अनियंत्रित टैक्टर ट्राली के चपेट में आने से फल विक्रेता एक की मौत.एक गम्भीर घायल।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत करछना थाना क्षेत्र के भडेवरा बाजार सब्जी मंडी में गुरुवार शाम साढ़े सात बजे के आस पास सड़क हादसा हुआ।ओवर लोड टैक्टर ट्राली ने डम्फर से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली पोल से जा टकराई।हादसे में एक की मौत.एक गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से दोनो घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करछना लेकर गये जहां पर डॉक्टरो ने एक को मृत्यु घोषित कर दिया और एक की गम्भीर हालत देखकर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार को भडेवरा में बाजार लगता है दुकानदारो ने सड़क के किनारे अपनी दुकान को सजाए हुए थे।खरीदारो की काफी भीड़ जुटी थी।टैक्टर ट्राली के पलटने से उसी के चपेट में आने से मडवा गांव निवासी बृजेश सोनकर उर्फ सरदार उम्र लगभग 27 वर्ष पुत्र राकेश सोनकर की मौत हो गई।वह छः भाइयो में सबसे बड़ा भाई था।काफी समय से भडेवरा बाजार में फल की दुकान लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था।पत्नी करिश्मा सोनकर समेत परिजनो ने हादसे के बाद बेहाल हो गए।करिश्मा का डेढ़ वर्ष का बेटा है।सुचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक करछना अनूप सरोज ने अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।वही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जनपद प्रयागराज भेज दिया।







2 hours and 42 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k