उ.प्र.राज्य महिला आयोग की सदस्या ने महिला जनसुनवाई में सुनी पीड़ित महिलाओ की समस्याये।

महिला जनसुनवाई में कुल 06 प्रकरण सुनवाई के लिए आये सम्बंधित विभागों को प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश।
पीड़ित महिलाओ की आवाज को सुनेगा महिला आयोग दिलाएगा न्याय-सदस्य।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।सदस्य, उ.प्र. राज्य महिला आयोग गीता विश्वकर्मा के द्वारा गुरूवार को सर्किट हाउस के सभागार में महिला जनसुनवाई की गयी।जनसुनवाई में घरेलू हिंसा राजस्व पुलिस अवैध कब्जा साइबर क्राइम सहित कई अन्य शिकायतें सुनवाई के लिए आयी। महिला जनसुनवाई में कुल 06 प्रकरण सुनवाई के लिए आये जिन्हे सम्बंधित विभागो को प्रेषित करते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तातरण सुनिश्चित करने के लिए कहा है।सदस्य ने पुलिस विभाग के अधिकारियो से कहा कि थानो में आने वाले छोटे प्रकरणो का थाने स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करे ताकि पीड़ित महिलाओ को कोर्ट के चक्कर न लगाना पड़े।जनसुनवाई में प्रार्थिनी कल्लो देवी निवासी 46/35 बालू मण्डी करैलाबाग के द्वारा उनकी भूमिधरी गाटा नं0-201 पर विपक्षी सैयद अंसार अली द्वारा जबरदस्ती मिट्टी डालकर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत किए जाने पर सदस्य ने एसडीएम सदर एवं एसीपी अतरसुईया को संयुक्तरूप से निरीक्षण कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए प्रकरण का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए है।प्रार्थी गौरव पुरवार पत्नी प्रियंका पुरवार निवासी 537 मालवीय नगर मुट्ठीगंज ने अपने बड़े भाई की पत्नी व पुत्र के द्वारा प्रार्थी को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करने व उनके साथ गाली गलौज किए जाने की शिकायत की जिसपर सदस्य ने एसीपी अतरसुइया को प्रकरण पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कृतकार्यवाही से अवगत कराये जाने के लिए कहा है।प्रार्थिनी अनुराधा सिंह निवासी 4/3ए ताशकंद मार्ग सिविल लाइन के द्वारा विपक्षी सुनील जायसवाल के द्वारा उन्हे भिन्न-भिन्न तरीके से परेशान करने तथा जान-माल का खतरा होने की शिकायत सदस्य महोदया से की जिस पर सदस्य के द्वारा एसीपी सिविल लाइन को उक्त प्रकरण के सम्बंध में विधिनुसार कार्यवाही करते हुए कृतकार्यवाही से उन्हे अवगत कराये जाने के लिए कहा है। बुशरा रहमान पत्नी समीर उर्फ शेरू निवासी 494 अतरसुइया ने अरशद परवेज व उसके परिवार/दोस्त आदिल पिता मो0 फारूख भाई फैज तथा माता के विरूद्ध पैसे की ठगी करने के लिए सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने के लिए प्रार्थनापत्र दिया जिस पर सदस्य ने एसीपी अतरसुइया को उक्त प्रकरण के सम्बंध में विधिनुसार कार्यवाही करते हुए कृतकार्यवाही से उन्हें अवगत कराये जाने के लिए कहा है।सदस्या ने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया कि कोई महिला अगर शिकायत लेकर थाने में जाती है, तो पूरी गम्भीरता/संवेदना के साथ उसकी शिकायतो को सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाये।उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता लापरवाही न बरती जाये।उन्होंने कहा कि महिला जन सुनवाई में आने वाले शिकायती प्रकरणो के निस्तारण की मानिटरिंग सुनवाई के बाद नियमित रूप से आयोग के स्तर पर की जाती है इसलिए प्रकरणो को बेवजह लम्बित करने तथा पीड़ित महिलाओ को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।इस अवसर पर एसडीएम सदर अभिषेक सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी सर्वजीत सिंह सहित अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Nov 07 2025, 15:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k