*Aisspra gems and jewels* शोरूम का उद्घाटन समारोह में सामिल होने पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल 'नंदी*
सुल्तानपुर,Aisspra gems and jewels* शोरूम का उद्घाटन
समारोह में सामिल होने पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल 'नंदी'। जहां आज वो एक Aisspra gems and jewels शोरूम का उद्घाटन किया।******
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए लगातार प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने शोरूम मालिक को बधाई एवं शुभकामनायें दी। कार्यक्रम दौरान कानून व्यवस्था पर नंद गोपाल नंदी बोला कि कानून को आप अपने हाथ में लेंगें तो उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले उनको इस बात का एहसास हो,आम जनमानस,आप व्यापारी और आम पब्लिक को किसी भी प्रकार कोई भय न हो,वह अपना व्यापार कर सके और कहीं भी आ जा सके। वही नेताओं के सरक्षण में रहे अपरोधियों पर बोले वह किसी तरह का संरक्षण में रह रहा हो उस पर मुख्यमंत्री का खास निर्देश है यदि वह कानून को हाथ में लेगा तो उसको सजा जरूर मिलेगी। यह सुनिश्चित करना चाहूंगा। बिहार चुनाव मामले पर राहुल गाँधी पर बोले इसके पहले भी वह दो बार उठा चुके है,और कहाँ कहाँ क्या क्या बातें करते है,वह सुबह कुछ करते है और दोपहर में कुछ और करते है और शाम में कुछ करते है। इसका नतीजा है कि पूरा देश और देश का बच्चा बच्चा उनको पप्पू के नाम से जानता है,इसीलिए हमारे पिता और बाबा बच्चों का नाम तो पप्पू रखा देते है लेकिन कोई राहुल नहीं रखता,या रखना चाहता, नहीं तो सब राहुल गाँधी के नाम से जोड़ कर देखता।
अधिवक्ताओं ने दीवानी संघ भवन में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर जताया गहरा शोक।
सुल्तानपुर,अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह व महासचिव दिनेश कुमार दूबे ने जिला जज व अन्य अधिकारियों को अधिवक्ता श्री विद्या भूषण मिश्र के आकस्मिक निधन पर भेजा शोक प्रस्ताव************** अधिवक्ताओं ने दीवानी संघ भवन में शोक सभा आयोजित कर दिवंगत अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर जताया गहरा शोक। अधिवक्ता के निधन को लेकर शोक प्रस्ताव पर सहयोग की अपेक्षा विषयक भेजा गया प्रस्ताव********
*शोक प्रस्ताव से अधीनस्थो को अवगत कराने को लेकर जिला जज व अन्य अधिकारियों को भेजा गया है प्रस्ताव। अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर अधिवक्ताओं में शोक की लहर*
*सनातन परम्परा सम्पूर्ण सृष्टि के लिए सोचती है-प्रोफेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी,सत्यनाथ महोत्सव में हुई संगोष्ठी कादीपुर*
सुलतानपुर,सनातन परम्परा केवल अपने और अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि सम्पूर्ण सृष्टि के लिए सोचने वाली परम्परा है। इस विचार को हमें हमेशा याद रखना चाहिए। भारत केवल भूखंड नहीं है यह दर्शन,दृष्टि और विचार है। पूरी पृथ्वी हमारा परिवार है, सब लोग सुखी रहें यह हमारी परंपरा रही है। यह बातें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहीं। वह अल्देमऊ नूरपुर में सत्यनाथ मठ पर चल रहे बाबा सत्यनाथ महोत्सव के दूसरे दिन आयोजित राष्ट्रीय परिचर्चा को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा भारतीय शास्त्रों में बताया गया है कि महिला पुरुष से श्रेष्ठ है। महिला पुरुष को बराबर मानने पर अनेक तरह के असंतुलन पैदा होंगें। भारत में प्राचीन काल से ही महिलाएं शक्ति की प्रतीक रही हैं। इनके लिए सशक्तिकरण शब्द का प्रयोग पश्चिम की देन है। नारी सशक्तिकरण नहीं नारी सम्मान की जरूरत है।पारिवारिक मूल्य ही हमारा धर्म हैं। नारी का सम्मान कानून से नहीं हमारे भीतर के भाव बदलने से होगा । विशिष्ट वक्ता बीएनकेवी महाविद्यालय अकबरपुर के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय संस्कृति का बड़ा हिस्सा अवध क्षेत्र ने निर्मित किया है। अयोध्या की संत परम्परा ने राष्ट्रीय स्तर पर समरसता स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संतों ने समाज की जड़ता,अंधविश्वास और रुढ़ियों को तोड़कर समाज में एकता स्थापित की। उड़ीसा जगन्नाथपुरी के संत देवाचार्य ने कहा राम चरित मानस यह बताता है कि हमें कैसे जीना है। अपना आचरण हमें खुद ही सुधारना है। आचरण सुधारेगा तो सब कुछ ठीक होने लगेगा । बाबा बजरंगदास ने कहा कि सब जीव एक बराबर हैं किसी में भेदभाव नहीं करना चाहिए। सम्पूर्णानंद ने कहा सत्संग से विवेक उत्पन्न होता है। संत की महत्ता का बखान नहीं किया जा सकता। प्रमोद मिश्र मुन्ना ने कहा कि संतों को सामाजिक समरसता हेतु गांव गांव जाकर अलख जगाने की जरूरत है। संगोष्ठी के संरक्षक पीठाधीश्वर कपाली बाबा ने कहा कि इस मठ ने सनातन परम्परा को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नाथ पंथ सामाजिक समरसता का पंथ है यहां कुछ भी त्याज्य नहीं है। अध्यक्षता डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु संचालन मथुरा प्रसाद सिंह जटायु व आभार ज्ञापन श्यामचंद्र श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कादीपुर विधायक राजेश गौतम,सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय,पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई,भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी,उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी,सन्दीप सिंह,अरविन्द सिंह राजा,जिला सहकारी बैंक चेयरमैन योगेंद्र प्रताप सिंह,घनश्याम चौहान, लालमणि सिंह झांसी नगर निगम उपायुक्त वीरेंद्र श्रीवास्तव,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,बांके बिहारी पाण्डेय, डॉ. जीतेन्द्र उपाध्याय, ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि,संजीव मिश्र आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
*11000 दीपों से संपन्न हुआ दीपोत्सव, सीताकुंड धाम में दिखाई पड़ी चारों तरफ जलते दीपकों की श्रृंखला*
सुल्तानपुर,संस्कार भारती एवं गोमती मित्र मंडल के संयुक्त संयोजन में कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली के शुभ अवसर पर सीता कुंड धाम पर विभिन्न प्रकार की रंगोली की सजावटों के बीच 11000 दीपकों को किया गया प्रज्ज्वलित,मनाया गया देव दीपोत्सव। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे संगीत नाट्य अकादमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जयंत खोत व अध्यक्षता श्री राम प्रपन्नाचार्य जी द्वारा की गई।********
कार्यक्रम में संस्कार भारती के अध्यक्ष चिंतामणि शर्मा,प्रांत मंत्री प्रवीण श्रीवास्तव,प्रांतीय सदस्य चंद्र भूषण द्विवेदी,गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन व दोनों ही संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य रहे मौजूद,महिला मंडल,युवा मंडल व बाल मंडल का दीपकों को व्यवस्थित करने व प्रज्वलित करने में रहा विशेष सहयोग, उपस्थित श्रद्धालुओं ने गोमती मैया के जयकारों से किया पूरे सीता कुंड धाम को गुंजायमान। कार्यक्रम के दौरान दिनेशानंद महाराज, राजेंद्र शर्मा,संत कुमार प्रधान, अजय प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,सेनजीत कसौधन दाऊ,सौरभ गुप्ता लगातार व्यवस्था बनाये रखने में लगे रहे।
*डेढ़ लाख दीपों से जगमगाया बेलवाई शिव धाम,देव दीपावली पर विजेथुआ महावीरन धाम और सीताकुंड धाम पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब*
सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर स्थित पौराणिक बेलवाई शिवधाम में बुधवार शाम कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान एक साथ 1 लाख 51 हजार दीप प्रज्ज्वलित किए गए, जिससे पूरा धाम परिसर दीपों,पुष्पों और रंग-बिरंगी रोशनियों से जगमगा उठा। श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस कलान के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ‘राजू भईया’ ने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम शाम तीन बजे से शुरू हुआ। कुंड पर हजारों दीप सजाए गए। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन के बाद भजन संध्या, आकर्षक लेजर शो, आतिशबाजी और सरोवर तट पर भव्य महागंगा आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम कादीपुर उत्तम तिवारी, सीओ कादीपुर विनय गौतम, अतुल सिंह और विधायक कादीपुर राजेश गौतम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उधर, देव दीपावली के शुभ अवसर पर विजेथुआ महावीरन धाम भी दीपों से जगमगाया। यहां सत्यपथ फाउंडेशन के तत्वावधान में समाजसेवी विवेक तिवारी द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के पुत्र और राष्ट्रीय एकता निषाद परिषद के अध्यक्ष अमित निषाद ने पूजन कर मकरीकुंड में महा आरती का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रमुख डॉ.श्रवण मिश्र और समाजसेवी विपिन तिवारी ने सत्यपथ फाउंडेशन के संरक्षक विवेक तिवारी और अमित निषाद का माल्यार्पण कर अंगवस्त्र प्रदान किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में धर्मेंद्र पांडेय, वंदना और अर्चना ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए, वहीं पीके अवधी ग्रुप और बलराम पांडेय ने कॉमेडी के माध्यम से श्रोताओं का मनोरंजन किया। इसी क्रम में संस्कार भारती एवं गोमती मित्र मंडल के संयुक्त संयोजन में सीताकुंड धाम पर भी कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली का दीपोत्सव मनाया गया। यहां विभिन्न प्रकार की रंगोली सजाई गई और 11 हजार दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीत नाट्य अकादमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष जयंत खोत रहे, जबकि अध्यक्षता राम प्रपन्नाचार्य ने की। संस्कार भारती के अध्यक्ष चिंतामणि शर्मा, प्रांत मंत्री प्रवीण श्रीवास्तव, प्रांतीय सदस्य चंद्र भूषण द्विवेदी और गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन सहित दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन में विशेष सहयोग दिया।
*स्वदेशी मेला 2025 में उत्कृष्ट आयोजन के लिए उप आयुक्त नेहा सिंह सम्मानित*
*स्वदेशी जागरण मंच ने किया सम्मान,आत्मनिर्भर भारत अभियान में विशेष योगदान की सराहना*

सुल्तानपुर,स्वदेशी मेला 2025 (UP ट्रेड शो) के सफल और भव्य आयोजन में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रांत, सुल्तानपुर ने उप आयुक्त उद्योग नेहा सिंह को सम्मानित किया। उन्हें यह सम्मान उद्यमिता प्रोत्साहन और आत्मनिर्भर भारत अभियान को सशक्त बनाने में उनके विशेष योगदान के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंच की ओर से श्रीराम मंदिर की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया गया। उप आयुक्त नेहा सिंह ने जिले में स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने, स्थानीय उत्पादों की बिक्री बढ़ाने तथा नए उद्यमियों को मार्गदर्शन देने में अहम भूमिका निभाई है। उनके प्रयासों से जिले में स्वदेशी उद्यमों को नई दिशा और प्रोत्साहन मिला है। कार्यक्रम के दौरान राज ज्वैलर्स के प्रोपराइटर ने स्वदेशी और विदेशी उत्पादों से संबंधित 50 हजार पत्रक छपवाने की जिम्मेदारी ली, जिससे स्वदेशी अभियान को और अधिक गति मिलेगी। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक धर्मेंद्र द्विवेदी ने कहा कि मंच के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को स्वदेशी बनाम विदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक करते रहेंगे, जिससे देश आर्थिक रूप से और सशक्त बनेगा। कार्यक्रम में जिला संरक्षक विजय प्रधान, जिला संयोजक आशीष तिवारी, विभाग सह संयोजक राजीव तिवारी, जिला महिला प्रमुख सुधा सिंह सहित मंच के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
*11000 दीपों से जगमग होगा सीता कुंड धाम*
*गोमती मित्र मंडल व संस्कार भारती के संयुक्त संयोजन में कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली के अवसर पर होगा भव्य दीपोत्सव* सुल्तानपुर,5 नवंबर 2025 दिन बुधवार को गोमती मित्र मंडल व संस्कार भारती के संयुक्त तत्वाधान में श्री सीता कुंड धाम पर 11000 दीपों के साथ भव्य दीपोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। विशिष्ठ जनों की उपस्थिति में होगी मां गोमती की भव्य आरती,सभी कार्यक्रम 5:00 बजे के बाद संपन्न किए जाएंगे। उपरोक्त जानकारी प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह व मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी द्वारा संयुक्त रूप से दी गयी है।
*8 नवंबर को - भारत की सांस्कृतिक धरोहर एवं अभिलेख संरक्षण की चुनौतियां विषय पर चिंतन करेंगे देश भर के विद्वान*
राणा प्रताप पीजी कालेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी। 

सुलतानपुर,राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार आठ नवम्बर को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार , संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्वान जुटेंगे। यह जानकारी देते हुए संगोष्ठी संयोजक व प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर एवं अभिलेख संरक्षण की चुनौतियां विषय पर होने वाली यह संगोष्ठी कई सत्रों में चलेगी । राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन पुस्तकालय कक्ष में सुबह दस बजे से होगा। जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार मुख्य अतिथि होंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता मुम्बई विश्वविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामजी तिवारी करेंगे। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुशील कुमार पाण्डेय विशिष्ट वक्ता होंगे। साढ़े ग्यारह बजे से शुरू होने वाले प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता समाजशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ.एम.पी.सिंह करेंगे। इस सत्र के मुख्य वक्ता संत तुलसीदास पीजी कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सतीश कुमार सिंह व विशिष्ट वक्ता राजा मोहन गर्ल्स पीजी कालेज अयोध्या की प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रज्ञा मिश्र होंगीं । दो बजे से चलने वाले द्वितीय तकनीकी सत्र की अध्यक्षता के एन आई पी एस एस के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर राधेश्याम सिंह करेंगे। इसके मुख्य वक्ता पीवी पीजी कालेज प्रतापगढ़ के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर बृजभानु सिंह व विशिष्ट वक्ता संत तुलसीदास पीजी कालेज के प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र तिवारी होंगे। साढ़े तीन बजे समापन सत्र आयोजित होगा जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर एम पी सिंह विसेन करेंगे। मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार के सहायक निदेशक विजय श्रीवास्तव व विशिष्ट वक्ता गनपत सहाय पीजी कालेज के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शक्ति सिंह होंगे। प्राचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के विभिन्न सत्रों में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए अनेक विश्वविद्यालयों के शिक्षकों व शोधकर्ताओं ने पंजीकरण कराया है। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिजेंद्र सिंह, क्षत्रिय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह व महाविद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह संगोष्ठी के संरक्षक होंगे। महाविद्यालय की उप प्राचार्य प्रोफेसर निशा सिंह व प्राचीन भारतीय इतिहास , पुरातत्व व संस्कृति विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह को संगोष्ठी का सह संयोजक बनाया गया है। समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, प्राचीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रभात कुमार श्रीवास्तव व विनय कुमार विश्वकर्मा को संगोष्ठी सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रीय संगोष्ठी के मीडिया प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि व डॉ संतोष सिंह अंश बनाए गए हैं। ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने बताया कि संगोष्ठी की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। शोध पत्र प्रस्तुति हेतु पंजीकरण आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है।
*8 नवंबर को - भारत की सांस्कृतिक धरोहर एवं अभिलेख संरक्षण की चुनौतियां विषय पर चिंतन करेंगे देश भर के विद्वान*
राणा प्रताप पीजी कालेज में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी। 

सुलतानपुर,राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार आठ नवम्बर को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार , संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित होने वाली इस संगोष्ठी में देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्वान जुटेंगे। यह जानकारी देते हुए संगोष्ठी संयोजक व प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर एवं अभिलेख संरक्षण की चुनौतियां विषय पर होने वाली यह संगोष्ठी कई सत्रों में चलेगी । राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन पुस्तकालय कक्ष में सुबह दस बजे से होगा। जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास एवं पुरातत्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार मुख्य अतिथि होंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता मुम्बई विश्वविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रामजी तिवारी करेंगे। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुशील कुमार पाण्डेय विशिष्ट वक्ता होंगे। साढ़े ग्यारह बजे से शुरू होने वाले प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता समाजशास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ.एम.पी.सिंह करेंगे। इस सत्र के मुख्य वक्ता संत तुलसीदास पीजी कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सतीश कुमार सिंह व विशिष्ट वक्ता राजा मोहन गर्ल्स पीजी कालेज अयोध्या की प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रज्ञा मिश्र होंगीं । दो बजे से चलने वाले द्वितीय तकनीकी सत्र की अध्यक्षता के एन आई पी एस एस के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर राधेश्याम सिंह करेंगे। इसके मुख्य वक्ता पीवी पीजी कालेज प्रतापगढ़ के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर बृजभानु सिंह व विशिष्ट वक्ता संत तुलसीदास पीजी कालेज के प्राचीन इतिहास विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जितेन्द्र तिवारी होंगे। साढ़े तीन बजे समापन सत्र आयोजित होगा जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर एम पी सिंह विसेन करेंगे। मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार के सहायक निदेशक विजय श्रीवास्तव व विशिष्ट वक्ता गनपत सहाय पीजी कालेज के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शक्ति सिंह होंगे। प्राचार्य ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी के विभिन्न सत्रों में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए अनेक विश्वविद्यालयों के शिक्षकों व शोधकर्ताओं ने पंजीकरण कराया है। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बिजेंद्र सिंह, क्षत्रिय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह व महाविद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट बालचंद्र सिंह संगोष्ठी के संरक्षक होंगे। महाविद्यालय की उप प्राचार्य प्रोफेसर निशा सिंह व प्राचीन भारतीय इतिहास , पुरातत्व व संस्कृति विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह को संगोष्ठी का सह संयोजक बनाया गया है। समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, प्राचीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रभात कुमार श्रीवास्तव व विनय कुमार विश्वकर्मा को संगोष्ठी सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राष्ट्रीय संगोष्ठी के मीडिया प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि व डॉ संतोष सिंह अंश बनाए गए हैं। ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने बताया कि संगोष्ठी की तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। शोध पत्र प्रस्तुति हेतु पंजीकरण आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है।
*बिहार चुनाव में राहुल गांधी ने यूपी सुल्तानपुर निवासी रामचेत मोची की स्थिति बदलने का ढिंढोरा पीट रहे*
सुल्तानपुर,बिहार चुनाव में राहुल गांधी यूपी सुल्तानपुर निवासी रामचेत मोची की स्थिति बदलने का ढिंढोरा पीट रहे हैं। अब आप कहेंगे ये कौन है रामचेत मोची,तो आइए हम बताते हैं आपको,
ये वो हैं जिन्हें राहुल गांधी ने सिलाई मशीन दी थी और अब उस सिलाई मशीन की बदौलत रामचेत के हालात बदलने की बात कह रहे हैं। राहुल गांधी का कहना है कि रामचेत ने करीब 10 लोगों को अपने यहां रोजगार दे रखा है। देखते हैं राहुल गांधी का दावा कितना सही है।
ये सुलतानपुर के गुप्तारगंज में रामचेत मोची की दुकान है। पहले एक छोटी सी दुकान थी अब एक और दुकान हो गई है। इनका लड़का दुकानपर काम कर रहा है। जो मशीन राहुल गांधी दी थी,जिस पर महीनों से काम बंद है,क्योंकि रामचेत की तबियत पिछले कई महीनों से खराब है और वो बिस्तर पर पड़ा हैं। लड़का बताता है कि काम तो बढ़ा था और 2..3..कारीगर भी आए थे,लेकिन पिताजी की तबियत खराब होने से वो सब भी चले गए। रामचेत की तबियत खराब है। गांव के एक टूटी फूटी झोपड़ी के घर में बिस्तर पर पड़े हैं,रामचेत बताते हैं राहुल भैया ने मदद की थी,काम भी आगे बढ़ा था, लेकिन उनकी तबियत खराब होने से अब रोजगार फिर जैसे का तैसा हो गया। राहुल गांधी ने मशीन दिलाई थी तो काम भी बढ़ चला था। कई कारीगर काम बढ़ने पर ज़रूर आए लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ,कि 10 लोग रामचेत की दुकान पर काम करके अपना परिवार पाल सकें। फिलहाल आज रामचेत बिस्तर पर हैं और दी हुई मशीन बंद दुकान में रखी है। बेटा राघव ही अपने बूते कुछ कमाई कर अपना घर चला रहा है। लिहाजा राहुल गांधी का ये बयान सच के करीब नज़र नहीं आता।