यातायात माह के अन्तर्गत घूरपुर में यातायात जागरूकता गोष्ठी एवं विशाल रैली का सफल आयोजन
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यातायात माह नवम्बर के अंतर्गत आज यातायात विभाग एवं थाना घूरपुर पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य यातायात जागरूकता गोष्ठी एवं विशाल रैली का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयर मैन कमलेश श्रीवास्तव व शाखा प्रयागराज के सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसरा घूरपुर तथा शंकर लाल पब्लिक स्कूल जसरा घूरपुर प्रयागराज में किया गया।इस अवसर पर यातायात निरीक्षक अमित कुमार द्वारा विद्यालय के शिक्षको छात्राओं एवं उपस्थित जनसमूह को यातायात नियमो के पालन की महत्ता एवं सुरक्षा उपायो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इसी क्रम में थाना घूरपुर से उप निरीक्षक आकांक्षा गुप्ता चौकी प्रभारी अनुराग एवं विजय गुप्ता ने मिशन शक्ति एवं साइबर अपराध पर सारगर्भित जानकारी प्रदान की।उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा डिजिटल सुरक्षा एवं साइबर सतर्कता के व्यावहारिक उपायों से अवगत कराया।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसरा की प्रधानाचार्य मंजूलेश विश्वकर्मा ने यातायात विभाग अपराध निरोधक समिति तथा नागरिक पुलिस से आए अधिकारियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियो में सामाजिक जिम्मेदारी एवं आत्मविश्वास के साथ-साथ जनजागरूकता की भावना को सशक्त बनाते है।
विद्यालय परिवार से अध्यापिकाओ—सोफिया नसरीन रीना यादव दीप्ति पाण्डेय नैंसी गोला सफिया कीर्ति गीतांजलि सिंह रेखा देवी सुमन यादव नीलम गुप्ता तथा अरुण कुमार कुशवाहा का आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा,जिसके लिए अपराध निरोधक समिति प्रयागराज ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।इसी क्रम में शंकर लाल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक सत्येंद्र केसरवानी एवं प्रधानाचार्य रेनू गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
विद्यालय के विद्यार्थियो द्वारा एक भावपूर्ण जागरूकता रैली भी निकाली गई जिसने स्थानीय क्षेत्र में यातायात सुरक्षा एवं सामाजिक संवेदनशीलता का संदेश प्रसारित किया।विद्यालय के शिक्षकगण—विमल श्रीवास्तव अनूप कुमार श्रीवास्तव संतोष यादव नरेन्द्र सिंह राहुल केसरवानी हरीश सिंह,प्रशांत कुमार एवं अरविंद कुमार निषाद ने रैली को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।आयोजक एवं संयोजक मंडल में कमलेश त्रिपाठी निहाल अहमद शिवकुमार शुक्ला राधेश्याम पटेल राजेश कुमार गुप्ता मोहसिन संदीप सोनी अर्जुन सिंह के साथ-साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसरा एवं शंकर लाल पब्लिक स्कूल परिवार का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम कुशल संचालन हसन ए नक़वी सचिव पर्यावरण प्रकोष्ठ के द्वारा किया गया।
![]()






1 hour and 40 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k