सरकार के मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार से सम्मानित हुए मूर्तिकार व शिल्पकार।
![]()
कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा, तलत महमूद डॉ.सौमिक नंदी एवं साधना गोस्वामी रहे निर्णायक।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उ0 प्र0 माटीकला बोर्ड प्रयागराज के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय माटीकला पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय आशीर्वाद गेस्ट हाउस जगराम चौराहा, कटरा-प्रयागराज में किया गया।पुरस्कार कार्यक्रम में प्रयागराज मण्डल के जनपदो प्रयागराज प्रतापगढ़ फतेहपुर व कौशाम्बी से प्रजापति समाज से जुड़े अनेको मूर्तिकारो शिल्पकारो द्वारा अपनी-अपनी स्वरचित कला कृतियों के साथ प्रतिभाग किया।जिनमें उत्कृष्टता के आधार पर प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के रूप में निर्णायक मण्डल के प्रसिद्ध कलाकार रवीन्द्र नाथ कुशवाहा सदस्य राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उ०प्र०कलाकार तलत महमूद मूर्तिकार डॉ.सौमिक नन्दी असि०प्रोफेसर इ.वि.वि.साधना गोस्वामी कला अध्यापिका बेथनी कान्वेन्ट द्वारा चयन किया गया।जिसमें प्रथम पुरस्कार जंगबहादुर प्रजापति प्रयागराज द्वितीय पुरस्कार स्वेता प्रजापति प्रयागराज तृतीय पुरस्कार धर्मेद्र कुमार प्रजापति प्रतापगढ़ को क्रमशः 15000/-12000/- 10000/-की धनराशि तथा प्रमाण-पत्र स्मृति-चिन्ह अंग-वस्त्र प्रदान किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि व निर्णायक मंडल का माल्यार्पण व अंगवस्त्र से सम्मान हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरू प्रसाद मौर्य विधायक फाफामऊ ने पुरस्कार प्रदान किया तथा उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रजापति समाज के लोगों के जीवन स्तर के उत्थान हेतु उ0प्र0 माटी कला बोर्ड के गठन पर सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि माटीकला की योजनाओ का लाभ प्रजापति समाज के लोगों द्वारा अधिक से अधिक लिया जाये।इस अवसर पर सुनील कुमार ओम प्रकाश मौर्य नन्द लाल पटेल महेन्द्र कुशवाहा विश्राम अमित कुमार राम लाल दिनेश दूबे आशीष यादव अनुज उपाध्याय राजेश पाडे़ आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन राकेश मोहन गुप्ता ज्येष्ठ लेखा परीक्षक परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय प्रयागराज द्वारा किया गया।

















7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.4k