प्रतीक ने किशोरी लाल क्लब को दिलाई जीत।
![]()
असद कासिम स्मृति अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।किशोरी लाल क्लब ने गोपाल दास क्लब को 24 रन से हराकर सैयद असद कासिम स्मृति राज्य स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।इस जीत में प्रतीक पाण्डेय की उम्दा गेंदबाजी (7-1- 16-4) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।मजीदिया इस्लामिया इण्टर कॉलेज मैदान पर बुधवार को खेले गए मैच में किशोरी लाल क्लब ने 33.3 ओवर में 184 रन(राहुल यादव 33 नाबाद कमल सिंह 32, शिखर 24 आदित्य पांडेय 4/10 विकास सिंह 3/37) बनाए।जवाब में गोपाल दास क्लब की टीम 34.3 ओवर में 160 रन (अमन खान 36 कृष्णा यादव 33, मोहम्मद बशर 21 रौनक यादव 18 प्रतीक पांडेय 4/16, कमल सिंह 2/11) पर सिमट गई। प्रतीक पांडेय को पूर्व क्रिकेटर डॉ.वीएम शर्मा ने मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में सुधीर सोनकर व मोहम्मद नबी ने अंपायरिंग एवं खुर्शीद अहमद व जुल नूरैन ने स्कोरिंग की।असद कासिम स्मृति अंडर-16 राज्य स्तरीय क्रिकेट में प्रतीक पाण्डेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ वीएम शर्मा द्वारा दिया गया और उज्जवल भविष्य की कामना की।












Nov 05 2025, 18:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k