मऊआइमा क्लब ने उद्घाटन मुकाबला जीता।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मऊआइमा क्रिकेट क्लब ने अनंत विजय क्लब को 38 रन से हराकर अजिंक आइसक्रीम ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला अपने नाम किया। गोहरी शांतिपुरम फाफामऊ स्थित देव स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर बुधवार से शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले मैच में मऊआइमा क्लब ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 70 रन (मोहम्मद कैफ 16,आदित्य विश्वकर्मा 10, प्रमोद 3/17, अर्पण 3/12,प्रमोद 3/17, बलराम सिंह, कृष्णा व शिराज एक-एक विकेट)बनाए।जवाब में अनंत विजय क्लब की टीम 19 ओवर में 32 रन पर सिमट गई। कोई खिलाड़ी दो अंक में नहीं पहुंचा।मोहम्मद रेहान ने 09 रन देकर तीन और बद्री विशाल पांडेय व आदित्य विश्वकर्मा ने दो-दो विकेट लिए। आदित्य विश्वकर्मा को अजिंक आइसक्रीम के स्वामी अजय दुबे ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन एनआईएस क्रिकेट कोच देवेश मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। रमाकांत मिश्र विशिष्ट अतिथि रहे।आयोजन सचिव रामचंद्र प्रजापति ने अतिथियो का स्वागत किया।इस मौके पर सुरेन्द्र मोहन प्रजापति राममूर्ति प्रजापति मुकेश भारतीय धीरज प्रताप सिंह राजकुमार संजय पाण्डेय रामकुमार प्रजापति अजिंक दुबे आयुष कुशवाहा राजेश कुमार यादव रजनीश भारतीय आसिफ खान मनोज कुमार मोहम्मद हनीफ विशाल मौर्य सत्यम प्रजापति आकाश त्रिपाठी अनिल पटेल अनुभव यादव आदि मौजूद रहे।वही आदित्य विश्वकर्मा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार अजय कुमार द्विवेदी द्वारा दिया गया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
















Nov 05 2025, 18:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k