प्रस्तावित साहित्य तीर्थ का भूमि पूजन10 नवम्बर को
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।अरेल नैनी स्थित साहित्य तीर्थ का भूमि पूजन पूरी भव्यता के साथ दोपहर 1:00 बजे से प्रयागराज के गणमान्य साहित्यकारो के सानिध्य में किया जाएगा।साहित्य तीर्थ भूमि पूजन के पूर्व आज नगर निगम कार्यालय के महापौर कक्ष में उपस्थित प्रतिष्ठित साहित्यकारो ने महापौर उमेश चन्द गणेश केसरवानी जी को अपने- अपने मूल्यवान विचारो से अवगत कराया जिसको महापौर जी ने साहित्य तीर्थ में अंकित करने और उसे विस्तृत भाव से बनाने का निर्णय लिया।साहित्य तीर्थ की कल्पना को महापौर ने साहित्यकारो के बीच रखते हुए कहा कि प्रयागराज की प्राचीन धरोहरो एवं साहित्यिक परिकल्पना को साकार करने हेतु महर्षि वाल्मीकि से लेकर प्रयागराज से जुड़े प्रख्यात रचनाकारो की प्रतिमाएं और उनका संक्षिप्त परिचय सहित उनकी प्रतिमा को स्थापित कर अंकित किया जाएगा।
समय- समय पर साहित्यिक अनुष्ठान एवं वर्ष भर में एक बार भव्य आयोजन की कल्पना को भी मूर्ति रूप दिया जाएगा।उन्होने साहित्य तीर्थ के भूमि पूजन पर प्रयागराज के सभी साहित्यकारो एवं रचनाकारो को आह्वान किया कि उक्त पुनीत कार्य बढ़-चढ़कर का हिस्सा लें और प्रयागराज को पुनःसाहित्यिक राजधानी बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे।महापौर द्वारा आयोजित विचार विमर्श गोष्ठी में डॉक्टर रवि नंदन सिंह डॉ आभा मधुर श्रीवास्तव संजय पुरुषार्थी शैलेन्द्र मधुर श्लेष गौतम जनकवि प्रकाश प्रीता बाजपेई जितेन्द्र मिश्र जलज अमित जौनपुरी योगेश ओझा झमाझम सन्तोष शुक्ला समर्थ नजर पाण्डेय सहित अन्य रचनाकार एवं साहित्यकार गण मौजूद रहे।















8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.6k