14 स्थानो से हटाया गया अवैध अतिक्रमण।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।तहसील के क्षेत्रो में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जिलाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।दिनांक 07.11.2025 को बंजर खलिहान नवीन परती चकमार्ग तालाबी रकबा सभी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध व्यापक अभियान के क्रम में जनपद के सभी तहसीलों में कार्यवाही करते हुए कुल 14 स्थानो से अवैध अतिक्रमण हटाया गया।तहसील कोरांव के ग्राम रवनिया और उदर में चकमार्ग की भूमि ग्राम पसना में नवीन परती की भूमि ग्राम छड़गड़ा में चकमार्ग की भूमि भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।
तहसील करछना के ग्राम छरिबना में तालाब की भूमि ग्राम तिलखवार में हड़ावर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।तहसील बारा के ग्राम जसरा में सहकारी समिति की भूमि ग्राम सिंहपुर में चकमार्ग की भूमि ग्राम बाराखास में भीटा की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।तहसील हंडिया के ग्राम ईष्वरपुर में तालाब की भूमि ग्राम बिराहिम में आंगनवाड़ी की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील फूलपुुर के ग्राम धमौर में चकमार्ग ग्राम बजहा में नवीन परती की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील मेजा के ग्राम सीकी कलां में नवीन परती की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी तहसील के उपजिलाधिकारियो एवं अन्य अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतों पर अविलम्ब कार्यवाही किया जाय दूसरी ओर जिलाधिकारी प्रयागराज ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तहसील स्थित सरकारी भूमि/ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवाये तथा इसके आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियों का निर्धारण करे तथा अतिक्रमण के विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही करे।अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा आने वाले दिनो में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।


















1 hour and 59 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k