बिहार चुनावः पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 13.13% वोटिंग, लालू परिवार ने किया मतदान
#lalufamilycaststheirvotesbiharelection
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग चल रही है। राज्य की 243 सीटों में से 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है।9 बजे तक की वोटिंग के आंकड़े आ चुके हैं और इस समय तक 13.13 फीसदी वोट पड़े हैं।
![]()
सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
पूरे बिहार में – 13.13%
मधेपुरा- 13.74%
सहरसा- 15.27%
खगड़िया- 14.15%
दरभंगा- 12.48%
पटना- 11.2%
भोजपुर- 13.11%
बक्सर- 13.28%
समस्तीपुर- 12.86%
शेखपुरा- 12.97%
मुज़फ़्फ़रपुर – 14.38%
सारण- 13.3%
बेगूसराय- 14.6%
नालंदा- 12.45%
मुंगेर- 13.37%
वैशाली- 14.3%
लखीसराय- 13.39%
गोपालगंज- 13.97%
सीवान- 13.35%
लालू परिवार ने डाला वोट
पहले चरण के मतदान के बीच, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडू) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव ने पटना में अपना वोट डाला। लालू परिवार में तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव और उनकी बहन मीसा भारती भी मतदान करने के लिए मौजूद थीं।
14 नवंबर को बदलाव आएगा-तेजस्वी
वोट डालने के बाद महागठबंधन में सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 14 नवंबर को बदलाव आएगा, बदलाव लाएं, नई सरकार बनाएं। इस मौके पर मीसा भारती ने मतदाताओं से "अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वोट" करने का आग्रह किया। वोट डालने के बाद उन्होंने आत्मविश्वास जताया कि युवाओं और जनता ने मन बना लिया है, और महागठबंधन भारी बहुमत से जीतेगा।








Nov 06 2025, 11:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.5k