रघुनाथपुर के खेल मैदान में लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित
सुगौली। प्रखंड के रघुनाथपुर के खेल मैदान में लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कल के जो मतदान का रूझान सामने आ रहे है। उससे स्पष्ट हो गया है कि 14 के बाद प्राप्त परिणाम से एनडीए की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में
सुगौली के महान जनता के उपर बड़ी जिम्मेदारी है। उसे निभाना होगा। बिहार में जब एनडीए की सरकार होगी तो उस विधायक की सरकार में साझेदारी होनी चाहिए। मेरे भाई लोजपा प्रत्याशी बबलू गुप्ता को विधायक होना चाहिए। जब य जीत कर जाएंगे तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बगल में बैठ कर आपके लिए, आपके क्षेत्र के विकास का काम करेंगे। हमारे साथ और मोदी जी के साथ बैठक क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे। दस दस हजार रुपए जो मिला है। यह पहली किस्त है। आगे दो लाख रुपए उद्दमी बनाने में मदद करेगा। यह व्यवस्था चलती रहेगी। अगर सुगौली से बबलू गुप्ता जितेंगे, तब हीं संभव है। जब एनडीए की सरकार बनना है तो दुसरे को वोट देने की क्या जरूरत। उन्होंने एमवाई समीकरण पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे लोगों को सिर्फ परिवार के लोग की चिंता है। मतदान करते वक्त जात पात, धर्म मजहब से उपर उठकर मतदान करना होगा। तब यह सपना पूरा होगा। बिहार और बिहारियों को फैस्ट बनाने का लक्ष्य। जरुरत है आप सब का साथ। जब बबलू गुप्ता जितेंगे तो मेरा लक्ष्य पूरा होगा। श्री पासवान ने कहा कि पीएम मोदी, सीएम नीतीश, जीतन राम माझी, उपेन्द्र कुशवाहा और मेरे लक्ष्य वाली सरकार बनेगी।उन्होंने उपस्थित लोगों से एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में हाथ उठवाया और जीत का माला पहनाया। लोगों में भारी उत्साह दिखा। मौके पर रामगोपाल खंडेलवाल, अरविंद कुशवाहा, पुष्पेंन्द्र तिवारी, शशिरंजन दुबे, अवध पटेल, रामजी पासवान, अखिलेश गुप्ता, मंदीप पासवान, विकास शर्मा, राजेश्वर ठाकुर, मनोज सिंह, रिंटू मिश्रा, सपना शर्मा, रुबी श्रीवास्तव, रामएकबाल प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, विजय जयसवाल, नईम खान, सतेंद्रनारायण सिंह, महेश सहनी,संजय संजू.अशोक सोनी.नरायण प्रसाद. दुर्गा प्रसाद, विनोद जयसवाल संतोष जायसवाल सहित बड़े संख्या में एनडीए नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k