महुआ में वोटिंग के दौरान हंगामा, EVM की फोटो लेने की कोशिश में वोटर गिरफ्तार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में वैशाली जिले की महुआ सीट एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार का मुकाबला जितना राजनीतिक है उतना ही व्यक्तिगत और भावनात्मक भी है. कभी यहीं से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले तेज प्रताप यादव इस बार अपनी ही जमीन पर खुद को साबित करने की कोशिश में हैं. राजद से दूरी और पारिवारिक मतभेदों के बाद तेज प्रताप अब अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं. यह चुनाव उनके लिए सिर्फ एक सीट की लड़ाई नहीं, बल्कि अपने राजनीतिक भविष्य और पहचान को बचाए रखने की परीक्षा बन गया है. लेकिन मुकाबला पहले से कहीं ज्यादा कठिन है, क्योंकि अब उन्हें विरोधियों के साथ-साथ अपनी पुरानी पार्टी और उसके संगठनात्मक प्रभाव से भी भिड़ना होगा.
![]()
महुआ सीट पर इस बार सीधी लड़ाई नहीं, बल्कि तीन दिशाओं में खींचतान है. डॉ. मुकेश कुमार रौशन (राजद), से मौजूदा विधायक और राजद के कद्दावर उम्मीदवार, जिन्हें पिछले चुनाव में तेज प्रताप पर बढ़त मिली थी. पार्टी नेतृत्व इस सीट पर अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए पूरा जोर लगा रहा है. वहीं संजय कुमार सिंह (LJP-रामविलास) को एनडीए का समर्थन है. जिनके पक्ष में सवर्ण-राजपूत जातीय आधार और एनडीए की एकजुटता बड़ा हथियार है. वहीं तेज प्रताप यादव भी भावनात्मक अपील और व्यक्तिगत छवि के सहारे अपने पुराने वोट-आधार में वापसी की कोशिश में हैं. इस तरह महुआ की तस्वीर अब वह नहीं रही जहां सिर्फ राजद और उसके भीतर की राजनीति निर्णायक होती थी.
Live Updates:
01.46 PM: बिहार में धीरे-धीरे वोटिंग की दर रफ्तार बढ़ती जा रही है. दोपहर 1 बजे तक 18 जिलों की 121 सीटों पर 42.31 फीसदी तक वोटिंग हो चुकी है. वैशाली जिले में अब तक 42.60 फीसदी वोट पड़ गए हैं.







Nov 06 2025, 14:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.7k