आजमगढ़ : 50 हजार का इनामिया वाकिफ पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर ,वाकिफ के गिरोह में 9 कुख्यात साथी है शामिल
 
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के जोकहरा पुल के पास शुक्रवार सुबह एसटीएफ, स्वाट टीम और सिधारी पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश वाकिफ उर्फ वाकिब पुत्र कलाम उर्फ सलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। जिसमे वाकिफ़ के  3 साथी मौका पाकर फरार हो गए । वाकिफ मूल रूप से फूलपुर थाना क्षेत्र के नियाउज का रहने वाला था और पिछले कई वर्षों से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। 
पुलिस के अनुसार वाकिफ ने 2015 में पशु तस्करी के पहले मुकदमे के साथ अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उसने अपना गिरोह गठित कर लिया था , जिसमें अरशद, राकेश उर्फ राका, जावेद, मेराज, सुरेंद्र यादव, शहजादे उर्फ छेदी, मोहम्मद आकिल, हसीम उर्फ शेरू और शकील उर्फ भीमा जैसे खतरनाक अपराधी शामिल थे। यह गिरोह नेपाल बॉर्डर के रास्ते गोवंश की अवैध तस्करी में सक्रिय था। 
 2020 में गोरखपुर पुलिस ने उसे गैंगस्टर एक्ट में पहली बार पाबंद किया था। अब तक वाकिफ के खिलाफ कुल 67 आपराधिक मुकदमे दर्ज हो चुके है। दो वर्ष पूर्व 2023 में गोरखपुर के एक गो-तस्करी कांड में नाम आने के बाद उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
वाकिफ बेहद चालाक अपराधी था। वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल कभी नहीं करता था और गुप्त तरीके से गिरोह चलाता था, ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके। शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो वाकिफ ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई और वह मुठभेड़ में मारा गया। जिसमे उसके साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए ।  पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य सामान बरामद किया है। इस सफल ऑपरेशन से क्षेत्र में गो-तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। 
 इसके व्यवहार से तंग आकर इसके माता और पिता अपना पैतृक गांव नियाउज छोड़कर छाऊ में रहते हैं । इसकी शादी हो गयी थी । अपना परिवार लेकर अंयत्र रहता था । वाकिफ के शव को उसके पैतृक गांव नियाउज  के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा ।

आजमगढ़ : पुष्पनगर में चल रहे सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा का हुआ समापन
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर में ठा०प्रदुम्न सिंह के यहां आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन मंगलवार को देर रात सैकड़ों धर्मानुरागी श्रृद्धालुओं की उपस्थिति में श्री अयोध्या जी बड़ी छावनी के प्रख्यात कथा वाचक पं०कृष्ण नन्द महराज के भक्ति संगीत और कथा के बीच सम्पन्न हुआ जिसमें धर्मानुरागी श्रद्धालुओं ने भक्ति संगीत और कथा का श्रवणपान किया।इस अवसर पर पं०कृष्ण नन्द महराज ने उपस्थित धर्मानुरागी श्रृद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस दुनिया में कोई किसी का सहारा नहीं है सिर्फ और सिर्फ भगवान कन्हैया आपका सहारा है परिवार भाई बंधु आपका बुरे दिन में कोई सहारा नहीं होता है अगर आप ने अच्छा कर्म किया है तो अंत में भगवान कन्हैया ही आपका सहारा होते हैं। इस अवसर पर कथा वाचक पं०कृष्ण नन्द महराज के द्वारा गाए जा रहे भक्ति गीतों पर श्रद्धालुगण भाव विभोर होकर झूमने पर मजबूर हो गए साथ ही साथ भगवान कृष्ण और सुदामा के मिलन की भी प्रस्तुति मंच के माध्यम से की गई।श्री मद्भागवत कथा पंडाल की व्यवस्था का कार्य मनोज सिंह,संजय सिंह,विनोद सिंह प्रमोद सिंह, अशोक सिंह,आलोक सिंह मुस्तैदी से देख रहे थे।
इस अवसर पर रविकांत सिंह पूर्व आई ए एस,पूर्व एम डी कोआपरेटिव उत्तर प्रदेश ,पूर्व प्रमुख विकास खंड ठेकमा भूपेंद्र सिंह मुन्ना, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रंगडीह अनिल यादव उर्फ अप्पू यादव, पं०कमल नयन मिश्र, भानुप्रताप सिंह,सुमन सिंह ,सुनील दूबे आदि श्रद्धालु उपस्थित थे।
आजमगढ़ : युवती के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार , वांछित अभियुक्त काफी दिनों से चल रहा था फरार
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ :  पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को पवई पुलिस ने आजमगढ़ रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया है । बता दे कि युवती के साथ दुष्कर्म करते हुए युवक ने अश्लील वीडियो भी वायरल किया था । फरार चल रहे युवक की तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी । दिनांक 14 अगस्त को पीड़िता ने पवई थाना पर तहरीर दी गई कि अभियुक्त अनुज गौड़ उर्फ गोलू पुत्र कमलेश गौड़ निवासी डेमरी थाना बडहलगंज, जनपद गोरखपुर ,वर्तमान पता – गीता नगर सोसाइटी, गली नम्बर 59, थाना गोडोदरा, जिला सूरत, गुजरात द्वारा जबरन उसकी इच्छा के विरुद्ध दुष्कर्म किया गया तथा अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया। मना करने पर अभियुक्त द्वारा पीड़िता के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर पवई पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया । वांछित अभियुक्त काफी दिनों से फरार चल रहा था । 3 नवम्बर दिन सोमवार को थाना पवई के उपनिरीक्षक लालबहादुर बिन्द ने पुलिस बल के साथ मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त अनुज गौड़ उर्फ गोलू पुत्र कमलेश गौड़ निवासी डेमरी थाना बडहलगंज जनपद गोरखपुर (वर्तमान पता – गीता नगर सोसाइटी, गली नम्बर 59, थाना गोडोदरा, जिला सूरत, राज्य गुजरात को आजमगढ़ बस अड्डे पर पर गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया । पवई थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर युवती का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है । आरोपी वांछित अभियुक्त काफी दिनों से पुलिस तलाश कर रही था । गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक लालबहादुर बिन्द कांस्टेबल राकेश कुमार और कांस्टेबल शहबाज अहमद रहे ।
आजमगढ़ : आशा बहुओं ने 5 सूत्रीय मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन आशा बहुओं ने जमकर की नारेबाजी,सीएचसी प्रभारी को सौपा ज्ञापन
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के पवई सीएचसी पर आल आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति के तत्वाधान में आशा बहुओं ने 5 सूत्रीय मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान आशा बहुओं विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया । इसके बाद आशा बहुओं ने सीएचसी प्रभारी पवई को ज्ञापन दिया । विरोध प्रदर्शन करते हुए आशा बहुओं ने मांग किया कि आशा बहुओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय,पिछला बकाया का भुगतान किया जाय ,सामान्य जनक मानदेय लागू किया जाय,आभा कार्ड और सी बैंक का भुगतान शीघ्र किया जाय आदि मांग मंजूर किया। आल आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति की अध्यक्ष आशा बहु मीरा ने कहा कि सरकार की अभी संचालित योजनाओं की डयूटी जो भी लगाया जाता है । हम लोग उसे जिम्मेदारी पूर्वक पूरा करते हैं ,लेकिन डबल इंजन की सरकार के द्वारा हम आशा बहुओं की उपेक्षा की जा रही है । विजयदशमी, तीज ,दीपावली ,डाला छठ आदि त्योहारों पर भी बकाया भुगतान नही दिया गया । आशा बहुओं ने चेतावनी दिया कि यदि हम लोगो की मांग स्वीकार नही किया जाता है बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे । आशा बहुओं ने सीएचसी प्रभारी पवई को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से 5 सूत्रीय मांग पत्र दिया । इस अवसर पर मीरा, इंद्रावती, सुमन ,कुसुम ,सीला सिंह ,पुष्पा,आशा,नीलम, सरिता यादव ,सीमा, संगीता, जमुना आदि आशा बहुएं रही ।
आजमगढ़ : भागीरथ सहयोग सेवा संस्थान के संस्थापक अवनीश सिंह चंदेल हुए प्रयागराज में गंगा पुत्र रत्न अवार्ड से सम्मानित
   सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । पर्यावरण संरक्षण, समाजिक जिम्मेदारी और जन-जागरण की दिशा में निरंतर उल्लेखनीय योगदान के लिए तहसील क्षेत्र सुदनीपुर निवासी भागीरथ सहयोग सेवा संस्थान के संस्थापक , राष्ट्रीय सचिव अवनीश सिंह चंदेल को प्रयागराज में गंगा पुत्र रत्न अवार्ड से सम्मानित गया गया। यह सम्मान उन्हें देश के प्रख्यात पर्यावरणविद्, पद्मश्री एवं पद्मभूषण से सम्मानित डॉ. अनिल प्रकाश जोशी और संस्थापक हेेस्को देहरादून द्वारा प्रदान किया गया। गौर तलब है कि अवनीश सिंह चंदेल वर्षों से वृक्ष ही जीवन, दाना पानी अभियान, हर घर हरियाली और घाट स्वच्छता मिशन जैसे अभियानों के माध्यम से युवाओं, विद्यार्थियों, ग्रामीण इलाकों और आम जनमानस को प्रकृति संरक्षण की मुख्य धारा से जोड़ते रहे हैं। संस्था के माध्यम से देशभर में विशाल पैमाने पर पौधारोपण, नदी-घाटों की सफाई, प्लास्टिक मुक्त जागरूकता, जल संरक्षण और जैव विविधता संरक्षण की मुहिम लगातार मजबूत हो रही है। इस सम्मान से संस्था के पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों और पर्यावरण प्रेमियों में उत्साह है। अवनीश सिंह चंदेल ने कहा कि अगर कोई कार्य मेहनत और ईमानदारी से किया जाय तो सफलता अवश्य मिलती है। इस सम्मान से सम्मान समाज में प्रकृति, नदियों और हरियाली के प्रति कर्तव्य बोध एवं जिम्मेदारी को और अधिक प्रबल करेगा।
आजमगढ़ : कोतवाल के नेतृत्व में 'रन फॉर यूनिटी के तहत हुई दौड़ ,एकता सन्देश और आपसी सौहार्द बनाये रखने का दिया संदेश
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को फूलपुर कोतवाली से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में रन फार यूनिटी के तहत एकता परेड फूलपुर में निकाली गयी । इस दौरान  एकता और भाईचारे का संदेश फैलाने का सन्देश दिया गया  । अंत मे रन फार यूनिटी के तहत के तहत लोगों ने संकल्प लिया ।
शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे फूलपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सच्चिदानंद के नेतृत्व में  कोतवाली के सभी स्टाफ ने फूलपुर कोतवाली से एक साथ रन फार यूनिटी के तहत 500 मीटर की दौड़ लगाई। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को और मजबूत करना था। कोतवाली प्रभारी निरी5 ने इस अवसर पर नए कानूनों के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि सरदार पटेल का योगदान राष्ट्र को एकजुट करने में अमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से लौह पुरुष को पुष्पांजलि अर्पित किया । एकता दिवस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने की अपील की गई, ताकि सभी मिलकर एकता और भाईचारे का संदेश देकर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दे । इस तरह की गतिविधियाँ न केवल समाज को जोड़ने का कार्य करती हैं, बल्कि देश की एकता को भी बढ़ावा देती हैं। 
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकता और सद्भावना का संकल्प लिया । सरदार पटेल की महानता को स्मरण करने के साथ-साथ समाज में एकता की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया । रन फॉर यूनिटी में भाग लेने वाले  वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगा राम बिन्द ,दया नन्द ,रमेश चंद दुबे ,प्रदीप कुमार , दिनेश बर्मा ,आदेश यादव,राजेश यादव ,कमालुद्दीन आदि लोग रहे ।

आजमगढ़ : हड़वा गांव में पशु आरोग्य मेला का हुआ आयोजन,711 पशुओ का हुआ इलाज
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
  आजमगढ़  । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के हड़वा गांव में शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें  उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अनिल वर्मा और पशु चिकित्साधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल ने पशु पालकों को जानवरों में होने वाली बीमारी और बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
मेले में पशु पालकों को कीड़ी और  किलनी से बचाव के लिए लिए मिनरल मिक्चर का वितरण किया गया। पशुओं को एलएसडी डिजीज का टीका लगाया गया। मौके पर पांच पाशुओं का बीमा भी किया गया। शिविर में कुल छोटे बड़े 711पशुओं का पंजीकरण कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । इसके भाजपा मण्डल अध्यक्ष  मनीष सिंह एवं  नूर आलम के हाथों फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात पशु पालकों को चिकित्साधिकारी डा. अनिल वर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर पशुधन प्रसार अधिकारी राम सुरेश यादव, विक्रमा प्रसाद,मिथलेश यादव, मनीष आदि रहे।
    
आजमगढ़ : सदरुद्दीनपुर में पशु मेला का हुआ आयोजन,771 पशुओं का हुआ इलाज
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के सदरूद्दीनपुर गांव में शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. अनिल वर्मा व पशु चिकित्साधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल ने पशु पालकों को जानवरों में होने वाली बीमारी और बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी। मेले में पशु पालकों को कीड़ी और किलनी से बचाव के लिए लिए मिनरल मिक्चर का वितरण किया गया। पशुओं को एलएसडी डिजीज का टीका लगाया गया। मौके पर पांच पाशुओं का बीमा भी किया गया। शिविर में कुल छोटे बड़े 711पशुओं का पंजीकरण कर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष दिनेश चन्द्र जायसवाल के हाथों फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात पशु पालकों को चिकित्साधिकारी डा. अनिल वर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष सिंह ,पशुधन प्रसार अधिकारी राम सुरेश यादव, विक्रमा प्रसाद,मिथलेश यादव, मनीष आदि रहे।
आजमगढ़ : कंपोजिट विद्यालय अंबारी में बहुउद्देश्यीय ब्लाक का उप शिक्षा निदेशक ने किया उदघाटन, अब विद्यालय के बच्चों को करके सीखने का मिलेगा मौका
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील स्थित अम्बारी में कंपोजिट विद्यालय बने बहुउद्देश्यीय ब्लाक का उदघाटन उप शिक्षा निदेशक द्वारा किया गया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकरियों सहित तहसील के अधिकारियों ने लर्निंग बाय डूइंग के शिक्षण पद्धति हेतु बने बहुउद्देश्यीय ब्लाक के महत्व पर चर्चा किया । इस दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्राथमिक स्तर पर पल्लवी जबकि जूनियर स्तर पर प्रियांशु प्रथम रहे । उप शिक्षा निदेशक /प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अमरनाथ राय ने कहा कि लर्निंग बाय डूइंग एक शिक्षण पद्धति है जिसमें छात्र करके सीखते हैं, जिससे उनके सीखने का अनुभव अधिक प्रभावी और व्यावहारिक बनता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पद्धति को अपनाते हुए कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए एक नया 'लर्निंग बाय डूइंग' कार्यक्रम शुरू किया है, जो छात्रों को लकड़ी का काम, कृषि, ऊर्जा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में व्यावहारिक कौशल प्रदान करता है, ताकि वे भविष्य के लिए तैयार हो सकें और अपनी रचनात्मकता विकसित कर सकें। बहुउद्देश्यीय ब्लाक में गणित एवं विज्ञान प्रयोगशाला, लर्निंग बाय डूइंग लैब, टीचिंग लर्निंग मैटेरियल रूम, आईसीटी लैब बनाया गया है।    

   कंपोजिट विद्यालय अंबारी में परिषदीय बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अंबारी की छात्रा पल्लवी यादव को प्रथम जबकि जूनियर स्तर पर कंपोजिट विद्यालय फदगुदिया के प्रियांशु को प्रथम स्थान मिला। इसके अलावा प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक शाहपुर के सूर्यांश को द्वितीय जबकि इसी विद्यालय की शिवानी को तीसरा स्थान मिला। जूनियर स्तर पर कंपोजिट विद्यालय अंबारी की मधु को दूसरा और आशुतोष यादव को तीसरा स्थान मिला। विजेता छात्र छात्राओं को खण्ड शिक्षाधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव एवं खण्ड शिक्षाधिकारी पवई संतोष कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर तहसीलदार राजू कुमार , खण्ड शिक्षाधिकारी फूलपुर राजीव कुमार यादव, संतोष कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक राजेश यादव, मो शाहिद, मधुसूदन यादव, मयंक शर्मा, फजील खान, निरंकार सिंह, मीना यादव, किरन प्रजापति आदि रहे ।
आजमगढ़ : रजनीश राय को राज्यपाल ने दी पीएचडी की उपाधि ,अंबारी के राजकीय पीजी कालेज के इतिहास के शोधार्थी ने शोध कार्य किया पूरा
    सिद्धेश्वर पाण्डेय
     व्यूरो चीफ
  आजमगढ़  : इतिहास विषय मे शोध कार्य पूरा होने के बाद कुलाधिपति/ राज्यपाल उoप्रo श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी और कुलपति प्रोo वंदना सिंह वीबीएसपीयू के द्वारा रजनीश कुमार राय को पी-एच0डी0 की उपाधि प्रदान की गई है। शोध केन्द्र गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अम्बारी से रजनीश कुमार राय ने शोध-प्रबंध को पूर्ण किया। शोध निर्देशक डॉ अनूप पांडेय असिस्टेंट प्रोफ़ेसर इतिहास विभाग रहे। रजनीश कुमार राय ने बताया कि शोध केन्द्र के प्राचार्य एवं समस्त कुशल सहायक आचार्य की प्रेरणा व आशीर्वाद मिलता रहा है। शोध निर्देशक डॉ अनूप पांडेय का कहना है कि उनकी कार्यशैली,ईमानदारी,निरंतरता, व एकाग्रता के फलस्वरूप प्राप्त हुआ। उन्हें विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारीगण ने शुभकामनाएँ दी। यह एक बड़ी उपलब्धि है,और आपकी कड़ी मेहनत और लगन सराहनीय है । लोगों के द्वारा कठिन परिश्रम और समर्पण की सराहना व भविष्य में सफलता की असीम शुभकामनायें दी । शिक्षार्थियो के लिए प्रेरणाश्रोत हैं । समाज के लोगो में ख़ुशी की लहर है।