आयकर राजपत्रित अधिकारी सेवा संघ द्विवार्षिक चुनाव में नन्दन कुमार सोनकर को संयुक्त सचिव पद पर विजय घोषित


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।आयकर राजपत्रित अधिकारी सेवा संघ लखनऊ का द्विवार्षिक चुनाव दिनांक 8 नवम्बर को सम्पन्न हुआ जिसमे नन्दन कुमार सोनकर आयकर अधिकारी को संयुक सचिव इलाहाबाद प्रभार पद पर विजयी घोषित किया गया है।उन्होंने अपने विरोधी प्रत्याशी गोरखपुर के विनोद गौतम निजी सचिव को 68 वोटो के भारी अन्तर से हराया।संयुक्त सचिव इलाहाबाद प्रभार के पद पर कुल 87 मतदाताओ ने मतदान किया जिनमें नन्दन कुमार सोनकर को 77 तथा विनोद गौतम को मात्र 9 वोट प्राप्त हुए एक वोट अमान्य रहा।चुनाव में मिली बड़ी जीत पर इलाहाबाद वाराणसी एवं गोरखपुर के आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के सभी सदस्यो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

चुनाव के पश्चात हुए सम्मान समारोह में नन्दन सोनकर ने इलाहाबाद वाराणसी एवं गोरखपुर के सभी मतदाताओं के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी टीम आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के सभी सदस्यो के हितों की रक्षा के लिए हमेशा पारदर्शी दृष्टिकोण एवं पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगी।

बालाजी फिलिंग स्टेशन बारा का भव्य उद्घाटन विधायक डॉ. वाचस्पति और मेयर गणेश केसरवानी ने किया शुभारम्भ


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओ से सुसज्जित बालाजी फिलिंग स्टेशन का भव्य उद्घाटन रविवार को बारा विधायक डॉ. वाचस्पति एवं प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी के करकमलों द्वारा किया गया।उद्घाटन के अवसर पर विधायक डॉ.वाचस्पति ने कहा कि इस फिलिंग स्टेशन के शुरू होने से क्षेत्रवासियो को बेहतर ईंधन सुविधा के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।मेयर गणेश केसरवानी ने कहा कि बालाजी फिलिंग स्टेशन उपभोक्ताओं को पारदर्शी गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध सेवा प्रदान करेगा। उन्होंने इस प्रयास के लिए स्टेशन संचालक को शुभकामनाएं दी।

प्रोपराइटर रोहित केसरवानी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्राहकों का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। हम पूर्ण ईमानदारी और सेवा भावना के साथ उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक व्यापारी वर्ग सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियो का सम्मान एवं आभार व्यक्त किया गया।

27वें राष्ट्रीय सम्मेलन में पढ़े गये 18 शोध पत्र

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।संस्थान के 27वे राष्ट्रीय सम्मेलन में आज दूसरे दिन 18 शोध पत्र पढ़े गये जो कि तमाम असाध्य रोगो के उपचार परिणाम पर आधारित थे।इन शोध पत्रो में कोलकाता से चंचल अग्रवाल का एक्यूप्रेशर में मैगनेट का महत्व प्रयागराज से प्रो. आलोक कमलिया का शोध पत्र 'वृद्ध लोगों में सोडियम कम होने के कारण और एक्यूप्रेशर उपचार और दिल्ली से सहरोज रिजवी का बच्चो में होने वाले टाईप-1डायबिटीज के प्रभावी एक्यूप्रेशर उपचार पर आधारित था। बताते चले जो भी शोध पत्र पढ़े जाते है वो ऐसे रोगो से प्रभावित 100 से अधिक लोगों पर मिले उपचार के परिणाम के आधार पर तैयार किये जाते है।

शोध पत्रो पर विचार विनिमय के क्रम में संस्थान के अध्यक्ष जी.पी. अग्रवाल ने बताया कि अब हमारा शोध उस स्तर तक पहुँच चुका कि जहाँ हम कम से कम बिन्दु से अधिकतम परिणाम की बात सच होते देख रहे है।उन्होंने आए हुये एक्यूप्रेशर उपचारकों एवं विशेषज्ञों की सराहना करते हुये उनसे और अधिक परिश्रम करते हुये औषिधिविहीन स्वस्थ समाज बनाने का अह्वान किया।आज दूसरे दिन सायंकालीन सत्र में लम्बे समय से एक्यूप्रेशर उपचार में लगे उपचारको को सम्मानित भी किया गया।जिनमे जया सिंह रश्मि अग्रवाल पंकज केसरवानी पंकज महेश्वरी परमानन्द गुप्ता रचिता जोशी आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम में आज ए.के.द्विवेदी एस.के.गोयल एम.एम.कूल अनिल सिंह रामकुमार शर्मा विशाल जायसवाल अमित केसरवानी करण केसरवानी पीयूष विश्वकर्मा गोविन्द सिंह सहित ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम से 700 से अधिक लोग शामिल रहे।इस वर्ष का माता प्रसाद खेमका पुरस्कार प्रो.प्रभात वर्मा एक्यूप्रेशर संस्थान के वार्षिक सम्मेलन में सोमवार को अलंकरण समारोह में एक्यूप्रेशर की दिशा में विशेष योगदान के लिए प्रो.प्रभात वर्मा को वर्ष 2025 का माता प्रसाद खेमका पुरस्कार दिया जायेगा।

सिलाई.बुनाई.कढ़ाई कार्यक्रम का आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सेनानायक सर्वेश कुमार मिश्र (आईपीएस)के निर्देशानुसार सहायक शिविरपाल की उपस्थिति मे चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में सिलाई बुनाई कढ़ाई कार्यक्रम का आयोजन वाहिनी कल्याण केंद्र में किया गया।फैमिली लाइन की महिलाओ को सिलाई-बुनाई व कढ़ाई प्रशिक्षक द्वारा महिलाओ को सिलाई की बारीक तकनीको कपड़ों की कटिंग और डिज़ाइनिंग के तरीको के बारे में जानकारी दी गई।

प्रशिक्षक ने व्यावहारिक रूप से विभिन्न प्रकार की सिलाई विधियां भी प्रदर्शित की जिन्हें महिलाओं ने बड़ी रुचि के साथ सीखा।कार्यक्रम में फैमिली लाइन की सभी इच्छुक महिलाओ ने अत्यंत उत्साह एवं लगन के साथ भाग लिया।अंत में महिलाओं को आत्मनिर्भरता कौशल विकास हेतु आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज में स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित करने हेतु एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का आयोजन सहायक सेनानायक(द्वितीय)एसएसएफ सहायक सेनानायक शिविरपाल एवं सूबेदार सैन्य सहायक की उपस्थिति में किया गया।रक्त संग्रहण की व्यवस्था इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ब्लड सेंटर एवं एएमएल ब्लड बैंक की टीम द्वारा की गई।वाहिनी चिकित्सालय में आयोजित इस शिविर में वाहिनी के अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर मानवता की सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया। रक्तदान शिविर के दौरान सभी प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बनता था।इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियो ने कहा कि“रक्तदान एक महान मानवीय कार्य है जिससे अनेको जीवन बचाए जा सकते है।हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं सामूहिक फोटो सेशन के साथ हुआ।

सांसद निधि बंद हो या विधायक जितनी मिले-विनय कुशवाहा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जनहित में क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए मिलने वाली सांसद निधि ऊट के मुंह में जीरा समान हैं इसलिए इसे बंद कर दे या विधायक निधि जितनी फंड केन्द्र सरकार को देनी चाहिए।उक्त बाते प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहीं उन्होने कहा कि लगभग 3.5 लाख वोटर का प्रतिनिधित्व करने वाले विधान सभा के सदस्यो को 5 करोड़ विधायक निधि 3 करोड़ त्वरित निधि और 1.5 करोड़ पूर्वाचल निधि में कुल मिला कर लगभग 9-10 करोड़ साल एक विधान सभा है।सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि उसी सापेक्ष में लगभग 18 लाख वोटर का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद को निधि के तौर पर सिर्फ 5 करोड़ साल 5 विधान सभा मिलता है उसमें से 18% जीएसटी कटने के बाद हर विधान सभा में लगभग 80 लाख पड़ता है जो लगभग 2 किलोमीटर सड़क का फंड है ऐसे में पथरीले जमुनापार में पेयजल के लिए हैण्डपम्प सोलर लाइट हाई मास्ट और अन्य विकास योजनाओ में धन का अभाव प्रभावित करता है जो इतनी बड़ी संख्या में आशांवित लोगो के भावना पर अघात पड़ता है।सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने केंद्र सरकार से अपील किया है कि जनभावनाओ को ध्यान देते हुए सांसद निधि को कम से कम विधायक निधि के बराबर किया जाय या सांसद निधि को खत्म कर देना चाहिए।सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने इस मुद्दे पर कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए निधि नही दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है जब भी मौका मिला क्षेत्र के विकास में अहम योगदान कुंवर रेवती रमण सिंह व मैंने किया जिसमें तीन बिजली उत्पादन कारखाना दो पर उत्पादन चालू और उसके अगल बगल कई सिमेन्ट फैक्ट्री व सरस्वती हाईटेक सिटी स्टेट यूनिवर्सिटी लाये जो जमुनापार को विकास की लाइन पर खड़ा किया इसी तरह लोहगरा रिफाइनरी व एक बड़ा अस्पताल लाने का काम होगा जिससे रोजगार व चिकित्सा पर आगे बढेगे।

विद्यालय के सुगमकर्ताओ को दो दिवसीय प्रशिक्षण।

खण्ड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह के मार्गदर्शन में कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।ब्लॉक संसाधन केन्द्र यमुनानगर मेजा में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अन्तर्गत मीना मंच तथा पावर इंजन सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता तथा जीवन कौशल शिक्षा विकसित करने तथा सेल्फ एस्टीम के क्रियान्वयन हेतु राज्य परियोजना विभाग समग्र शिक्षा के तत्वावधान में राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त सन्दर्भदाता रमेन्द्र कुमार सक्सेना तथा आभा रानी श्रीवास्तव ने विद्यालय के सुगमकर्ताओ को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया।इस प्रशिक्षण में कुल 49 सुगमकर्ताओ ने प्रतिभाग किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी मेजा कैलाश सिंह के कुशल मार्गदर्शन में यह कार्यशाला सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।खण्ड शिक्षा अधिकारी मेजा ने कहां मीना मंच पावर एंजल जैसी योजनाएं छात्राओ में आत्मविश्वास बढ़ाने का सरल माध्यम है।सभी सुगमकर्ता अपने विद्यालयों में इसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगें एवं आने वाली समस्याओं को हमे या सन्दर्भदाताओ से परामर्श लेकर सम्यक निस्तारण भी करेगे। अन्त में सभी प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाणपत्र वितरित कर कार्यशाला का समापन किया गया।उक्त प्रशिक्षण में बीना सिंह विनीता सुनील कुमार पाण्डेय सुपर्णा बटव्याल ज्योति शर्मा शिवनंदिनी पाण्डेय दिनेश चंद्र राव विवेकानंद पाण्डेय यामवांत सिंह आदि सुगमकर्ता उपस्थित रहे।उक्त कार्यशाला बी आर सी प्रभारी रोहित त्रिपाठी की देख रेख में सम्पन्न हुआ।

यातायात पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जिला अपराध निरोधक समिति (DCPC) प्रयागराज।

संयुक्त तत्वाधान में हुआ यातायात एवं साइबर जागरूकता अभियान सम्पन्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यातायात पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज एवं जिला अपराध निरोधक समिति(DCPC) प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में आज 08 नवम्बर 2025 को सेंट्रल एकेडमी झूंसी प्रयागराज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य आनन्द कुमार पाण्डेय ने की तथा आयोजन का संचालन लक्ष्मीकांत मिश्रा एडवोकेट उपाध्यक्ष जिला बार संगठन प्रयागराज द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय समिति के सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया।इस अवसर पर यातायात निरीक्षक अमित कुमार ने विद्यार्थियो को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा का पालन करने का आह्वान किया।तत्पश्चात महिला आरक्षी नेहा यादव थाना झूंसी ने“मिशन शक्ति” विषय पर छात्राओ को सुरक्षा एवं आत्मरक्षा के प्रति जागरूक किया वही उप निरीक्षक सुनील कुमार ने साइबर अपराध विषय पर उपयोगी जानकारी देते हुए डिजिटल सुरक्षा के उपाय बताए।कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षको—राकेश कुमार मिश्रा विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान सत्येन्द्र चतुर्वेदी प्रवक्ता एवं सुधांशु गुप्ता प्रवक्ता—ने भी विद्यार्थियों को जागरूकता सम्बन्धी विचार व्यक्त किए।बच्चो ने साइकिलों के साथ रैली के रूप में भाग लेकर यातायात नियमों के पालन का सन्देश दिया।इस क्रम में सरकार द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर से संबंधित बैनर का विमोचन भी संपन्न किया गया।

द्वितीय चरण–पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में यातायात जागरूकता।दिवस के द्वितीय चरण में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. एस. वर्मा पूर्व मंडल आयुक्त एवं समिति वाइस चेयरमैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भी यातायात जागरूकता सत्र संपन्न हुआ।इस अवसर पर यातायात उप निरीक्षक इंद्रपाल वर्मा एवं मुख्य आरक्षी संदीप यादव यातायात कमिश्नरेट प्रयागराज ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया।उन्होने सभी से आग्रह किया कि वे इस जानकारी को अपने परिवार एवं समाज तक पहुँचाकर शासन-प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को सफल बनाएं।सत्र के दौरान सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने आर.एस. वर्मा से निवेदन किया कि टोल-फ्री स्लोगन बैनर का विमोचन उनके कर-कमलो द्वारा संपन्न कराया जाए।वर्मा ने यह बैनर विमोचन भगवती प्रसाद (कोषाध्यक्ष)श्री पी.के.सिन्हा (संरक्षक)बी. के.श्रीवास्तव (महामंत्री)सर्वेश मिश्रा(सचिव)डॉ.सुधा प्रकाश तथा डॉ. आर.डी. कुशवाहा (संयुक्त सचिव) सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर किया।कार्यक्रम में सैकड़ों पेंशनर्स उपस्थित रहे और उन्होंने यातायात जागरूकता कार्यक्रम को सराहनीय बताया।अध्यक्ष आर.एस.वर्मा ने अपने सम्बोधन में सभी से आग्रह किया कि वे यातायात अभियान को जन-जन तक पहुँचाने में सहयोग दे।कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी अर्जुन सिंह संदीप सोनी रोहित गुप्ता आलोक शंकर शर्मा तथा यातायात विभाग से उप निरीक्षक इन्द्रपाल वर्मा एवं मुख्य आरक्षी संदीप यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।अन्त में सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति भविष्य में भी ऐसे जनजागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाती रहेगी।

वाराणसी से खजुराहो तक नई वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन कार्यक्रम में समिति की सहभागिता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। छिवकी स्टेशन पर वाराणसी से खजुराहो तक चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति शाखा प्रयागराज के पदाधिकारियो एवं सदस्यो ने सक्रिय सहभागिता की।इस अवसर पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमे समिति के प्रतिनिधियो महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी वाइस चेयरमैन जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज तथा उत्तर मध्य रेलवे के मण्डल रेल प्रबन्धक के निर्देशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति शाखा प्रयागराज नैनी के सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया।समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणो ने कार्यक्रम में सहयोग करते हुए यात्रियो का स्वागत किया और“वंदे भारत”जैसी आधुनिक रेल सेवा को राष्ट्र के विकास का प्रतीक बताया।इस अवसर पर रेलवे अधिकारी व अपराध निरोधक समिति के सदस्य एवं पुलिस मौजूद रहे।

एक ब्यक्ति को चाकुओ से गोद कर हत्या कर दी.आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के अटाला में आज शनिवार की सुबह 6:30 बजे सिराज उर्फ मोछा उम्र लगभग 40 वर्ष व्यक्ति की उसके ही दोस्त ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी।घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सुचना पाकर खुल्दाबाद पुलिस.फोरेंसिक टीम.और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए।प्राप्त जानकारी अनुसार सिराज मूल रुप से फतेहपुर का रहने वाला बताया जा रहा है अपने परिवार का भरण पोषण के लिए वह किराए पर गाड़ी चलाने का काम करता था और कई वर्षो से जनपद प्रयागराज के खुल्दाबाद क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था।आज शनिवार को सुबह लगभग साढ़े छः बजे वह अटाला में रहने वाले अपने दोस्त अयाज के घर गया हुआ था। बताया जा रहा है कि दोनो की बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी शुरु हुई बात बढते-बढते झगड़े की नौबत आ गई।इसी दौरान अयाज ने गुस्से में आकर सिराज पर चाकू से वार कर दिया।घायल सिराज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा मौका पाकर अयाज वहां से फरार हो गया।स्थानीय लोगो ने पुलिस को सुचना दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को काल्विन अस्पताल भेजवाया जहां पर डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि सिराज और अयाज कई सालो से एक दुसरे को जानते थे और लम्बे समय तक साथ भी रहे।डी सी पी नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीम लगाई गई है।अभी हत्या की वजह साफ नही हो पायी है लेकिन सभी पहलुओ पर जांच की जा रही है।

वही पुलिस ने अटाला और आसपास के इलाको में दबिश दी है।परिजनो और परिचितो से भी पूछताछ की जा रही।डीसीपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।