान कोई व्यवधान न हो।

भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ माघ मेला 2025-26 की तैयारियां औपचारिक रूप से आरंभ हो चुकी है।प्रशासन पुलिस एवं संत समुदाय की संयुक्त भागीदारी से इस बार मेले के पहले से अधिक भव्य अद्भुत और सुरक्षित होने की उम्मीद जताई जा रही है। श्रद्धालुओ में भी भूमि पूजन के बाद उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है।

यातायात माह के अन्तर्गत घूरपुर में यातायात जागरूकता गोष्ठी एवं विशाल रैली का सफल आयोजन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत आज यातायात विभाग एवं थाना घूरपुर पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य यातायात जागरूकता गोष्ठी एवं विशाल रैली का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयर मैन कमलेश श्रीवास्तव व शाखा प्रयागराज के सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसरा घूरपुर तथा शंकर लाल पब्लिक स्कूल जसरा घूरपुर प्रयागराज में किया गया।इस अवसर पर यातायात निरीक्षक अमित कुमार द्वारा विद्यालय के शिक्षको छात्राओं एवं उपस्थित जनसमूह को यातायात नियमो के पालन की महत्ता एवं सुरक्षा उपायो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

इसी क्रम में थाना घूरपुर से उप निरीक्षक आकांक्षा गुप्ता चौकी प्रभारी अनुराग एवं विजय गुप्ता ने मिशन शक्ति एवं साइबर अपराध पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की।उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा डिजिटल सुरक्षा एवं साइबर सतर्कता के व्यावहारिक उपायों से अवगत कराया।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसरा की प्रधानाचार्य मंजूलेश विश्वकर्मा ने यातायात विभाग अपराध निरोधक समिति तथा नागरिक पुलिस से आए अधिकारियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियो में सामाजिक जिम्मेदारी एवं आत्मविश्वास के साथ-साथ जनजागरूकता की भावना को सशक्त बनाते है।

विद्यालय परिवार से अध्यापिकाओ—सोफिया नसरीन रीना यादव दीप्ति पाण्डेय नैंसी गोला सफिया कीर्ति गीतांजलि सिंह रेखा देवी सुमन यादव नीलम गुप्ता तथा अरुण कुमार कुशवाहा का आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा,जिसके लिए अपराध निरोधक समिति प्रयागराज ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।इसी क्रम में शंकर लाल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक सत्येंद्र केसरवानी एवं प्रधानाचार्य रेनू गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।

विद्यालय के विद्यार्थियो द्वारा एक भावपूर्ण जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसने स्थानीय क्षेत्र में यातायात सुरक्षा एवं सामाजिक संवेदनशीलता का संदेश प्रसारित किया।विद्यालय के शिक्षकगण—विमल श्रीवास्तव अनूप कुमार श्रीवास्तव संतोष यादव नरेन्द्र सिंह राहुल केसरवानी हरीश सिंह,प्रशांत कुमार एवं अरविंद कुमार निषाद ने रैली को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।आयोजक एवं संयोजक मंडल में कमलेश त्रिपाठी निहाल अहमद शिवकुमार शुक्ला राधेश्याम पटेल राजेश कुमार गुप्ता मोहसिन संदीप सोनी अर्जुन सिंह के साथ-साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसरा एवं शंकर लाल पब्लिक स्कूल परिवार का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम कुशल संचालन हसन ए नक़वी सचिव पर्यावरण प्रकोष्ठ के द्वारा किया गया।

प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल ने अर्जक पद्धति से शादी संपन्न कराई।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।ग्राम सभा छेदी का पूरा नूरपुर नसरतपुर सोरांव प्रयागराज के बहुत ही सम्मानित सभा लाल पटेल एवं भगौतीपुर खुटहना होलागढ़ प्रयागराज के निवासी बहुत ही सम्मानित राम सिंह पटेल ने दोनों परिवार के आपसी सामंजस्य से सैकड़ो साल से थोपी गई पाखंडवादी कुरीतियों से बचकर अर्जक पद्धति के विधि विधान द्वारा राम वाटिका चांदपुर सारी भारत सोरांव में भारतीय कुर्मी महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशोर पटेल द्वारा शादी कराई गई।कार्यक्रम के अध्यक्ष शिव मूर्ति सिंह यादव जी रहे एवं कार्यक्रम के गवाह नरेंद्र पटेल एवं धर्मराज पटेल जी रहे एवं मंच के सामने बैठे सभी सम्मानित सैकड़ो लोग गवाह के रूप में मौजूद रहे।और मंच के सामने बैठे सभी सम्मानित प्रबुद्ध जनों से आग्रह किया की भविष्य में आप लोग भी उत्तर भारत के छोटे अंबेडकर कहे जाने वाले महामना रामस्वरूप वर्मा जी के द्वारा अर्जक पद्धति से शादी कराने का निर्णय ले।और यह तभी सम्भव होगा जब हम लोग अपने मूल मंत्र शिक्षा से भरपूर जागरूक बनेंगे और अपने महापुरुषों के बारे में जानेंगे तभी हम लोग अपने बहुजन समाज को आगे बढ़ाने की कोशिश कर पाएंगे।तभी हम लोग अपने समाज को आगे बढ़ाने में कारगर साबित होंगे। और समाज के लोग इसी तरह से शादी विवाह की रस्म को निभाएंगे।क्योंकि किसी भी चीज को मानने के लिए हमें जानना बहुत जरूरी है।और बार एवं कन्या दोनों पक्षों से लगातार किसने और आशीर्वाद का कार्यक्रम जारी रहा सभी लोगों ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है हम सभी लोगो को इसी तरह से भारतीय कुर्मी महासभा का साथ देना चाहिए।आज तक भारतीय कुर्मी महा सभा के द्वारा कई दर्जनो शादियां कराई जा चुकी है।

जिलाधिकारी ने प्रशिक्षु अधिकारियो के साथ की बैठक।

जनपद स्तरीय अधिकारियो ने प्रशिक्षु अधिकारियो के साथ अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओ के बारे में साझा की जानकारी। 

प्रशिक्षु अधिकारी विकास खण्ड कोराव बहरिया एवं नगर पंचायत फूलपुर के क्षेत्र में जाकर करेंगे फील्ड स्टडी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने रविवार को संगम सभागार में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी से आए 12 प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों ने अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।प्रशिक्षु अधिकारियों के द्वारा जनपद के विकासखंड कोराव एवं बहरिया के साथ-साथ नगर पंचायत फूलपुर एवं नगर पंचायत कोराव के विभिन्न क्षेत्रो में जाकर फील्ड स्टडी किया जाएगा।प्रशिक्षु अधिकारियों द्वारा स्लम एरिया एवं सॉलिड लिक्विड बेस्ट मैनेजमेन्ट प्लांट का भी भ्रमण किया जाएगा। बैठक में जिला विकास अधिकारी उपायुक्त स्वत रोजगार उपायुक्त श्रम एवं रोजगार जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परियोजना अधिकारी डूडा उपनिदेशक कृषि आदि अधिकारी मौजूद रहे।

सिविल लाइन होटल गोल्डन ट्री में व्यापार मण्डल की बैठक आयोजित


संजय द्विवेदी,प्रयागराज।जिला महिला व्यापार मंडल एवं प्रयाग व्यापार मण्डल के आह्वान पर सिविल लाइन के होटल गोल्डन ट्री में व्यापार मंडल की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र ने की।कार्यक्रम में मंच पर अपर नगर आयुक्त नगर निगम अरविंद राय एसीपी सिविल लाइंस विद्युत गोयल तथा ट्रैफिक प्रशासन से अमित कुमार उपस्थित रहे।संचालन जिला महिला व्यापार मण्डल की महासचिव पल्लवी अरोड़ा ने किए।

व्यापारियो ने निम्न बिन्दुओ पर अपनी बातें रखी-सिविल लाइंस की प्रमुख सड़कों-एलगन रोड एस.पी. मार्ग एम.जी.मार्ग डीआरएम ऑफिस रोड और नवाब यूसुफ़ रोड पर कार और स्कूटर मैकेनिक द्वारा रोडो एवं पेवमेंट्स पर अवैध अतिक्रमण जिससे ग्राहको एवं जनमानस का आवागमन इन मार्गो से बाधित हो रहा है।दुकानो के ठीक सामने फुटपाथ पर और पार्किग एवं सर्विस लेन्स जैसी जगहों पर बड़ी संख्या में रेहड़ी-पटरी वाले अनियंत्रित तरीके से व्यापार कर रहे है।

नगर निगम विकास प्राधिकरण द्वारा सुव्यवस्थित वेंडर ज़ोन एवं वैकल्पिक स्थलो का निर्माण तत्काल पूरा कराया जाए, और इन सभी वेन्डर्स को शीघ्रता से निर्धारित क्षेत्र में शिफ्ट किया जाए।इससे सड़कों पर भीड़ कम होगी और उनका जीवनयापन भी सुरक्षित हो सकेगा।बाज़ार में पार्किग की उचित व्यवस्था न होने के कारण ग्राहक सड़को पर या प्रतिबंधित क्षेत्रों में वाहन खड़ा करने को मजबूर हैं, जिससे जाम और बढ़ जाता है।

पी डी ए द्वारा बनाई गई पार्किंग व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए।अन्य सभी अधिकृत पार्किग स्थलों को अवैध कब्जो से मुक्त कर उन्हें कार्यशील बनाया जाए और मल्टी-लेवल स्मार्ट पार्किंग जैसी परियोजनाओं में तेज़ी लाई जाए।सिविल लाइंस के कई महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल्स खराब हैं या फिर जानबूझकर बंद रखे गए है जिससे यातायात प्रबंधन अस्त-व्यस्त है।स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगे सभी ट्रैफिक सिग्नल्स को तत्काल ठीक करवाकर चालू किया जाए ताकि यातायात का नियंत्रण मैनुअल की बजाय तकनीक-आधारित हो सके और वाहनों का आवागमन सुचारु हो।

सिविल लाइंस की सर्विस लेन्स को वन वे किया जाए।इस अवसर पर प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राणा चावला महिला अध्यक्ष अवंतिका टंडन सरदार जतिंदर सिंह वंदना त्रिपाठी राजीव नैयर अमरीश खुराना धनंजय सिंह सुशील खरबंदा आशीष अरोड़ा महमूद अहमद ख़ान विनय टंडन प्रमोद बंसल बृजेश अग्रवाल इन्दर मध्यान दिनेश सिंह मोहित नैयर सरदार इंदरप्रीत सिंह संदीप कात्याल रितेश सिंह नरेश रॉय विजय अठवानी शशांक जैन नीरज खेड़ा पंकज केसरवानी रवित सचदेव नीरज जायसवाल शिवम जायसवाल पार्षद साहिल अरोरा शुभम केसरवानी निखिल मलंग पार्षद अमित सिंह बबलू पार्षद पवन जायसवाल पार्षद अमित सिंह रघुवंशी पंडित शिप्रा प्रियंका पाराशर रोहित बतरा आलोक कनौजिया उपस्थित रहे।

आयकर राजपत्रित अधिकारी सेवा संघ द्विवार्षिक चुनाव में नन्दन कुमार सोनकर को संयुक्त सचिव पद पर विजय घोषित


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।आयकर राजपत्रित अधिकारी सेवा संघ लखनऊ का द्विवार्षिक चुनाव दिनांक 8 नवम्बर को सम्पन्न हुआ जिसमे नन्दन कुमार सोनकर आयकर अधिकारी को संयुक सचिव इलाहाबाद प्रभार पद पर विजयी घोषित किया गया है।उन्होंने अपने विरोधी प्रत्याशी गोरखपुर के विनोद गौतम निजी सचिव को 68 वोटो के भारी अन्तर से हराया।संयुक्त सचिव इलाहाबाद प्रभार के पद पर कुल 87 मतदाताओ ने मतदान किया जिनमें नन्दन कुमार सोनकर को 77 तथा विनोद गौतम को मात्र 9 वोट प्राप्त हुए एक वोट अमान्य रहा।चुनाव में मिली बड़ी जीत पर इलाहाबाद वाराणसी एवं गोरखपुर के आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के सभी सदस्यो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

चुनाव के पश्चात हुए सम्मान समारोह में नन्दन सोनकर ने इलाहाबाद वाराणसी एवं गोरखपुर के सभी मतदाताओं के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी टीम आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के सभी सदस्यो के हितों की रक्षा के लिए हमेशा पारदर्शी दृष्टिकोण एवं पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगी।

बालाजी फिलिंग स्टेशन बारा का भव्य उद्घाटन विधायक डॉ. वाचस्पति और मेयर गणेश केसरवानी ने किया शुभारम्भ


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओ से सुसज्जित बालाजी फिलिंग स्टेशन का भव्य उद्घाटन रविवार को बारा विधायक डॉ. वाचस्पति एवं प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी के करकमलों द्वारा किया गया।उद्घाटन के अवसर पर विधायक डॉ.वाचस्पति ने कहा कि इस फिलिंग स्टेशन के शुरू होने से क्षेत्रवासियो को बेहतर ईंधन सुविधा के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।मेयर गणेश केसरवानी ने कहा कि बालाजी फिलिंग स्टेशन उपभोक्ताओं को पारदर्शी गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध सेवा प्रदान करेगा। उन्होंने इस प्रयास के लिए स्टेशन संचालक को शुभकामनाएं दी।

प्रोपराइटर रोहित केसरवानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्राहकों का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। हम पूर्ण ईमानदारी और सेवा भावना के साथ उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक व्यापारी वर्ग सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियो का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया गया।

27वें राष्ट्रीय सम्मेलन में पढ़े गये 18 शोध पत्र

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।संस्थान के 27वे राष्ट्रीय सम्मेलन में आज दूसरे दिन 18 शोध पत्र पढ़े गये जो कि तमाम असाध्य रोगो के उपचार परिणाम पर आधारित थे।इन शोध पत्रो में कोलकाता से चंचल अग्रवाल का एक्यूप्रेशर में मैगनेट का महत्व प्रयागराज से प्रो. आलोक कमलिया का शोध पत्र 'वृद्ध लोगों में सोडियम कम होने के कारण और एक्यूप्रेशर उपचार और दिल्ली से सहरोज रिजवी का बच्चो में होने वाले टाईप-1डायबिटीज के प्रभावी एक्यूप्रेशर उपचार पर आधारित था। बताते चले जो भी शोध पत्र पढ़े जाते है वो ऐसे रोगो से प्रभावित 100 से अधिक लोगों पर मिले उपचार के परिणाम के आधार पर तैयार किये जाते है।

शोध पत्रो पर विचार विनिमय के क्रम में संस्थान के अध्यक्ष जी.पी. अग्रवाल ने बताया कि अब हमारा शोध उस स्तर तक पहुँच चुका कि जहाँ हम कम से कम बिन्दु से अधिकतम परिणाम की बात सच होते देख रहे है।उन्होंने आए हुये एक्यूप्रेशर उपचारकों एवं विशेषज्ञों की सराहना करते हुये उनसे और अधिक परिश्रम करते हुये औषिधिविहीन स्वस्थ समाज बनाने का अह्वान किया।आज दूसरे दिन सायंकालीन सत्र में लम्बे समय से एक्यूप्रेशर उपचार में लगे उपचारको को सम्मानित भी किया गया।जिनमे जया सिंह रश्मि अग्रवाल पंकज केसरवानी पंकज महेश्वरी परमानन्द गुप्ता रचिता जोशी आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम में आज ए.के.द्विवेदी एस.के.गोयल एम.एम.कूल अनिल सिंह रामकुमार शर्मा विशाल जायसवाल अमित केसरवानी करण केसरवानी पीयूष विश्वकर्मा गोविन्द सिंह सहित ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम से 700 से अधिक लोग शामिल रहे।इस वर्ष का माता प्रसाद खेमका पुरस्कार प्रो.प्रभात वर्मा एक्यूप्रेशर संस्थान के वार्षिक सम्मेलन में सोमवार को अलंकरण समारोह में एक्यूप्रेशर की दिशा में विशेष योगदान के लिए प्रो.प्रभात वर्मा को वर्ष 2025 का माता प्रसाद खेमका पुरस्कार दिया जायेगा।

सिलाई.बुनाई.कढ़ाई कार्यक्रम का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्र (आईपीएस)के निर्देशानुसार सहायक शिविरपाल की उपस्थिति मे चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सिलाई बुनाई कढ़ाई कार्यक्रम का आयोजन वाहिनी कल्याण केंद्र में किया गया।फैमिली लाइन की महिलाओ को सिलाई-बुनाई व कढ़ाई प्रशिक्षक द्वारा महिलाओ को सिलाई की बारीक तकनीको कपड़ों की कटिंग और डिज़ाइनिंग के तरीको के बारे में जानकारी दी गई।

प्रशिक्षक ने व्यावहारिक रूप से विभिन्न प्रकार की सिलाई विधियां भी प्रदर्शित की जिन्हें महिलाओं ने बड़ी रुचि के साथ सीखा।कार्यक्रम में फैमिली लाइन की सभी इच्छुक महिलाओ ने अत्यंत उत्साह एवं लगन के साथ भाग लिया।अंत में महिलाओं को आत्मनिर्भरता कौशल विकास हेतु आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने हेतु एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का आयोजन सहायक सेनानायक(द्वितीय)एसएसएफ सहायक सेनानायक शिविरपाल एवं सूबेदार सैन्य सहायक की उपस्थिति में किया गया।रक्त संग्रहण की व्यवस्था इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ब्लड सेंटर एवं एएमएल ब्लड बैंक की टीम द्वारा की गई।वाहिनी चिकित्सालय में आयोजित इस शिविर में वाहिनी के अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मानवता की सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया। रक्तदान शिविर के दौरान सभी प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था।इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियो ने कहा कि“रक्तदान एक महान मानवीय कार्य है जिससे अनेको जीवन बचाए जा सकते है।हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं सामूहिक फोटो सेशन के साथ हुआ।