संदिग्ध परिस्थितियो में युवक ने नदी में कूदकर की खुदकुशी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौंधियारा थाना क्षेत्र के पिपरहटा गांव में बुधवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक ने टोंस नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान शेषमणि यादव (21)पुत्र दशरथ यादव निवासी पिपरहटा के रूप में हुई है, जो पेशे से दूध डेयरी की दुकान चलाता था। बुधवार सुबह करीब आठ बजे वह अपने साथी दीपक कुमार पुत्र गुलाब के साथ शौच के लिए गया था।कुछ देर बाद घाट किनारे उसकी चप्पल और रुमाल पड़े मिले। वहीं नाविकों ने बताया कि उन्होंने युवक को नदी में छलांग लगाते देखा था।सूचना मिलते ही कौंधियारा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घंटों तलाशी अभियान चलाया। करीब साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय मल्लाहों ने शव को नदी से बरामद किया।शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो उठे। बताया जा रहा है कि युवक पिछले कुछ दिनो से मानसिक तनाव में था और गांव की एक युवती से उसका विवाद चल रहा था,जो हाल ही में उसके घर पर रह चुकी थी।शव बरामद होने के बाद परिजनों ने पहले पोस्टमार्टम से इंकार किया लेकिन पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच, कौंधियारा पुलिस ने संबंधित युवती को हिरासत में लेकर थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और सन्नाटा छा गया है।

ट्रक की टक्कर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना थाना क्षेत्र के रैपुरा पुर गांव निवासी शीतला प्रसाद निषाद पुत्र राम किशुन उम्र 35 वर्ष अपनी पत्नी मूर्ति निषाद बेटी प्रियाशी उम्र डेढ़ वर्ष के साथ कंजासा मायके जा रहे थे जैसे ही रोकड़ी गांव के समीप सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जोरदार की टक्कर की आवाज से आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और आनंद आनंद में मोटरसाइकिल सवार घायल व्यक्ति को उसे प्राइवेट गाड़ी से नजदीक प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां हालत नाजुक बताई गई जिसके बाद सीएससी करछना उसे ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना के बाद साथ में पत्नी व बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है सूचना परिजनों को दी गई मौके पर परिजन पहुंचे इसके बाद पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया शीतला प्रसाद निषाद की तीन बेटियां हैं दो बेटियां रिया 9 वर्ष प्रिया 7 वर्ष ननिहाल शीतला प्रसाद निषाद पांच भाइयों में दुसरे नम्बर का था पहले सुरेन्द्र निषाद सोनू निषाद पंचम निषाद पंडा निषाद शीतल निषाद जो की रायपुर में रोलिंग फैक्ट्री में काम करते थे।इस घटना से गांव क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने रचा इतिहास. न्यूयॉर्क के मेयर बनने पर घंटाघर चौक पर मना जश्न।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मेयर चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। 34 वर्षीय ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और सबसे युवा मेयर बने हैं। उनकी इस ऐतिहासिक जीत की खुशी प्रयागराज में भी देखने को मिल रही है।कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला के नेतृत्व में चौक घंटाघर पर ममदानी की जीत का जोरदार जश्न मनाया गया।इस दौरान लोगों ने जोहरान ममदानी की फोटो के साथ खुशी जाहिर की और एक-दूसरे को मिठाइयाँ बाँटकर इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया।

समाज में चेतना और जनजागरण का काम हिंदी साहित्य भारती है-डॉ अमर नाथ दुबे।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।हिंदी साहित्य भारती प्रयागराज महानगर इकाई के गठन के लिए विगत देर रात मंगलवार को वनवासी छात्रावास सुलेमसराय में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री डॉ अमर नाथ दुबे ने कहा कि आज भारत की हिन्दी साहित्य भारती एक सशक्त मंच है जो समाज में चेतना और जन जागरण के लिए काम करती है।उन्होने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रविन्द्र शुक्ल के प्रयासों की सराहना की जिन्होंने गूगल में हिंदी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।प्रयागराज के अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि प्रयागराज शिक्षा न्याय और धार्मिक नगरी है और यहाँ से पूरे दुनिया में राष्ट्र के धरोहर और सनातन संस्कृति का संदेश जा रहा है।उन्होने कहा कि वह जल्द ही कार्यकारिणी टीम का गठन करेंगे और विकसित भारत के सपनों को साकार करने के लिए काम करेगे।बैठक में राष्ट्रीय मंत्री बृजेश कुमार पाण्डेय संघ के पूर्व प्रचारक आचार्य विश्वपति शुक्ल, काशी प्रान्त अध्यक्ष प्रभाकर त्रिपाठी श्याम सिंह सेंगर अजय कुमार मिश्र सत्येन्द्र कुमार पाल अभय कुमार मिश्र हनुमान प्रसाद कुशवाहा वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

प्रतीक ने किशोरी लाल क्लब को दिलाई जीत।

असद कासिम स्मृति अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।किशोरी लाल क्लब ने गोपाल दास क्लब को 24 रन से हराकर सैयद असद कासिम स्मृति राज्य स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।इस जीत में प्रतीक पाण्डेय की उम्दा गेंदबाजी (7-1- 16-4) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।मजीदिया इस्लामिया इण्टर कॉलेज मैदान पर बुधवार को खेले गए मैच में किशोरी लाल क्लब ने 33.3 ओवर में 184 रन(राहुल यादव 33 नाबाद कमल सिंह 32, शिखर 24 आदित्य पांडेय 4/10 विकास सिंह 3/37) बनाए।जवाब में गोपाल दास क्लब की टीम 34.3 ओवर में 160 रन (अमन खान 36 कृष्णा यादव 33, मोहम्मद बशर 21 रौनक यादव 18 प्रतीक पांडेय 4/16, कमल सिंह 2/11) पर सिमट गई। प्रतीक पांडेय को पूर्व क्रिकेटर डॉ.वीएम शर्मा ने मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में सुधीर सोनकर व मोहम्मद नबी ने अंपायरिंग एवं खुर्शीद अहमद व जुल नूरैन ने स्कोरिंग की।असद कासिम स्मृति अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट में प्रतीक पाण्डेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ वीएम शर्मा द्वारा दिया गया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

मऊआइमा क्लब ने उद्घाटन मुकाबला जीता।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मऊआइमा क्रिकेट क्लब ने अनंत विजय क्लब को 38 रन से हराकर अजिंक आइसक्रीम ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया। गोहरी शांतिपुरम फाफामऊ स्थित देव स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर बुधवार से शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले मैच में मऊआइमा क्लब ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 70 रन (मोहम्मद कैफ 16,आदित्य विश्वकर्मा 10, प्रमोद 3/17, अर्पण 3/12,प्रमोद 3/17, बलराम सिंह, कृष्णा व शिराज एक-एक विकेट)बनाए।जवाब में अनंत विजय क्लब की टीम 19 ओवर में 32 रन पर सिमट गई। कोई खिलाड़ी दो अंक में नहीं पहुंचा।मोहम्मद रेहान ने 09 रन देकर तीन और बद्री विशाल पांडेय व आदित्य विश्वकर्मा ने दो-दो विकेट लिए। आदित्य विश्वकर्मा को अजिंक आइसक्रीम के स्वामी अजय दुबे ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन एनआईएस क्रिकेट कोच देवेश मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। रमाकांत मिश्र विशिष्ट अतिथि रहे।आयोजन सचिव रामचंद्र प्रजापति ने अतिथियो का स्वागत किया।इस मौके पर सुरेन्द्र मोहन प्रजापति राममूर्ति प्रजापति मुकेश भारतीय धीरज प्रताप सिंह राजकुमार संजय पाण्डेय रामकुमार प्रजापति अजिंक दुबे आयुष कुशवाहा राजेश कुमार यादव रजनीश भारतीय आसिफ खान मनोज कुमार मोहम्मद हनीफ विशाल मौर्य सत्यम प्रजापति आकाश त्रिपाठी अनिल पटेल अनुभव यादव आदि मौजूद रहे।वही आदित्य विश्वकर्मा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार अजय कुमार द्विवेदी द्वारा दिया गया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

संस्कार भारती प्रयागराज महानगर इकाई की भव्य दिपावली परिवार मिलन समारोह सम्पन्न।

संस्कार भारती के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन ने मचाई धूम।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।संस्कार भारती प्रयागराज महानगर इकाई की ओर से महाराष्ट्र लोक सेवा मंडल के सभागार में दीपावली परिवार मिलन समारोह इकाई की महिला शक्ति संयोजिका रंजना त्रिपाठी के ध्येयगीत से आरम्भ हुआ।इकाई के संरक्षक डा• योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबन्धु ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष डा•जयन्त खोत विशिष्ट अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय संगीत विभागाध्यक्ष प्रो•प्रेमकुमार मलिक का पुष्पहार एवं अंगवस्त्र से स्वागत किया।प्रयागराज महानगर की अध्यक्ष डा•ज्योति मिश्रा ने अपने स्वागत उद्बोधन से समस्त अतिथिगण का स्वागत किया। प्रतिष्ठित तबला गुरू एवं प्रयागराज घराने के संस्थापक पं•अनूप बनर्जी और उनके शिष्यो ने गणेश वन्दना के साथ भाव-नृत्य की प्रस्तुति दी।विश्व विद्यालय इकाई के पंकज कुमार तथा संतोष पाण्डेय के भजनों ने श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया एवं रंजना त्रिपाठी ने लोकगीतो की शानदार प्रस्तुति से सबको आल्हादित कर दिया।सांस्कृतिक कार्यक्रम उपरांत वरिष्ठ गीतकार एवं इकाई के कोषाध्यक्ष शम्भूनाथ श्रीवास्तव के अध्यक्षता में कवि-सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें विख्यात कवि नजर इलाहाबादी शरद श्रीवास्तव हृदय नारायण पाण्डेय अनजान एवं प्रख्यात कवि-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा ने अपनी शानदार कविताएं सुनाकर दर्शको की तालियां बटोरी।संस्कार भारती के पदाधिकारी सुशील कुमार राय प्रेमलता मिश्रा रेखा तिवारी डॉ सचिन सैनी प्रियंका चौहान रागिनी चंद्रा कैलाशनाथ श्रीवास्तव पूनम राय मंजुला सक्सेना राजकुमारी कुशवाहा एवं सौम्या चौरसिया आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर कलाकारो का उत्साह वर्धन किया।आभार-ज्ञापन इकाई के महामंत्री विभव शंकर एवं मंच-संचालन डा•अशोक शुक्ला ने किया।

पटरी दुकानदारो ने नगर निगम में नगर आयुक्त ज्ञापन सौपा।

अर्बन मार्केट काम बंद कर 28 वेंडिंग जोन चिन्हित कर घोषित करे।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।फुटपाथ व्यापारी एकता समिति प्रयागराज के मुख्य संरक्षक विजय गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम में नगर आयुक्त कार्यालय में नगर आयुक्त से मिलकर पांच सूत्र ज्ञापन सौपा।इस अवसर पर कहा कि नगर निगम द्वारा 28 वेंडिंग जोन चिन्हित करके वेंडिंग जोन में बसाया नगर निगम के द्वारा पटरी दुकानदारो का दुकान तोड़ दिया जाता है या तो 1000 एवं 2000 का चालान कर दिया जाता है अगर अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किया जाएगा तो वह पीएम स्वानिधि का लोन कहां से भरेगा जबकि नगर निगम के द्वारा नाइट मार्केट व अर्बन मार्केट क़ो रातों रात बसाया जा रहा इसको रोका जाये ज़ब तक 28 वेंडिंग जोन बन ना जाये।जिला अध्यक्ष विकास अग्रहरि ने कहा कि टाउन वेंडिंग कमेटी का चुनाव फिर से कराया जाए 8 साल हो गया जबकि चुनाव 5 साल मे हो जाना चाहिए आपसे गुजारिश है कि जब तक उनकी व्यवस्था नगर निगम के द्वारा बसाने की प्रक्रिया व्यवस्थित तरीके से ना हो तक अतिक्रमण के नाम पर इनको हटाया ना जाए न तो चालान किया जाए।इस अवसर पर सर्व विकास अग्रहरि सुमित सोनकर विवेक साहू निखिल कुमार कमलेश कुमार विनय कुमार मिश्रा रवि साहू बाबूराम प्रेम कृष्ण यादव महेश कुमार शांतनु कुमार सरवन कुमार अमर आदि फुटपाथ व्यापारी मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक कर पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना की समीक्षा की

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।शैक्षिक सत्र 2025-26 में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 09-12 एवं 11-12 के अतिरिक्त)योजनान्तर्गत मास्टर डाटाबेस तैयार करने सत्यापन लॉक करने छात्रों का डाटा नियमानुसार शत-प्रतिशत अग्रसारित/निरस्त एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्षता में संगम सभागार में बैठक आहूत की गयी जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रयागराज उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त कल्याण सेक्टर के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नवीन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में छात्रो के माता-पिता/अभिभावक का ही आय प्रमाण पत्र मान्य होगा छात्रों का आय प्रमाण-पत्र मान्य नही होगा।उक्त के सम्बन्ध में जनपद के समस्त एफिलियेटिंग एजेंसी एवं शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किये जाने हेतु समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।इसके अतिरिक्त समस्त शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित करे कि गत वर्ष में जिन छात्रो द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में स्वयं का आय प्रमाण पत्र का प्रयोग किया गया था उनके माता- पिता/अभिभावक का आय प्रमाण पत्र बनवाकर समस्त शिक्षण संस्था अपने पास संरक्षित करे।

प्रयागराज में सत्र 2025-26 में कक्षा 9-12 तक के छात्रों के डाटा को अग्रसारित किये जाने हेतु अत्यधिक संख्या में लम्बित डाटा को शिक्षण संस्थाओ से निर्धारित समयान्तर्गत युद्धस्तर पर अग्रसारित कराये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज को निर्देशित किया गया।इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा निर्धारित समयान्तर्गत छात्रों का डाटा नियमानुसार अग्रसारित/निरस्त करना सुनिश्चित करे किसी भी दशा में शिक्षण संस्था एवं जनपद स्तर पर छात्रों का डाटा अग्रसारित किये जाने हेतु लम्बित न रहे।

जीवन में सन्तुलन के लिए ज्ञान और वैराग्य आवश्यक-स्वामी अभेदानंदजी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।चिन्मय मिशन प्रयागराज के तत्वावधान में मंगलवार को“मैत्रेयी ब्राह्मण के रहस्य”विषय पर पूज्य स्वामी अभेदानंदजी(आचार्य चिन्मय मिशन दक्षिण अफ्रीका)द्वारा प्रेरक ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम चिन्मय मिशन प्रयाग सत्संग सभागार में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु विद्यार्थी और साधक उपस्थित रहे।स्वामी अभेदानन्दजी ने अपने प्रवचन में कहा कि जीवन में सच्चे आनंद और संतुलन के लिए ज्ञान और वैराग्य दोनों का समन्वय आवश्यक है।उन्होने कहा कि वैराग्य का अर्थ संसार से पलायन नही बल्कि उसमें रहते हुए आत्मबोध की दिशा में अग्रसर होना है।जब मनुष्य मोह-माया से ऊपर उठकर अपनी आंतरिक चेतना को पहचानता है तभी वास्तविक शांति और मुक्ति की अनुभूति होती है।उन्होंने बृहदारण्यक उपनिषद् के मैत्रेयी ब्राह्मण प्रसंग का उल्लेख करते हुए बताया कि याज्ञवल्क्य और मैत्रेयी का संवाद जीवन के सच्चे उद्देश्य की ओर संकेत करता है।इस संवाद से यह शिक्षा मिलती है कि भौतिक संपत्ति क्षणिक सुख दे सकती है किंतु आत्मज्ञान ही शाश्वत आनंद और अमरत्व का स्रोत है।स्वामीजी ने कहा कि आधुनिक जीवन की आपाधापी में मनुष्य ने आत्मिक शांति को भुला दिया है जिसे केवल ज्ञान और वैराग्य के संतुलन से प्राप्त किया जा सकता है।उन्होंने श्रोताओं से आग्रह किया कि वे सत्संग ध्यान और सेवा के माध्यम से अपने जीवन को सार्थक बनाएं।प्रवचन के पश्चात प्रश्नोत्तर सत्र में श्रद्धालुओ ने उत्साहपूर्वक अपने जिज्ञासापूर्ण प्रश्न रखे जिनका स्वामीजी ने सरल और गहन शैली में समाधान किया।चिन्मय मिशन के पदाधिकारियो ने बताया कि 4 से 9 नवंबर तक ज्ञान यज्ञ श्रृंखला जारी रहेगी।सायंकाल 6:30 से 8:00 बजे तक“भरत चरित्र–रामचरितमानस पर आधारित”तथा प्रातः 8:00 से 9:00 बजे तक“ज्ञान और वैराग्य का महत्त्व मैत्रेयी ब्राह्मण” विषय पर प्रवचन होंगे।कार्यक्रम चिन्मय नवीन सेवाश्रम न्यास अखिलेश्वर महादेव मंदिर रसूलाबाद घाट रोड महर्षि पतंजलि विद्यालय के सामने आयोजित किया जा रहा है।