संदिग्ध परिस्थितियो में युवक ने नदी में कूदकर की खुदकुशी।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौंधियारा थाना क्षेत्र के पिपरहटा गांव में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने टोंस नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान शेषमणि यादव (21)पुत्र दशरथ यादव निवासी पिपरहटा के रूप में हुई है, जो पेशे से दूध डेयरी की दुकान चलाता था। बुधवार सुबह करीब आठ बजे वह अपने साथी दीपक कुमार पुत्र गुलाब के साथ शौच के लिए गया था।कुछ देर बाद घाट किनारे उसकी चप्पल और रुमाल पड़े मिले। वहीं नाविकों ने बताया कि उन्होंने युवक को नदी में छलांग लगाते देखा था।सूचना मिलते ही कौंधियारा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घंटों तलाशी अभियान चलाया। करीब साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय मल्लाहों ने शव को नदी से बरामद किया।शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो उठे। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ दिनो से मानसिक तनाव में था और गांव की एक युवती से उसका विवाद चल रहा था,जो हाल ही में उसके घर पर रह चुकी थी।शव बरामद होने के बाद परिजनों ने पहले पोस्टमार्टम से इंकार किया लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच, कौंधियारा पुलिस ने संबंधित युवती को हिरासत में लेकर थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और सन्नाटा छा गया है।




Nov 05 2025, 20:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.6k