सिविल लाइन होटल गोल्डन ट्री में व्यापार मण्डल की बैठक आयोजित
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।जिला महिला व्यापार मंडल एवं प्रयाग व्यापार मण्डल के आह्वान पर सिविल लाइन के होटल गोल्डन ट्री में व्यापार मंडल की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र ने की।कार्यक्रम में मंच पर अपर नगर आयुक्त नगर निगम अरविंद राय एसीपी सिविल लाइंस विद्युत गोयल तथा ट्रैफिक प्रशासन से अमित कुमार उपस्थित रहे।संचालन जिला महिला व्यापार मण्डल की महासचिव पल्लवी अरोड़ा ने किए।
व्यापारियो ने निम्न बिन्दुओ पर अपनी बातें रखी-सिविल लाइंस की प्रमुख सड़कों-एलगन रोड एस.पी. मार्ग एम.जी.मार्ग डीआरएम ऑफिस रोड और नवाब यूसुफ़ रोड पर कार और स्कूटर मैकेनिक द्वारा रोडो एवं पेवमेंट्स पर अवैध अतिक्रमण जिससे ग्राहको एवं जनमानस का आवागमन इन मार्गो से बाधित हो रहा है।दुकानो के ठीक सामने फुटपाथ पर और पार्किग एवं सर्विस लेन्स जैसी जगहों पर बड़ी संख्या में रेहड़ी-पटरी वाले अनियंत्रित तरीके से व्यापार कर रहे है।
नगर निगम विकास प्राधिकरण द्वारा सुव्यवस्थित वेंडर ज़ोन एवं वैकल्पिक स्थलो का निर्माण तत्काल पूरा कराया जाए, और इन सभी वेन्डर्स को शीघ्रता से निर्धारित क्षेत्र में शिफ्ट किया जाए।इससे सड़कों पर भीड़ कम होगी और उनका जीवनयापन भी सुरक्षित हो सकेगा।बाज़ार में पार्किग की उचित व्यवस्था न होने के कारण ग्राहक सड़को पर या प्रतिबंधित क्षेत्रों में वाहन खड़ा करने को मजबूर हैं, जिससे जाम और बढ़ जाता है।
पी डी ए द्वारा बनाई गई पार्किंग व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए।अन्य सभी अधिकृत पार्किग स्थलों को अवैध कब्जो से मुक्त कर उन्हें कार्यशील बनाया जाए और मल्टी-लेवल स्मार्ट पार्किंग जैसी परियोजनाओं में तेज़ी लाई जाए।सिविल लाइंस के कई महत्वपूर्ण चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल्स खराब हैं या फिर जानबूझकर बंद रखे गए है जिससे यातायात प्रबंधन अस्त-व्यस्त है।स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगे सभी ट्रैफिक सिग्नल्स को तत्काल ठीक करवाकर चालू किया जाए ताकि यातायात का नियंत्रण मैनुअल की बजाय तकनीक-आधारित हो सके और वाहनों का आवागमन सुचारु हो।
सिविल लाइंस की सर्विस लेन्स को वन वे किया जाए।इस अवसर पर प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राणा चावला महिला अध्यक्ष अवंतिका टंडन सरदार जतिंदर सिंह वंदना त्रिपाठी राजीव नैयर अमरीश खुराना धनंजय सिंह सुशील खरबंदा आशीष अरोड़ा महमूद अहमद ख़ान विनय टंडन प्रमोद बंसल बृजेश अग्रवाल इन्दर मध्यान दिनेश सिंह मोहित नैयर सरदार इंदरप्रीत सिंह संदीप कात्याल रितेश सिंह नरेश रॉय विजय अठवानी शशांक जैन नीरज खेड़ा पंकज केसरवानी रवित सचदेव नीरज जायसवाल शिवम जायसवाल पार्षद साहिल अरोरा शुभम केसरवानी निखिल मलंग पार्षद अमित सिंह बबलू पार्षद पवन जायसवाल पार्षद अमित सिंह रघुवंशी पंडित शिप्रा प्रियंका पाराशर रोहित बतरा आलोक कनौजिया उपस्थित रहे।

7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k