*बाइक सवार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी टक्कर,नशे में धुत था बाइक सवार,गंभीर हालत में लखनऊ रेफर*
सुल्तानपुर में लखनऊ-बलिया हाइवे पर गोसाईंगंज बाजार में बीती रात एक सड़क हादसा हुआ। नशे में धुत एक बाइक सवार युवक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गुरुवार रात गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के बाजार में हुई। कस्बा निवासी सत्य साहू (पुत्र फूल चंद्र साहू) अपनी कपड़े की दुकान बंद कर हाइवे से पैदल घर लौट रहे थे। जब वे बाजार में पोस्ट ऑफिस के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सत्य साहू सड़क पर गिर गए। हादसे में बाइक सवार युवक भी सड़क पर गिर गया। उसने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने बाइक सवार युवक विक्रम सिंह (23 वर्ष), पुत्र अच्छे लाल सिंह, निवासी सैफुल्लागंज, थाना गोसाईंगंज को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, विक्रम ने नशा कर रखा था और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
*13वें शोरूम उद्घाटन के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री ने पीएम मोदी और सीएम योगी की खूब की तारीफ*
सुल्तानपुर जनपद में बस स्टेशन के पास एक शोरूम उद्घाटन समारोह में पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल 'नंदी'। जहां शोरूम उद्घाटन के दौरान उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की खूब तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने शोरूम के मालिक को बधाई एवं शुभकामनायें दी और अन्य जिलों में और शोरूम खोलने की उम्मीद भी की। समारोह के दौरान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदशन में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लगभग आठ साढ़े आठ साल से सरकार चल रही है। यहां पर गुंडे माफियाओ और लफंगो के समूल नाश करने का और उनको सम्पूर्ण समाप्त करने का और उनको सम्पूर्ण निस्तानाबूत करने का बीड़ा उठाया गाया है। सरकार ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दें रही है। उसका नतीजा यह है कि उत्तर प्रदेश में इंडस्ट्री का इन्वेस्टमेंट का और भव्य शोरूम घुलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज उत्तर प्रदेश में बड़े घराने और देश के बड़े घराने के लोग अपने शोरूम, इंडस्ट्री और उद्योग में इजाफा कर रहे है। वही उन्होंने अनूप सरार्फ जी को उद्घाटन करवाने और शोरूम खोलने की बधाई दी,उन्होंने कहाकि 1940 से शुरु हुआ ब्रांड Aisshpra ये आज 13वां शोरूम है। उन्होंने शोरूम मालिक अनूप जी को दिन दूना रात चौगुनी तरक्की करते हुए आगे बड़ने का आशीर्वाद दिया और कहा कि देश और प्रदेश में नाम रोशन करें। देश के प्रत्येक जिले में ऐसे और शोरूम खोले और इसी के साथ अनूप भालोटिया जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए वह वहां से रवाना हो गए।
*महिला थाने से युवती फरार,24 घंटे बाद कादीपुर पुलिस ने किया अम्बेडकरनगर से बरामद,20 हजार कैश मिला,विजेथुआ धाम से की थी चोरी*
सुल्तानपुर में चोरी के आरोप में हिरासत में ली गई एक युवती महिला थाने से फरार हो गई, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। कादीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे 24 घंटे के भीतर अम्बेडकरनगर के जलालपुर बाजार से बरामद कर लिया। युवती के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है। यह घटना 4 नवंबर को पौराणिक विजेथुआ महावीर धाम में हुई चोरी से संबंधित है। दर्शन के दौरान कई श्रद्धालुओं के साथ चोरी की वारदातें हुई थीं। दर्शनार्थियों ने एक युवती को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। पीड़ितों में जौनपुर के बांसगांव निवासी दुर्गेश पांडेय की पत्नी रिया पांडेय का मोबाइल और पर्स शामिल था। लोलापुर ढेमा निवासी डॉ. वृंदा यादव से भी नकदी चोरी हुई थी। इसके अतिरिक्त, कादीपुर के पटेल नगर निवासी पूनम मिश्रा, मुजहना पट्टी निवासी शांति मिश्रा और लम्भुआ के बेलाही निवासी नन्हका गुप्ता के साथ भी चोरी की वारदातें हुई थीं। पूनम मिश्रा की चेन पर हाथ डालते समय श्रद्धालुओं ने युवती को पकड़ लिया था और उसे सूरापुर पुलिस चौकी ले गए। तलाशी के दौरान आरोपी युवती के पास से 20 हजार रुपए बरामद हुए थे। कोतवाल कादीपुर श्याम सुंदर ने बताया कि युवती को मंगलवार शाम पौने छह बजे के आसपास पकड़ा गया था। लिखा-पढ़ी में देर होने के कारण उसे रात में महिला थाने पहुंचाया गया। वहां 5 नवंबर को सुबह 9 बजे वह महिला कांस्टेबल निशा वर्मा को चकमा देकर फरार हो गई। इस मामले में महिला थाने पर केस दर्ज किया गया था। युवती की पहचान अम्बेडकरनगर के जलालपुर थाना अंतर्गत शाहपुर फिरोजपुर निवासी अंजलि उर्फ अंतिमा पुत्री अजय के रूप में हुई है। सीओ कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि गुरुवार शाम 4 बजे युवती को अम्बेडकरनगर के जलालपुर स्थित बाजार से बरामद कर थाने लाया गया, जहां से उसे विधिक कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया गया।
*जिलाधिकारी द्वारा आज खरीफ फसल धान की कटिंग कर किया गया शुभारम्भ*
जिलाधिकारी द्वारा प्रदूषण से बचाव हेतु सभी किसान भाइयों से पराली न जलाने कि,की गयी अपील। सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत मौसम खरीफ फसल 2025-26 में औसत उपज/उत्पादकता के आंकड़ों के संकलन हेतु आज तहसील सदर,विकास खण्ड दूबेपुर के ग्राम पंचायत पैगापुर में धान के फसल की कटाई कर जायजा लिया गया। राजस्व विभाग द्वारा चिन्हित ग्राम पंचायत पैगापुर के कृषक मोहम्मद मुनीर के धान के खेत में समबाहु त्रिभुज का प्लॉट बनाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल कटाई का प्रयोग किया गया। उक्त धान की क्रॉप कटिंग के पश्चात् उसकी मड़ाई (झड़ाई) कर तौल करायी गयी,जिसमें 13.938 किलो ग्राम धान की फसल प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने किसानो को धान अपने नजदीकी सरकारी क्रय केन्द्रों पर बेचने की सलाह दी,जिससे उन्हे अपने फसल का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने किसान बन्धुओं से आग्रह किया कि किसी भी बिचौलियों के बहकावे में न आये। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी किसानों से अपने-अपने खेतों में पराली न जलाने की भी अपील की। जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी ने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों के आधार पर ही जनपद में फसलों की औसत,उपज और उत्पादकता के आंकड़े तैयार किए जाते हैं,जिससे जनपद में हो रहे उत्पादन की सटीक जानकारी हासिल की जाती है। अंतिम आंकड़े परीक्षण के उपरांत राज्य स्तर पर कृषि निदेशालय जारी करता है। उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग के प्रयोगों से प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों के आधार पर क्षतिपूर्ति और फसल बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।
*Aisspra gems and jewels* शोरूम का उद्घाटन समारोह में सामिल होने पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल 'नंदी*
सुल्तानपुर,Aisspra gems and jewels* शोरूम का उद्घाटन
समारोह में सामिल होने पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल 'नंदी'। जहां आज वो एक Aisspra gems and jewels शोरूम का उद्घाटन किया।******
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने शोरूम मालिक को बधाई एवं शुभकामनायें दी। कार्यक्रम दौरान कानून व्यवस्था पर नंद गोपाल नंदी बोला कि कानून को आप अपने हाथ में लेंगें तो उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले उनको इस बात का एहसास हो,आम जनमानस,आप व्यापारी और आम पब्लिक को किसी भी प्रकार कोई भय न हो,वह अपना व्यापार कर सके और कहीं भी आ जा सके। वही नेताओं के सरक्षण में रहे अपरोधियों पर बोले वह किसी तरह का संरक्षण में रह रहा हो उस पर मुख्यमंत्री का खास निर्देश है यदि वह कानून को हाथ में लेगा तो उसको सजा जरूर मिलेगी। यह सुनिश्चित करना चाहूंगा। बिहार चुनाव मामले पर राहुल गाँधी पर बोले इसके पहले भी वह दो बार उठा चुके है,और कहाँ कहाँ क्या क्या बातें करते है,वह सुबह कुछ करते है और दोपहर में कुछ और करते है और शाम में कुछ करते है। इसका नतीजा है कि पूरा देश और देश का बच्चा बच्चा उनको पप्पू के नाम से जानता है,इसीलिए हमारे पिता और बाबा बच्चों का नाम तो पप्पू रखा देते है लेकिन कोई राहुल नहीं रखता,या रखना चाहता, नहीं तो सब राहुल गाँधी के नाम से जोड़ कर देखता।
अधिवक्ताओं ने दीवानी संघ भवन में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर जताया गहरा शोक।
सुल्तानपुर,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह व महासचिव दिनेश कुमार दूबे ने जिला जज व अन्य अधिकारियों को अधिवक्ता श्री विद्या भूषण मिश्र के आकस्मिक निधन पर भेजा शोक प्रस्ताव************** अधिवक्ताओं ने दीवानी संघ भवन में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर जताया गहरा शोक। अधिवक्ता के निधन को लेकर शोक प्रस्ताव पर सहयोग की अपेक्षा विषयक भेजा गया प्रस्ताव********
*शोक प्रस्ताव से अधीनस्थो को अवगत कराने को लेकर जिला जज व अन्य अधिकारियों को भेजा गया है प्रस्ताव। अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर*
*सनातन परम्परा सम्पूर्ण सृष्टि के लिए सोचती है-प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी,सत्यनाथ महोत्सव में हुई संगोष्ठी कादीपुर*
सुलतानपुर,सनातन परम्परा केवल अपने और अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि सम्पूर्ण सृष्टि के लिए सोचने वाली परम्परा है। इस विचार को हमें हमेशा याद रखना चाहिए। भारत केवल भूखंड नहीं है यह दर्शन,दृष्टि और विचार है। पूरी पृथ्वी हमारा परिवार है, सब लोग सुखी रहें यह हमारी परंपरा रही है। यह बातें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहीं। वह अल्देमऊ नूरपुर में सत्यनाथ मठ पर चल रहे बाबा सत्यनाथ महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित राष्ट्रीय परिचर्चा को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा भारतीय शास्त्रों में बताया गया है कि महिला पुरुष से श्रेष्ठ है। महिला पुरुष को बराबर मानने पर अनेक तरह के असंतुलन पैदा होंगें। भारत में प्राचीन काल से ही महिलाएं शक्ति की प्रतीक रही हैं। इनके लिए सशक्तिकरण शब्द का प्रयोग पश्चिम की देन है। नारी सशक्तिकरण नहीं नारी सम्मान की जरूरत है।पारिवारिक मूल्य ही हमारा धर्म हैं। नारी का सम्मान कानून से नहीं हमारे भीतर के भाव बदलने से होगा । विशिष्ट वक्ता बीएनकेवी महाविद्यालय अकबरपुर के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय संस्कृति का बड़ा हिस्सा अवध क्षेत्र ने निर्मित किया है। अयोध्या की संत परम्परा ने राष्ट्रीय स्तर पर समरसता स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संतों ने समाज की जड़ता,अंधविश्वास और रुढ़ियों को तोड़कर समाज में एकता स्थापित की। उड़ीसा जगन्नाथपुरी के संत देवाचार्य ने कहा राम चरित मानस यह बताता है कि हमें कैसे जीना है। अपना आचरण हमें खुद ही सुधारना है। आचरण सुधारेगा तो सब कुछ ठीक होने लगेगा । बाबा बजरंगदास ने कहा कि सब जीव एक बराबर हैं किसी में भेदभाव नहीं करना चाहिए। सम्पूर्णानंद ने कहा सत्संग से विवेक उत्पन्न होता है। संत की महत्ता का बखान नहीं किया जा सकता। प्रमोद मिश्र मुन्ना ने कहा कि संतों को सामाजिक समरसता हेतु गांव गांव जाकर अलख जगाने की जरूरत है। संगोष्ठी के संरक्षक पीठाधीश्वर कपाली बाबा ने कहा कि इस मठ ने सनातन परम्परा को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नाथ पंथ सामाजिक समरसता का पंथ है यहां कुछ भी त्याज्य नहीं है। अध्यक्षता डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु संचालन मथुरा प्रसाद सिंह जटायु व आभार ज्ञापन श्यामचंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कादीपुर विधायक राजेश गौतम,सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय,पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई,भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी,सन्दीप सिंह,अरविन्द सिंह राजा,जिला सहकारी बैंक चेयरमैन योगेंद्र प्रताप सिंह,घनश्याम चौहान, लालमणि सिंह झांसी नगर निगम उपायुक्त वीरेंद्र श्रीवास्तव,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,बांके बिहारी पाण्डेय, डॉ. जीतेन्द्र उपाध्याय, ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि,संजीव मिश्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
*11000 दीपों से संपन्न हुआ दीपोत्सव, सीताकुंड धाम में दिखाई पड़ी चारों तरफ जलते दीपकों की श्रृंखला*
सुल्तानपुर,संस्कार भारती एवं गोमती मित्र मंडल के संयुक्त संयोजन में कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के शुभ अवसर पर सीता कुंड धाम पर विभिन्न प्रकार की रंगोली की सजावटों के बीच 11000 दीपकों को किया गया प्रज्ज्वलित,मनाया गया देव दीपोत्सव। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे संगीत नाट्य अकादमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जयंत खोत व अध्यक्षता श्री राम प्रपन्नाचार्य जी द्वारा की गई।********
कार्यक्रम में संस्कार भारती के अध्यक्ष चिंतामणि शर्मा,प्रांत मंत्री प्रवीण श्रीवास्तव,प्रांतीय सदस्य चंद्र भूषण द्विवेदी,गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन व दोनों ही संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य रहे मौजूद,महिला मंडल,युवा मंडल व बाल मंडल का दीपकों को व्यवस्थित करने व प्रज्वलित करने में रहा विशेष सहयोग, उपस्थित श्रद्धालुओं ने गोमती मैया के जयकारों से किया पूरे सीता कुंड धाम को गुंजायमान। कार्यक्रम के दौरान दिनेशानंद महाराज, राजेंद्र शर्मा,संत कुमार प्रधान, अजय प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,सेनजीत कसौधन दाऊ,सौरभ गुप्ता लगातार व्यवस्था बनाये रखने में लगे रहे।
*डेढ़ लाख दीपों से जगमगाया बेलवाई शिव धाम,देव दीपावली पर विजेथुआ महावीरन धाम और सीताकुंड धाम पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब*
सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर स्थित पौराणिक बेलवाई शिवधाम में बुधवार शाम कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान एक साथ 1 लाख 51 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए गए, जिससे पूरा धाम परिसर दीपों,पुष्पों और रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगा उठा। श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कलान के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ‘राजू भईया’ ने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम शाम तीन बजे से शुरू हुआ। कुंड पर हजारों दीप सजाए गए। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन के बाद भजन संध्या, आकर्षक लेजर शो, आतिशबाजी और सरोवर तट पर भव्य महागंगा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी, सीओ कादीपुर विनय गौतम, अतुल सिंह और विधायक कादीपुर राजेश गौतम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उधर, देव दीपावली के शुभ अवसर पर विजेथुआ महावीरन धाम भी दीपों से जगमगाया। यहां सत्यपथ फाउंडेशन के तत्वावधान में समाजसेवी विवेक तिवारी द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के पुत्र और राष्ट्रीय एकता निषाद परिषद के अध्यक्ष अमित निषाद ने पूजन कर मकरीकुंड में महा आरती का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रमुख डॉ.श्रवण मिश्र और समाजसेवी विपिन तिवारी ने सत्यपथ फाउंडेशन के संरक्षक विवेक तिवारी और अमित निषाद का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र प्रदान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में धर्मेंद्र पांडेय, वंदना और अर्चना ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए, वहीं पीके अवधी ग्रुप और बलराम पांडेय ने कॉमेडी के माध्यम से श्रोताओं का मनोरंजन किया। इसी क्रम में संस्कार भारती एवं गोमती मित्र मंडल के संयुक्त संयोजन में सीताकुंड धाम पर भी कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली का दीपोत्सव मनाया गया। यहां विभिन्न प्रकार की रंगोली सजाई गई और 11 हजार दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीत नाट्य अकादमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जयंत खोत रहे, जबकि अध्यक्षता राम प्रपन्नाचार्य ने की। संस्कार भारती के अध्यक्ष चिंतामणि शर्मा, प्रांत मंत्री प्रवीण श्रीवास्तव, प्रांतीय सदस्य चंद्र भूषण द्विवेदी और गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन सहित दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन में विशेष सहयोग दिया।
*स्वदेशी मेला 2025 में उत्कृष्ट आयोजन के लिए उप आयुक्त नेहा सिंह सम्मानित*
*स्वदेशी जागरण मंच ने किया सम्मान,आत्मनिर्भर भारत अभियान में विशेष योगदान की सराहना*

सुल्तानपुर,स्वदेशी मेला 2025 (UP ट्रेड शो) के सफल और भव्य आयोजन में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत, सुल्तानपुर ने उप आयुक्त उद्योग नेहा सिंह को सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान उद्यमिता प्रोत्साहन और आत्मनिर्भर भारत अभियान को सशक्त बनाने में उनके विशेष योगदान के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंच की ओर से श्रीराम मंदिर की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया गया। उप आयुक्त नेहा सिंह ने जिले में स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने, स्थानीय उत्पादों की बिक्री बढ़ाने तथा नए उद्यमियों को मार्गदर्शन देने में अहम भूमिका निभाई है। उनके प्रयासों से जिले में स्वदेशी उद्यमों को नई दिशा और प्रोत्साहन मिला है। कार्यक्रम के दौरान राज ज्वैलर्स के प्रोपराइटर ने स्वदेशी और विदेशी उत्पादों से संबंधित 50 हजार पत्रक छपवाने की जिम्मेदारी ली, जिससे स्वदेशी अभियान को और अधिक गति मिलेगी। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी ने कहा कि मंच के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को स्वदेशी बनाम विदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक करते रहेंगे, जिससे देश आर्थिक रूप से और सशक्त बनेगा। कार्यक्रम में जिला संरक्षक विजय प्रधान, जिला संयोजक आशीष तिवारी, विभाग सह संयोजक राजीव तिवारी, जिला महिला प्रमुख सुधा सिंह सहित मंच के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।