मुख्य विकास अधिकारी ने जीरो पावर्टी अभियान के प्रगति की समीक्षा की
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम सभागार में जीरो पावर्टी(शून्य गरीबी) अभियान के प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जीरो पावर्टी अभियान के तहत जनपद में चिन्हित 30,679 निर्धनतम परिवारों को सभी सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित किए जाने के निर्देश सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।उन्होने विभागवार विस्तृत समीक्षा करते हुए असंतृप्त परिवारों को जल्द से जल्द संतृप्त किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना से अभी तक वंचित रहे12,532 परिवारों को आवास योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।उन्होंने आवास योजना के तहत लम्बित 26 आवेदनों का सत्यापन टीम लगाकर यथाशीघ्र कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने चिन्हित निर्धनतम परिवारों के राशन कार्ड बनाये जाने के कार्य की समीक्षा करते हुए योजना से वंचित 321 परिवारो का राशन कार्ड बनाये जाने की जानकारी लिए जाने पर बताया गया कि 321 परिवारो में से 260 पात्र व्यक्तियो का राशन कार्ड बना दिया गया है परन्तु पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ है और मात्र 61का ही अवशेष है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए शेष परिवारो के राशन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए है।
मुख्य विकास अधिकारी ने उप निदेशक कृषि को प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभ से वंचित पात्र परिवारों को लाभान्वित कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होने चिन्हित निर्धनतम परिवारों को दिव्यांगजन पेंशन विधवा पेंशन एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना से आच्छादित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने पीएम/सीएम जन आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए सत्यापन हेतु लम्बित आवेदनों को एक सप्ताह में निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिए है।उन्होने श्रम विभाग के अधिकारियो को कैम्प लगाकर ऐसे परिवारों के श्रम कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देशित किया है।मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से ऐसे परिवारो के बच्चे जो स्कूल नहीं जाते है उनको चिन्हित कर शिक्षण हेतु स्कूल भेजे जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत शत-प्रतिशत परिवारो का गैस कनेक्शन कराये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।उन्होंने उज्ज्वला योजना हर घर नल से जल योजना बेसिक शिक्षा विभाग (आउट ऑफ स्कूल चिल्डेन्स 6 टू 14 ईयर्स) शौचालय सहायता योजना एसएचजी पंजीकरण और कौशल विकास मिशन के अवशेष सभी सत्यापन कार्यो को 15 दिन में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार का‘‘जीरो पावर्टी अभियान’’ समावेशी विकास को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता एवं एक गरीबी उन्मूलन पहल है जिसे उत्तर प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ 02 अक्टूबर 2024 को प्रारम्भ किया गया था।इस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत के सबसे गरीब परिवारो की पहचान एवं उनपर ध्यान केन्द्रित करते हुए उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओ में प्राथमिकता देते हुए आवास शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार एवं अन्य योजनाओ के माध्यम से इनकी स्थिति में सुधार करना और आत्मनिर्भर बनाना है।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संतोष कुमार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डीसी मनरेगा जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।






2 hours and 46 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k