27वें राष्ट्रीय सम्मेलन में पढ़े गये 18 शोध पत्र
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।संस्थान के 27वे राष्ट्रीय सम्मेलन में आज दूसरे दिन 18 शोध पत्र पढ़े गये जो कि तमाम असाध्य रोगो के उपचार परिणाम पर आधारित थे।इन शोध पत्रो में कोलकाता से चंचल अग्रवाल का एक्यूप्रेशर में मैगनेट का महत्व प्रयागराज से प्रो. आलोक कमलिया का शोध पत्र 'वृद्ध लोगों में सोडियम कम होने के कारण और एक्यूप्रेशर उपचार और दिल्ली से सहरोज रिजवी का बच्चो में होने वाले टाईप-1डायबिटीज के प्रभावी एक्यूप्रेशर उपचार पर आधारित था। बताते चले जो भी शोध पत्र पढ़े जाते है वो ऐसे रोगो से प्रभावित 100 से अधिक लोगों पर मिले उपचार के परिणाम के आधार पर तैयार किये जाते है।
शोध पत्रो पर विचार विनिमय के क्रम में संस्थान के अध्यक्ष जी.पी. अग्रवाल ने बताया कि अब हमारा शोध उस स्तर तक पहुँच चुका कि जहाँ हम कम से कम बिन्दु से अधिकतम परिणाम की बात सच होते देख रहे है।उन्होंने आए हुये एक्यूप्रेशर उपचारकों एवं विशेषज्ञों की सराहना करते हुये उनसे और अधिक परिश्रम करते हुये औषिधिविहीन स्वस्थ समाज बनाने का अह्वान किया।आज दूसरे दिन सायंकालीन सत्र में लम्बे समय से एक्यूप्रेशर उपचार में लगे उपचारको को सम्मानित भी किया गया।जिनमे जया सिंह रश्मि अग्रवाल पंकज केसरवानी पंकज महेश्वरी परमानन्द गुप्ता रचिता जोशी आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम में आज ए.के.द्विवेदी एस.के.गोयल एम.एम.कूल अनिल सिंह रामकुमार शर्मा विशाल जायसवाल अमित केसरवानी करण केसरवानी पीयूष विश्वकर्मा गोविन्द सिंह सहित ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम से 700 से अधिक लोग शामिल रहे।इस वर्ष का माता प्रसाद खेमका पुरस्कार प्रो.प्रभात वर्मा एक्यूप्रेशर संस्थान के वार्षिक सम्मेलन में सोमवार को अलंकरण समारोह में एक्यूप्रेशर की दिशा में विशेष योगदान के लिए प्रो.प्रभात वर्मा को वर्ष 2025 का माता प्रसाद खेमका पुरस्कार दिया जायेगा।









9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.4k