दरबार-ए-सफ़वी में चार रोज़ा सालाना उर्स 9 नवम्बर।
![]()
कई सूबो से पहुँचेंगे अकीदतमंद सूफ़ियाना कलाम।
महफ़िल-ए-समा से गूंजेगा आलम-ए-फज़ा
संजय द्विवेदी प्रयागराज।शहर के अलीगंज में दरबार-ए- सफवी शाह नूर का सालाना उर्स-ए-मुबारक का आग़ाज 9 नवम्बर से होने जा रहा है जो 12 नवम्बर तक चलेगा यह चार रोज़ा उर्स-ए-पाक हर साल की तरह इस बार भी अकीदतमन्दो और मुहिब्बाने औलिया के इश्क़ और इबादत का मंज़र पेश करेगा।कार्यक्रम के मुख्य मुंज़िम हकीम रिज़वान हामिद सफ़वी हैं जो सज्जादा नशीन दरबार-ए-सफ़वी भी है बतादे कि 9 नवम्बर से उर्स का आग़ाज नमाज़-ए-फज्र के बाद कुरआनख़्वानी से किया जाएगा सुबह 9 बजे फ़ातिहा हज़रत क़ादिर उल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैह के नाम की अदा की जाएगी रात 8 बजे से महफ़िल-ए-समा का एहतमाम होगा जिसमें मशहूर कव्वाल सूफ़ियाना कलाम पेश करेंगे।10 नवम्बर सोमवार दोपहर 2 बजे से महफ़िल-ए-समा का आयोजन होगा नमाज-ए-असर के बाद कुल शरीफ़ की रस्म अदायगी की जाएगी।11 नवम्बर नमाज-ए-फज्र के बाद कुरआनख़्वानी और फ़ातिहा हज़रत शाह इफ्तिखार उल्लाह सफ़वी अल-मआरूफ़ अब्दुर्रहमान रहमतुल्लाह अलैह की अदा होगी।रात को महफ़िल-ए-समा में सूफ़ियाना कलाम और नातों की रूहानी महफ़िल सजेगी।12 नवम्बर आख़िरी दिन हज़रत मौलाना महबूब उल्लाह अल-मआरूफ़ हकीम मोहम्मद हामिद सफ़वी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स की रस्में अदा होगी सुबह 10 बजे काला डंडा क़ब्रिस्तान आस्ताने पर गुस्ल व चादरपोशी की रस्म अदा की जाएगी रात 9 बजे से दरबार-ए-सफ़वी शाह नूर अलीगंज में महफ़िल-ए-समा का अख़्तितामी प्रोग्राम मुनअक़िद होगा जिसके बाद उर्स-ए-मुबारक के समापन की औपचारिक घोषणा की जाएगी।इस मौके पर विभिन्न प्रदेशों से बड़ी तादाद में अकीदतमन्दो के पहुंचने की उम्मीद है।तमाम इंतज़ामात और निगरानी सज्जादा नशीन हकीम रिज़वान हामिद सफ़वी की सरपरस्ती में की जाएगी।उक्त जानकारी मो अकरम शगुन ने देते हुए बताया कि यह प्रोग्राम प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है जहां हजारो की संख्या में दूर दराज से अकीदतमन आते है।













Nov 07 2025, 18:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k