भाजपा कार्यक्रमों की तैयारी की समीक्षा बैठक संपन्न
बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन, तुलसी पार्क में मतदाता पुनरीक्षण अभियान-2025, विधानसभा स्तर पर प्रस्तावित कार्यशाला एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली पदयात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी संगठन आधारित पार्टी है। प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान को बूथ स्तर तक प्रभावी ढंग से चलाया जाए,ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।" उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर निकाली जाने वाली पदयात्रा,“राष्ट्रीय एकता और संगठन की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी।” उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने मंडल एवं शक्ति केंद्रों में बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को सक्रिय करें और अभियान की सफलता सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा ने कहा कि “भाजपा केवल चुनावी संगठन नहीं,बल्कि जनता की सेवा के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं का परिवार है। उन्होंने कहा कि ‘वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान में हर कार्यकर्ता घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं को जोड़ने का कार्य करे। संगठन की मजबूती बूथ से शुरू होती है,और बूथ मजबूत होगा तो पार्टी और राष्ट्र दोनों मजबूत होंगे।’
बैठक में जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी,जिला महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा,मीडिया प्रभारी डी.पी.सिंह बैस,जिला मंत्री अवधेश कुमार तिवारी तरुण,डॉ.अजय सिंह पिंकू,महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता तिवारी,महामंत्री साधना पांडे,संजय शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में सरदार पटेल जयंती पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी को जिम्मेदारी सौंपी गई।










Nov 08 2025, 12:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k