‘‘वंदे मातरम’’के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में किया गया सजीव प्रस

जनपद के विभिन्न कार्यालयों एवं विद्यालयो में वंदे मातरम् का किया गया सामूहिक गायन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत‘‘वंदे मातरम्’’के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में किया गया।इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा सभागार में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अपर जिलाधिकारी आपूर्ति विजय शर्मा जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सहायक निदेशक सूचना इन्द्रमणि पाण्डेय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अशोक कुमार गौतम पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर प्राविधिक सहायक राकेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।इसके साथ ही जनपद के कार्यालयो/विद्यालयो में वन्दे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया।वन्दे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 07 नवम्बर2025 से 07 नवम्बर 2026 तक चार चरणो में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन भव्यतापूर्ण ढंग से किया जायेगा।

उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने मनाया हॉकी इंडिया के 100 गौरवशाली वर्ष का उत्सव।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।हॉकी इंडिया के 100 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में आयोजित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमो की श्रृंखला के अंतर्गत उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आज विशेष हॉकी मैचो का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन की पुरुष एवं महिला टीमो ने उत्साहपूर्ण मुकाबले खेले।

महिला हॉकी मैच ग्वालियर के काम्पू स्टेडियम (एम.पी.गर्ल्स एकेडमी)में तथा पुरुष हॉकी मैच झाँसी के ध्यानचन्द स्टेडियम में आयोजित हुआ।महिला वर्ग में उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम और एम.पी.एकेडमी हॉस्टल टीम के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला वही पुरुष वर्ग में उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन टीम और यू.पी. बॉयज़ हॉस्टल झाँसी की टीमो ने उत्कृष्ट खेल कौशल और टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया।इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रेलवे सदैव खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु मंच प्रदान करने में अग्रणी रहा है।रेलवे खेल जगत का एक सशक्त स्तम्भ है जिसने देश को अनेक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिए है।यह आयोजन भारतीय हॉकी के स्वर्णिम सफर को समर्पित रहा—एक ऐसा सफर जिसने देश को गौरव प्रेरणा और एकता का संदेश दिया। हॉकी इंडिया के 100 वर्ष पूरे होने का यह जश्न न केवल खेल की उपलब्धियों का उत्सव था बल्कि आने वाली पीढ़ियो को खेल के प्रति समर्पित और अनुशासित रहने का सन्देश भी देता है।

दरबार-ए-सफ़वी में चार रोज़ा सालाना उर्स 9 नवम्बर।

कई सूबो से पहुँचेंगे अकीदतमंद सूफ़ियाना कलाम।

महफ़िल-ए-समा से गूंजेगा आलम-ए-फज़ा

संजय द्विवेदी प्रयागराज।शहर के अलीगंज में दरबार-ए- सफवी शाह नूर का सालाना उर्स-ए-मुबारक का आग़ाज 9 नवम्बर से होने जा रहा है जो 12 नवम्बर तक चलेगा यह चार रोज़ा उर्स-ए-पाक हर साल की तरह इस बार भी अकीदतमन्दो और मुहिब्बाने औलिया के इश्क़ और इबादत का मंज़र पेश करेगा।कार्यक्रम के मुख्य मुंज़िम हकीम रिज़वान हामिद सफ़वी हैं जो सज्जादा नशीन दरबार-ए-सफ़वी भी है बतादे कि 9 नवम्बर से उर्स का आग़ाज नमाज़-ए-फज्र के बाद कुरआनख़्वानी से किया जाएगा सुबह 9 बजे फ़ातिहा हज़रत क़ादिर उल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैह के नाम की अदा की जाएगी रात 8 बजे से महफ़िल-ए-समा का एहतमाम होगा जिसमें मशहूर कव्वाल सूफ़ियाना कलाम पेश करेंगे।10 नवम्बर सोमवार दोपहर 2 बजे से महफ़िल-ए-समा का आयोजन होगा नमाज-ए-असर के बाद कुल शरीफ़ की रस्म अदायगी की जाएगी।11 नवम्बर नमाज-ए-फज्र के बाद कुरआनख़्वानी और फ़ातिहा हज़रत शाह इफ्तिखार उल्लाह सफ़वी अल-मआरूफ़ अब्दुर्रहमान रहमतुल्लाह अलैह की अदा होगी।रात को महफ़िल-ए-समा में सूफ़ियाना कलाम और नातों की रूहानी महफ़िल सजेगी।12 नवम्बर आख़िरी दिन हज़रत मौलाना महबूब उल्लाह अल-मआरूफ़ हकीम मोहम्मद हामिद सफ़वी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स की रस्में अदा होगी सुबह 10 बजे काला डंडा क़ब्रिस्तान आस्ताने पर गुस्ल व चादरपोशी की रस्म अदा की जाएगी रात 9 बजे से दरबार-ए-सफ़वी शाह नूर अलीगंज में महफ़िल-ए-समा का अख़्तितामी प्रोग्राम मुनअक़िद होगा जिसके बाद उर्स-ए-मुबारक के समापन की औपचारिक घोषणा की जाएगी।इस मौके पर विभिन्न प्रदेशों से बड़ी तादाद में अकीदतमन्दो के पहुंचने की उम्मीद है।तमाम इंतज़ामात और निगरानी सज्जादा नशीन हकीम रिज़वान हामिद सफ़वी की सरपरस्ती में की जाएगी।उक्त जानकारी मो अकरम शगुन ने देते हुए बताया कि यह प्रोग्राम प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है जहां हजारो की संख्या में दूर दराज से अकीदतमन आते है।

वन्दे मातरम् 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन प्रयागराज में राष्ट्रगीत गायन कार्यक्रम का आयोजन

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।राष्ट्रगीत“वंदे मातरम्”के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन्स प्रयागराज में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का गायन कार्यक्रम आयोजित।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय गीत"वंदे मातरम"के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले स्मरणोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम को त्रिवेणी सभागार पुलिस लाइन्स प्रयागराज से LIVE देखा गया।

कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पुलिस उपायुक्त नगर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल पुलिस उपायुक्त यातायात सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग कर सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का गायन किया गया।

मां की रसोई में मंत्री नन्दी ने मरीजो के परिवारजनों संग किया भोजन।

लोगों से बात कर भोजन की गुणवत्ता एवं स्वाद की ली जानकारी।

मरीजो के परिवारजनों के साथ लाइन में लग कर किया प्रवेश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वरूपरानी नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर में आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों व परिवारजनो के साथ ही जरूरतमंदों को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के लिए नन्दी सेवा संस्थान द्वारा संचालित मां की रसोई का गुरूवार को उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने भ्रमण किया।मंत्री नन्दी ने वहां पर मौजूद लोगों के साथ बैठ कर भोजन किया। बातचीत कर मां की रसोई में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं स्वाद के साथ ही सुविधाओं की जानकारी ली। मंत्री नन्दी गुरूवार की दोपहर में अचानक स्वरूपरानी नेहरू मेडिकल चिकित्सालय परिसर में नन्दी सेवा संस्थान द्वारा संचालित मां की रसोई में पहुंचे। जहां पर भोजन करने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी।मंत्री नन्दी ने भी आम लोगों की तरह ही लाइन में लग कर मां की रसोई में प्रवेश किया। सभी के साथ लाइन में खड़े होकर भोजन लिया और फिर टेबल पर खाना खाने के लिए बैठ गए। मंत्री नन्दी ने मरीजो के परिवारजनों के साथ बैठ कर भोजन किया और बातचीत की। लोगों से खाने की गुणवत्ता के बारे में पूछा।स्वाद के बारे में पूछा साथ ही सुविधाओ की जानकारी भी ली।मंत्री नन्दी ने कहा कि स्वाद गुणवत्ता और स्वच्छता ही मां की रसोई की पहचान है।इससे किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।इस दौरान मंत्री नन्दी ने सेवा कार्य करते हुए स्वयं लोगों को भोजन परोसा।

भानु प्रताप क्लब की जीत में प्रियांशु चमके।

सैयद असद कासिम स्मृति राज्य स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भानु प्रताप सिंह क्लब ने डीएसए क्लब को 124 रन से हराकर सैयद असद कासिम स्मृति राज्य स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।इस जीत में प्रियांशु (78 रन, 48 गेंद सात चौके पांच छक्के एवं एक विकेट)की महत्वपूर्ण भूमिका रही।मजीदिया कॉलेज मैदान पर गुरुवार को खेले गए मैच में भानु प्रताप सिंह क्लब ने 31.5 में 230 रन (प्रियांशु 78 शिव गौतम 48 प्रियांश 25 सुमित सिंह 23 हर्षित यादव 3/28 सुधांशु सिंह 3/40 कार्तिकेय तिवारी 3/51)बनाए।जवाब में डीएसए क्लब की टीम 24.4 ओवर में 106 रन (सिद्धार्थ मिश्रा 31 कार्तिकेय तिवारी 22 अंशुमान पटेल 4/19 दिव्यांश यादव 3/18 आदित्य 14 प्रियांशु 1/15)पर सिमट गई। प्रियांशु को उत्तर प्रदेश के पूर्व रणजी क्रिकेटर भारतीय रेलवे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केबी काला ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।मैच में सुधीर सोनकर व मोहम्मद नबी ने अंपायरिंग एवं खुर्शीद अहमद एवं मोहम्मद सैफ ने स्कोरिंग की।प्रतियोगिता में शुक्रवार को भानु प्रताप सिंह क्लब और गोपाल दास क्लब के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबलस सुबह 9ः00 बजे से खेला जाएगा।सैयद असद कासिम स्मृति राज्य स्तरीय अडर-16क्रिकेट में प्रियांशु को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया और खिलाड़ियो का उज्जवल भविष्य की कामना की।

इरशाद उल्ला बने कटिहार विधानसभा के पर्यवेक्षक।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।बहादुरगंज निवासी इरशाद उल्ला को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष संसद सदस्य(राज्यसभा) इमरान प्रतापगढ़ी ने बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के लिए इरशाद उल्ला को कटिहार विधानसभा (68) का निर्वाचन पर्यवेक्षक (Observer)नियुक्त करने को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।यह नियुक्ति बिहार में आगामी विधानसभा चुनावो के मद्देनजर पार्टी की तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस अवसर पर बिहार के प्रभारी शमीम खान के साथ राष्ट्रीय सचिव परवेज़ अख्तर अंसारी सांसद उज्जवल रमण सिंह पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह प्रदीप मिश्रा अंशुम मोहम्मद इरफान अनूप सिंह तस्लीमुद्दीन गुल्लू गांधी मोहम्मद असलम अब्दुल कलाम आजाद और विनय पाण्डेय सहित कई नेताओं ने इरशाद उल्ला को बधाई दी है।

महापौर ने नगर निगम द्वारा कराये गए निर्माण कार्यो सफाई एवं अन्य कार्यो की समीक्षा बैठक की।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा नगर निगम द्वारा कराये जा रहे निमार्ण कार्यो सफाई एवं अन्य कार्यो की समीक्षा बैठक आहुत की गयी।उक्त बैठक में सभी अपर नगर आयुक्त मुख्य अभियन्ता विधुत/सिविल अधिशाशी अभियन्तागण समस्त जोनल अधिकारी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी पशुधन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।महापौर द्वारा विगत दिनों कार्तिक माह में किये गये कार्यो की सराहना करते हुये सभी को अच्छे कार्य के लिये धन्यवाद दिया गया।इसके अतिरिक्त शहर में चल रहे सी0एम0ग्रीड के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। शहर में जो भी निर्माण कार्य पार्शदगणो के क्षेत्र में हो उसके कार्यादेश की प्रति उन्हे जरूर उपलब्ध करायी जाय।शहर में निरन्तर पार्शदों एवं शहर वासियो की मांग के दृश्टिगत 03 शव वाहन तथा 06 डीप फीजर तत्काल क्रय करने तथा सी0 एस0 एस0 आर0 के तहत लेने हेतु आदेशित किया गया। पशुधन अधिकारी को निर्देश दिये गये कि होली पर सभी शहर के उन स्थानो पर गोबर के क्यूब वितरित किये जाने हेतु क्यूब निर्माण में तेजी लाने के साथ साथ होली के पूर्व सभी क्यूब तैयार कर ली जाय।सफाई की व्यवस्था और सुदृढ़ की जाय तथा रात्रि कालीन सफाई की व्यवस्था हेतु मेरे द्वारा बताये गये स्थानो/बाजारो में तत्काल चालू कराने के निर्देश दिये गये।वूमेन हास्टल को बनाये जाने के लिये भूमि उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी से वार्ता की गयी। मुख्य अभियन्ता द्वारा बताया गया कि नगर निगम का सदन हाल एक माह के अन्दर तैयार हो जायेगा।महापौर द्वारा निर्देश दिये गये कि तेलियरगंज में अवतार टाकिज के सामने आक्सीडेंट प्लान्ट स्थापित था जिसमें सीवर का पानी जाता था नाला निर्माण हो जाने के कारण वह स्थान खाली हो गया उक्त स्थान पर मल्टीलेबल पार्किंग व विवाह घर बनाये जाय।शहर के कतिपय स्थानों पर अर्बन बाजार का निर्माण किया जाय। सभी अधिकारियो से कहा गया कि नगर निगम की आय बढ़ाने का प्रयास किया जाय।प्रयास एैसा किया जाय कि शहर के नागरिकों पर किसी प्रकार का बोझ न बढ़े व रोजगार के अवसर प्राप्त हो।

उ.प्र.राज्य महिला आयोग की सदस्या ने महिला जनसुनवाई में सुनी पीड़ित महिलाओ की समस्याये।

महिला जनसुनवाई में कुल 06 प्रकरण सुनवाई के लिए आये सम्बंधित विभागों को प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश।

पीड़ित महिलाओ की आवाज को सुनेगा महिला आयोग दिलाएगा न्याय-सदस्य।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सदस्य, उ.प्र. राज्य महिला आयोग गीता विश्वकर्मा के द्वारा गुरूवार को सर्किट हाउस के सभागार में महिला जनसुनवाई की गयी‌।जनसुनवाई में घरेलू हिंसा राजस्व पुलिस अवैध कब्जा साइबर क्राइम सहित कई अन्य शिकायतें सुनवाई के लिए आयी। महिला जनसुनवाई में कुल 06 प्रकरण सुनवाई के लिए आये जिन्हे सम्बंधित विभागो को प्रेषित करते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तातरण सुनिश्चित करने के लिए कहा है।सदस्य ने पुलिस विभाग के अधिकारियो से कहा कि थानो में आने वाले छोटे प्रकरणो का थाने स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करे ताकि पीड़ित महिलाओ को कोर्ट के चक्कर न लगाना पड़े।जनसुनवाई में प्रार्थिनी कल्लो देवी निवासी 46/35 बालू मण्डी करैलाबाग के द्वारा उनकी भूमिधरी गाटा नं0-201 पर विपक्षी सैयद अंसार अली द्वारा जबरदस्ती मिट्टी डालकर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत किए जाने पर सदस्य ने एसडीएम सदर एवं एसीपी अतरसुईया को संयुक्तरूप से निरीक्षण कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए प्रकरण का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए है।प्रार्थी गौरव पुरवार पत्नी प्रियंका पुरवार निवासी 537 मालवीय नगर मुट्ठीगंज ने अपने बड़े भाई की पत्नी व पुत्र के द्वारा प्रार्थी को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करने व उनके साथ गाली गलौज किए जाने की शिकायत की जिसपर सदस्य ने एसीपी अतरसुइया को प्रकरण पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कृतकार्यवाही से अवगत कराये जाने के लिए कहा है।प्रार्थिनी अनुराधा सिंह निवासी 4/3ए ताशकंद मार्ग सिविल लाइन के द्वारा विपक्षी सुनील जायसवाल के द्वारा उन्हे भिन्न-भिन्न तरीके से परेशान करने तथा जान-माल का खतरा होने की शिकायत सदस्य महोदया से की जिस पर सदस्य के द्वारा एसीपी सिविल लाइन को उक्त प्रकरण के सम्बंध में विधिनुसार कार्यवाही करते हुए कृतकार्यवाही से उन्हे अवगत कराये जाने के लिए कहा है। बुशरा रहमान पत्नी समीर उर्फ शेरू निवासी 494 अतरसुइया ने अरशद परवेज व उसके परिवार/दोस्त आदिल पिता मो0 फारूख भाई फैज तथा माता के विरूद्ध पैसे की ठगी करने के लिए सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया जिस पर सदस्य ने एसीपी अतरसुइया को उक्त प्रकरण के सम्बंध में विधिनुसार कार्यवाही करते हुए कृतकार्यवाही से उन्हें अवगत कराये जाने के लिए कहा है।सदस्या ने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया कि कोई महिला अगर शिकायत लेकर थाने में जाती है, तो पूरी गम्भीरता/संवेदना के साथ उसकी शिकायतो को सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाये।उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता लापरवाही न बरती जाये।उन्होंने कहा कि महिला जन सुनवाई में आने वाले शिकायती प्रकरणो के निस्तारण की मानिटरिंग सुनवाई के बाद नियमित रूप से आयोग के स्तर पर की जाती है इसलिए प्रकरणो को बेवजह लम्बित करने तथा पीड़ित महिलाओ को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।इस अवसर पर एसडीएम सदर अभिषेक सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी के निर्देशन में उपजिलाधिकारी ने 15 स्थानो से हटवाया अवैध अतिक्रमण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।तहसीलो में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध जिलाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।दिनांक 06.11.2025 को बंजर खलिहान नवीन परती चकमार्ग तालाबी रकबा सभी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध व्यापक अभियान के क्रम में जनपद के सभी तहसीलो में कार्यवाही करते हुए कुल 15 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। तहसील कोरांव के ग्राम बरनपुर व मझिगवां में चकमार्ग की भूमि ग्राम पसना में खाद गड्ढा की भूमि ग्राम चक खरिहानी में नवीन परती की भूमि तथा बसगढी में रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील करछना के ग्राम सारंगापुर में नाली की भूमि ग्राम धरवारा में तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।तहसील बारा के ग्राम मौहरिया में चकमार्ग की भूमि ग्राम खूझी में बंजर की भूमि ग्राम मवैयाकला में नाली की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।तहसील हंडिया के ग्राम सिठौली में ऊसर की भूमि ग्राम कसौधन उर्फ लाक्षागृह में नाली की भूमि ग्राम शाहीपुर में तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।तहसील फूलपुुर के ग्राम ढोकरी व बारो में चकमार्ग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी तहसील के उपजिलाधिकारियो एवं अन्य अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतो पर अविलम्ब कार्यवाही किया जाय दूसरी ओर जिलाधिकारी प्रयागराज ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तहसील स्थित सरकारी भूमि/ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवाये तथा इसके आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियो का निर्धारण करें तथा अतिक्रमण के विरूद्ध तद्नुसार कार्यवाही करे।अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा आने वाले दिनो में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।