एयरपोर्ट की विस्तारीकरण के लिए कई अवैध दुकान ,झोपड़ियों को हटाया गया

बोकारो - बोकारो स्टील प्लांट के प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट क्षेत्र से कई अवैध दुकानों और झुग्गी-झोपड़ियों को हटा दिया। यह अभियान बोकारो एयरपोर्ट को चालू कराने की तैयारी के तहत चलाया गया, जिसमें प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया कार्रवाई के दौरान माहौल तनावपूर्ण भी रहा। मिली जानकारी मुताबिक शरारती तत्वों ने मौके का फायदा उठाते हुए हंगामा करने की कोशिश की, ताकि अभियान को रोक दिया जाए। सूत्रों के मुताबिक एक व्यक्ति का शुक्रवार को निधन हो गया था। इसकी शव यात्रा को वहां से लेकर दाह संस्कार करने मुक्तिधाम जा रहे थे।

        शरारती तत्वों ने ने मौके का फायदा उठाते हुए शव को सड़क पर ही रखकर हंगामा करने की कोशिश की। भारी पुलिस बल की वजह से दाल नहीं गल सकी। करीब 15 मिनट तक शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया गया। हंगामा होता रहा, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस और मजिस्ट्रेट ने स्थिति को संभाल लिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया रुकने वाली नहीं है। अभियान की शुरुआत सेक्टर-12 मोड़ स्थित दुंदीबाग बाजार क्षेत्र से की गई, जहां फैली झुग्गी-झोपड़ियों और अवैध दुकानों को ध्वस्त किया गया।


          इस दौरान डोम पारा इलाके में भी कार्रवाई हुई, जहां अवैध दुकानें और झोपड़ियां तोड़ी गईं। तोड़फोड़ का दायरा सेक्टर-12 चौक से 12 ए मोड़ होते हुए एयरपोर्ट बाउंड्री तक फैला रहा। यहां तक कि अवैध सूअर बूचड़खाना तक को हटाया गया।बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले से तीन दिन तक का समय दिया जाएगा ताकि वे अपना सामान स्वयं हटा सकें। इसके लिए लाउडस्पीकर से सार्वजनिक सूचना भी प्रसारित की जाएगी। चेतावनी दी गई है कि निर्धारित समय के बाद बचा हुआ सारा अतिक्रमण पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा।
बीएसएल में एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम के तहत अधिकारियों को किया गया सम्मानित

बोकारो - बोकारो इस्पात संयंत्र में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम के अंतर्गत पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बोकारो निवास के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आलोक वर्मा, निदेशक प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट एवं अतिरिक्त प्रभार बोकारो स्टील प्लांट उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक, संबंधित विभागों के मुख्य महाप्रबंधक तथा अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे।बीएसएल एवं झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के कुल नौ अधिकारियों को एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में बीएसएल के ओम प्रकाश, उप महाप्रबंधक(सीओ एंड सीसी), प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, सहायक महाप्रबंधक (आई एंड ए), चंदन कुमार, सहायक महाप्रबंधक (सी एंड आईटी), राकेश कुमार वेलपुरी, सहायक महाप्रबंधक (टीई–सिविल), सुनील कुमार, सहायक महाप्रबंधक (एचआरसीएफ), राजीव रंजन, सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-II एवं सीसीएस), आभा कुमारी, वरीय प्रबंधक (टेक्निकल सेल), आयुष केडिया, उप प्रबंधक (एफ एंड ए) एवं झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के प्रदीप कुमार जायसवाल, प्रबंधक (केआईओएम) शामिल हैं।


         निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने सभी पुरस्कृत अधिकारियों एवं उनके परिजनों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उत्कृष्टता का प्रतीक है, बल्कि संगठन की सामूहिक प्रगति के लिए प्रेरणा स्रोत भी है।उल्लेखनीय है कि एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड उत्पादन, उत्पादकता, लागत नियंत्रण तथा नवाचार के क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया जाता है। सभी पुरस्कृत अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्टता के इस क्रम को बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का समन्वय सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) अभिषेक द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) माला रानी ने किया।
डीसी-एसपी ने लुगुबुरू महोत्सव की अंतिम तैयारियों का लिया जायजा यह आयोजन हर वर्ष हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है

बोकारो - लुगुबुरू घंटाबाड़ी धोरोमगढ़ राजकीय महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा एवं पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने महोत्सव स्थल का दौरा कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीसी और एसपी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।डीसी ने कहा कि महोत्सव में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं, इसलिए सफाई, पेयजल, आवास, परिवहन एवं खिचड़ी सेवा जैसी सुविधाएं सुचारू रूप से संचालित होनी चाहिए।उन्होंने निर्देश दिया कि हर श्रद्धालु को सुविधा और सुरक्षा दोनों का अनुभव होना चाहिए यही प्रशासन की प्राथमिकता है।


        एसपी हरविंदर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, और रात्रि गश्ती में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो।उन्होंने कहा कि पूरे परिसर में पर्याप्त पुलिस बल, ड्रोन कैमरे और निगरानी तंत्र सक्रिय रहेंगे ताकि महोत्सव शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हो। डीसी एसपी ने विभिन्न विभागों पेयजल स्वच्छता, स्वास्थ्य, बिजली, परिवहन, पर्यटन एवं सूचना जनसंपर्क विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पूरे महोत्सव अवधि में स्थल पर तैनात रहें और किसी भी समस्या पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें। लुगुबुरू महोत्सव राज्य की सांस्कृतिक पहचान और धार्मिक आस्था का प्रतीक है। यह आयोजन हर वर्ष हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।प्रशासन द्वारा इस बार भी टेंट सिटी, नि:शुल्क बस सेवा, खिचड़ी वितरण, प्रकाश व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर और सूचना केंद्र जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं।
नाबालिक लड़की के साथ गैंग रेप में चार गिरफ्तार महिला निकली किंगपिन, बहला फुसला के नाबालिक को भेजा युवकों के साथ


बोकारो - जिला के कसमार थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की के साथ गैंग रेप में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मामले का उद्भेदन कर लिया। कांड की महिला किंगपिन कसमार के करकट्टाखुर्द निवासी, 20 वर्ष युवती सहित दुष्कर्म में सम्मिलित तीन को पोस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । उक्त किंगपिन युवती अनैतिक कार्य में पहले से भी संलिप्त थी। उसने उसे बहला फुसला के तीन लड़कों के साथ भेज दिया। काण्ड के वादिनी के द्वारा बताया गया कि 27 अक्टूबर की शाम के समय एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की अचानक गायब हो गई। खोजबीन के क्रम में पता चला कि बरईकला छठ घाट से संध्या करीब 6 बजे गाँव के किंगपिन युवती ने तीन युवकों को बुलाकर उन्ही के बाईक से कहीं भेज दिया है। वादिनि द्वारा संबंधित थाना में मामला दर्ज करवाया गया था।


           बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देशानुसार एवं बेरमो पुलिस उपाधीक्षक बि एन सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो के तत्परता से घटना में संलिप्त तीन युवक सफीक अंसारी ,रंजीत कुमार ,राहुल कुमार एवं किंगपिन युवती को गिरफ्तार किया गया ।उक्त बात की जानकारी प्रेस वार्ता में बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने दिया ,आगे उन्होंने कहा कि तीनो युवक नाबालिक पीड़िता को करीब 7 बजे शाम में ओरमो दाँतु रोड में ग्राम कुलागुजु के सामने रोड के पश्चिम तरफ सुनसान स्थान पर ले जाकर तीनों युवकों के द्वारा पकड़ कर जोर जबरदस्ती बारी-बारी से बलात्कार किया गया। इसके बाद तीनों युवक नाबालिक पीड़िता को बाईक पर बैठा कर गाँव में लाकर छोड़ दिया । अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्तों द्वारा घटना के क्रम में पहने गये वस्त्र की बरामदगी की गई है । इस छापामारी दल में जरीडीह अंचल पुलिस निरीक्षक शैलेश सिंह कसमार थाना पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी भजनलाल महतो,पेटरवार थाना पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजू मुण्डा सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे ।
रॉक्सी क्लब 39 वर्षों से छठ महापर्व में श्रद्धालुओं का कर रहा है सेवा

बोकारो - बोकारो जिला के सेक्टर 12 अंतर्गत सेक्टर 12 डी में रॉक्सी क्लब द्वारा बिगत 39 वर्षों से छठ महापर्व में श्रद्धालुओं के लिए गर्गा नदी में अस्थाई पुल बनाकर ,सड़क मार्ग बनाकर ,नदी के चारों ओर साफ सफाई करके , चमचमाती लाइटों से सजाकर छठ महापर्व मनाते आ रहा है ,जिसमें कमिटी के सारे सदस्यों के अथक मेहनत द्वारा इस पर्व को सुशोभित किया जाता है ,विदित हो कि छठ पर्व में हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर लोक आस्था के महापर्व छठ में अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य देव को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना करते है ।झिलमिलाती दीपो की लौ तथा भक्ति संगीत के सुरों से पूरा वातावरण को भक्ति ,आस्था और सौहार्द से भर देता है । सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस प्रशासन सहित कमिटी की सदस्य तैनात रहते है ताकि किसी भी श्रद्धालु को किसी भी तरह की परेशानी ना हो । रॉक्सी क्लब द्वारा निशुल्क शिविर लगाकर छठ व्रतियों के लिए फल ,दूध ,चाय आदि का वितरण भी किया जाता है तथा चिकित्सा शिविर भी लगाया जाता है । क्लब द्वारा छठ घाट से लेकर करीब एक किलोमीटर तक जगमगाती लाइटों से पूरा मार्ग को सुशोभित किया जाता है।

     क्लब द्वारा स्टेज में खोया पाया का भी अलाउंसनमेंट किया जाता है । रॉक्सी क्लब के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि क्लब के द्वारा निर्माण छठ घाट में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर पूजा अर्चना करते है जिसमें सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहता है ।पूजा कमिटी में अध्यक्ष दिलीप कुमार , कोषाध्यक्ष रूपेश करमाली ,सचिव अरुण कुमार अमर नाथ नायक , राकेश साह ,अतुल कुमार ,रमेश शर्मा ,नन्हे कुमार ,रंजीत कुमार,मनोज कुमार ,अजित कुमार ,राजकुमार मंडल ,आलोक कुमार ,सुनील कुमार ,विकास कुमार , मनोज कुमार ,आलोक कुमार,धर्मेंद्र कुमार ,शंकर देव ,आकाश कुमार ,कुंदन कुमार सहित कई सदस्यों का पूजा को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहता है ।
कैद में मां बेटा, प्रॉपर्टी के लालच में 15 महीने से कर रखा था कैद पुलिस ने कराया मुक्त

बोकारो से एक ऐसी खबर निकल कर आई है जिसे सुनकर इंसानियत भी शर्मसार हो जाएगा। आज के समय में भी लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देने में परहेज नहीं करते हैं। प्रॉपर्टी के लालच में दो-दो जिंदगियों को महिनों से कैद कर रखा था। प्रॉपर्टी हड़पने के लिए मां बेटे को पिछले 15 महीने से सेक्टर 6D के आवास संख्या 2517 में सेक्टर 3 के रहने वाले अनिल सिंह नाम के व्यक्ति ने कैद कर रखा था। आज मिली सूचना के बाद सेक्टर 6 थाना पुलिस ने मां बेटे का रेस्क्यू बंद घर से किया है। थाना प्रभारी संगीता कुमारी की माने तो दोनों काफी खराब स्थिति में घर में रह रहे थे। पीड़ित संतोष सिंह ने बताया कि जिस व्यक्ति ने इन्हें कैद कर रखा था उसका नाम अनिल सिंह है, जो कांग्रेस का महासचिव और इंटक का अध्यक्ष है। वह काफी कम मात्रा में राशन लाकर पहुंचना था और बाहर से ताला लगा कर चला जाता था। जरूरत पड़ लोगों से दवा और अन्य सामान की मांग की जाती थी और रस्सी के सहारे झोले को उतार कर लोगों से सामान लिया जाता था।


संतोष सिंह ने बताया कि यह लोग चास के तारानगर के रहने वाले हैं। पत्नी से विवाद चल रहा था। जिस कारण मामला न्यायालय में था अधिवक्ता नीतीश टंडन ने अनिल सिंह से मेरी मां की मुलाकात कराई और मेरे केस में कुछ पैसा अनिल सिंह के द्वारा खर्च किया गया । इसके एवज में हमारी चास वाली प्रॉपर्टी को वह हड़पना चाहता था। जिसका वह पावर ऑफ अटॉर्नी भी ले लिया है। 23 जुलाई 2024 से हम लोगों को यह इस आवास में बंद कर रखा है। बाइट -संतोष सिंह, पीड़ित बाइट -संगीता कुमारी, थाना प्रभारी सेक्टर 6
पूजा का सूखा नारियल लदा वाहन में मिला 150 पेटी अवैध शराब
मनोज गर्ग


बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पेटरवार स्थानीय प्रशासन ने पेटरवार के बाजारटांड़ से वाहन संख्या जेएच 5 सीएच 5527 की तलाशी ली।वाहन में पूजा में इस्तेमाल होने वाला सूखा नारियल लदा था। टीम ने जब उसे हटाकर देखा तो पाया कि 150 पेटी अवैध शराब वाहन में रखा हुआ है।


पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन को जब्त कर लिया है। पूछताछ में वाहन चालक बबलू खुटिया ने बताया कि वह वाहन बोकारो के बालीडीह से सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल चौका ले जा रहा था। उसके पास से वाहन एवं सामग्री का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था।स्थानीय प्रशासन ने पूरे मामले से जिला उत्पाद विभाग को अवगत करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बोकारो में आर्मी जवान ने प्रेम प्रसंग में चलाई गोलियां, गिरफ्तार
मनोज गर्ग


बोकारो - चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पत्थरकट्टा साइट में 19 मार्च की देर रात 4-5 राउंड फायरिंग की गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। चास मुफस्सिल थाना प्रभारी अमित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो पल्सर बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में आर्मी जवान गुड्डू महतो, धर्मेंद्र कुमार राय और निमाई महतो शामिल हैं। पुलिस ने धर्मेंद्र कुमार राय के पास से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना प्रेम प्रसंग के कारण हुई। गुड्डू महतो की ममेरी बहन के साथ विजय गोराई का प्रेम संबंध था। इसकी जानकारी मिलने पर गुड्डू ने नाराज होकर इस वारदात को अंजाम दिया।


         पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। तीनों आरोपियों को उसी रात गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस घटना से जुड़े अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके।
बोकारो पुलिस ने मोटरसाइकिल की खेप की बरामद 45 बाइक जप्त, दो गिरफ्तार
मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो पुलिस विभिन्न स्थानों से चोरी किए गए कुल 45 बाइक को बरामद किया वहीं जीरो के दो मास्टरमाइंड अपराधियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बोकारो पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता चोरी की बाइक को बरामद करने में हुआ है। बोकारो पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियरी ने बताया कि शहर के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों से चोरी किए गए 45 बाइकों को बरामद किया गया है। बाइक चोरी करने के बाद चोरों के द्वारा इन वाहनों का उपयोग अवैध रूप से कोयला ढुलाई समेत अन्य गलत कामों में किया जा रहा था। इस संबंध में बोकारो एसपी ने कहा कि वाहन चोरी की घटनाओं से न केवल लोग परेशान थे बल्कि पुलिस भी काफी चिंतित थी।


        बाइक चोरी की इस घटना को देखते हुए सीटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंधान करते हुए दो अपराधी मोहम्मद परवेज तथा मासूम अंसारी को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से दो बाइक भी बरामद की गई। पूछताछ के दौरान दोनों गिरफ्तार अपराधीयों की निशानदेही पर विभिन्न कंपनियों के कुल 45 मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ। पुलिस द्वारा अभी भी कार्रवाई जारी है शीघ्र ही चोरी गए अन्य वाहनों के बरामद की भी कर ली जाएगी भागे हुए चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा
बोकारो के गांधीनगर थाना के असी अजय प्रसाद को एसीबी ने 10 हजार घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
मनोज गर्ग


बोकारो - धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने गांधीनगर थाना में पदस्थापित असी अजय प्रसाद को ₹10000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार को करीब 2:00 बजे दिन में जब एसीबी की टीम ने उसके निवास स्थान से रिश्वत लेते पकड़ा। एसीबी की टीम ने पहले से जाल बिछा रखा था। बेरमो के गांधीनगर थाना क्षेत्र के जारीडीह बाजार निवासी अनुराग गुप्ता ने धनबाद एसीबी से शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया था कि ASI अजय प्रसाद ने उन्हें झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दी थी जबकि मेरे ऊपर कोई आप नहीं था। झूठा मामला बनाकर मुझे फसाने की धमकी दी और मामला को निपटने की एवज में ₹10000 की मांग की थी।


       शिकायतकर्ता की आवेदन पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए योजना बनाई और जैसे ही अजय प्रसाद ने घोष की रकम अपनी आवास में ली उन्हें लगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तारी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए जेसीबी कार्यालय धनबाद लेकर चले गए। इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। हालांकि इस संबंध में किसी अधिकारी ने कुछ भी बोलने से कतराते रहे।