*जिला ओलंपिक संघ सुल्तानपुर की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा दिए गए लाइट से जगमग होगा पंत स्टेडियम पार्क*
सुल्तानपुर,जिला ओलंपिक संघ सुल्तानपुर की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रवीन कुमार अग्रवाल जी के द्वारा दिए गए लाइट से सुल्तानपुर स्टेडियम में टहलने वालों के लिए जगमगाहट दिखाई देने लगा है इसके लिए जिला ओलंपिक संघ की सचिव पंकज दुबे के द्वारा मांग किया गया था। कि स्टेडियम के चारों तरफ नगर पालिका के द्वारा लाइट लगवा दिया जाए जिसको आज नगर पालिका ने पूरा करके स्टेडियम को जगमगाया कर दिया इसके लिए जिला ओलंपिक संघ सुल्तानपुर प्रवीन अग्रवाल जी का आभार व्यक्त करती है।
*भरत यात्रा पहुंची सीताकुंड धाम भक्त हुए भाव विभोर किया भव्य स्वागत,भरत चले चित्रकूट प्रभु राम को मनाने*
सुल्तानपुर,विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी अयोध्या से चलकर चित्रकूट को जाने वाली भरत यात्रा का सीताकुंड धाम पर भव्य स्वागत किया गया,53 वर्ष पूर्व प्रभुदत्त ब्रह्मचारी श्री महाराज द्वारा शुरू की गई यह यात्रा अब श्री मणीराम दास छावनी के महंत गोपाल दास महाराज के उत्तराधिकारी शिष्य महंत कमलनयन दास महाराज के नेतृत्व में पंचमुखी हनुमान मंदिर गुप्तार घाट के महंत विमलदास की व्यवस्था में हर वर्ष निकाली जाती है। यात्रा शुक्रवार देर शाम सीताकुण्ड धाम पहुंची व शनिवार प्रातः गाजे-बाजे व भजन-कीर्तन के साथ अपने गंतव्य के लिये विदा की गयी। गोमती मित्र मण्डल के मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया की सुल्तानपुर में पिछले 24 वर्षों से दयानंद कसौधन यात्रा की सेवा करते आ रहे हैं जिसमें रात्रि विश्राम के साथ-साथ यात्रा में शामिल सभी साधु संतों के भोजन प्रसाद की व्यवस्था शामिल है। गोमती मित्र मण्डल परिवार का भी पूरा सहयोग यात्रा की व्यवस्था में रहता है। यात्रा का स्वागत करने वालों में नपाप अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, गोमती मित्र मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता व सभासद रमेश सिंह टिन्नू,राधारमण,बालमुकुंद, सारथी कसौधन,माधव कसौधन, सेनजीत कसौधन दाऊ,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,मोनू,शंकर कैलाशी,मुन्ना पाठक,ध्रुव,शिवम आदि शामिल रहे।
*विपक्ष ने उठाए सवाल सपा प्रवक्ता अनूप संडा ने बताया 'वोट काटने की साजिश'*
उत्तर प्रदेश में SIR शुरू, विपक्ष ने उठाए सवाल सपा प्रवक्ता अनूप संडा ने बताया 'वोट काटने की साजिश'।
उत्तर प्रदेश में 'सर्वेक्षण' (SIR) प्रक्रिया शुरू होने के बाद राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। बिहार के बाद अब यूपी में शुरू हुई इस प्रक्रिया को लेकर जहां सरकार इसके लाभ गिना रही है, वहीं विपक्ष इसे लेकर गंभीर सवाल उठा रहा है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस प्रक्रिया को 'वोट काटने की साजिश' करार दिया है। शनिवार को सपा प्रवक्ता और पूर्व विधायक अनूप संडा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि SIR के माध्यम से 'पीडी समाज' के वोटों को काटने की साजिश हो सकती है। संडा ने SIR के लिए आवश्यक दस्तावेजों की औपचारिकता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ऐसे समाज के लोग जिनके पास पक्का घर नहीं है, जो टूटे-फूटे घरों में रहते हैं और जिनके पास कपड़े रखने के लिए भी सुरक्षित स्थान नहीं है, वे 40-50 साल पुराने दस्तावेज कैसे उपलब्ध करा पाएंगे? उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से अपील की कि वे इस प्रक्रिया को बहुत संवेदनशीलता से अपनाएं और लोगों की परिस्थितियों को समझते हुए आगे बढ़ें। संडा ने चेतावनी दी कि अन्यथा, गरीब आदमी को वोट देने का जो लोकतांत्रिक मकसद था, वह अधूरा रह जाएगा। सपा प्रवक्ता ने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का काम भाजपा कर रही है, और जब लगातार सवाल उठ रहे हैं, तो चुनाव आयोग बार-बार आपत्ति दर्ज कराने के लिए हलफनामा देने की बात कहता है, जिससे उसकी नीयत समझी जा सकती है। संडा ने बताया कि समाजवादी पार्टी लगातार सक्रिय और सचेत है ताकि उनके एक भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में आने से न छूटे। पार्टी यह सुनिश्चित कर रही है कि किसी भी मतदाता को कानूनी जटिलताओं में उलझाकर उसका नाम मतदाता सूची से बाहर न किया जाए, जिसके लिए बूथ स्तर तक के प्रभारियों को सचेत किया गया है और पार्टी बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) भी बना रही है।
*गन्दा नाला रोड के नाम बदलने पर राजनीति गरमाई,सपा प्रवक्ता ने नगर पालिका के फैसले पर उठाए सवाल*
सुलतानपुर शहर में एक सड़क का नाम बदलने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल के इस कदम पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनूप संडा ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजनीति का स्पष्ट उदाहरण बताया। दरअसल,रविवार को लाला मकदूम (गन्दा नाला रोड) राम मार्ग का नाम बदलकर 'श्री गुरु नानक देव मार्ग' (जीएनडी रोड) कर दिया गया। इस फैसले के बाद भाजपा के अपने ही वैश्य समाज के वोट बैंक ने भी नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ आवाज उठाई है। मीडिया से बात करते हुए सपा प्रवक्ता अनूप संडा ने कहा,"यह भाजपा की राजनीति का स्पष्ट उदाहरण है,जो लोगों का इस्तेमाल करके उन्हें छोड़ देती है। मेरा मानना है कि किसी को सम्मान देने के लिए किसी का अपमान करना आवश्यक नहीं होता।" पूर्व विधायक एवं सपा प्रवक्ता अनूप संडा ने नगर पालिका को एक जिम्मेदार प्रशासनिक संस्था बताते हुए कहा, "2011 में जिस नगर पालिका परिषद ने एक विभूति के नाम पर मार्ग के पत्थर का नवीकरण कराया था,वही नगर पालिका 14 साल बाद उसी पत्थर के आगे दूसरा बोर्ड लगाती है। मेरी दृष्टि में यह एक अक्षम्य अपराध है।" उन्होंने आगे कहा कि स्वर्गीय गुरु नानक देव जी एक महान संत थे और देश के सामाजिक जीवन में उनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता। श्री संडा के अनुसार,किसी वैश्य समाज के व्यक्ति के नाम को हटाकर दूसरे मार्ग का नवीकरण करना गुरु नानक देव जी का अपमान है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह गुरु नानक देव जी का 'स्थापन' नहीं है। सपा प्रवक्ता ने अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के इस कदम की कड़ी निंदा की और मांग की कि नगर पालिका परिषद को इस संबंध में पूरी सफाई जारी करनी चाहिए और बताना चाहिए कि यह फैसला किन परिस्थितियों में लिया गया।
*भरत यात्रा सुल्तानपुर सीताकुंड धाम पहुंची,अयोध्या से चित्रकूट जाने वाली 53वीं यात्रा,भाईचारे का दिया संदेश*
सुल्तानपुर के सीताकुंड धाम पर शुक्रवार शाम भरत यात्रा पहुंची। अयोध्या से चित्रकूट जाने वाली इस यात्रा का स्वागत अधिवक्ता मदन सिंह व गोमती मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने किया। अयोध्या मणिराम दास छावनी के महंत कमलनयन दास और अयोध्या गुप्तारघाट पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत विमल कृष्ण दास महाराज,सचिन कृष्ण महाराज की अगुवाई में सैकड़ों साधु-संत इस यात्रा में शामिल हैं। मीडिया से बात करते हुए महंत विमल कृष्ण दास ने बताया कि यह भरत यात्रा हर वर्ष यहां आती है। यह इस यात्रा का लगभग 53वां वर्ष है। इसका मुख्य संकल्प भाई से भाई का मिलन है, जो आज के समय में टूटते रिश्तों के बीच मैत्री का संदेश लेकर अयोध्या से आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि पहले यह यात्रा एक महीने की पैदल यात्रा होती थी, लेकिन समय के साथ अब यह वाहनों से की जाती है। यात्रा का प्रारंभ राम जन्मभूमि में पूजा के साथ हुआ। इसके बाद भरतकुंड में जलपान किया गया,जहां भैया भरत जी ने अपनी तपोस्थली निर्धारित की थी। रामासरे जी की बगिया नामक स्थान पर भोजन की व्यवस्था की गई। महंत ने आगे बताया कि सुल्तानपुर के सीताकुंड धाम में रात्रि विश्राम किया गया। लोगों का मानना है कि वनवास के दौरान माता जानकी ने पहली बार यहीं स्नान किया था। इस यात्रा को अयोध्या से रवाना करने में उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री जय भान सिंह पवैया और अयोध्या के मेयर गिरीश पति त्रिपाठी शामिल थे। प्रातः काल रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष गुरुदेव भगवान एवं सचिव चंपतराय, मेयर साहब और सांसद ने भी यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इस यात्रा का लक्ष्य भाई से भाई का मिलन है, जिसकी वर्तमान परिवेश में अत्यधिक आवश्यकता है। छोटी-छोटी बातों पर होने वाले बड़े झगड़ों और मुकदमों को देखते हुए यह यात्रा मैत्री और सद्भाव का संदेश देती है।
*रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर संपन्न, एडवोकेट संजय सिंह बोले-यह जीवन जीने की कला और अनुशासन सिखाता है*
सुलतानपुर में पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। क्षत्रिय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण जीवन जीने की कला और अनुशासन सिखाता है। उन्होंने जोर दिया कि रचनात्मक विकास के लिए हर विद्यार्थी को ऐसा प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए। एडवोकेट संजय सिंह राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित इस शिविर के समापन समारोह को बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे। यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर महाविद्यालय में चल रहा था। समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह ने कहा कि महाविद्यालय समाज को प्रतिभाशाली विद्यार्थी देने के लिए रचनात्मक कार्यों से जोड़ता रहता है। उन्होंने कुंभ मेला और रेल आपदा जैसी घटनाओं में राणा प्रताप महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स की भूमिका की सराहना की। प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर हमें मूल्यों से जोड़ते हैं,जिससे जीवन मूल्य आधारित और शिक्षित बनता है। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह रवि ने किया। रेंजर्स प्रभारी डॉ. वीना सिंह ने स्वागत भाषण दिया। जबकि रोवर्स प्रभारी डॉ.प्रदीप कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स के प्रशिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। इनमें टेंट लगाना,पिरामिड बनाना,आकस्मिक चिकित्सा और एकांकी शामिल थे। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मानस श्रीवास्तव को 'वेस्ट रोवर' और दिव्यांशी मिश्र को 'वेस्ट रेंजर' का पुरस्कार दिया गया। खेल प्रतियोगिताओं में माधुरी ने प्रथम और मुस्कान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली में अंजलि प्रथम और शगुन द्वितीय रहीं। लेखन प्रतियोगिता में मधु प्रथम,अमित कुमार द्वितीय और सायमीन तृतीय स्थान पर रहीं। टेंट निर्माण में परोपकारी टोली की लीडर शुभांगी ने प्रथम,कमल टोली की अलंकृता ने द्वितीय और कोयल टोली की श्वेता यादव ने तृतीय पुरस्कार जीता। प्रशिक्षकों महेंद्र कुमार वर्मा, सुमित कुमार शर्मा और कविता वर्मा को महाविद्यालय के प्रबंधक और प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उप प्राचार्य प्रोफेसर निशा सिंह,आइक्यूएसी निदेशक प्रोफेसर इंद्रमणि कुमार, कुलानुशासक प्रोफेसर शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित भी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*एसआईआर से लोकतंत्र सशक्त और चुनाव प्रक्रिया होगी पारदर्शी-सुशील त्रिपाठी*
*एसआईआर में मुस्तैदी से जुटे कार्यकर्ता,कोई भी पात्र छूटने न पाए- सुशील त्रिपाठी*

*कार्यकर्ता को बोगस वोटर पर पैनी नजर रखना होगा- सुशील त्रिपाठी*

*भाजपा ने विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर आयोजित की कार्यशाला* सुलतानपुर।नगर के करौंदिया के एक बारातघर में भाजपा नगर मण्डल द्वारा आयोजित मतदाता पुनरीक्षण कार्यशाला में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) से लोकतंत्र सशक्त और चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी बनेंगी।उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में जुड़ने से छूटने न पाए। नगर मण्डल अध्यक्ष रीना जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अभियान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान में बीएलए- 2 का अहम रोल होगा।इसलिए बीएलए - 2 और बूथ पर रहने वाले वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं से अभियान में मुस्तैदी से जुटने और बोगस वोटर पर पैनी नजर रखना होगा। किसी भी अपात्र का मतदाता सूची में न रहे।इसी संकल्प सिद्धी के साथ सबकों जुटना हैं।बैठक में नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने विशेष पुनरीक्षण अभियान की बारीकियों तथा पूर्व जिला महामंत्री श्याम बहादुर पाण्डेय ने 10 नवम्बर को सुलतानपुर विधानसभा में सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जमौली बार्डर से निकलने वाली 8 किमी लम्बी पदयात्रा की विस्तृत जानकारी दी। नगर अध्यक्ष ने सभी का आभार प्रकट किया।संचालन नगर महामंत्री सौरभ पाण्डेय ने किया।कार्यशाला में जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,आलोक आर्या, जिला मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी,विजय मिश्रा,अशोक श्रीवास्तव,अखिलेश जायसवाल,देवेन्द्र प्रताप सिंह,डॉ वीपी सिंह, विनोद कुमार पांडेय,आकाश जायसवाल,दिनेश चौरसिया,अरुण द्विवेदी,राजकुमार सोनी,अनुज प्रताप सिंह,हिमांशु गुप्ता, राहुल भान मिश्रा, राकेश जायसवाल, मंजू तिवारी,लक्ष्मी सिंह, कमला सिंह, कोकिला तिवारी,मंजू तिवारी, ओम प्रकाश श्रीवास्तव,अजय सिंह फौजी, संदीप गुप्ता, अफजल अंसारी, वीरेंद्र गुप्ता,राजीव सिंह, निर्भय सिंह,अंकित अग्रहरि,बृजेश मिश्रा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
*बाइक सवार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी टक्कर,नशे में धुत था बाइक सवार,गंभीर हालत में लखनऊ रेफर*
सुल्तानपुर में लखनऊ-बलिया हाइवे पर गोसाईंगंज बाजार में बीती रात एक सड़क हादसा हुआ। नशे में धुत एक बाइक सवार युवक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गुरुवार रात गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के बाजार में हुई। कस्बा निवासी सत्य साहू (पुत्र फूल चंद्र साहू) अपनी कपड़े की दुकान बंद कर हाइवे से पैदल घर लौट रहे थे। जब वे बाजार में पोस्ट ऑफिस के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सत्य साहू सड़क पर गिर गए। हादसे में बाइक सवार युवक भी सड़क पर गिर गया। उसने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने बाइक सवार युवक विक्रम सिंह (23 वर्ष), पुत्र अच्छे लाल सिंह, निवासी सैफुल्लागंज, थाना गोसाईंगंज को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, विक्रम ने नशा कर रखा था और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
*13वें शोरूम उद्घाटन के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री ने पीएम मोदी और सीएम योगी की खूब की तारीफ*
सुल्तानपुर जनपद में बस स्टेशन के पास एक शोरूम उद्घाटन समारोह में पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल 'नंदी'। जहां शोरूम उद्घाटन के दौरान उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की खूब तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने शोरूम के मालिक को बधाई एवं शुभकामनायें दी और अन्य जिलों में और शोरूम खोलने की उम्मीद भी की। समारोह के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदशन में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगभग आठ साढ़े आठ साल से सरकार चल रही है। यहां पर गुंडे माफियाओ और लफंगो के समूल नाश करने का और उनको सम्पूर्ण समाप्त करने का और उनको सम्पूर्ण निस्तानाबूत करने का बीड़ा उठाया गाया है। सरकार ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दें रही है। उसका नतीजा यह है कि उत्तर प्रदेश में इंडस्ट्री का इन्वेस्टमेंट का और भव्य शोरूम घुलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज उत्तर प्रदेश में बड़े घराने और देश के बड़े घराने के लोग अपने शोरूम, इंडस्ट्री और उद्योग में इजाफा कर रहे है। वही उन्होंने अनूप सरार्फ जी को उद्घाटन करवाने और शोरूम खोलने की बधाई दी,उन्होंने कहाकि 1940 से शुरु हुआ ब्रांड Aisshpra ये आज 13वां शोरूम है। उन्होंने शोरूम मालिक अनूप जी को दिन दूना रात चौगुनी तरक्की करते हुए आगे बड़ने का आशीर्वाद दिया और कहा कि देश और प्रदेश में नाम रोशन करें। देश के प्रत्येक जिले में ऐसे और शोरूम खोले और इसी के साथ अनूप भालोटिया जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए वह वहां से रवाना हो गए।
*महिला थाने से युवती फरार,24 घंटे बाद कादीपुर पुलिस ने किया अम्बेडकरनगर से बरामद,20 हजार कैश मिला,विजेथुआ धाम से की थी चोरी*
सुल्तानपुर में चोरी के आरोप में हिरासत में ली गई एक युवती महिला थाने से फरार हो गई, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कादीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे 24 घंटे के भीतर अम्बेडकरनगर के जलालपुर बाजार से बरामद कर लिया। युवती के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है। यह घटना 4 नवंबर को पौराणिक विजेथुआ महावीर धाम में हुई चोरी से संबंधित है। दर्शन के दौरान कई श्रद्धालुओं के साथ चोरी की वारदातें हुई थीं। दर्शनार्थियों ने एक युवती को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। पीड़ितों में जौनपुर के बांसगांव निवासी दुर्गेश पांडेय की पत्नी रिया पांडेय का मोबाइल और पर्स शामिल था। लोलापुर ढेमा निवासी डॉ. वृंदा यादव से भी नकदी चोरी हुई थी। इसके अतिरिक्त, कादीपुर के पटेल नगर निवासी पूनम मिश्रा, मुजहना पट्टी निवासी शांति मिश्रा और लम्भुआ के बेलाही निवासी नन्हका गुप्ता के साथ भी चोरी की वारदातें हुई थीं। पूनम मिश्रा की चेन पर हाथ डालते समय श्रद्धालुओं ने युवती को पकड़ लिया था और उसे सूरापुर पुलिस चौकी ले गए। तलाशी के दौरान आरोपी युवती के पास से 20 हजार रुपए बरामद हुए थे। कोतवाल कादीपुर श्याम सुंदर ने बताया कि युवती को मंगलवार शाम पौने छह बजे के आसपास पकड़ा गया था। लिखा-पढ़ी में देर होने के कारण उसे रात में महिला थाने पहुंचाया गया। वहां 5 नवंबर को सुबह 9 बजे वह महिला कांस्टेबल निशा वर्मा को चकमा देकर फरार हो गई। इस मामले में महिला थाने पर केस दर्ज किया गया था। युवती की पहचान अम्बेडकरनगर के जलालपुर थाना अंतर्गत शाहपुर फिरोजपुर निवासी अंजलि उर्फ अंतिमा पुत्री अजय के रूप में हुई है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि गुरुवार शाम 4 बजे युवती को अम्बेडकरनगर के जलालपुर स्थित बाजार से बरामद कर थाने लाया गया, जहां से उसे विधिक कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया गया।