महापौर ने नगर निगम द्वारा कराये गए निर्माण कार्यो सफाई एवं अन्य कार्यो की समीक्षा बैठक की।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी महापौर द्वारा नगर निगम द्वारा कराये जा रहे निमार्ण कार्यो सफाई एवं अन्य कार्यो की समीक्षा बैठक आहुत की गयी।उक्त बैठक में सभी अपर नगर आयुक्त मुख्य अभियन्ता विधुत/सिविल अधिशाशी अभियन्तागण समस्त जोनल अधिकारी मुख्य कर निर्धारण अधिकारी मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी पशुधन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।महापौर द्वारा विगत दिनों कार्तिक माह में किये गये कार्यो की सराहना करते हुये सभी को अच्छे कार्य के लिये धन्यवाद दिया गया।इसके अतिरिक्त शहर में चल रहे सी0एम0ग्रीड के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। शहर में जो भी निर्माण कार्य पार्शदगणो के क्षेत्र में हो उसके कार्यादेश की प्रति उन्हे जरूर उपलब्ध करायी जाय।शहर में निरन्तर पार्शदों एवं शहर वासियो की मांग के दृश्टिगत 03 शव वाहन तथा 06 डीप फीजर तत्काल क्रय करने तथा सी0 एस0 एस0 आर0 के तहत लेने हेतु आदेशित किया गया। पशुधन अधिकारी को निर्देश दिये गये कि होली पर सभी शहर के उन स्थानो पर गोबर के क्यूब वितरित किये जाने हेतु क्यूब निर्माण में तेजी लाने के साथ साथ होली के पूर्व सभी क्यूब तैयार कर ली जाय।सफाई की व्यवस्था और सुदृढ़ की जाय तथा रात्रि कालीन सफाई की व्यवस्था हेतु मेरे द्वारा बताये गये स्थानो/बाजारो में तत्काल चालू कराने के निर्देश दिये गये।वूमेन हास्टल को बनाये जाने के लिये भूमि उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी से वार्ता की गयी। मुख्य अभियन्ता द्वारा बताया गया कि नगर निगम का सदन हाल एक माह के अन्दर तैयार हो जायेगा।महापौर द्वारा निर्देश दिये गये कि तेलियरगंज में अवतार टाकिज के सामने आक्सीडेंट प्लान्ट स्थापित था जिसमें सीवर का पानी जाता था नाला निर्माण हो जाने के कारण वह स्थान खाली हो गया उक्त स्थान पर मल्टीलेबल पार्किंग व विवाह घर बनाये जाय।शहर के कतिपय स्थानों पर अर्बन बाजार का निर्माण किया जाय। सभी अधिकारियो से कहा गया कि नगर निगम की आय बढ़ाने का प्रयास किया जाय।प्रयास एैसा किया जाय कि शहर के नागरिकों पर किसी प्रकार का बोझ न बढ़े व रोजगार के अवसर प्राप्त हो।












Nov 07 2025, 12:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.9k